Ambroxol Hydrochloride Levosalbutamol and Guaiphenesin Syrup

आज के हमारे इस ज्ञानवर्धक लेख में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सिरप की जिसका प्रयोग आपने शायद कभी ना कभी अपने जीवन में जरूर किया होगा। उस सिरप का नाम है ambroxol hydrochloride levosalbutamol and guaiphenesin syrup

आप में से कई लोग इसके नाम को पढ़ने में भी असक्षम होंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सिरप मार्केट में मिलने वाले अन्य कफ़ सिरप से कितना अलग है, इसकी जानकारी आपको इस लेख के अंत तक आते-आते मिल जाएगी।

हमारे आज के इस लेख हम इसी दवाई के बारे में वह सभी जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं, जो शायद आपको इससे पहले ना पता हो।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब भी आप इस दवाई का नाम अपने गूगल पर टाइप करेंगे तो आपको ऐसी हजारों वेबसाइट मिलेगी जो इसके बारे में अनेक प्रकार की जानकारी आपको बताती है,

लेकिन क्या आप उन पर संपूर्ण विश्वास कर सकते हैं। परंतु आज के इस लेख में हम इस कफ सिरप से संबंधित वे सभी जानकारियां आपको बताने वाले हैं, जो शायद आपके निजी जीवन में आप के काम आए।

आज भारत के मार्केट में हजारों तरह की कफ सिरप उपलब्ध हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि आज के इस लेख में हम जिस कफ सिरप की बात करने वाले हैं उसकी क्या विशेषताएं हैं और उसमें ऐसी क्या बात है जिस कारण से हम इस पर आपके लिए यह मुख्य लेख लेकर आ रहे हैं

आज के इस लेख में हम इस कफ सिरप के बारे में आपको बताएंगे कि इसके उपयोग क्या है, इसके फायदे क्या हैं और साथ ही इसके नुकसान क्या है।

इसके अलावा हम आपको इस कफ सिरप के बारे में इसकी कीमत की जानकारी और साथ ही आपको इसके घटकों के बारे में बताएंगे।

तो आज के इस लेख में हम इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आपको इस कफ सिरप के बारे में संपूर्ण जानकारियां एक-एक करके बताने वाले हैं। तो आइए शुरू करते हैं।

 

Ambroxol Hydrochloride Levosalbutamol and Guaiphenesin Syrup

 

 

Ambroxol hydrochloride levosalbutamol and guaiphenesin syrup Uses in Hindi

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह दवाई एक कफ सिरप है और आमतौर पर कफ़ सिरप का प्रयोग गले से संबंधित शिकायतों के लिए किया जाता है, जैसे कि गले में खराश या गले में बलगम या फिर सर्दी जुखाम होने पर भी इसका प्रयोग किया जाता है।

अगर देखा जाए तो इस कफ सिरप का प्रयोग आमतौर पर सर्दियों में किया जाता है क्योंकि उस समय हमें गले से संबंधित बहुत सारी शिकायतों का सामना करना पड़ता है।

अगर आपको गले की किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस कफ सिरप का प्रयोग एक बार जरूर करें।

खास तौर पर इस कफ सिरप का प्रयोग हमारे गले में जमी हुई बलगम को निकालने में किया जाता है

क्योंकि यहां हमारे गले और सीने में जमी हुई बलगम को काफी ढीला कर देता है जिससे यह बलगम हमारी खांसी के साथ हमारे शरीर से बाहर निष्कासित हो जाती हैं।

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि यदि बहुत दिनों तक यह बलगम हमारे फेफड़ों में रहे तो इससे हमें सांस संबंधी शिकायतें भी हो सकती हैं और कई बार यह काफी हद तक बढ़ भी सकती हैं।

इस कफ सिरप का प्रयोग कई बार सांस से संबंधित शिकायतों के लिए भी किया जाता है जो कि बलगम से संबंधित होती हैं।

अगर आपको बलगम की वजह से सांस लेने में दिक्कत होती है तो आप इस कफ सिरप का प्रयोग करके अपनी इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

यह कफ सिरप म्यूकोलिटिक प्रकार की है अर्थात कि यह बलगम को बहुत ज्यादा पतला कर देती हैं जिस कारण से वह हमारे शरीर से बाहर आ सके।

इसके अलावा इस कफ सिरप का प्रयोग सूखी खांसी के लिए भी किया जा सकता है जो कि किसी एलर्जी के द्वारा हमें होती हैं।

