Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम की पूरी जानकारी

Framycetin Skin Cream Uses In Hindi आज के समय में त्वचा से संबंधित कई बीमारियों से लोग पीड़ित हैं चाहे स्किन इन्फेक्शन हो डार्क सर्कल हो खुजली जैसे कई त्वचा संबंधित अक्सर लोगों को बीमारियां होती रहती है

ऐसे में बाजार में आपको आसानी से एंटीबायोटिक क्रीम या जेल मिल जाएंगी लेकिन हम आपको त्वचा से संबंधित किसी इंफेक्शन बीमारी के लिए कारगर मानी जाने वाली एंटीबायोटिक क्रीम के बारे में बताएंगे उसके फायदे नुकसान क्या है? इसको इस्तेमाल कैसे करना है

सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताएंगे आपको बता दें स्किन इन्फेक्शन बिना कारण नहीं होता है हर किसी की स्कीम अलग तरीके से प्रभावित होती है और स्किन की बीमारी के कारण अलग-अलग होते हैं।

हम जो आपको बताने जा रहे हैं उस क्रीम का नाम Framycetin Skin Cream है जो एक एंटीबायोटिक दवा है यह त्वचा की किसी भी समस्या के लिए काफी फायदेमंद और कारगर मानी जाती है

इसका इस्तेमाल कहीं स्किन संबंधित समस्याओं में के लिए किया जाता है अगर आपको स्किन इन्फेक्शन है और आप इस क्रीम के बारे में जानना चाहते हैं

तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े क्यों की यहाँ हम ने पूरी विस्तार में जानकारी साझा करने की कोशिश की है

आपको महत्वपूर्ण बात बता दे कि किसी भी स्किन इनफेक्शंस क्रीम का इस्तेमाल लगातार करना नुकसानदायक माना जाता है

इसीलिए आप किसी भी एंटीबायोटिक या कीटाणु को खत्म करने वाली क्रीम का इस्तेमाल तभी कीजिए जब आपको स्किन की समस्याओं हो

क्योंकि कई बार लगातार क्रीम का इस्तेमाल करना हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए आपको स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए जिसके इलाज से आप स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

 

Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम की पूरी जानकारी

 

Framycetin Skin Cream Uses in Hindi
Framycetin (Soframycin) Skin Cream Uses in Hindi

 

Framycetin Skin Cream / Soframycin – Tube of 30gm Cream

ये दवा बैक्टीरिया से लड़ने वाली एंटीबायोटिक क्रीम है इसका इस्तेमाल त्वचा के संक्रमण या किसी भी स्किन इनफेक्शंस को दूर करती है, और त्वचा की  समस्या से निपटने में मदद करती है

बता दे इस क्रीम का उपयोग ज्यादातर बैक्टीरिया को खत्म करने लिए लिए किया जाता है

कई डॉक्टर स्किन की समस्या से पीड़ित मरीजों को एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल क्रीम इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं जो काफी फायदेमंद और कारगर मानी जाती है इसीलिए हर कोई इस क्रीम के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं

इसके अलावा इसका इस्तेमाल आज बाजार में तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि स्किन की समस्या को हल करने के लिए एंटीबायोटिक और बैक्टीरियल क्रीम काफी कारगर साबित होती है

 

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम में कौनसी सामग्री होती हैं

स्किन संबधित किसी भी एंटीबायोटिक क्रीम या बैक्टीरियल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले उसमें शामिल सामग्री काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है

क्योंकि इससे पता चलता है कि यह क्रीम कितनी फायदेमंद होगी इसके अलावा स्किन की समस्या से लड़ने के लिए कैसी सामग्री क्रीम में मौजूद है

क्योंकि आपकी स्किन की समस्या के मुताबिक कहीं क्रीम में सामग्री को इंक्लूड किया जाता है जिससे आपको स्किन की किस तरह की समस्या है, उसके मुताबिक किसी भी स्किन में इंक्लूड सामग्री को देखते हुए इस्तेमाल किया जाता है

और इसे देखना काफी जरूरी है वैसे हमने आपको फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम में मौजूद सामग्री के बारे में नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है।


  • सल्फेट IT
  • प्रेज़रवेटिव मिथाइल पैराबेन
  • एक्सीपिएंट्स
  • प्रोपिल पैराबेन IP
  • फ़्रॉमाइसेटीन

यह फ़्रॉमाइसेटीन में सामग्री मौजूद है इसके अलावा इसको इस तरह से बनाया जाता है जिससे किसी भी स्किन संक्रमण को खत्म करने के लिए मदद मिले ।

