बवासीर में मीठा खाना चाहिए या नहीं : मिठा खाना लगभग सभी को पसंद है। बहुत कम लोग हैं जिन्हें मीठा खाना पसंद नहीं है। ऐसे में है जो लोग बवासीर से पीड़ित है उनके लिए बड़ी समस्या हो जाती है।
मीठा ज्यादा पसंद होने के कारण वह अपने आप को रोक नहीं पाते और ज्यादा मीठा खाते हैं। उसके बाद उनके मन में यह भी डर होता है कि कहीं ज्यादा मीठा खा लेने की वजह से बवासीर बढ़ ना जाए।
अगर आप भी बवासीर (Piles / Hemorrhoids) से पीड़ित है और यह जानना चाहते हैं कि Bawasir Me Mitha Khana Chahiye Ya Nahi आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बवासीर अधिक जानकारी देने की कोशिश की है जिसमे बवासीर हो तो क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
वही बवासीर में मीठा खा सकते हैं ऐसे ही महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें

अनुक्रम
बवासीर में मीठा खाना चाहिए या नहीं
बवासीर होने के बाद अक्सर लोग शर्म के मारे इसे छुपाते हैं और इसी को इसके बारे में नहीं बताते। इसी करण बवासीर का इलाज ना करने की वजह से परेशानी बढ़ जाती है
बवासीर होने के बाद हमें तुरंत इसका इलाज करना चाहिए। याद रखिए जब अपनी सेहत की हो तो लोग क्या सोचेंगे इस बारे में भूल जाना चाहिए। बवासीर के लक्षण दिखते हैं हो सके तो किसी डॉक्टर से चेकअप करवा कर इलाज शुरू कर दे
शायद शुरुआत में बवासीर के बारे में बात करना या किसी को इसके बारे में बताना शर्मनाक हो सकता है। लेकिन परेशानी बढ़ने से बेहतर है कि आप अभी के लिए यह शरम भूल जाए
अक्सर जो व्यक्ति बवासीर से पीड़ित होते हैं वह यह बात छुपाते हैं। और खुद भी इसे नजरअंदाज करते हैं। जब भी वह लोग कुछ मीठा देखते हैं तो अपने आप को रोक नहीं पाते, और ज्यादा मीठा खा लेते हैं। और इसी कारण ज्यादा परेशानी में आ जाते हैं
बवासीर में अगर चीनी या कोई भी मीठी चीज का सेवन ज्यादा मात्रा में किया जाए तो इस वजह से बवासीर बढ़ सकता है और आप, और भी ज्यादा परेशानी में आ सकते हैं
अगर आप बवासीर से पीड़ित है तो याद रखिए कोई भी मीठी चीज का ज्यादा सेवन ना करें क्योंकि मीठी चीजों का सेवन करने से पेट में कब्ज होता है
इसी वजह से आपकी बवासीर और भी ज्यादा बढ़ सकती है। अगर आपको मीठा खाना है तो आप गुड का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि गुड से कब्ज नहीं होता। और देखा जाए तो हमारी सेहत के लिए गुड़ के कही फायदे भी हैं
बवासीर में मीठा खाने से क्या होता है
देखा जाए तो मिठाई और बवासीर का आपस में कोई भी संबंध नहीं है। लेकिन अधिक मात्रा में अगर आप मिठाई का सेवन करते हो तो शायद यह आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है
जैसे कि हमने कहा कि कोई चीनी डाली हुई चीज या मिठाई आप खा लेते हो तो इससे पेट में कब्ज हो जाता है। यह बवासीर से पीड़ित व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकता है और इसी वजह से बवासीर बढ़ने का खतरा भी रहता है
बवासीर से पीड़ित व्यक्ति ज्यादा मिठाई तो इस वजह से वजन भी बढ़ सकता है। और तो और ऐसी हालत में मधुमेह रोग होने की भी संभावना रहती है
डॉक्टर्स का यह मानना है कि अगर आप बवासीर के रोगी हो तो आपको ज्यादा मिठाई नहीं खानी चाहिए इससे बवासीर बढ़ सकता है
क्योंकि अधिक चीनी का सेवन करने से बवासीर बढ़ने लगता है। बवासीर के मरीजों को ज्यादा कार्बोहाइड्रेट नहीं खाने की सलाह दी जाती है। इस मीठा खाने की वजह से बवासीर पर असर पड़ता है
बवासीर (Piles) में क्या खाना चाहिए
जब आप बवासीर से परेशान हो तो आपको ऐसी हालत में आपके खाने पीने पर ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है
