Benadon 40 mg Uses in Hindi | बेनाडोन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान

Benadon 40 mg uses in Hindi : यह एक ऐसी दवाई है जो हमारे शरीर में विटामिन B6 की कमी को पूरा करने के लिए बनायीं गयी है

हर तरह के विटामिन हमारे शरीर के लिए ज़रूरी है उसी प्रकार विटामिन B6 भी हमारे  शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है अब आप सोच रहे होंगे की इतनी महत्वपूर्ण दवाई का इस्तेमाल क्या है, इसको कितनी मात्र में ले, क्या होने पर हमें ये लेना चाहिए आदि

इस आर्टिकल में हम benadon 40 mg uses in hindi में बताने का प्रयास करेंगे आपको आज इस दवाई और इस विटामिन B 6 के बारे में कोई संदेह नही रह जाएगा ये हमारा दावा है

हम पहले ये जानते है की benadon 40 mg की दवाई होती क्या है इसके बाद हम इसके इस्तेमाल क्या है, इस्तेमाल कैसे करना है, क्या सावधानी रखनी है आदि सवालो के जवाब बारी-बारी जानेंगे

 

Benadon 40 mg uses in Hindi – बेनाडोन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान

 benadon 40 mg का रासायनिक नाम Pyridoxine hydrochloride है, Pyridoxine विटामिन का रासायनिक नाम है 

benadon 40 mg में विटामिन B6 होता है जिसकी हमारे शरीर को बहुत आवशयकता होती है,

विटामिन B6 हमारे शरीर में नही बनता है इसीलिए हमें इसे बाहर से लेना पड़ता है बाहर से लेने का तातपर्य है उन पदार्थों का सेवन करना जिनसे हमारे शरीर को विटामिन B6 मिले

पर कभी-कभी हमारा आहार विटामिन B6 की कमी को पूरा नही कर पाता है जिससे हमारे शरीर में विटामिन B6 की कमी के कारण काफी समस्याएँ हो जाती है

ऐसी अवस्था में हमारे डॉक्टर हमको Benadon 40mg Tablet जैसी विटामिन B6 युक्त दवाई लिखते है

इस दवाई को केवल विटामिन B6 की कमी को पूरी करने के लिए बनाया गया है इसमें केवल विटामिन B6 के ही पदार्थ मौजूद होते है

 

Benadon 40 mg Uses in Hindi
Benadon Tablet Uses in Hindi

 


1.हीमोग्लोबिन को संतुलित रखना

विटामिन  B6 की कमी के कारण हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है

विटामिन B6 की कमी से एनीमिया की मात्रा पर भी असर पड़ता है  विटामिन  B6 से युक्त दवाइयां जैसे benadon 40 mgका प्रयोग करने से हीमोग्लोबिन की मात्रा संतुलित हो जाती है


2.PMS बीमारी के उपचार के लिए

कुछ अध्ययनों में पाया गया है की Benadon 40 mg Goli की ज्यादा मात्रा लेने से तनाव कम हो जाता है और PMS जैसी बिमारियों में भी सुधार देखने को मिलता है


3.ह्रदय से जुडी बिमारियों का उपचार

विटामिन B6 से युक्त benadon 40 mg की दवाई होमोसिस्टीन के स्तर को कम करती है

जिससे धमनियां बंद नही होती है इस दवाई का प्रयोग धमनियों को बंद करने से रोकने के लिए और ह्रदय से जुडी बिमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है


4.कैंसर होने की संभावना भी कम होती है

अगर आपके शरीर में विटामिन B6 की कमी हो जाये तो इस दवाई का इस्तेमाल करने से आपके शरीर में विटामिन B6 की कमी पूरी हो जाती है जिससे कैंसर की संभावना कम हो जाती है


5.एमिनो एसिड को  नियंत्रित रखना

विटामिन B6 हमारे शरीर में अमीनो एसिड की मात्रा को सामान्य रखने का काम करती है

एमिनो एसिड के कारण ही हम अपने शरीर में अपने भोजन को पचा पाने में समर्थ हो पाते है