साथ ही इसमें ऐसे गुण इंक्लूड करते हैं जिनके द्वारा किसी भी स्किन की गंभीर समस्या कम समय में खत्म हो सकती है।

 

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का उपयोग (Framycetin Skin Cream Uses)

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का इस्तेमाल स्किन इनफेक्शंस बैक्टीरियल इंफेक्शन और कई त्वचा संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है

और इसका इस्तेमाल सही तरीके से करने पर आपको स्किन या बैक्टीरियल इनफेक्शंस में लाभ होता है

आपको बता दें कई लोग किसी भी एंटीबायोटिक या बैक्टीरियल क्रीम का सही इस्तेमाल नहीं करते

उसके कारण उसे इस समस्या से राहत नहीं मिलती क्योंकि किसी भी क्रीम का उपयोग सही तरीके से होना बेहद जरूरी है तभी आप स्किन संबंधित समस्या से निजात पा सकते हैं।

 

Framycetin Skin Cream Uses

 


फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का मुख्य उपयोग (Framycetin Skin Cream Uses In Hindi)

  • घांव भरने में
  • चोट का निशान हटाने में
  • कॉर्नियल अल्सर
  • डार्क सर्कल
  • आंख के इंफेक्शन में
  • हेयर फॉल इन्फेक्शन
  • त्वचा की लालाश कम करने में
  • फोड़े पर लगाने में
  • त्वचा के जले हिस्से में

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम कहीं स्किन इनफेक्शंस के लिए फायदेमंद साबित होती है स्किन का उपयोग पुरानी स्किन समस्याओं के लिए भी किया जाता है

एक और महत्वपूर्ण बात बता दें कि इसका इस्तेमाल उस हिस्से पर कीजिए जहां आपको स्किन की समस्या है तभी आप उस समस्या को हल कर पाएंगे ।

अगर आप स्किन की गंभीर समस्या से पीड़ित है लंबे समय से स्किन की समस्या जैसे कि स्किन इनफेक्शंस, डार्क सर्कल, खरोच और जख्मों के घाव जैसी अन्य समस्या से पीड़ित है

तो आपको नजदीकी हॉस्पिटल या अपने डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है क्योंकि स्किन की समस्या एक ऐसी समस्या है जो ज्यादा हिस्सों में फैल सकती है या संक्रमण हो सकता है

 

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाने का सही तरीका

जैसा कि हमने आपको बताया किसी भी क्रीम को लगाने के लिए सही तरीका जानना बेहद जरूरी है

क्योंकि अगर आप किसी भी एंटीबायोटिक क्रीम का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते तो आपको स्किन की समस्या कभी हल नहीं होगी या आप स्किन की समस्या से निजात नहीं पा सकते है

इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम (Framycetin Skin Cream Uses In Hindi) को लगाने का सही तरीका क्या है।

  • स्किन को आप जख्म वाली जगह पर ही लगाए यह ध्यान रखें कि जहां पर इंफेक्शन नहीं है उसी जगह को छोड़कर जख्म वाली जगह पर ही क्रीम का इस्तेमाल कीजिए
  • क्रीम लगाने से पहले यह ध्यान रखें कि जख्मों वाली हुस्सो पर पानी या किसी भी तरह का डस्ट ना लगा हो अगर लगा हो तो आपसे पहले सूखे कपड़े से साफ कर लीजिए उसके बाद क्रीम का इस्तेमाल करें
  • क्रीम लगाने के बाद थोड़ी देर उसे खुला छोड़ दें जब तक पूरी तरह क्रीम सुखना जाए।
  • क्रीम का इस्तेमाल दिन में कम से कम 3 बार करना चाहिए उससे ज्यादा करना नुकसानदायक हो सकता है
  • अगर बच्चों को स्किन इन्फेक्शन है और उस पर इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर द्वारा बताए गए गाइडलाइन के मुताबिक इस्तेमाल करें
  • आप दूसरी क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

 

ऊपर जो हमने बताए गए तरीकों के मुताबिक आप फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप डॉक्टर द्वारा बताए गए दिशा निर्देश अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं

एक बात का ध्यान रखें जब भी आप किसी भी एंटीबायोटिक या बैक्टीरिया को मारने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें उससे पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

क्योंकि स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर आपके इंफेक्शन के मुताबिक क्रीम इस्तेमाल करने का सुझाव देते जो काफी फायदेमंद होता है

 

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाते वक्त कैसी सावधानिया रखे

क्रीम लगाते समय कुछ सावधानियां रखना बेहद जरूरी होती है क्योंकि क्रीम में हानिकारक केमिकल मौजूद होता है