अगर आप भी बवासीर से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हो तो खान – पान ठीक तरह से लेना आपके लिए फायदेमंद होगा। आइए इसी बारे में जानते हैं कि बवासीर में क्या खाना चाहिए
ज्यादा से ज्यादा पानी पीजिए
बवासीर पीड़ित व्यक्ति को रोजाना ३ से ४ लीटर पानी पीना चाहिए। पानी आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलने में मदद करता है। इसी से कब्ज की समस्या भी आपसे दूर रहेगी
सबूत अनाज का सेवन करे
बवासीर पीड़ित को साबुत अनाज फायदेमंद साबित होता है। साबुत अनाज में फाइबर की मात्रा अधिक होने की वजह से बवासीर पीड़ित के लिए अच्छा साबित होता है
इसी कारण अकसर डाक्टर बवासीर के मरीज को साबुत अनाज जैसे ओट्स, ब्राउन राइस, ग्रेन ब्रेड आदि का सेवंथ करने का सुझाव देते हैं
फलों का सेवन करे
वैसे ही बवासीर मरीज के लिए सही मात्रा में फलों का सेवन भी फायदेमंद होता है। इसलिए ताजे और शुद्ध फल का सेवन करना बवासीर के लिए लाभदायक होता है
फल में कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं इसी कारण वह अपचन तंत्र को मजबूत बनाता है
केला, अंगूर, संतरा, अंजीर, सेब, आदि फलों का सही तरह से सेवन किया जाए तो बवासीर को काफी लाभ होता है। साथ ही यह फल त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है
हरी सब्जियों का सेवन करे
हरी सब्जी का सेवन भी बवासीर के अच्छा होती है। हरी सब्जी से आपको बवासीर से आराम मिल सकता है। हरी सब्जी आइए पत्तेदार सब्जियों में एंटी ऑक्सीडेंट और काफी सारे विटामिन पाए जाते हैं। यह मसल्स के लिए लाभदायक होते हैं
साथ ही हरी सब्जियां पाचन प्रक्रिया सुधारने का भी काम करती है और आंत की सफाई भी अच्छी तरह करती है। इसीलिए बवासीर में अगर आप भरपूर मात्रा में पालक, गाजर, खीरा, ब्रोकली, पत्ता गोभी, आदि का सेवन करते हो तो यह आपके लिए लाभदायक होता है
छाछ का सेवन करे
बवासीर मैं छाछ का सेवन करने से आप को राहत मिलती है। क्योंकि छाछ ठंडा होने की वजह से बवासीर के दौरान गुर्दा के नसों में होने वाली सूजन को कम करता है
छाछ प्रोबायोटिक्स की श्रेणी मे आता है जो सूजन दूर करने में मदद करता है। इसीलिए अगर आप छाछ का सेवन करें तो गुर्दा मार्ग में अगर किसी प्रकार का इन्फेक्शन हो तो छाछ का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है
अंकुरित अनाज का सेवन करें
बवासीर से पीड़ित लोगों को अधिक से अधिक विटामिन सी (Vitamin C), फाइबर (Fibers) और कैल्शियम (Calcium) युक्त पदार्थ खाने चाहिए। इसलिए रोजाना आधा कटोरी अंकुरित अनाज का सेवन करने से आपको बहुत लाभ होगा
आपको बता दें कि कच्चे अंकुरित अनाज खाने से बवासीर बढ़ सकता है, इसलिए रात में ही सोने से पहले इसे पानी में भिगोकर सुबह अच्छी तरह से चबाकर खाए
दही का सेवन करें
छाछ की तरह दही भी प्रोबायोटिक्स किस श्रेणी में आता है। इसीलिए दही का सेवन करने से बवासीर के मरीज को कई सारे फायदे होते हैं
दही में काफी सारे विटामिन पाए जाते हैं जो मसल्स को टोन करने में मददगार साबित होता है। अगर आपके गुदा क्षेत्र में सूजन है तो जरूर दही का सेवन करें
बवासीर में अगर हल्की फुल्की भूख लगती है तो आप दही का सेवन कर सकते हो यह आपके लिए लाभदायक भी होगा
जीरा का सेवन करे
देखा जाए तो जीरा के काफी सारे फायदे हैं। बवासीर में भी जीरा काफी फायदेमंद साबित होता है। आप जीरा सब्जियों में भी खा सकते हैं
अगर आंतों में कीड़ा है, या आपके गुदा मार्ग में इंफेक्शन हुआ है तो जीरे का सेवन करने से यह तकलीफ दूर हो सकती है