विटामिन B6 इसी एसिड की मात्रा को सामान्य रखने में हमारे शरीर की सहायता करता है और साथ में एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए शरीर में विटामिन B6 का पर्याप्त मात्रा में होना अनिवार्य है,

विटामिन कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे शरीर में अपर्याप्त प्रतिरक्षा प्रणाली का सूचक है


6.डिप्रेशन का इलाज

इसका उपयोग से हमारे शरीर में मिलने वाले न्यूरॉन को स्वस्थ रखने में मदद होती है

यह हमारे शरीर में ख़ुशी, शांती, सुकून, नींद पैदा करने वाले हॉर्मोन की मात्रा को व्यस्थित करने में सहायता करते है

अर्थात इनका उपयोग डिप्रेशन के लिए भी किया जाता है और तो और यह मूड सही करने के लिए भी उपयोगी होते है,

इसका उपयोग दिमान के स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए और दिमाग से जुडी बीमारी के होने की संभावना को भी कम करने के लिए होता है

बहुत सारे अध्ययन से पता चला है कि खून के स्तर के कम होने से और शरीर में विटामिन B6 की कमी से भी व्यक्ति में डिप्रेशन के लक्षण दिखने लगते है

इसी कारण इस दवाई का इस्तेमाल विटामिन B की मात्रा को पर्याप्त करने में मदद करता है

विटामिन B6 की कमी से डिप्रेशन के दुगना होना या बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है विटामिन B6 से डिप्रेशन सही भी होता है ये बहुत सारी स्टडीज ने साबित किया है पर सिर्फ विटामिन B6 के इस्तेमाल से डिप्रेशन ठीक नही होता पर थोडा बहुत आराम ज़रूर मिलता है

इसका सबसे मुख्य इस्तेमाल शरीर में विटामिन B6 की कमी को पूरा करना है

इसके अलवा Benadon 40 mg टेबलेट के कही सारे Uses है जो निम्नलिखित है:


  • साइडेरोब्लास्टिक एनीमिया  के इलाज के लिए होता है
  • माइक्रोसाइटिक एनीमिया के इलाज के लिए भी होता है
  • गर्भावस्था में उल्टी और नौसिया का उपचार करने के लिए होता है
  • यह हमारे नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने में सहायता करता है
  • इसका हमारे इम्यून सिस्टम को सही रहने में भी ख़ास योगदान है
  • यह एमिनो एसिड को संतुलित करता है जिससे हमारे पाचन में सहायता होती है
  • इसका हमारे पाचन तंत्र के कार्य में भी योगदान करता है
  • यह भोजन में उपस्थित उर्जा को शरीर के लिए उपयोगी बनाने में सहायता करता है
  • इससे प्रीमेंसत्रुँल सिंड्रोम का इलाज भी होता है
  • इसका उपयोग अन्य दवाइयों के साथ भी किया जाता है
  • यह हमारे शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं के सही मात्रा में पैदा होने का भी ध्यान रखता है
  • इसको लेने से हमारे शरीर में विटामिन, मिनरल्स, सप्लीमेंट की कमी पूरी होती है
  • दिमाग के विकास को सही रूप से करने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है
  • नसों के विकार के इलाज के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल होता है
  • त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है
  • इसका उपयोग दिल से जुडी बिमारियों के लिए भी होता है
  • इसका सबसे मुख्य इस्तेमाल शरीर में विटामिन B6 की कमी को पूरा करना है
  • इससे RHEUMATOID गठियों से जुडी सूजन के इलाज के लिए होता है
  • यह मेटाबोलिज्म, ग्लूकोस अनाबोलिस्म पर भी असर डालती है
  • इस दवाई से विटामिन B3 भी पैदा होते है
  • यह हॉर्मोन को भी संतुलित रखता है

Benadon 40 mg टेबलेट का इस्तेमाल कैसे करे

आप इसको अपने शरीर में विटामिन B6 की कमी पूरी करने के लिए एक पत्ता खरीद सकते है और उसमे से एक गोली का सेवन नियमित रूप से कर सकते है

एक पत्ते से ज्यादा Benadon 40 mg की गोली का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के करना सही नही है इसीलिए अगर आपको इसका सेवन करना है तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लीजिये

आप इसका इस्तेमाल एक लम्बे समय तक भी कर सकते है पर सिर्फ डॉक्टर की सलाह और अपनी हालत को देखते हुए

 

बेनाडोन (Benadon 40mg) टैबलेट के नुकसान

हमारे शरीर को एक मात्रा में विटामिन B6 चाहिए होता है अगर हमारे शरीर में विटामिन B6 कम है तब तो हम benadon 40 mg का प्रयोग करे तब ठीक है क्योंकि यह दवाई हमारे शरीर में विटामिन B6 की कमी को पूरा करती है

पर यदि पहले से हमारे शरीर में विटामिन B6 की कमी पूरी हो गयी हो और हम इस दवाई का सेवन कर रहे होते है तब हमें निम्नलिखित बीमारियाँ और दुष्प्रभाव हो सकते है :

  1. नसों को नुक्सान पहुचता है
  2. हमारे लीवर पर असर पड़ता है
  3. मेटाबोलिस्म अधिक होने से भी काफी सम्सयाएँ होने लग जाती है
  4. हाथों और पैरों में दर्द रहता है और कभी-कभी तो सुन्न भी पड़ जाते है
  5. हमारें मांसपेशियां संतुलन में नही रहती
  6. अपने ही शरीर को संभालने में कठिनाई आती है
  7. नौसिया और हार्टबर्न भी होता है
  8. त्वचा का अपना आकार खोने लगना भी शरीर में विटामिन B6 के ज्यादा होने का सूचक है
  9. विटामिन B6 के बहुत ज्यादा होने से दिमाग से जुडी समस्याएँ भी होने लगती है

इसीलिए किसी भी दवाई का सेवन उतना करिए जितना आपके शरीर की मांग को ज्यादा या कम करने से समस्याएँ तो होंगी ही

 

Benadon 40 mg लेते समय सावधानी 

1.बच्चो की पहुँच से दूर रखे

2.Expire होने की डेट देखने के बाद ही खरीदे

3.इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर के कहे गर्भवती महिलाओं को नही करना चाहिए

4.स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी इस दवाई का प्रयोग नही करना चाहिए और अगर करना भी है तो डॉक्टर की सलाह से करना है और कोई भी दुष्प्रभाव होने पर डॉक्टर से संपर्क करे

5.इस दवाई के फार्मूला में उपयोग सामग्री से अगर व्यक्ति को एलर्जी हो तो उसे इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए

6.उपयोग के दौरान किसी भी प्रकार की एलर्जी को देखते ही इस दवाई का सेवन बंद कर दे और अपने डॉक्टर से सलाह ले

7.न्यूरोपैथी और न्यूरोलॉजिकल स्थति वाले रोगियों के लिए इस दवाई का प्रयोग पूरी सावधानी से करे क्योंकि ऐसे लोगो के लिए ये यह एक चिंता का विषय भी बन सकता है

8.इस दवाई को किसी अन्य दवाई के साथ लेने से पहले अपने डॉक्टर से समपर्क करे क्योंकि दो दवाई आपके शरीर में जाके साथ में रिएक्शन करके दुष्प्रभाव भी कर सकती है

9.इस दवाई को ठंडी और सूखी जगह पर रखे

10.किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव होने से तुर्रंत डॉक्टर को संपर्क करे और इस दवाई का सेवन रोक दे

 

Benadon 40 mg के दुष्प्रभाव

इस दवाई का सेवन करते समय आपको कभी-कभी सर दर्द, शरीर का कभी-कभी सुन्न होना और थोड़ी बहुत झनझनाहट होना, सोने में दिक्कत आना, छाती में दर्द होना, अपज, डायरिया, नौसिया, उलटी आना आम है

इसके लिए परेशान होने की ज़रुरत नही है पर अगर ये सब लगातार होने लगे तो एक बार ज़रूर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है

 

Benadon की कंपनी

इसका रासायनिक नाम pyridoxine hydrochloride है यह दवाई पिरमल इंटरप्राइजेज लिमिटेड की है

 

पिरमल इंटरप्राइजेज

यह एक प्राइवेट कंपनी है जिसकी  स्थापना 1984 में की गयी थी यह अजय पिरमल की कम्पनी है

यह कम्पनी फार्मास्यूटिकल, जीवन विकास, स्वास्थ देखभाल, आवास,  स्वास्थ्य सूचना प्रबंधक आदि सेवाएँ हमारे देश में और बाहर के देशों में भी प्रदान करती है

 

हमारे शरीर में विटामिन B6 की कमी के लक्षण 

1.त्वचा पर धब्बे पड़ना 

यह लाल रंग के चकत्ते होते है जो हमारे मुंह, खोपड़ी, और छाती से ऊपर के अंगों पर पड़ते है इनसे खुजली, जलन भी होती है

और इनके कारण जिस जगह ये होते है उस जगह में सूजन भी आ जाती है और कभी कभी तो सफ़ेद रंग के धब्बे भी पड जाते है ऐसा होने का संकेत है की आपके शरीर में विटामिन B6 की कमी है


2.होठ का सूख जाना और दर्द करना 

हमारे होठ सूखने लगते है हमें ऐसा लगता है जैसे हमारे होठ में पानी की कमी हो गयी है और समय के साथ फटने भी लगते है ऐसा होना भी विटामिन B6 का ही लक्षण है

हमारे होठ में दर्द भी होता है और कभी-कभी तो खून भी आता है वह देखने में भी एकदम सूखे सूखे लगते है और कुछ भी लगाने पर भी थोड़े समय में पहले जैसे ही सूखे और दर्द देने वाली अवस्था में चले जाते है


3.जीभ पर असर होना

आपकी जीभ विटामिन B6 की कमी से सूज सकती है और दर्द भी होने लगता है समय के साथ साथ लाल-लाल चकत्ते पड जाते है इस अवस्था को ग्लोसिटिन कहा जाता है

ग्लोसिटिन होने पर कुछ भी निगलने में और चीज़ों का स्वाद लेने में कठिनाई होती है ऐसा लगता है जैसे पूरी जीभ पर छाले पद गए है इस चीज़ को लोग छाला समझ कर ठीक करने की कोशिश करते है पर यह विटामिन B6 की कमी से होता है और इस विटामिन की कमी पूरी होने के बाद ही सही होगा


4.मूड बदलना

विटामिन B6 की कमी से हमारी मानसिक अवस्था पर भी प्रभाव पड़ता है तथा चिडचिडापन, डिप्रेशन, तनाव, दर्द की भावना का बढ़ना आदि समस्याएँ होनी लगती है

क्योंकि विटामिन B6व बहुत ऐसे तरह के काम भी करता है जिससे सेरोटोनिन और गाबा जैसे हॉर्मोन बनते है यह हॉर्मोन तनाव और डिप्रेशन जैसी भावनाओं को संभालने में लाभकारी है और इनकी कमी से ये हॉर्मोन भी कम हो जाते है

मूड भी समय-समय पर बदलने लगता है क्योंकि विटामिन B6 बहुत तरह के ऐसे कार्यों में भी शामिल है जो व्यक्ति के व्याहार पर भी पकड़ बनाये रखता है


5.प्रतिरक्षा प्रणाली का कमज़ोर हो जाना 

एक अच्छी प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर को बाहरी हमलो से बचाती है और अगर हमें कही चोट भी लग जाये तो ज़ल्द से ज़ल्द उसे सही करने का काम करती है

हमारा शरीर हर तरह के संक्रमणों से अच्छे से मुकाबला करता है पर यही यदि हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो जाये तो हमें लगी हुई चोट एक लम्बा समय लेती है

सही होने में और तो और बाहर के संक्रमणों से भी हमारा शरीर अच्छे से मुकाबला नही कर पाता जिससे हम ज़ल्दी बीमार पड़ते है और हम हर बार संक्रमण की चपेट में आ जाते है


6.थकान और कमजोरी रहना 

विटामिन B6 की कमी से हमारे शरीर में एमिनो एसिड की पैदावार कम या तो ज्यादा हो जाती है एमिनो एसिड ही वह एसिड है जिसकी सहायता से हमारे आंत खाना पचाने के काबिल हो पाती है

और यदि आपका पाचन तंत्र ही नही सही रहेगा तो आपके शरीर को उर्जा कहाँ से मिलेगी और अगर उर्जा नही मिलेगी तो शरीर तो थका हुआ और कमज़ोर तो बन ही जाएगा और तो और विटामिन B6 हीमोग्लोबिन बनाने में भी सहायता करता है

जिससे हमारे पूरे शरीर को ऑक्सीजन मिल पाता है और अगर विटामिन B6 की कमी होगी तो हीमोग्लोबिन भी कम बनेगा और हीमोग्लोबिन के कम होने से होने वाली बीमारी एनीमिया हमें हो जाएगी जिससे व्यक्ति को कमजोरी और थकान बनी रहेगी


7.हाथ पैर में दर्द रहना

विटामिन B6 की कमी से नसों में सिकुडन हो जाती है और तो और नसों के नुक्सान होने का भी खतरा रहता है इसी के चलते हाथों पैरों में दर्द भी होता ही


8.झनझनाहट और सुन्न होना

विटामिन B6 की कमी से झनझनाहट भी होती है और शरीर भी सुन्न पड सकता है


9.बरामदगी होना

यह एक बीमारी है जो विटामिन B6  की कमी से भी हो सकती है अगर माँ के अन्दर विटामिन B6 की कमी हो तो बच्चे में जन्मजात ये बीमारे देखने को मिलती है इस बीमारी के अन्य लक्षण भी हमने दिए है

  1. मांसपेशियां में एंठन
  2. लुढ़कती आँखे
  3. शरीर में झटके लगना
  4. कंपकंपी
  5. होश खो देना

अगर आपको भी ये सब लक्षण दिख रहे है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे क्योंकि सिर्फ विटामिन B6 की दवाई लेने से ये ठीक नही होगा


10.होमोसिस्टीन (homocysteine) का अधिक होना 

विटामिन की कमी से होमोसिस्टीन (homocysteine) अधिक हो जाते है जिससे बहुत सारी स्वास्थ्य की बीमारियाँ जुडी होती है इसके अधिक होने से दिल का दौरा, दिमाग की नसों का नष्ट होना आदि बड़ी-बड़ी समस्याएँ भी शामिल है


FAQ, s – Benadon Tablet Uses in Hindi

सवाल : बेनाडोन Vitamin टेबलेट का प्रयोग किस प्रकार करे?

आप इसमें से रोजाना एक गोली खा सकते है

सवाल : इस गोली (Tablet) में कौनसा विटामिन पाया जाता है?

विटामिन B6 की कमी को पूरा करने के लिए बनाया गया है, अर्थात इसमें विटामिन B6 पाया जाता है

सवाल : Benadon 40 mg का रासायनिक नाम क्या है ?

इस मेडिसन का रासायनिक नाम Pyridoxine hydrochloride है

सवाल : बेनाडोन क्या है ?

यह एक विटामिन की कमी पूरी करने वाली दवाई है

सवाल : Benadon 40 mg का Price कितना है ?

एक पत्ता 24 रुपये है है और एक पत्ते में 10 गोलियां होती है

 

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न विशेषज्ञों के अध्ययन और राय के साथ-साथ आम आदमी के स्वास्थ्य पर आधारित है। इस जानकारी को देने का उद्देश्य विषय से परिचित होना है। पाठकों को अपने स्वास्थ्य के आधार पर कोई भी निर्णय लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

 


Conclusion

इस लेख में आप Benadon 40 mg Uses in Hindi के बारे में जाना आशा करते है | आप Benadon Tablet Uses जैसे महत्वपूर्ण विषय की पूरी जानकारी Hindi main जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें।

और इस विषय संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में बताये हम आप के कमेंट का जरूर जवाब देंगे | शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए तहेदिल से शुक्रिया…