जिसके कारण अगर आप स्क्रीम लगाते समय कुछ सावधानियां नहीं रखते तो यह गलत इनफेक्शंस भी हो सकता है इसीलिए सबसे पहले किसी भी क्रीम को लगाने से पहले कुछ सावधानियां रखना बेहद जरूरी होता है


फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाते समय आपको इंफेक्शन वाले हुस्सो के अलावा किसी और अन्य हिस्सों पर इसका इस्तेमाल नहीं करना है यह हमने आपको पहले ही बताया है


इसके अलावा आपको यह जानना भी जरूरी है कि क्रीम लगाते वक्त कैसी सावधानियां रखनी चाहिए जिससे क्रीम का साइड इफेक्ट ना हो और इंफेक्शन या स्किन की समस्या से निपटने में मदद मिले।

  • आपको बता दें ज्यादातर एंटीबायोटिक क्रीम में अमिनोग्लाईकोसाइड का उपयोग किया जाता है जिनमें एसिड जैसे केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए क्रीम का सही इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है अगर आप इसका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां नहीं बरतते तो इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है।
  • क्रीम लगाने से पहले आप जहां से भी यह क्रीम खरीद रहे या आपको डॉक्टर ने बताइए वह क्रीम लगाने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कीजिए क्योंकि किसी भी क्रीम की एक्सपायरी डेट होती है अगर आप किसी भी क्रीम का इस्तेमाल एक्सपायरी डेट के बाद करते हैं तो यह काफी नुकसान करता है इसीलिए अगर आपको डॉक्टर ने भी क्रीम लगाने का सुझाव दिया है फिर भी एक बार आपको क्रीम की एक्सपायरी डेट जांच जरूर कीजिए।
  • स्किन इनफेक्शंस की किसी भी तरह की क्रीम मैं एक तरह का केमिकल मौजूद होता है इसीलिए अगर आपको चेहरे,नाखून और आंखों के अलावा अन्य हिस्सों में इंफेक्शन है तो आपको चेहरे नाखून और आंखों वाली जगह पर गलती से इस क्रीम का इस्तेमाल नही करना चाहिए
  • क्रीम लगाने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखें कि अगर आपको स्किन की समस्या है तो आपको इस क्रीम का इस्तेमाल खरोच, ब्लीडिंग जैसे जख्मों पर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह गहराई में जाकर हमारे शरीर की नसों को प्रभावित कर सकती और साइड इफेक्ट भी हो सकता है।
  • क्रीम लगाने के बाद आपको अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से अच्छे से साफ कर लेना है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो बाद में क्रीम वाला हाथ आपकी आंखों या कान को छूता है उसके कारण यह हमारी आंखों या कान को नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए इस बात का ध्यान रखें की क्रीम लगाने के बाद तुरंत हाथ को साफ पानी से धो लीजिए।

 

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के फायदे (Framycetin Skin Cream Benefits)

फ़्रॉमाइसेटीन स्किन क्रीम यूज इन हिंदी के बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी बताएं अब आपको यह जानना भी जरूरी है कि फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के फायदे क्या है? हमने इस क्रीम के नुकसान के बारे में बताया साथ यह भी बताया कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है?

और लगाते समय कैसी सावधानियां बरतनी है? अब आप यह भी जान लीजिए कि इस स्क्रीम के फायदे क्या है आपको बता दें किसी भी इंफेक्शन स्क्रीम के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी होते हैं

लेकिन जैसा कि हमने बताया इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना सबसे फायदेमंद माना जाता है

अगर आप किसी भी स्क्रीम सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो काफी लाभदायक होता है और हमारी स्किन और अन्य त्वचा इनफेक्शंस को निपटने और समस्या को हल करने में फायदा होता है इसलिए अब आपको हम बताएंगे कि फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के फायदे क्या है?


  • स्किन इन्फेक्शन

फ़्रॉमाइसेटीन स्क्रीम आप दाद खुजली जैसी स्किन इन्फेक्शन समस्या होने पर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह काफी फायदेमंद क्रीम मानी जाती है

यह आपके स्किन इन्फेक्शन को दूर कर स्किन की समस्या को हल करने में मदद करती है इसके अलावा किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन में फ़्रॉमाइसेटीन काफी कारगर मानी जाती है।


  • छालों को ठीक करना

कई लोग ऐसी फैक्ट्रियों में या ऐसी कंपनियों में काम करते हैं जो काफी हार्ड वर्क और मजदूरी कठिन मजदूरी के कारण उनके हाथ और पैरों में छाले पड़ जाते हैं

