चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम : जब भी चेहरे की बात आती है हम सीधा ही औरतों का चेहरा सोचने लगते है, क्या आपको भी यही लगता है की चेहरे की देखभाल करना केवल औरतों का काम है ??
ऐसा सोचना बहुत गलत है हम सबको अपने चेहरे का ध्यान रखना चाहिए ताकि उसका प्राकृतिक निखार बना रहे और आज beauty प्रोडक्ट भी है जो हमारे इस काम में हमारी सहायता करते है
चेहरा साफ़ करने से मतलब है दाग, धब्बे, दाने आदि का हमारी त्वचा पर न होना, आजके समय में जहाँ सूरज की किरने भी हमरी त्वचा को घातक नुक्सान पंहुचा रही है इन हालातों में ज़रूरी है की हम अपनी त्वचा का अच्छे से ध्यान रखे
बहुत सी ऐसी जड़ी, बूटिया और पौधे आदि मौजूद है जिनकी सहायता से बहुत अच्छे से हम अपनी त्वचा को स्वस्थ रख सकते है
बायोटिक, मामा अर्थ, हिमालया ऐसी कंपनियां है जो एक अच्छा और प्राकृतिक गुणों से भरपूर सामान बनाती है जिनकी सहायता से हम अपनी त्वचा की और अच्छे से देखभाल कर सकते है
हम आपके लिए आज कुछ चुने हुई क्रीम के नाम लाये है जिसे आप चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम भी कह सकते है हमने इनको बहुत ही अध्ययन और रिसर्च करके ढूँढा है, इसमें ज्यादा तर वही क्रीम शामिल है जो प्राकृतिक रूप से बनी हुई हो और जिनमे chemical का इस्तेमाल न के बराबर है

अनुक्रम
चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम | Chehra Saaf karne Wala Cream ka Naam
Blue Nectar Ayurvedic Anti-Aging Cream
आयुर्वेद में भी त्वचा को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए बहुत सारी क्रीम बनाई है जिसमें से एक क्रीम का नाम है ब्लू ब्लू नेक्टर आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम यह महिलाओं के लिए एक अच्छी संदल क्रीम है
जिसमें 14 अलग-अलग तरह के आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को पोषित किया गया है आयुर्वेद द्वारा बनाए जाने की वजह से इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे हमारी त्वचा को अंदरूनी रूप से कोई नुकसान नहीं होता है
और तो और इसके बहुत सारे फायदे भी हैं यह क्रीम एक मॉइश्चराइजिंग क्रीम जैसे काम करती है, यह हमारी त्वचा को अलग अलग तरह का पोषण भी प्रदान करती है यह उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है जिनके चेहरे पर गहरे असमान टोन, चेहरे पर महीन रेखाएं और दाग धब्बे मौजूद होते हैं
यह त्वचा की हर प्रकार की कमियों को हटाने में सक्षम है इसमें केसर और चंदन के गुण भी हैं यह त्वचा को हाइड्रेट करके एक प्राकृतिक चमक प्रदान करती हैं
- यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदाई है
- इसमें से केसर चंदन की खुशबू आती है
- यह ब्लू नेक्टर कंपनी का ब्रांड है
- इसका मूल्य ₹825 है
ब्लू ब्लू नेक्टर आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम की विशेषताएँ
- यह हमारी त्वचा को हाइड्रेट करती है और इसमें किसी भी प्रकार की आर्टिफिशियल तरीके से खुशबू नहीं प्रदान की गई है यानी इसमें सिर्फ नाम की खुशबू नहीं है
- यह आयुर्वेद द्वारा बनी है तो इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है
- इसके लंबे समय तक इस्तेमाल से भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है
- इसके इस्तेमाल से त्वचा पर एलर्जी होने की संभावना बहुत कम है यदि आपको फिर भी इसको लगाने के बाद किसी भी प्रकार का नुकसान दिखता है तो इसको लगाना छोड़ दीजिए क्योंकि हो सकता है कि इसमें जो पोषण तत्व पड़े हैं वह आपकी त्वचा के लिए ठीक ना हो यानी आपकी त्वचा उस प्रोडक्ट के प्रति दुष प्रतिक्रिया कर रही हो
- इसमें चेहरे के लिए best क्रीम के सारे गुण है
- इसमें सल्फेट और पैराबेन नहीं है
- इसका बस एक नुकसान है कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है पर यदि आप इसको खरीदते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं तो हमें पूरी तरह से उम्मीद है कि आपको इसके कीमत से दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं है तो यह हमारी त्वचा के लिए हर प्रकार से उपयोगी है