अगर आपको मिट्टी के कण या फिर किसी अन्य कारण से एलर्जी के कारण सूखी खांसी हो गई है तो भी आप इस कफ सिरप का प्रयोग करके राहत प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही आपको श्वास नली में किसी प्रकार की समस्या है तो भी आप इस कफ सिरप का प्रयोग कर सकते हैं तथा शरीर में जकड़न होने पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Benefits of  ambroxol hydrochloride levosalbutamol and guaiphenesin syrup in Hindi


Ambroxol Hydrochloride Levosalbutamol and Guaiphenesin syrup


इस कफ सिरप के निम्नलिखित फायदे हैं जो कि यहां पर एक-एक करके आपको बताए गए हैं।

1) अगर आपको आपके गले में किसी भी प्रकार के बलगम की शिकायत हैं तो आप इस कफ सिरप का प्रयोग बेहद आसानी से कर सकते हैं

और आपको यह कफ सिरप बहुत ही जल्द राहत पहुंचाएगी क्योंकि इसका जो मुख्य उद्देश्य होता है वह यह होता है कि यह किसी भी बलगम को बहुत ज्यादा पतला कर देती हैं, जिस कारण से बलगम हमारे शरीर से आसानी से निष्कासित हो जाता है।


2) इस कफ सिरप का दूसरा फायदा यह है कि यदि आपको किसी प्रकार के सूखी खांसी की शिकायत है तो अभी आप इसका प्रयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं।

इसका प्रयोग करने पर आमतौर पर यह सूखी खांसी से होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण को भी हटाती हैं।


3) अगर आपको श्वास नली में किसी प्रकार की शिकायत रहती है तब भी आप इस कफ सिरप का प्रयोग करके इस शिकायत को दूर कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर जिस प्रकार के घटक हैं, वह मुख्यता रेस्पिटरी रोगों को ठीक करने के लिए ही बनाए गए हैं।


3) अगर आपको सामान्य खांसी के साथ-साथ अपने गले में हिचकिचाहट की समस्या है तो भी आप इस कफ सिरप का प्रयोग कर सकते हैं


4) अगर आप के फेफड़ों में किसी भी प्रकार के बलगम का जवाब हो तब भी आप इस का प्रयोग कर सकते हैं

क्योंकि इसका प्रयोग मुख्य रूप से बलगम को तोड़ने के लिए ही किया जाता है और साथ ही देखा जाए तो इसकी श्रेणी भी म्यूकोलाइट प्रकार की है जिसका अर्थ होता है बलगम को तरल या उसको ढीला करना।


5) अगर आपको बलगम की वजह से अपने फेफड़ों में सांस लेने की तकलीफ होती है, तब भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं

परंतु कई डॉक्टरों द्वारा इसके लिए मना भी किया जाता है, क्योंकि यह मुख्यता एक कफ सिरप हैं।

लेकिन अगर आपको यह बहुत हल्की समस्या है तो आप अपने फेफड़ों से बलगम को निष्कासित करने के लिए इस कफ सिरप का प्रयोग कर सकते हैं।


6) अगर आपके गले में किसी प्रकार का संक्रमण हैं तो भी आप इस कफ सिरप का प्रयोग कर सकते हैं

क्योंकि कई बार डॉक्टरो द्वारा इस की सलाह दी जाती है परंतु अगर यह संक्रमण बहुत ज्यादा हैं तो आपको किसी अच्छे अस्पताल में संपर्क करना चाहिए।


7) अगर आपके गले में सामान्य सूजन हैं और वह सूजन भी आंतरिक तौर पर हैं तब भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं

क्योंकि कई बार यह आंतरिक गले की सूजन हमारे गले में जमी हुई बलगम की वजह से भी हो जाती हैं और इस कारण से इस कफ सिरप का प्रयोग करने पर यह जमी हुई बलगम हमारे शरीर से बाहर निकल जाती हैं और हमें गले की सूजन से राहत मिलती है।

 

levosalbutamol ambroxol hydrochloride and guaiphenesin syrup side effects

जैसा कि आप जानते हैं हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं, उसी प्रकार से मेडिकल साइंस में प्रयोग होने वाली हर प्रकार की दवाइयों के भी दो पहलू होते हैं, इनके कुछ बहुत अच्छे फायदे तो वहीं दूसरी और इनके कुछ नुकसान भी हमें देखने को मिलते हैं।