और ऐसे में फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम काफी फायदेमंद साबित होती है यह कितना भी पुराने छाले क्यों ना हो छालों को कम समय में ठीक करती है इसके अलावा छालों जैसी समस्या को हमेशा के लिए खत्म करती है।


  • रेड स्किन

तब आपने देखा होगा कहीं लोगों को एलर्जी होती है जिनके कारण त्वचा में लालसा जैसी समस्या होती है

इसे साफा समय रेड सर्कल भी कहा जाता है अगर आप भी ऐसी समस्या से पीड़ित है फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी

क्योंकि यह स्क्रीम में ऐसे केमिकल और गुण मौजूद होते हैं जिनके कारण लालसा और रेड सर्कल जैसी स्किन इनफेक्शंस की समस्या को हल करती है।

इसके अलावा फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम कहीं स्किन इनफेक्शंस के लिए फायदेमंद मानी जाता है अगर आप लंबे समय से स्किन इन्फेक्शन की समस्या से पीड़ित है

और आप इसका इलाज ढूंढ रहे हो और आपने कई तरह के घरेलू नुस्खे या अन्य उपाय करने के बावजूद आप इस समस्या से निजात नहीं पा रहे तो यह क्रीम काफी फायदेमंद साबित होगी

इसके अलावा अगर आप इंफेक्शन को कम समय में ठीक करना चाहते उसके लिए भी यह क्रीम काफी लाभदायक मानी जाती है।

 

फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के नुकसान क्या है (Side Effects Of Framycetin Cream)

हमने आर्टिकल के शुरुआत में ही आपको बताया की इस स्क्रीम के नुकसान क्या है और फायदे क्या है

एक बार आपको फिरसे क्रीम के नुकसान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताना बेहद जरूरी है

अगर आप फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का उपयोग कर रहे है या इसका इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे तो इस क्रीम के नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी है


पहला नुकसान :

गर्भावस्था जैसी स्थिति में अगर आप किसी भी तरह की स्किन इन्फेक्शन से पीड़ित है तो आपको एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें और गर्भावस्था के दौरान आपको किसी भी तरह की क्रीम लगाने से पहले डॉक्टर को जरूर बताइए

इसके अलावा अगर आप गर्भावस्था के दौरान क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो यह बाकी बीमारियों का भी कारण बन सकती है

या दूसरे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं इसीलिए गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की क्रीम का इस्तेमाल करने से बचें अगर आपके स्किन इंफेक्शन गंभीर है और आप इस समस्या से निजात पाना चाहते तो आप अपने डॉक्टर को दिखा सकते हैं।


दूसरा नुकसान :

क्रीम का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से इंफेक्शन वाली जगह पर छोटे-छोटे फोले निकल आते हैं या खुजली होने लगती है

इसीलिए आपको कभी भी किसी भी क्रीम का इस्तेमाल अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए

और जहां पर इंफेक्शन है वही जगह पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए इसके अलावा हमने पहले यह भी बताया है कि इस क्रीम लगाने के तुरंत बाद अपने हाथ को अच्छे से शुद्ध पानी से धो लीजिएगा

ताकि दवा के कारण आपके शरीर के अन्य हिस्सों को किसी भी तरह का नुकसान ना हो।


तीसरा नुकसान :

एंटीबायोटिक क्रीम ऐसे केमिकल होते हैं जिसके कारण कभी-कभी नेफ्रोटॉक्सिटी कि समस्या से  देखने को मिलती है

और यह  किसी अन्य बीमारी का भी  कारण बनती है  इसीलिए जैसा कि हमने कहा किसी भी एंटीबायोटिक दवा या क्रीम का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूरी है

क्योंकि डॉक्टर आपकी स्किन इन्फेक्शन की पूरी जांच करने के बाद ही  क्रीम या  एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने का सुझाव देते हैं


इसके अलावा फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम के कई नुकसान भी देखने को मिलते हैं लेकिन नुकसान तब देखने को मिलते हैं जब आप इस क्रीम का गलत इस्तेमाल करते हैं

या इस्तेमाल करने के सही तरीकों से अनजा है।  अगर आप इस क्रीम का सही इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है

कुछ लोग बिना डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर की गाइडलाइन के मुताबिक क्रीम लगाते नहीं है या उसका सही इस्तेमाल नहीं करते उसके कारण कई तरह के नुकसान और साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।

 

Framycetin Skin Cream (Price) कीमत क्या है

कुछ लोगों का मानना है कि जितनी महंगी क्रीम होगी उतनी ही ज्यादा कारगर होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता क्रीम की कीमत उनके ग्राम और बनावट की सामग्री के मुताबिक तय होती है वैसे देखा जाए तो सोफ्रामीकिन फ़्रॉमाइसेटीन इन दिनों काफी तेजी से बिक रही है

