V WASH Uses in Hindi – वी वॉश क्या है? इसका उपयोग कैसे करें

v wash uses in Hindi : हमारे शरीर में कई सारे ऐसे अंग होते हैं, जिनमें की हाइजीन का विशेष खयाल रखना पड़ता है और उन्हीं अंगों में से कुछ प्रमुख अंग हैं जैसे की हमारे प्राइवेट पार्ट।

हमारे मानव शरीर में कई अंग ऐसे होते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा कोमल और मुलायम होने के साथ ही उन्हें विशेष प्रकार की सुरक्षा भी प्रदान करनी होती है और यदि उन पर किसी भी प्रकार की चोट भी लग जाए तो वह सही होने में काफी समय लेती हैं।

अगर हम बात कर ही रहे हैं, मानव शरीर के प्राइवेट पार्ट्स की तो उनकी ना केवल शारीरिक संरचना जटिल होती हैं ,बल्कि उन्हें विशेष प्रकार की हाइजीन की आवश्यकता भी होती हैं और यह केवल तभी संभव है, जब हम इसके बारे में जानते हैं।

वहीं अगर इन प्राइवेट पार्ट्स की बात की जाए तो, यदि बात महिलाओं की की जाए तो फिर और भी ज्यादा हाइजीन की आवश्यकता हमें पढ़ती हैं क्योंकि यह प्राइवेट पार्ट हमारे मूत्रमार्ग के तौर पर तो काम करते ही हैं, इसके अलावा यही हमारे जननांग भी होते हैं।

हम यदि आपने मानव शरीर की हाइजीन को सही ढंग से मैनेज नहीं करते हैं, तो यह हमें विभिन्न प्रकार के रोग भी दे सकती हैं और ऐसे लोग आमतौर पर बहुत मुश्किल से भी ठीक होते हैं।

अतः हमें कम से कम अपने इन अंगों की हाइजीन का विशेष ख्याल रखना चाहिए और समय-समय पर इनकी हाइजीन को जरूर करना चाहिए।

परंतु हमारे लेख का विषय हाइजीन से बहुत ज्यादा जुड़ा है, इसीलिए हमने आपके सामने यह सभी तथ्य रखे तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि, हम आज के इस लेख में किस विषय के बारे में चर्चा करने वाले हैं

और साथ ही आज के इस लेख में हम आपको वह कौन सी हाइजीन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं जो कि यदि आप एक स्त्री हैं तो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

 

V WASH kaise use kare in Hindi
V WASH kaise use kare in Hindi

 

V WASH Uses in Hindi – वी वॉश क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें

आज के हमारे इस संपूर्ण लेख का विषय है वी वॉश क्या है? इसका उपयोग कैसे करें । हम हमारे इस लेख में आज इसी के बारे में संपूर्ण चर्चा करने वाले हैं

और आपको बताने वाले हैं, कि आप किस प्रकार से इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और अपने प्राइवेट पार्ट्स की हाइजीन को बहुत ही अच्छी प्रकार से मैनेज कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के बाजारों में विभिन्न प्रकार के ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं, जो कि हमारी हाइजीन को मेंटेन करने के लिए अच्छे होते हैं

परंतु उनमें कुछ हानिकारक तत्व होने के कारण हमारे द्वारा उनका इस्तेमाल करने से परहेज किया जाता है। और ऐसे पदार्थों का हमारे द्वारा परहेज भी किया जाना चाहिए

क्योंकि इनका इस्तेमाल हम हमारे शरीर के उस हिस्से पर कर रहे हैं जो कि हमारे संपूर्ण शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग तो है ही है, इसके अलावा वहां पर मौजूद त्वचा भी बहुत ज्यादा कोमल और मुलायम हैं।

हमारे अनुसार आपने v wash के बारे में तो जरूर ही सुना होगा यह भी एक हाइजीन प्रोडक्ट्स हैं, जो कि विशेषकर महिलाओं के लिए बनाया गया है

हालांकि अब इस कंपनी द्वारा यह प्रोडक्ट पुरुषों के लिए भी बनाया जाता है और आप चाहे तो इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

v wash uses in hindi आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप शायद इसके इस्तेमाल करने के तरीके को संपूर्ण रूप से जान जाएंगे और साथ ही यह भी समझ जाएंगे कि क्या इससे हमे कोई हमें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ?

