beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream

beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream : ये क्रीम बेक्लिमेथासोने (beclomethasone), दिप्रोपिनोते (dipropionate), क्लोत्रिमाज़ोले (clotrimazole), नैम्यसिन (neomycin) का मिश्रण है

beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin अलग अलग तत्वों के रासायनिक नाम का जिनका प्रयोग अलग अलग चीज़ों को सही करने के लिए किया जाता है

इस क्रीम का इस्तेमाल फंगल और बैक्टीरिया से फैलने वाले संक्रमण से बचने के लिए होता है

अगर आपको बैक्टीरिया और फंगल का संक्रमण हो जाए तो इसका इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकते है इसका इस्तेमाल त्वचा की सूजन को सही करने के लिए होता है

यह सूजन संक्रमण के कारण होता है कभी कभी कुछ संक्रमण के कारण लाल धब्बे, कीट के काटने के कारण होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए होता है फंगल का संक्रमण तब होता है

किसी संक्रमण होने के कारण जब उतकों पर असर होता है त्वचा की हर तरह की समस्या के निवारण के लिए इस क्रीम का उपयोग होता है

यह दवाई तीन दवाई से मिलके बना हुआ है आपके डॉक्टर इस क्रीम का इस्तेमाल संक्रमण के कारण त्वचा पर होने वाले समस्याओं के निवारण के लिए होता है

इस दवाई का इस्तेमाल सिर्फ त्वचा पर ही कीजिए और किसी भी अंग के असर में आते ही ठन्डे पानी से धुल लीजिये

beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream तीन अलग चीज़ों से मिलके बना है आइये इनके कार्यों के बारे में जानते है 

 

beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream


  • clotrimazole का उपयोग फंगी की वृद्धि को रोक देता है
  • neomycin बैक्टीरिया को पालने वाले प्रोटीन को रोकता है जिससे नुक्सान दायक बैक्टीरिया पल नही पाते
  • beclomethasone dipropionate रासायनिक सन्देश पहुचाने वाले हॉर्मोन जिसका नाम प्रोस्टाग्लैंडीन की पैदावार रोकता है मेसेज न मिलने से हमारे शरीर को पता नही चलता की उसे सूजना है या लाल धब्बे पैदा करने है इस प्रकार सूजन और लाल धब्बो को होने से रोकता है

beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin ये एक रासायनिक नाम है इसके फोर्मुले पर बहुत सी कम्पनी ने अपनी क्रीम बनायीं है

जिन सब में ये तीन चीज़ों का मिश्रण है रासायनिक नाम ही किसी दवाई की असली पहचान होती है क्योंकि रासायनिक नाम से ही उस क्रीम को बनाया गया होता है

इस रासायनिक नाम से बहुत कंपनियों ने अपनी क्रीम बनायीं है उनके बनायीं गयी क्रीम के नाम हमने नीचे दिए है याद रखिये यह सब एक ही रासायनिक नाम की है अर्थात इन सबका काम एक ही होगा हमने कुछ मुख्य इस रासायनिक नाम की बनी क्रीम को बताया है

नंबर   क्रीम नाम 
1  BENBET-GM 
2  ICYDERM-SN 
3  QDIDERM 
4  OBET-BN 
5  CLINZOL-BN 
6  ANADERM 
7  DERMA-GN 
8  DEVDERM 
9  AFESONE-DERM 
10  BECLOBOON PLUS 
11  3 FUNZ 
12  ICHKIN 
13  BEKLOMIT-N 

 

beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream Uses in Hindi

 सीबीसी टेस्ट को कराने के पीछे किसी भी डॉक्टर का यह मकसद होता है कि वह उस व्यक्ति के रक्त की संपूर्ण जांच कर पाए अर्थात कि यह पता लगा पाए की जो समस्या उस व्यक्ति के रक्त में आ रही हैं वह किस कारण से आ रही हैं। 

इस क्रीम के इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुम से धुल ले क्योंकि अगर ये गलती से आपके मुह के अन्दर या आँख, नाक, वेर्गिना के समपर्क में आ गया तो नुक्सान पहुच सकता है

इसका इस्तेमाल चेहरे की त्वचा पर न करे अगर आपके चेहरे की त्वचा भी शरीर के त्वचा के समान संक्रमित हो तो अपने डॉक्टर से पूछ कर ही इस्तेमाल करे


Beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream का उपयोग

  • बैक्टीरिया के संक्रमण

इस क्रीम का प्रयोग खतरनाक बैक्टीरिया के संक्रमण को रोकने के लिए होता है यह बैक्टीरिया को शरीर में पोषण देने वाले तत्वों की पैदावार को रोक देता है