इसका कारण यह है कि या काफी कारगर साबित हो रही है और स्किन के संबंधित समस्या को निपटने के लिए काफी अच्छा विकल्प माना जाता है

अगर आप इस क्रीम की कीमत जानना चाहते हैं तो हमने ग्राम के मुताबिक यानी कि gm के मुताबिक कीमत बताई है जो आपको gm के मुताबिक बाजार में आसानी से इस कीमत में उपलब्ध हो जाएगी


  1. 20 gm – ₹35
  2. 30 gm – ₹44
  3. 100 gm – ₹144

फ़्रॉमाइसेटीन ऑनलाइन बाजारों में भी उपलब्ध है

लेकिन हमारी माने तो आप इसे नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीदी है क्योंकि मेडिकल स्टोर में आपको आसानी से अच्छी गुणवत्ता वाली और अपनी कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।

 

स्किन की समस्या कब गंभीर मानी जाती है

कई लोग ऐसे हैं जिनको स्किन की एलर्जी लगातार होती रहती है जैसे कि कुछ लोगों को गर्मी से एलर्जी होती है और कुछ लोगों को केमिकल जैसी चीजों की एलर्जी होती है

जिस को छूने से स्किन इन्फेक्शन की हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग लापरवाही करते हैं

जैसे कि किने इन्फेक्शन होने के कारण वह गलत चीजों को लगाते हैं या गलत दवाओं का सेवन करते हैं क्योंकि यह सोचते हैं कि यह नॉर्मल समस्या है ठीक हो जाएंगी।

लेकिन ऐसा नहीं होता स्किन इन्फेक्शन एक ऐसी समस्या है जो समय पर ठीक ना हुई तो शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित कर सकती है।

अब आपको बताते हैं कि स्किन की समस्या कब गंभीर मानी जाती है वैसे देखा जाए तो अगर आपको किसी भी तरह का स्किन इन्फेक्शन का लक्षण देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर को दिखाई लेकिन अगर आप गंभीर समस्या के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने नीचे कुछ पॉइंट दिए हैं जो गंभीर समस्या के कारण है


  • लगातार खुजली होना
  • स्किन खराब हो जाना या ब्लैक या रेट सर्कल बन्ना
  • लंबे स्किन इन्फेक्शन होना
  • खुजली के दौरान खून निकलना
  • स्किन लाल पड़ जाना
  • स्किन पर फोले या छोटे छोटे पीपल होना
  • एलर्जी

कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए

हमारी माने तो जैसा कि हमने बताया स्किन के लक्षण देखने को मिले तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और स्किन की किसी भी तरह की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

और किसी भी समस्या या बीमारी को ठीक करने का सबसे आसान तरीका है समय पर इलाज करवाना।

अगर आपको लंबे समय से इनकी समस्या है और अन्य दवाओं का इस्तेमाल करने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रहा यह समस्या बढ़ती जा रही है

तब आपको अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए और डॉक्टर की दिशा निर्देश के अनुसार दबाव का सेवन करना चाहिए और क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

FAQ – Framycetin (Soframycin) Skin Cream Uses In Hindi

सवाल : फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम की समस्याओं के लिए उपयोग की जाती है

गंभीर स्किन इन्फेक्शन और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए की जाती है।

सवाल : फ़्रॉमाइसेटीन स्किन क्रीम का उपयोग करने से स्किन की समस्या ठीक होती है

आपके इंफेक्शन पर निर्भर करता है अगर आप का इन्फेक्शन गंभीर है या लंबे समय से है तो डॉक्टर से इलाज करवाना उचित विकल्प है

सवाल : फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम को किन हिस्सो पर नही लगाना चाहिए

इस स्क्रीम को स्किन इन्फेक्शन वाले हिस्सो पर लगाना चाहिए इसके आंख मुंह और कानों से जैसे हिस्सो से दूर रखना चाहिए।

 

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न विशेषज्ञों के अध्ययन और राय के साथ-साथ आम आदमी के स्वास्थ्य पर आधारित है। इस जानकारी को देने का उद्देश्य विषय से परिचित होना है। पाठकों को अपने स्वास्थ्य के आधार पर कोई भी निर्णय लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

 

Conclusion

इस लेख में आपने Framycetin Skin Cream Uses in Hindi के बारे में जाना आशा करते है | आप फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) जैसे महत्वपूर्ण विषय की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें।

और इस विषय संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में बताये हम आप के कमेंट का जरूर जवाब देंगे | शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…