 


V wash plus intimate wash bottle of 100 ml specification


  • Name : V wash plus
  • manufactured : Glenmark Pharmaceuticals
  • Liquid size : 100ml, 200ml, 350ml

 

V Wash क्या है – What is V Wash plus

यह मुख्यता एक महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हाइजीन प्रोडक्ट हैं और इसके द्वारा महिलाएं अपने शरीर के अनावश्यक बालों को हटाते हैं

जैसे कि उनकी हाथों के नीचे बगल के बाल या फिर उनके प्राइवेट पार्ट्स के अतिरिक्त बाल

आजकल यह बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट भी बना हुआ है क्योंकि इसके रिजल्ट भी सबसे अच्छे देखने को मिलते हैं और खास तौर पर इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ज्यादा आसान होता है।

यही कारण है कि आजकल लगभग सभी महिलाओं द्वारा इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने शरीर के अनावश्यक बालों को हटाने के लिए किया जाता है

और साथ ही साथ यह शरीर के अनावश्यक बालों को हटाने के साथ ही हमारी त्वचा को कोमल और बहुत ज्यादा मुलायम भी बना देता है।

यह अनावश्यक बालों को हटाने के साथ ही महिलाओं की योनि के पीएच लेवल को भी संतुलित रखता है

क्योंकि आप जानते हैं कि यदि एक सामान्य पीएच लेवल के बिगड़ जाने पर महिलाओं की योनि में विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है

जैसे कि उनकी योनि में खुजली होना या उनकी योनि में जलन होना या फिर उनकी योनि में ड्राइनेस की समस्या इत्यादि हो सकती हैं।

हालांकि आप में से बहुत सारी महिला यह सोच रही होंगी कि क्या इनमे कोई हानिकारक रसायन भी मिलाए जाते हैं तो यह जानकारी आपको आगे इस लेख को पढ़ने के बाद स्पष्ट हो जाएगी

परंतु हम आपको एक बात जरूर बता दें कि जो भी प्रोडक्ट हाइजीन से संबधित होते हैं, उनमें रसायनों का प्रयोग बहुत ही कम मात्रा में किया जाता है।

अब हम देखने वाले हैं V Wash Uses क्योंकि इसके इस्तेमाल से संबंधित जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी हैं।

आप इस प्रोडक्ट को बाजार से घर तो ले आएंगे और हो सकता है उसके साथ इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार के निर्देश भी दिए हो परंतु वह अधिकतर निर्देश अंग्रेजी में होते हैं और आप में से अधिकतर महिलाएं उसे समझ नहीं पाती हैं परंतु

आज के हमारे इस लेख को अब आप पढ़ कर आसानी से इसको इस्तेमाल कर पाएगी और साथ ही आप आसानी से इसके सावधानीपूर्वक  इस्तेमाल कर पाएगी।

 

V wash Use in Hindi
V wash plus help prevent

 

v wash uses kaise kare – How to Use V wash in Hindi

अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से आसानी से वी वॉश का इस्तेमाल अपनी योनि के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकते हैं और साथ ही आप अपनी बगल के बालों को भी हटा सकते हैं।

1) V wash का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसका पाउच लेना है जो कि एक ट्यूब की तरह आता है

2) और आप अपनी आवश्यकता अनुसार इस को लेकर अपनी योनि के बाहरी भाग पर लगा लेवे परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि यह पर्दाथ आपके योनि के आंतरिक भाग को ना छुए।

3) इसे लगाने के बाद आपको अपनी योनि पर हल्के हाथों से मसाज करना है ऐसा करने से यह आपकी योनि के उन सभी अनचाहे बालों पर पहुंच जाएगा जिन्हें आप हटाना चाहते हैं और आप जब इन बालों को हटाएंगे तो यह आसानी से हट भी जाएंगे।

3) आपको अब इसे ऐसे ही कुछ देर के लिए छोड़ देना है, परंतु आपको ध्यान ये रखना है कि यह पर्दाथ सूखना नहीं चाहिए और कुछ देर बाद आप इसके साथ आई हुई वी वाश वाइप से इसे हटा लीजिए

और आप देखेंगे कि इसी पेस्ट के साथ आप के अनचाहे बाल भी बाहर निकल जाएंगे और आपको एक मुलायम और कोमल त्वचा प्राप्त होगी।

अब आपको ऐसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ देना है और कुछ देर बाद आप इसे एक स्वच्छ पानी से धो लीजिए।

इस प्रकार से आप इस v wash cream बहुत ही सामान्य तरीके से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं, वह भी मात्र कुछ मिनटों में।

हम आशा करते हैं कि आप इस बात को तो समझ ही गए होंगे कि v wash cream का इस्तिमाल हमें किस प्रकार से करना है और इसे करते समय किन किन सावधानियों को रखना है।

 

V Wash का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए – Why should you use V Wash?