इस कफ सिरप के भी कुछ ऐसे नुकसान हैं जो शायद आपको पता होना चाहिए क्योंकि आप अब शायद इसका प्रयोग करने वाली होंगे।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं इस कफ सिरप से होने वाले सामान्य से लेकर बहुत उच्च स्तर तक के नुकसान जो शायद आपको इससे हो सकते हैं,

अगर आप इसका प्रयोग सही ढंग से नहीं करते हैं। तो इससे होने वाले नुकसान अधोलिखित हैं।

1) इस कफ सिरप का प्रयोग करने से जो सामान्य नुकसान आपको हो सकता है वह है उल्टी होना। जी हां। इसका सबसे सामान्य नुकसान है उल्टी होना अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में एक दिन में इस कफ सिरप प्रयोग करते हैं तो यह आपके पाचन तंत्र में गड़बड़ी करके आपको उल्टी की शिकायत प्रस्तुत कर सकती हैं।


2) इसका प्रयोग करने का जो दूसरा नुकसान है वह यह है कि अगर आप इस कफ सिरप का प्रयोग बहुत ज्यादा करते हैं, तो आपका पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है

और आपको दस्त की शिकायत हो सकती हैं और साथ ही आपका पेट खराब भी हो सकता है। इसमें जो मुख्य घटक पाए जाते हैं वह मुख्यता पेट के लिए हानिकारक होते हैं

इस कारण से इसका इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में करने पर आपको पेट संबंधी शिकायतों का सामना करना पड़ सकता है


3) इस कफ सिरप का प्रयोग करने पर आपको जी मचलना या उबकाई जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है

ऐसा होने के पीछे जो मुख्य कारण है वह है इसका स्वाद क्योंकि कई लोगों को इसकी गंध और इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है इस कारण से यदि वे इसका सेवन करते हैं तो उनके जी में मचलन या उबकाई हो सकती है।


4) इस कफ सिरप का प्रयोग करने पर कई बार एलर्जी संबंधित शिकायतें भी हो सकती हैं परंतु यह बहुत ही दुर्लभ मामलों में देखा जाता है क्योंकि एक कफ सिरप द्वारा किसी प्रकार की एलर्जी होना लगभग असंभव माना जाता है परंतु कई बार इससे विभिन्न प्रकार के एलर्जी भी हो सकती है जैसे कि त्वचा का लाल होना और साथ उसमें खुजली का एहसास होना या सांस लेने में किसी प्रकार की समस्या होना इत्यादि।


5) अगर आप इस कफ़ सिरप का प्रयोग बहुत ज्यादा मात्रा में करते हैं, तो आपको इससे थकान का अनुभव भी होने लग सकता है

यदि आप मधुमेह के मरीज हैं तो क्योंकि इसका स्वाद थोड़ा मीठा होने के कारण यह आपकी मधुमेह की प्रतिक्रिया को बिगाड़ सकता है परंतु यह मामले भी बेहद ही कम देखे जाते है।


6) आमतौर पर जो इसका अगला नुकसान है वह छोटे बच्चों में देखा जाता है, अगर छोटे बच्चों पर इसका सेवन बहुत ज्यादा किया जाता है तो उन्हें चक्कर आ सकते हैं जो कि इसके ओवरडोज के कारण होता है।

इसलिए अगर आप इस कफ सिरप का प्रयोग अपने छोटे बच्चों के लिए कर रहे हैं तो आपको इससे पहले किसी चिकित्सक की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए क्योंकि बिना किसी सलाह के किसी भी प्रकार की दवाई का बच्चों पर इस्तेमाल करना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।


7) इस कफ सिरप का जो अगला नुकसान है वह भी छोटे बच्चों में आमतौर पर देखने को मिलता है, अगर इसका प्रयोग छोटे बच्चों पर किया जाता है तो उन्हें बहुत ज्यादा प्यास लगती है

अगर ऐसा हो तो आपको अपने बच्चे का इलाज जल्द ही किसी डॉक्टर के पास शुरू कर देना चाहिए।


8) अगर आपके द्वारा इस दवाई का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है तो आपको सामान्य पेट दर्द की शिकायत हो सकती है और साथ ही आपको पेट में कीड़ों का सामना भी करना पड़ सकता है

अगर यह पेट दर्द बहुत ही ज्यादा मात्रा में हो रहा हो तो आपको तुरंत ही किसी डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

 