Vi-John Advanced Saffron Fairness Cream
यह मलाई की खूबियों से बनी क्रीम है इसका इस्तेमाल मर्दों तथा औरतों दोनों के लिए है, यह शुद्ध केसर, शहतूत और विटामिन ई के साथ समृद्धि है
यह त्वचा को साफ करता है, मुलायम बनाया जाता है और त्वचा को चमक भी प्रदान करता है यह क्रीम creme फार्मूले के साथ बना हुआ है जिसके कारण यह त्वचा को कोमलता प्रदान करता है और त्वचा की अच्छी देखभाल करता है
vi-john एडवांस सैफरन फेयरनेस क्रीम की विशेषताएँ
- यह vi-john का ब्रांड है
- इसकी कीमत ₹170 है
- इसमें से अग्रिम केसर क्रीम की खुशबू आती है
- यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदाई है
- यह even tone प्रदान करता है
- तेल वाली त्वचा के लिए यह कभी-कभी अप्रभावी हो जाता है
- इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है
- जय मुंहासे हटाने में सबसे ज्यादा कारगर है
Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening AND Brightening Gel Cream
यह त्वचा के रंग में सुधार करने के लिए बहुत ज्यादा उपयोग की जाती है, यह UV किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है और त्वचा को गहरा पोषण देती है
इस क्रीम का एसपीएफ 25 है और यह PA+++ क्रीम है, यह त्वचा के टोन को सही रखती है और तो और त्वचा पर किसी भी प्रकार की सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान को बचाती है
यह फेयरनेस क्रीम के जैसे काम करती हैं यह अंगूर के चूर्ण और शहतूत से समृद्ध है जिसके कारण यह हमारी त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करती है
Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening AND Brightening Gel Cream की विशेषताएँ
- यह लोटस हर्बल का ब्रांड है
- इसकी कीमत ₹205 है
- यह ताजे क्रीम की खुशबू प्रदान करती है
- यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोग में आता है
- इसमें दूध से बने इंजाइम होते हैं
- कभी-कभी यह त्वचा को सूखा भी बना देती है
- यह सभी प्रकार के स्किन को सूट करती है
- यह त्वचा को अच्छा मेहसूस करवाता है अर्थात इससे आपकी त्वचा स्वस्थ रहती है
Meglow Premium Fairness Face Cream
यह भारत की सबसे ज्यादा अच्छी मानी गई फेयरनेस क्रीम है, यह हमारी त्वचा को प्राकृतिक चमक और ताजगी प्रदान करती है
यह सूर्य की किरणों से होने वाली क्षति से सुरक्षा प्रदान करती हैं, यह हमारी कोशिकाओं को सही करती है जिसके कारण हमारी त्वचा अंदरुनी रूप से स्वस्थ हो जाती है
यह हमारी त्वचा को गहराई में moisture प्रदान करती है जिससे हमें moisture की कमी से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती है और इसी वजह से हमारा चेहरा खिल के सामने आता है
Meglow Premium Fairness Face Cream की विशेषताएँ
- यह मेग्लो का ब्रांड है
- इसकी कीमत ₹205 है
Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Day Crème
लक्मे इंडिया का बहुत बड़ा ब्रांड है, इस ब्रांड के प्रोडक्ट पर तो हम सब लोग भरोसा करते ही हैं यह भारत मे दिन में लगाईं जाने वाली एक बहुत ही अच्छी क्रीम है
इस की बहुत ज़्यादा तादाद में बिक्री होती है, भारत के बड़े-बड़े डर्मटॉलजिस्ट इस क्रीम को लगाने की सलाह देते हैं यह हमारे चेहरे को स्पॉट फ्री लुक देती है
लक्मे की क्रीम हमारी त्वाचा को चमक प्रदान करती है और तो और यह हमारी त्वचा को दाग धब्बों से मुक्त ही बनाती है, हमारी त्वचा को गहराई से moisturize करती है यह एक अच्छे फार्मूला पर बनी है
Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Day Crème की विशेषताएँ
- यह लक्मे का ब्रांड है
- इसकी कीमत 239 रुपये है
- इसमें से ग्लिसरीन की खुशबू आती है
- इसका इस्तेमाल हर तरह ही त्वचा पर होता है
- यह हमारी त्वचा को मैट लुक प्रदान करती है
- इसमें विटामिन B3 की मौजूदगी होती है
- इसका इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों लोग कर सकते हैं
- यह कभी-कभी हमारी त्वचा पर परते छोड़ देती है
SKM Kumkumadi Lepam Ayurvedic Fairness Cream