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हमें इतने महंगे हाइजीन प्रोडक्ट्स द्वारा ही अपनी योनि या अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को क्यों हटाना चाहिए क्योंकि यह काम तो सामान्य सेविंग ब्लेड से भी तो हो सकता है।

आपकी बात एक दम सही है, यह काम एक सामान्य से सेविंग ब्लेड से तो हो जाएगा परंतु इसके द्वारा आपको कई सारी परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ ही हो सकता है कोई बहुत बड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ जाए।

जैसा कि हम आपको पहले ही अवगत करा चुके हैं कि हमारे शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं, जिनकी त्वचा बहुत ही ज्यादा कोमल और मुलायम होती हैं

और यदि हम उन पर इस प्रकार के सेविंग ब्लेड द्वारा अपने बालों को हटाएंगे तो किसी प्रकार की चोट भी हमें लग सकती हैं

और इतना तो आप जानते होंगे कि यदि हमारे प्राइवेट पार्ट पर थोड़ी सी भी चोट आती है तो उसे वापस ठीक होने में कई महीनों लग जाते हैं।

हमारे चेहरे की त्वचा की तुलना यदि हमारे शरीर के आंतरिक अंगों या हमारे शरीर के प्राइवेट पार्ट के साथ की जाए तो यह अनुचित है

क्योंकि हमारे चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा कठोर होती है और यदि इन पर किसी प्रकार की चोट भी लग जाए तो यह बहुत जल्दी सही हो जाती हैं।

इसीलिए बहुत सारे डॉक्टरों द्वारा भी आपको यह सलाह दी जाती है कि हमें अपने प्राइवेट पार्ट के अंगों पर से अनावश्यक बालों को हटाने के लिए v wash जैसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए,  ना कि सेविंग ब्लेड.इत्यादि

क्योंकि इससे आपको कोई इंफेक्शन भी हो सकता है जोकि हमारी त्वचा से संबंधित होता है।

 

V wash इस्तेमाल करने के फायदे – Benefits of using V wash

अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप इसका इस्तेमाल करने पर कौन-कौन से फायदों को प्राप्त करेंगे और आपको वह कौन-कौन से फायदे हैं जो अपनी त्वचा पर देखने को मिलेंगे।


1) यह प्रोडक्ट आप के प्राइवेट पार्ट के अनावश्यक वालों को मात्र कुछ मिनटों में साफ कर देता है और इसके साथ ही वहां पर आपको बहुत ही ज्यादा खुरदरा पर भी नहीं दिखाई देता है जो कि आमतौर पर शेविंग ब्लेड द्वारा हमें दिखता है।

अगर हम अपने अनावश्यक वालों को इसका प्रयोग करके साफ करते हैं तो हमें लगभग 15 से 20 दिन तक इसका असर दिखाई देता है और हमारे प्राइवेट पार्ट पर किसी भी प्रकार का बाल नहीं उगता है।


2) इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने का जो दूसरा फायदा है वह यह है कि यह आपके शरीर के अनावश्यक बालों को हटाने के साथ साथ ही आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा कोमल और मुलायम भी बनाता है और खास तौर पर आपको इसका इस्तेमाल करने के बाद किसी भी प्रकार के लोशन की आवश्यकता भी नहीं पड़ती हैं।

इसी कारण से आपको मात्र एक ही बार में इससे 2 फायदे प्राप्त हो जाते हैं, पहला तो यह कि यह आपकी त्वचा को मुलायम और कोमल बना देता है और साथ ही दूसरा फायदा यह है कि यहां आपके बालों को काफी दिनों तक नहीं उगने देता है जिससे कि आपकी हाइजीन भी बरकरार रहती हैं।


3) इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने का जो तीसरा फायदा है वह यह है कि यह आपकी त्वचा को खुरदरा पन या किसी भी प्रकार की चोट से बचाता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि यदि आप शेविंग ब्लेड का प्रयोग अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के लिए करेंगे तो हो सकता है उनसे आप को कोई चोट या कट भी लग जाए परंतु इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी के साथ और बिना किसी समस्या के कर सकते हैं।


4) इसे इस्तेमाल करने का चौथा फायदा यह भी है कि यह आपको बहुत ही सस्ती प्राइज पर हर फैंसी स्टोर या मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा और आप इसे आसानी से कहीं से भी ले सकते हैं।

अगर इसकी तुलना अन्य हाइजीन को मेंटेन करने वाले प्रोडक्ट से करें तो उनकी रेट बहुत ज्यादा हाई होती हैं, और हो सकता है कई बार हमारे द्वारा उसको ना भी लिया जाए परंतु वही उनकी तुलना में इसकी बात करें तो यह बहुत ही ज्यादा सस्ता है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर पाने में सक्षम हैं।


5) इसे इस्तेमाल करने का पांचवा फायदा यह है कि इसमें बहुत ज्यादा रासायनिक सत्व नहीं पाए जाते हैं जोकि हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाए।

वहीं अगर अन्य हाइजीन से संबंधित प्रोडक्ट की बात करें तो उनमें बहुत हद तक रासायनिक तत्व पाए जाते हैं, और उनके द्वारा हमारी त्वचा को कई बार बहुत सारे नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं,

जैसे कि हमारी प्राइवेट पार्ट की बहुत ही मुलायम व कोमल त्वचा लाल पड़ सकती है या फिर उसमें खुरदरा पर भी हो सकता है या हमारे प्राइवेट पार्ट के अंदर जलन भी हो सकती है।

अब आप ही है तो समझ ही गए होंगे कि v wash को इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे रहते हैं परंतु जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू हैं।

जिस प्रकार से v wash को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे भी हैं तो वहीं इसको इस्तेमाल करने से आपको थोड़ा बहुत नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, यदि आप इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक नहीं करते हैं तो।

अब हम देखने वाले हैं कि वह कौन-कौन से नुकसान हैं जो कि आपको v wash के इस्तेमाल से हो सकते हैं।

 

V wash इस्तेमाल करने के नुकसान – Side Effects of v wash

1) इसका इस्तेमाल करते समय यदि आप अपनी सावधानी में थोड़ी सी चूक कर देते हैं, जैसे कि आप इसे अपनी योनि पर लगाते हुए कुछ मात्रा यदि आपकी योनि की आंतरिक भाग में लग जाए तो इससे आपको बहुत ज्यादा जलन होगी

और आपकी योनि की आंतरिक और मुलायम त्वचा लाल पड़ जाएगी।

इसलिए आपको इस्तेमाल करते समय यह ध्यान देना है कि इसे केवल योनि के बाहरी हिस्से पर ही लगाए और इसे केवल योनि के बाहरी हिस्से पर ही हल्के हाथों से मसाज करें और जितना ज्यादा हो सके इसे आंतरिक भाग से दूर ही रखें।


2)  इसकी बहुत ज्यादा मात्रा से हो सकता है और इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि हाइजीन से संबंधित जो भी प्रोडक्ट आपको देखने को मिलते हैं, उनमें कुछ हद तक रासायनिक रूप से खतरनाक तत्व भी होते हैं, जो कि आपकी मुलायम त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

इसकी बहुत ज्यादा मात्रा का इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा जोकि आपकी योनि के आसपास होती हैं बहुत ही ज्यादा रूखी हो जाएगी और वहां पर आपको छोटी-छोटी फोड़े फुंसी भी हो सकते हैं जो की असहनीय दर्द के साथ फूटते हैं।


3) अगर आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव हैं अर्थात कि आपकी त्वचा पर कोई भी रासायनिक प्रोडक्ट आपको सूट नहीं करता है तो आपको इसका इस्तेमाल बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए।

आपकी त्वचा सेंसिटिव होने के बाद भी यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है, आपकी त्वचा काली भी पड़ सकती हैं और साथ ही उसमें बहुत ज्यादा खाज खुजली की समस्या भी आपको हो सकती हैं जो कि आगे चलकर आपको दाद खाज की बीमारी भी दे सकती है।


4) इसका इस्तेमाल करने से आपको एक सबसे बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि आपकी योनि की जो लुब्रिकेशन हैं या जो चिकनाहट हैं वह समाप्त हो सकती हैं और इससे आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

अगर इसका कुछ भाग योनि के अंदर चला जाए तो यह योनि के आंतरिक भाग को बहुत ही ज्यादा रुखा कर देता है, और उस में बहुत ही ज्यादा खुजली चलने लगती हैं

और गलती से भी यदि हमारे द्वारा आंतरिक भाग में खुजली कर दी जाए तो वहां पर किसी प्रकार की चोट भी लग सकती हैं क्योंकि आंतरिक योनि का भाग बहुत ही ज्यादा मुलायम और कोमल होता है।

इस प्रकार से अब हमने जाना कि v wash के कौन-कौन से नुकसान हैं और साथ ही हमें इसका इस्तेमाल किस प्रकार से करना चाहिए।

अब हम जाने वाले हैं कि इसका इस्तेमाल करते समय हमें मुख्यता कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि हम इसके नुकसान से बच सके।

 

V wash का इस्तेमाल करते समय कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए

हमारे द्वारा आपको यह सलाह दी जाती है कि वह सभी प्रोडक्ट जो कि रासायनिक तत्वों के साथ आते हैं, ऐसे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आपको उसके दिशानिर्देशों को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए और उन्हें हमारे द्वारा बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

खास तौर पर यदि वह प्रोडक्ट हमारे प्राइवेट पार्ट जैसे कि योनि आदि से संबंधित हो तो, यह जानकारी होना हमारे लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती हैं।

1) V wash का इस्तेमाल करते समय इसकी हमें एक निश्चित मात्रा का ही प्रयोग करना चाहिए क्योंकि बहुत अधिक मात्रा का प्रयोग करने पर यह हमारी आंतरिक त्वचा को रुकी बना सकता है और उसमें जलन भी हो सकती हैं।

2) V wash का इस्तेमाल हमें अपनी योनि के बाहरी भाग पर ही करना चाहिए ना कि आंतरिक भाग भर क्योंकि इसमें जो रासायनिक तत्व पाए जाते हैं, वह हमारी योनि की आंतरिक भाग में जलन उत्पन्न कर सकते हैं जो की असहनीय होती हैं।

3) अगर हो सके तो हमें इसका इस्तेमाल करने के बाद एक अच्छे से लोशन या लुब्रिकेंट का प्रयोग जरूर करना चाहिए क्योंकि यह हमारी त्वचा को मुलायम और कोमल बनाए रखने में मदद करता है और साथ ही इसके रूखेपन को हटाता है।

4) इसका इस्तेमाल हो जाने के बाद हमें हमारी योनि को ठंडे पानी से जरूर धोना चाहिए और साथ ही हमें यह याद रखना है कि वह पानी स्वच्छ भी होना चाहिए  कि अगर कोई मात्रा या इसकी कुछ मात्रा हमारी योनि के अंदर भी चली गई हो तो वह साफ हो जाती हैं और हमें इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़ता है।

इस प्रकार से हमें यह सभी सावधानियां बरतनी चाहिए जब हम v wash का इस्तेमाल कर रहे होते हैं।

 

FAQ : v wash uses in Hindi

सवाल : V wash का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

इसका इस्तेमाल हमारी योनि के अनचाहे बालों को हटाने के लिए तथा हमारी योनि के हाइजीन को मेंटेन करने के लिए किया जाता है।

सवाल : क्या वी वॉश प्लस योनि की गंध से छुटकारा पाने में मदद करता है

जी हां, वाश में मौजूद एसेंशियल ऑयल से बदबू दूर होती है।

सवाल : क्या वर्कआउट के बाद वॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है

हां, वी वॉश प्लस को वर्कआउट के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

सवाल : वी वॉश का इस्तेमाल आप दिन में कितनी बार कर सकते हैं?

वी वॉश का इस्तेमाल दिन में एक या दो बार किया जा सकता है।

सवाल : V wash की कितनी कीमत है।

इसकी शुरुआत मात्र ₹40 से होती हैं जो कि सभी के द्वारा आसानी से उपलब्ध कराया जा सकता है।

सवाल : क्या वी वॉश प्लस का इस्तेमाल गर्भवती महिलाएं कर सकती हैं?

हां, गर्भवती महिलाओं के लिए वॉश सुरक्षित है। यह योनि के संक्रमण को रोक सकता है, जो गर्भावस्था के दौरान काफी आम हैं।

 

Conclusion

इस लेख में आपने V WASH Uses in Hindi है के बारे में जाना आशा करते है | आप वी वॉश क्या है? इसका उपयोग कैसे करें जैसे महत्वपूर्ण विषय की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें

हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने अमूल्य सुझावों को हमारे सुझाव बॉक्स में जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार की सकारात्मक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में वृद्धि करते रहे। धन्यवाद