जीरा का सेवन करने के लिए आप इसे भून कर पाउडर बनाए, और एक ग्लास गुनगुने पानी में २ चम्मच पाउडर मिलाकर इसका सेवन करें
आपको बता दें कि आपको बुखार हो तो जीरा का सेवन करने से आपको बुखार से भी छुटकारा मिल सकता है
साथ ही पाचन क्रिया को बेहतर बनाने के लिए आप, एक चम्मच भुना हुआ जीरा और सही मात्रा में मिश्री को पीसकर चूर्ण बनाकर, उसका सेवन कर सकते हो
शिमला मिर्च का सेवन करे
शिमला मिर्च मैं भरपूर फाइबर मौजूद होता है इसलिए बवासीर में फायदेमंद होता है। शिमला मिर्च स्टूल को मुलायम बनाता है स्टूल पास करते वक्त परेशानी नहीं होती और तो और मिर्च की वजह से कब्ज की शिकायत भी दूर होती है
हर्बल चाय
चाय के बारे में बात की जाए तो बवासीर के दौरान हर्बल चाय ले सकते हैं यह भी बवासीर से राहत देने में आपकी मदद करेगी
लेकिन आजकल बाजार में कई सारी हर्बल चाय मौजूद है इसी कारण हर्बल चाय लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है
बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए
अक्सर लोग बवासीर में खाने पीने की चीजों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते। और इसी दौरान जाने अनजाने में हम कुछ ऐसा खा लेते हैं जिससे बवासीर की तकलीफ और बढ़ जाती है
इसीलिए बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए यह जानना जरूरी है। जैसे कि फास्ट फूड और पैक्ड फूड का सेवन करने से बवासीर का खतरा बढ़ सकता है। तो इसी तरह बवासीर मे क्या नहीं कहना चाहिए ये देखते है
ज्यादा फैट वाले आहार ना खाएं
ज्यादा फैट युक्त पदार्थ पेट के लिए खतरनाक होते हैं, इसलिए ज्यादा फैट वाले पदार्थ से हमे दूर रहना चाहिए। जैसी तेल में बहुत अधिक मात्रा में फैट मौजूद होता है। इसलिए तैलिक पदार्थ खाना टाले। या इनका सेवन सही मात्रा में करें
फैट वाले पदार्थों का ज्यादा सेवन करने से पेट में जलन, पेट दर्द, और सीने में जलन, महसूस होने लगती है। इसलिए इन पदार्थ का सेवन करने से बवासीर का खतरा बढ़ सकता है
अधिक मसालेदार पदार्थ ना खाए
सब्जियों को स्वादिष्ट बनाने के लिए तरह-तरह के मसाले डाले जाते हैं लेकिन, बवासीर में अधिक मसालेदार भोजन कभी न खाएं। खासकर खाद्य पदार्थ के साथ काली मिर्ची लाल मिर्च का सेवन करना टालना चाहिए
खाना बनाते समय आपको तेल और मसालो को सही मात्रा में डालना चाहिए। इससे कई सारी समस्या बढ़ सकती है
वैसे ही मसाले से भोजन भी ठीक से पाचन नहीं हो पाता और स्टूल पास करते समय गुदा में जलन सी महसूस होती है। देखा जाए तो बवासीर में उबली हुई सब्जियां खाओ तो बवासीर से राहत मिल सकती है
सिगरेट या शराब का सेवन करना टाले
सिगरेट पीने के कारण हमारे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दीवार पर बुरा असर पड़ता है। इसी करण सिगरेट वाले व्यक्ति की पाचन शक्ति कमजोर होती जाती है। और उसकी आंतों की प्रक्रिया भी ठीक प्रकार से नही हो पाती
वैसे ही शराब का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और इसी कारण मल कठोर हो जाता है
इसी कारण सुपारी, गुटखा, पान मसाला, सिगरेट और शराब दोनों बवासीर की तकलीफ बढ़ा सकती है और यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इनके कारण गुदा में रक्त प्रभाव भी बढ़ सकता है और एसी हालत मे आपके लिए इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है।
कैफिन का सेवन टाले
चॉकलेट, कॉफी और चाय में कैफ़ीन की मात्रा अधिक होती है। आपको बता दें के कैफ़ीन सेहद के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसका अधिक सेवन करने से दस्त का भी खतरा होता है
और तो और कैफीन के सेवन से कब्ज की तकलीफ भी बढ़ सकती है। यह पदार्थ मलाशय में सूजन का कारण भी बन सकता है