जिससे बैक्टीरिया संक्रमण शरीर में नही हो पाता हमारे आस पास अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते है अच्छे प्रकार के बैक्टीरिया से तो हमें कोई खतरा नही है

परन्तु हानिकारण बैक्टीरिया अपना संक्रमण ज़रूर दिखाते है इसलिए इस क्रीम में वो दवाइयां मिलाई गयी है जो आपके शरीर को इन बैक्टीरिया के संक्रमण से मुक्त बनाने में और तो और उनका संक्रमण आपके शरीर में फैलने से भी रोकती है

यह उन प्रोटीन की पैदावार रोक देती है जिसके कारण यह बैक्टीरिया हमारे शरीर में संक्रमित हो रहे होते है  यह सीधे बैक्टीरिया होने वाले कारण का ही नाश कर देती है


  • फंगी के संक्रमण

क्या आपने भी कभी अपने शरीर पर सफ़ेद-सफ़ेद चित्ते पड़े देखे है येफंगी के संक्रमण के कारण होता है ये सफ़ेद सफ़ेद चित्ते धीरे धीरे पूरे शरीर में फैलने लगते है

वैसे तो इनका फैलाव बहुत धीरे धीरे होता है पर एक एक करके आप अपने गले और मुह पर सबसे पहले इन चित्तो को देख पाएँगे इस दवाई का इस्तेमाल इस संक्रमण को ख़त्म करने के लिए होता है

इसके आपके शरीर से तो संक्रमण ख़त्म हो जाता पर शरीर के अन्दर के संक्रमण को ख़त्म करने के लिए डॉक्टर कुछ खाने वाली दवाई भी देते है जिससे आपके शरीर के अन्दर का संक्रमण भी ख़त्म हो जाएगा


  • शरीर के अंगो सूजन

क्या अभी आपके साथ हुआ है की किसी चोट लगने से या गिर जाने से आपके भी बाहरी अंगों में सूजन आ गयी हो यह क्रीम इस तरह की सूजन में भी आराम देती है

यह सूजन आने के कारण को ही खतम कर देती है जिससे सूजन ज़ल्दी से ज़ल्दी ख़त्म हो जाती है तो अगर आपके भी हाथ पैर में चोट लगने से या गिरने से सूजन आ गयी हो तो आप इस क्रीम का प्रयोग कर सकते है


  • एलर्जी होने पर

हम कभी कभी इसी चीज़ों के संपर्क में भी आ जाते है जिसे हमारी त्वचा सह नही पाती और प्रतिक्रिया दिखा देती है यह प्रतिक्रिया किसी भी प्रकार की भी हो सकती है

  • Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम की पूरी जानकारी

लाल धब्बे, दाने, सूजन आदि अगर आपको भी लग रहा हो की आपकी त्वचा किसी चीज़ से एलर्जी के कारण ऐसी हुई है तो इस क्रीम का उपयोग कर सकते है

यह त्वचा पर होने वाली हर प्रकार की एलर्जी के लिए लाभकारी है पर यह भी ध्यान ,में रखे अगर आपके त्वचा किसी शरीर के अन्दर हुई गड़बड़ के कारण प्रतिक्रिया दिखा रही होगी तो यह क्रीम पूरी तरह असरदार नही हो पाएगी पर यह आपकी त्वचा को राहत देने का कार्य ज़रूर कर सकती है


  • कीट के काटने पर

कुछ कीट के काटने पर हम पर मामूली असर होता है पर और कुछ के काटने पर कोई असर नही होता है

पर कुछ कीटों के काटने से हमारी त्वचा बहुत संगीन प्रक्रिया देने लगती है ये कभी कभी एक संक्रमण जैसा भी हो सकता है जो समय के साथ बढ़ता ही जाये, इस क्रीम को ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए भी बनाया गया है

अगर किसी भी प्रकार के कीट के काटने से आपकी त्वचा अलग प्रक्रिया कर रही है तो आप इस क्रीम का प्रयोग कर सकते है इस क्रीम से आपके त्वचा उस कीट के असर से मुक्त होने लगेगी हो सकता है असर दिखने में एक या दो दिन का समय लगे पर यह क्रीम इस मामले में असर दार है


beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream side effects in Hindi

  • खुजली होना 

इस क्रीम का इस्तेमाल आपने जिस भी वजह से किया हो हो सकता है यह आपकी त्वचा के संपर्क में आने से कुछ नुक्सान दाई प्रतिक्रिया दिखने लगे ऐसे में आपने जहा इसका इस्तेमाल किया है