Ambroxol hydrochloride levosalbutamol and guaiphenesin syrup Price

अब जो हम आपको बताने वाले हैं वह हैं इस कफ सिरप की वर्तमान में मार्केट में कितनी कीमत है क्योंकि हो सकता है अब आप इसे लेने के लिए मार्केट में जाएंगे।

इस कफ सिरप के मार्केट में अनेक प्रकार के बोतल मिलते हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सी बोतल की कीमत कितनी है।

अगर आप इसकी 100 मिलीलीटर की एक सिरप की बोतल लेते हैं तो इसका मूल्य आपको ₹60 पड़ता है, वहीं पर हो सकता है दुकानदार द्वारा आपको किसी प्रकार की छूट दे दी जाए।

वहीं पर अगर आप इसकी 60 मिलीलीटर की एक बोतल लेते हैं तो इसका मूल्य आपको ₹50 पड़ेगा और हो सकता है, उस पर भी दुकानदार द्वारा आपको किसी प्रकार की छूट दे दी जाए।

 

How to Use Ambroxol Levosalbutamol Guaiphenesin & Menthol Syrup in Hindi

अब हम बात करेंगे कि इस कफ सिरप का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है और अगर आपको यह कफ सिरप किसी डॉक्टर द्वारा निर्देशित की गई है तो आपको उस डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए।

अगर देखा जाए तो सामान्य तौर पर इसका प्रयोग भी उसी प्रकार से किया जाता है, जिस प्रकार से हम अलग प्रकार की कफ सिरप का प्रयोग करते हैं अर्थात कि हम इसका प्रयोग पानी के साथ कर सकते हैं।

इस कफ़ सिरप की बोतल पर जो प्लास्टिक का ढक्कन आता है उस पर यह भी लिखा होता है कि आपको किस मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए आपको आपके डॉक्टर द्वारा जिस भी मात्रा का कहा गया है उस मात्रा में आप यह दवाई भरकर उसे पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।

अगर आप इस कफ सिरप का प्रयोग खाना खाने से कुछ समय पहले करें तो शायद आपके लिए ये बहुत ज्यादा कारगर होगी क्योंकि आमतौर पर किसी भी कफ सिरप का प्रयोग खाना खाने से पहले ही किया जाता है

अर्थात कि भूखे पेट ही कफ सिरप का सेवन किया जाता है। अगर आप भूखे पेट इसका सेवन नहीं करते हैं अर्थात कि यदि आप इसका सेवन खाना खाने के बाद करते हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जैसे कि उल्टी होना या जी मचलना।

 

एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड लेवोसालबुटामोल और गुइफेनेसिन सिरप हमें कहां पर मिलेगी

आपको यह कफ सिरप किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी और अगर आप यह चाहते हैं कि आप इसे ऑनलाइन आर्डर करें तो भी आप इंटरनेट पर मौजूद बहुत सारी वेबसाइट के द्वारा इसको आर्डर कर सकते हैं

परंतु ऑनलाइन आर्डर करते समय आपको केवल इतना ध्यान रखना है कि यह एक्सपायरी डेट से पहले की हो क्योंकि कई बार ऑनलाइन आर्डर करने पर हमें एक्सपायरी डेट के बाद वाली दवाइयां भी प्राप्त हो जाती हैं।

 

क्या  यह का सिरप इस्तेमाल छोटे बच्चों के लिए किया जा सकता है

अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं और आप भी यह सोच रहे हैं कि क्या इस कफ सिरप का प्रयोग छोटे बच्चों के लिए किया जा सकता है तो इसका उत्तर है आप अपने डॉक्टर की सलाह पर इसका प्रयोग अपने छोटे बच्चों के लिए कर सकते हैं।

आमतौर पर डॉक्टरों द्वारा यह सलाह दी जाती है कि इसका प्रयोग छोटे बच्चों पर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनका स्वसन तंत्र इतना मजबूत नहीं होता है कि वह इस के डोज को सह पाए इस कारण से आपको किसी बच्चों के डॉक्टर द्वारा ही इसकी सलाह लेनी चाहिए।

अगर डॉक्टर द्वारा यह कह दिया जाता है किसका प्रयोग छोटे बच्चों के लिए हो सकता है तो आप अपने बच्चे को इसका सेवन करवा सकते हैं।

अधिकतर मामलों में यह देखा जाता है कि इस कफ सिरप का प्रयोग यदि छोटे बच्चों द्वारा किया जाता है तो उन्हें उल्टी हो जाती हैं या फिर उन्हें बहुत ज्यादा प्यास लगती हैं जो कि इसके हानिकारक प्रभाव को दर्शाता है।

 

क्या इस सिरप का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं के लिए किया जा सकता है

अगर आप यह सोच रहे होंगे कि क्या इसका प्रयोग किसी गर्भवती महिला के लिए किया जा सकता है तो इसके लिए भी आपको किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि गर्भवती स्त्री यदि इसका सेवन करती हैं तो हो सकता है इसका विपरीत प्रभाव उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे पर भी पड़े।

परंतु आम तौर पर यह देखा जाता है कि गर्भवती महिलाओं द्वारा भी इस कफ सिरप का प्रयोग बहुतायत में किया जाता है और उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ता है।

 

इस सिरपमैं कौन-कौन से घटक पाए जाते हैं

इस कफ सिरप में पाए जाने वाले मुख्य घटक निम्नलिखित हैं जो शायद आपको ना पता हो l


  1. Ambroxol hydrochloride
  2. Guaiphenesin
  3. Terbulaten sulphate
  4. Menthol
  5. Flovour of syrup
  6. Colour of syrup

क्या इस सिरप का इस्तेमाल बुजुर्गों के लिए किया जा सकता है

आप यह सोच रहे होंगे कि इस कफ सिरप का प्रयोग बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए तो क्या हमारे घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा भी इसका प्रयोग किसी डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

तो इसका जवाब है, नहीं, अगर आपके घर के बुजुर्गों को किसी प्रकार की गले संबंधी या श्वासन संबंधित शिकायत है तो आप इसका प्रयोग बिना किसी डॉक्टर की सलाह के कर सकते हैं

क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस अवस्था में उन्हें बलगम की सबसे ज्यादा शिकायत रहती हैं और साथ ही उन्हें खांसी भी आती हैं तो उनके लिए यह कफ सिरप एक बहुत अच्छी दवाई है।

 

FAQ : Ambroxol hydrochloride levosalbutamol and guaiphenesin syrup

सवाल : इस सिरप का प्रयोग किस लिए किया जाता है।

यह मुख्य रूप से एक कफ़ सिरप है जिसका प्रयोग हमारे शरीर में से बलगम को निष्कासित करने के लिए किया जाता है।

सवाल : इस कफ सिरप का मुख्य कार्य क्या है।

यह कफ सिरप मुख्य रूप से हमारे सीने में जमी हुई बलगम को पतला कर देती हैं, जिससे यह आसानी से हमारे शरीर से निकल पाए।

सवाल : इस कफ सिरप की कीमत क्या है।

इस कफ सिरप की कीमत 100 मिलीलीटर बोतल की ₹60 हैं।

सवाल : क्या छोटे बच्चों पर इस कफ सिरप का प्रयोग किया जा सकता है।

किसी भी डॉक्टर की सलाह पर इस कफ सिरप का प्रयोग छोटे बच्चों पर किया जा सकता है।

सवाल : क्या इस कफ़ सिरप के कोई नुकसान हैं।

हां। इस कफ सिरप के कई नुकसान भी हो सकते हैं, जैसे कि उल्टी होना या जी मचलना या पेट खराब होना।

तो पाठको आज के इस लेख में इतना ही। आज के हमारे इस ज्ञानवर्धक लेख में हमने इस महत्वपूर्ण दवाई के बारे में सभी जानकारियां आपके साथ साझा की जो शायद आपको जानना जरुरी हो और शायद ये जानकारियां आपके आगे आने वाले भविष्य में काम आए।

अगर आपको हमारे या लेख पसंद आया हो तो आपने अमूल्य कमेंट को हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के लेख लाते रहे और आप के ज्ञान में सकारात्मक वर्द्धी करते रहे।

 

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न विशेषज्ञों के अध्ययन और राय के साथ-साथ आम आदमी के स्वास्थ्य पर आधारित है। इस जानकारी को देने का उद्देश्य विषय से परिचित होना है। पाठकों को अपने स्वास्थ्य के आधार पर कोई भी निर्णय लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Conclusion

इस लेख में आपने Ambroxol Hydrochloride Levosalbutamol and Guaiphenesin Syrup के बारे में जाना आशा करते है

आप इस क्रीम की Use, benefits, side effects और Price जैसे महत्वपूर्ण विषय की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें

और इस विषय संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में बताये हम आप के कमेंट का जरूर जवाब देंगे | शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए तहेदिल से शुक्रिया…