इसलिए बवासीर मैं कैफीन युक्त पदार्थ टालना आपके लिए सही साबित होगा। चाय, कॉफी, चॉकलेट खाने से अच्छा है कि आप इसके बदले किसी स्वस्थ तरल पदार्थ का सेवन कीजिए
प्रोटीन का आहार सही मात्रा में कीजिए
प्रोटीन के बारे में बात की जाए तो आपको इस बारे में डॉक्टर से राय लेनी चाहिए। बवासीर के मरीज के लिए प्रोटीन के आहार को कम किया जाता है
इसलिए आपको कितने प्रमाण में प्रोटीन लेना चाहिए इस का जवाब आपको डॉक्टर ही दे सकते हैं। एकदम से पूरी तरह से प्रोटीन बंद करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है
बिक्री वाले आहार टाले।
देखा जाए तो बवासीर में बेकरी वाले आहार हानिकारक होते हैं। इसलिए बेकरी फूड्स जैसे केक, ब्रेड या पाव आदि का सेवन करने से आपकी बवासीर की तकलीफ बढ़ सकती है। इसलिए बेहतर है की बवासीर में बेकरी वाले आहार का सेवन न करे
बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए
बवासीर के दो मुख्य प्रकार होते हैं। बाह्य बवासीर (Internal Piles) और अंदरूनी बवासीर (External Piles)
बाह्य बवासीर में बवासीर गुदा मार्ग यानी मल मार्ग के आसपास की त्वचा के नीचे होता है। अंदरूनी बवासीर मलायश यानी रेक्टम के अंदर मौजूद होता है। यह बवासीर देखा यह महसूस किया नहीं जा सकता। मल त्याग के दौरान इसमें दर्द और ब्लीडिंग हो सकती है
वासीर को पूरी तरह से ठीक करने के लिए काफी सारे इलाज उपलब्ध है। अगर आपको बवासीर की शुरुआत हुई है तो आप शुरुआती उपचार से बवासीर पूरी तरह से ठीक कर सकते हो और आप सर्जरी से भी बच सकते हो। इसे अर्ली पाइल्स ट्रीटमेंट कहा जाता है
बवासीर ठीक करने के काफी सारे घरेलू उपचार भी मौजूद है। उनमें से कुछ उपचार आप खाने पीने की तरीकों को बदलने से भी कर सकते हैं जैसे हमने ऊपर बताया है कि बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए और क्या खाना चाहिए
आप प्राकृतिक तेल का इस्तेमाल करके भी बवासीर ठीक कर सकते हो। जैसी के नारियल, जंतुक, टी ट्री ऑयल, अरंडी, मुसब्बर वेरा तेल, को थोड़ी मात्रा में बवासीर पे लगाने से वह ठीक हो सकता है
इसके अलावा आप चाहे तो हर्बल उपचार भी कर सकते हैं हर्बल उपचार में पौधे आधारित सामग्री का उपयोग किया जाता है
जैसे कि त्रिफला, हरीतकी, त्रिकटु , गूगल, हल्दी, नीम की पत्तियां आदि का प्रयोग करके आप बवासीर को ठीक कर सकते हैं
अगर आप ऑपरेशन या सर्जरी से बचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मार्केट में बवासीर के लिए क्रीम और दवाइयां भी मौजूद है। जो आप डॉक्टर के सलाह से खिरिद सकते हो। इसके सही उपयोग से भी बवासीर जल्दी ठीक हो सकता है
अगर आपकी अभी बवासीर की शुरुआत है तो यह सभी उपचार आपके लिए असरदार साबित हो सकते हैं। अगर आपको खतरनाक संकेत मिल रहे हैं तो बेहतर है आप किसी अच्छे डॉक्टर से जांच करवा ले
बवासीर का इलाज जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। वरना समय के साथ इसका दर्द भी और असहीय हो जाता है
अगर कोई भी इलाज काम नहीं कर रहा है तो आप सर्जरी के माध्यम से बवासीर को पूरी तरह से ठीक कर सकते हो। इसके लिए डॉक्टर से वक्त पर चेकअप कराना जरूरी होता है और आप हमेशा के लिए बवासीर से मुक्त हो सकते हो
FAQs : Bawasir Me Mitha Khana Chahiye Ya Nahi
सवाल : बवासीर में क्या खाना चाहिए
- रोजाना 3 से 4 लीटर पानी पीना
- हरी सब्जियां खाना
- साबुत अनाज का सेवन करना
- सही मात्रा में फल खाना
- छाछ पीना
- अंकुरित अनाज खाए
- दही
- जीरा
- अंजीर
- शिमला मिर्च
- हर्बल चाय
सवाल : बवासीर में कौन सी सब्जियां खाते हैं?