वहाँ पर खुजली होने लगे अगर थोड़े समय के लिए ऐसा होता  है तो आप इसे नज़र अंदाज़ कर सकते है पर यदि एक दिन से ज्यादा ऐसा होता है तो समझ जाइये की यह इस दवाई के दुष प्रभाव है इसका उपयोग बंद कर दीजिए और अपने चिकित्सक से सहायता लीजिये


  • सूखा पड़ जाना 

जिस अंग की त्वचा पर आपने इसका इस्तेमाल किया है हो सकता है की इस क्रीम ने आपकी त्वचा के संपर्क में आने से दुष्प्रभाव दिखाया हो जिसके कारण सूखा पड़ जाता है,

हो सकता है की ये इस क्रीम की प्रक्रिया हो पर याद रखिये कोई भी क्रीम इतना सूखा अनुभव नही करती की उससे आपको तकलीफ होने लगे अगर यह क्रीम आपको ऐसा सूखा का अनुभव करवा रही है जिससे आपको तकलीफ हो तो आप इसको इस क्रीम का दुष्प्रभाव समझिये और इसका इस्तेमाल बंद कर दीजिए और डॉक्टर से संपर्क करिये


  • लाल लाल धब्बे पड़ना 

इस क्रीम का एक दुष्प्रभाव लाल धब्बे पड़ना भी हो सकता है अगर जिस जगह आपने इस क्रीम का इस्तेमाल किया है वहाँ पर लाल धब्बे दिखने लगे तो आप इसको इस क्रीम का दुष्प्रभाव समझकर इसका इस्तेमाल बंद कर दीजिए क्योंकि अगर आपने इसका इस्तेमाल  जारी रखा तो आपको गंभीर समस्या हो सकती है


  • जलने की अनुभूति 

कुछ हालातों में ये क्रीम जिस जगह पर आपने इसका इस्तेमाल किया है वह पर जलने की अनुभूति भी पौदा कर सकती है इस अवस्था में अपने शरीर की त्वचा जिस जगह पर आपने इसका प्रयोग किया है

उसको साबुन से धुल ले और इसका इस्तेमाल तुरंत रोक दे ऐसा उन हालातों में होता है जब क्रीम में पड़े तत्वों से आपको एलर्जी हो


  • समस्या और बढ़ जाना

जिस लिए अगर आपने इसका इस्तेमाल किया है अगर वह समस्या घटने की जगह बढ़ जाए तो यह भी क्रीम का दुष्प्रभाव है यह क्रीम आप को सूट नही कर रही इसमें पड़े  रसायन आपके शरीर के रसायनों के साथ अच्छा संपर्क नही बना पा रहे है इसलिए इस अवस्था में भी क्रीम का उपयोग रोक दीजिए


beclomethasone dipropionate cream 

इस क्रीम को त्वचा की समस्या के निवारण के लिए ही बनाया गया है त्वचा की समस्या जैसे एक्जिमा, जिल्द की सूजन, दाने पड़ना, एलर्जी होना जैसी अवस्थाओं में उपयोग होता है यह त्वचा पर

beclomethasone शरीर में कुछ दिक्कतों की वजह से त्वचा पर दिखने वाली सूजन, खुजली, लाल धब्बे आदि को सही करता है

 

beclomethasone dipropionate cream का इस्तेमाल कैसे करे

इसको इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुम से सही से धुल ले इस दवाई को अपनी आँखो, नाक, मुहं के संपर्क में आने से रोके अगर ऐसा हो तो इनको ठंढे पानी से धुल ले इसको लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से सुखा ले और दिन में दो बार इसका प्रयोग करे इसका प्रयोग वही पर करे जहा आपको समस्या है

 

Beclomethasone dipropionate cream के दुष्प्रभाव

  1. जलन होना, सूखा पड़ना इनसे सबसे आम दुष्प्रभाव है
  2. इस दवाई के अच्छे परिणामों से ज्यादा इसके दुष्प्रभाव के आसार रहते है तो अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करे और कुछ भी ऐसा होना जो सामान नही है तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाए
  3. अगर आपकी त्वचा पर झूरिया पड़ने लग जाए, या त्वचा के बाल बढ़ने लग जाए, त्वचा पतली होने लग जाए तो इसका इस्तेमाल बंद कर के डॉक्टर से संपर्क करे
  4. इसका इस्तेमाल करते समय त्वचा की कोई गंभीर समस्या दिखने पर इसका इस्तेमाल बंद कर दे
  5. यह दवाई आपकी त्वचा से आपके नसों में चली जाती और नसों से आपके शरीर के अन्दर खून में मिल जाती है जिससे सर दर्द, थकान, सूजन आदि समस्याएँ होने लगती है ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे
  6. इसके इलावा और भी दुष्प्रभाव दिख सकते है किसी अलग तरह के दुष्प्रभाव दिखने पर भी अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे

Clotrimazole Cream का इस्तेमाल 

इस क्रीम को फंगी के संक्रमण से त्वचा और शरीर को बचने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल त्वचा पर सफ़ेद और काले धब्बो के लिए भी किया जाता है यह फंगल संक्रमण फ़ैलाने वाले जीवाणुओं की वृद्धि को रोक देता है जिससे हमारा शरीर इस संक्रमण से बच जाता है

फंगी से हमारे त्वचा धब्बो से भर जाती है और तो और हमको अन्दर से जलन भी होता है क्योंकि ये संक्रमण हमारे शरीर में बढ़ता ही जा रहा है इसलिए समय रहते अपने डॉक्टर को दिखाइए और फंगी को काबू में रखने वाली दवा ले जिससे ये संक्रमण ख़त्म हो सके

इसका इस्तेमाल भी आप वैसे ही कर सकते है जैसे ऊपर और दवाइयों को करने का बोला गया है


Clotrimazole Cream के दुष्प्रभाव 

जिस जगह आपने इसका इस्तेमाल किया है वह बहुत सारी फुंसी हो जाना भी इसके दुष्प्रभाव है

उपचारित त्वचा पर परत जम जाना या त्वचा का ज़रुरत से ज्यादा कोमल हो जाना भी इसके दुष्प्रभाव है ऐसा होने पर पहले इसका इस्तेमाल बंद कर दे और फिर अपने डॉक्टर को दिखाए

जलना, दाने पड़ना, सूजना भी इसके दुष्प्रभाव है

इसके इलावा भी अगर कोई भी ऐसी क्रिया हो जिससे आपने जिस जगह इसका इस्तेमाल किया है वहाँ पर तकलीफ हो तो इसका इस्तेमाल बंद करके डॉक्टर की सलाह ले


Neomycin Cream

यह एक एंटीबायोटिक क्रीम है जिसका इस्तेमाल बैक्टीरिया से फैलने वाले संक्रमण को रोकने के लिए होता है यह नुक्सान पहुचाने वाले बैक्टीरिया होते है जो गलत माध्यम से हमारे शरीर में दाखिल हो जाते है

जिससे हमें हमारे शरीर के अन्दर बदलाव के साथ साथ में त्वचा पर भी बदलाव दिखता है इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको हर तरह के बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण से राहत मिलेगी

Neomycin Cream के दुष्प्रभाव 

इस क्रीम का दुष्प्रभाव और उनसे सावधानी ऊपर दी गयी दोनों क्रीम जैसी ही है


FAQs  – बेक्लोमीथासोन डिप्रोपियोनेट क्लोट्रिमेज़ोल और नियोमाइसिन क्रीम

सवाल : Beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream ये तीन दवाइयों के नाम है या एक के ही नाम है ?

ये एक क्रीम का नाम है जो त्वचा के रोगों से मुक्ति के लिए और त्वचा की समस्या के निवारण के लिए है इसमें तीन अलग अलग तरह के रासायनिक पदर्थों का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण इसका रासायनिक नाम भी उन्ही तीन रासायनिक पदार्थों के रासायनिक नाम से मिलके बना है

सवाल : Beclomethasone dipropionate का क्या इस्तेमाल है ?

यह त्वचा को एलर्जी, सूजन आदि चीज़ों से बचने में सहायता करता है

सवाल : Clotrimazole cream का क्या इस्तेमाल है?

इस का इस्तेमाल फंगी के संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है

सवाल : Neomycin cream का इस्तेमाल क्यों किया जाता है 

इसका इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमणों से बचाव के लिए होता है

 

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न विशेषज्ञों के अध्ययन और राय के साथ-साथ आम आदमी के स्वास्थ्य पर आधारित है। इस जानकारी को देने का उद्देश्य विषय से परिचित होना है। पाठकों को अपने स्वास्थ्य के आधार पर कोई भी निर्णय लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Conclusion

इस लेख में आपने Beclomethasone dipropionate clotrimazole and neomycin cream के बारे में जाना आशा करते है | आप इस क्रीम की Use, benefits, side effects और Price जैसे महत्वपूर्ण विषय की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें

और इस विषय संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में बताये हम आप के कमेंट का जरूर जवाब देंगे | शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए तहेदिल से शुक्रिया…