यह हमारी त्वचा पर दाग, निशान, पिंपल, डार्क सर्कल्स, पिगमेंट आदि की समस्या को दूर करने के लिए बनी है यह एक साथ दो मिलती है जिसकी कीमत ₹239 है
यह आपकी त्वचा के लिए अच्छी क्रीमों में से एक क्रीम है क्योंकि यह आयुर्वेद द्वारा बनाई गई है तो इससे हमारी त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है, इसमें हल्दी, चंदन और केसर जैसे कुछ हर्बल भी डाले गए हैं
यह हमारी त्वचा के लिए एकदम परफेक्ट क्रीम है
SKM Kumkumadi Lepam Ayurvedic Fairness Cream की विशेषताएँ
- इसकी कीमत ₹239 है
- यह कुंकुमादि का ब्रांड है
- यह संदल की खुशबू देती है
- यह क्रीम हर्बल उत्पादों से भरी हुई है
- यह सूखी त्वचा के लिए हानिकारक है
Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream
मामा अर्थ डर्मटॉलजिस्ट द्वारा प्रमाणित ब्रांड है इसके सभी के सभी प्रोडक्ट त्वचा के विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित होते हैं, इसमें नखपान का निचोड़, गुलबहार के फूलों का अर्ग, और विटामिन सी युक्त है
यह एक यूनिक फॉर्मूलेशन से बनाया गया है, यह हमारी त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है यह साथ ही दाग, धब्बे और हमारी त्वचा की कमियों को भी दूर करती है
Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream की विशेषताएँ
- इस क्रीम में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं
- यह क्रीम लगाने के बाद भी चिपचिपाहट जैसा नहीं लगता है
- यह सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल के लिए है
- यह सूरज की खतरनाक किरणों से हमारी त्वचा की रक्षा करता है
- इस क्रीम से हमारी त्वचा में विटामिन सी की कमी नहीं होती है
- मामा एर्थ के प्रोडक्ट्स में खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसलिए हमारी त्वचा को किसी भी प्रकार के केमिकल से कोई खतरा नहीं होता है
Biotique Bio Coconut Whitening and Brightening Cream
बायोटीक के प्रोडक्ट भारत में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले और हमारी त्वचा के लिए बेस्ट प्रोडक्ट में से एक है यह ऐसी सामग्री से बनाया जाता है जो हमारी त्वचा के साथ किसी भी प्रकार की बुरी प्रक्रिया नहीं करती हैं
इसे बनाने के लिए नारियल के अर्ग का इस्तेमाल किया जाता है यह हमारी त्वचा के दाग-धब्बे, टोन आदि को सही करता है और यह हमारी त्वचा की गहराई से पोषण प्रदान करता है
Biotique Bio Coconut Whitening and Brightening Cream की विशेषताएँ
- यह पौधों के पत्तियों और तनों से बनाया जाता है
- इसका इस्तेमाल सभी प्रकार की त्वचा पर किया जा सकता है
- पुरुष और महिलाएं दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते है
- यह त्वचा पर होने वाली चिकनाहट को सोख लेता है और उसे लगाने के बाद भी किसी प्रकार की चिकनाहट का अनुभव नहीं होता है
- यह हमारी त्वचा को बैक्टीरिया से बचाता है
- इसमें आयुर्वेद के पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है
Olay Natural White Light Instant Glowing Fairness Cream
यह भी अच्छे पदार्थों से बनी हुई क्रीम है जो हमारी त्वचा की देखभाल करती है और साथ में हमारी त्वचा को चमकदार भी दिखाती है
यह एक मेकअप का टच भी प्रदान करती है, इसमें विटामिन B5 विटामिन E जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारी त्वचा के लिए काफी जरूरी होते हैं, यह समय के साथ हमारी त्वचा को निखारने का भी काम करती है
यह हमारी त्वचा के टोन को बैलेंस रखता है, यह दाग, धब्बे और त्वचा की कमियों को धीरे-धीरे करके दूर करता है यह चेहरे कि हर प्रकार की कमी से आराम देने में सहायक है
यह यूवी किरणों से भी सुरक्षा करता है यह त्वचा को मुलायम करता है और पहले ही कुछ दिनों के इस्तेमाल से भी आपको आपकी त्वचा पर इसका प्रभाव दिखने लग जाता है
VLCC Snigdha Skin Whitening Cream
इसमें जैतून के तेल, गेहूं के गुणों, विटामिन बी से भरपूर पोषण तत्व होते है, यह त्वचा की गहराई से देखभाल करता है यह हमारी त्वचा की मरी हुई कोशिकाओं को वापस से जिंदा करता है
इसमें मुलेठी की जड़, बाग का अर्ग और विटामिन B3 भी मौजूद है यह हमारी त्वचा की हर प्रकार की परेशानी को सही करने का काम करता है
VLCC Snigdha Skin Whitening Cream की विशेषताएँ
- यह मुंहासे को कम करने, दाग धब्बे को मिटाने का काम करती है
- यह त्वचा के रंग को हर तरह से एक समान बनाता है
- यह डार्क स्पॉट को कम करता है
- यह सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल के लिए है
यह 10 मुख्य चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम है इनके इलावा कुछ और भी मुख्य त्वचा की क्रीम है कृपया करके उनपे भी नज़र डाले
Himalaya Nourishing Skin Cream
HIMALAYA के फेस वॉश और क्रीम तो दुनिया के कोने कोने में मशहूर हैं आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो हिमालया के अलावा किसी और कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते ही नहीं हैं
हिमालय की बनाई गई इस क्रीम में हल्दी है यह हमारी त्वचा से चिपचिपाहट हटाने और त्वचा को कोमल करने का काम करती है
इस क्रीम से हमारी त्वचा moisturize रहती है और तो और यह यूवी किरणों से भी हमारी त्वचा की रक्षा करती है, इसमें विंटर चेरी, एलोवेरा के अर्ग, इंडियन कीनो ट्री, pennywort को मिलाकर बनाया गया हैं
Himalaya Nourishing Skin Cream की विशेषताएँ
- यह हमारी त्वचा को प्रदूषण और मौसम के प्रभाव से भी बचाते हैं
- इसके इस्तेमाल से हमारी त्वचा प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहती है
- इसका इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों करते हैं
- यह किसी भी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है
WOW 10 in 1 Active Miracle No Parabens & Mineral Oil Day Cream
यह wow का प्रोडक्ट है, यह हमारी त्वचा को moisturize करता है और तो और हमारी त्वचा को पोषण और चमक भी प्रदान करता है
इसे बनाने के लिए 10 विश्वासी और त्वचा के लिए फायदेमंद बायोएक्टिव तत्वों का इस्तेमाल किया गया जैसे एलोवेरा जूस, कोकोनट तेल, hydrolized colligen, चकुंदर का अर्क, moraccan, ऑर्गेन तेल, विटामिन B5, C और E आदि
इसमें मुख्य तत्वों की उपस्थिति के कारण हमारी त्वचा की बहुत अच्छे से देखभाल करता है, यह हमारी त्वचा को मुलायम तो बनाता ही साथ में त्वचा को प्राकृतिक निखार भी प्रदान करता है और हमारी त्वचा को प्राकृतिक खूबसूरती प्रदान करता है
WOW 10 in 1 Active Miracle No Parabens & Mineral Oil Day Cream की विशेषताएँ
- wow के प्रोडक्ट बायोएक्टिव तत्वों से भरपूर है
- यह हमारी त्वचा की संपूर्ण देखभाल करता है यह सूरज की किरणों से बचाता है
- पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए एक ही क्रीम है
यह महिलाओं द्वारा बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है यह चेहरे के निशान हटाने और इंस्टेंट ग्लो देने के लिए जानी जाति है इसमें विटामिन सी और विटामिन डी भी पाया जाता है
यह क्रीम सिर्फ महिलाओं के लिए है असल बात यह है की यह महिलाओं के चेहरे को गोरा करती है और भी इसमें एक प्यारी सी खुशबु आती है जिसके कारण इसका इस्तेमाल मर्दों द्वारा नही किया जाता है इसे चेहरे के लिए best क्रीम भी कहा जा सकता है
Garnier Light Complete Fairness Serum Cream की विशेषताएँ
- यह सूरज की किरणों से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करती है
- यह चेहरे के रंग को साफ करने और गोरा करने वाली क्रीम है
Fair & Lovely Advanced Multivitamin Face Cream
यह बहुत पिछले समय से चली आ रही और बहुत ज्यादा ही प्रचलित क्रीम है ऐसा शायद ही होगा की कोई भारत वासी इस क्रीम के बारे में न जानता हो
यह हमारी त्वचा को काले घेरो, मुहासों और भी त्वचा के रोगों को साफ़ करने का काम करती है और तो और यह त्वचा को निखार भी प्रदान करती है आज भी हमरे भारत देश में ऐसी बहुत सी महिलाऐं होंगी जिन्होंने इस क्रीम के इलावा किसी और क्रीम का इस्तेमाल किया ही नही होगा
हमने ऊपर जितनी भी चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम बताया है यह मुख्य तौर पर महिलाओं के द्वारा इस्तेमाल की जाती है पर इनमे से कुछ क्रीम मर्द और औरत दोनों इस्तेमाल कर सकते है
5 मुख्य मर्दों का चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम
The Man Company Daily Cream
यह मर्दों के लिया बनाई गई क्रीम है यह मर्दों की मुरझाई और सूखी त्वचा को वापस से स्वस्थ करने का काम करती है इसमें विटामिन e के साथ साथ शेया बटर भी है जिसके कारण यह बहुत अच्छे से हमारी त्वचा की देखभाल करता है
The Man Company Daily Cream की विशेषताएँ
- यह त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है
- यह त्वचा को प्रदूषण से बचाती है
- मर्दों की सख्त ज़िन्दगी में यह उनकी त्वचा को कोमलता प्रदान करती है
- इसमें सुल्फेर और पेरेबन नही है
USTRAA De-Tan Cream for Men
यह पुरुषों की त्वचा को टैनिंग से बचाता है, पुरुषों की त्वचा बहुत ज्यादा सूर्य के प्रभाव में आती है और इस क्रीम का सबसे बड़ा फायदा यही है
USTRAA De-Tan Cream for Men की विशेषताएँ
- टैन को कम करने में मदद करता है
- यह त्वचा की अन्दर से मरम्मत करता है
- यह जलन और खुजली को भी कम करता है
- इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नही है
Nivea Men Cream, Dark Spot Reduction, Non Greasy Moisturizer, Cream
यह भी UV किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है और तो और यह मर्दों की सख्त त्वचा को हर तरह की समस्या से बचाता है, यह चिपचिपाहट आदि से त्वचा को दूर रखता है
Nivea Men Cream, Dark Spot Reduction, Non Greasy Moisturizer, Cream की विशेषताएँ
- यह मर्दों की त्वचा पर मौजूद धब्बो को कम करता है
- यह मर्दों की त्वचा को नरम और स्वस्थ बनाता है
- यह त्वचा की नष्ट हुई कोशिकाओं की हिफाज़त करता है
- यह त्वचा को साफ़ और हाइड्रेट रखता है
Garnier Men Acne Fight Pimple Clearing Whitening Cream
Garnier Men Acne Fight Pimple Clearing Whitening Cream की विशेषताएँ
- यह त्वचा को साफ़ रखता है
- यह त्वचा को बैक्टीरिया से भी बचाता है
- यह मर्दों में प्रचलित क्रीम है
- यह त्वचा से दानो को ख़त्म करता है
- यह आँखों के नीचे के घेरे को भी सही करता है
- यह त्वचा से तेल भी निकालता है
POND’S Men Daily Defence SPF 30 Face Cream
यह विशेषज्ञों द्वारा बनाई गयी क्रीम है यह त्वचा की सेहत को अच्छा बनाये रखती है यह UVA और UVB से बचाता है और भी इसमें हर प्रकार के गुण है जो एक अच्छी त्वचा के लिए ज़रूरी है
POND’S Men Daily Defence SPF 30 Face Cream की विशेषताएँ
- यह SPF 30 की सुरक्षा प्रदान करता है
- और तो और यह हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभदाई है
यह कुछ मुख्य और बहुत ही प्रचलित और ज्यादा बिकने वाली मर्दों का चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम था
FAQs – चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम
सवाल : दाग धब्बे, चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम?
- Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream
- Biotique Bio Coconut Whitening and Brightening Cream
यह दोनों सबसे प्रभावी क्रीम है इनके इस्तेमाल से पक्का ही आपको आपकी त्वचा समय के साथ साफ़ दिखने लग जाएगी
सवाल : पुरुषों का चेहरा साफ करने वाली क्रीम?
- POND’S Men Daily Defence SPF 30 Face Cream
- The Man Company Daily Cream
- USTRAA De-Tan Cream for Men
- NIVEA Men cream Dark Spot Reduction, Non Greasy Moisturizer, Cream
- Garnier Men Acne Fight Pimple Clearing Whitening Day Cream
सवाल : चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?
Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream
सवाल : इंडिया की बेस्ट क्रीम?
इंडिया में सबसे ज्यादा अगर बिकने वाली क्रीम का देखा जाये तो वह Garnier Light Complete Fairness Serum Cream, Fair & Lovely Advanced Multivitamin Face Cream है
Conclusion
इस लेख में आप आपने चेहरा साफ़ करने की क्रीम का नाम के बारें में जाना। आशा करते है आप Chehra Saaf karne Wala Cream ka Naam की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस आर्टिकल को रीड करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…