बवासीर की स्थिति में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से पाचन क्रिया आसान होती है। बवासीर के रोगियों के लिए ब्रोकोली, पत्ता गोभी, गाजर, फूलगोभ, पालक, खीरा,और टमाटर आदि सब्जियां खा सकते है।
सवाल : क्या हम बवासीर में केक खा सकते हैं?
नहीं, सफेद ब्रेड, केक, पेस्ट्री, बन और पफ जैसे परिष्कृत आटे के उत्पाद जो बेकरी में आसानी से उपलब्ध होते हैं, कब्ज पैदा करने और बवासीर को बढ़ा सकते है। इस कारण आपकी तकलीफ और बढ़ने की संभावना है।
सवाल : क्या अदरक बवासीर बढ़ता है?
हाँ, अदरक की तासीर गर्म होने की वजह से यह व्यक्ति की परेशानी को और ज्यादा बढ़ सकती है। मरीजों को अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए इससे आपको परेशानी हो सकती है।
सवाल : बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए
- बिक्री वाले आहार
- प्रोटीन
- कैफिन
- सिगरेट
- शराब
- फैट वाले आहार
- मसालेदार आहार
- राजमा, मसूर और बीन्स
- सुपारी, गुटखा, पान मसाला
सवाल : बवासीर ठीक करने के लिए क्या खाना चाहिए?
बवासीर में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन फायदेमंद होता है
सवाल : कौन सा फल खाने से बवासीर ठीक हो जाता है?
सेब, अंगूर, केला, जामुन आदि एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर फल खाने से बवासीर ठीक हो सकता है।
सवाल : क्या बवासीर में चावल खा सकते हैं?
अगर आपको पहले भी कब्ज के कारण बवासीर की समस्या रही है तो आपको सफेद आटे और सफेद चावल नहीं कहना चाहिए। इसके बजाय आप ब्राउन रईस खा सकते हो।
सवाल : में बवासीर का इलाज घर पर कैसे कर सकता हूँ?
यदि आपको हलके बवासीर हैं, तो वे 3 दिनों के भीतर या बिना किसी उपचार के ठीक हो सकते हैं। अगर आपको बड़े और दर्दनाक बवासीर है तो एकमात्र तरीका सर्जरी है जिसके द्वारा बवासीर को ठीक किया जा सकता है।
सवाल : क्या पाइल्स 100% इलाज योग्य है?
हाँ, पाइल्स 100% इलाज योग्य है। छोटे बवासीर का इलाज घरेलू उपचार और ओटीसी दवाओं से किया जा सकता है, जबकि बड़े बवासीर के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
सवाल : क्या बवासीर फट सकते है?
हां, थ्रॉम्बोस्ड बवासीर फट सकते है यदि उनके अंदर बहुत अधिक दबाव बनता है। इसके परिणामस्वरूप गुदा के माध्यम से रक्तस्राव की एक संक्षिप्त अवधि हो सकती है।
सवाल : क्या सर्जरी के बाद बवासीर वापस आ सकता है?
बवासीर आमतौर पर सर्जरी से ठीक हो जाता है। हालांकि, बवासीर की सर्जरी की लंबी अवधि की सफलता कब्ज और तनाव से बचने के लिए आपकी दैनिक आंत्र आदतों को बदलने की आपकी क्षमता पर निर्भर करती है।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपको बवासीर में मीठा खाना चाहिए या नहीं, बवासीर में क्या खाना चाहिए क्या नहीं, और बवासीर में मीठा खाने से क्या होता है, इसके अलावा कई अलग प्रश्नों की जानकारी देने का प्रयास किया गया है।
Bawasir Me Mitha Khana Chahiye Ya Nahi यह आर्टिकल आपकी समस्याओं के बारे में और आपके प्रश्नों के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है।
अगर आप किसी भी बीमारी से ग्रस्त हो या आपको बवासीर की तकलीफ है तो आप डॉक्टर से बात करें और आप की बीमारी का इलाज करें।
बीमारी के दौरान डॉक्टर के सुझाव के बिना कोई भी निर्णय न ले। यह आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आपकी परेशानी भी बढ़ा सकता है।
उम्मीद है आपको आपके सवालों का जवाब मिल चुका होगा। यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो यह आपके मित्रों के साथ और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करो ताकि आप से जुड़े अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके।