बाई आंख की ऊपरी पलक का फड़कना : भारतीय परंपराएं का एक गहरा संबंध विज्ञान से भी देखा गया है, हमारे पूर्वज जिन चीज़ों को करते थे बाद में साइंस के द्वारा उनके अनेक फायदे सामने आए है
यानी हमारी परंपराएं खोखली नही है, इनके पीछे गहरे मतलब छुपे होते थे, भारत का इतिहास और भारत का हिन्दू धर्म है ही इतना अनूठा की बाहर देश के लोग भी आके हमसे प्रभावित हो रहे है
वैसे ही एक धारणा यह भी है की बाई आँख के फड़कना मनुष्य को कुछ संकेत देता है जिसमे पुरुषों के बाई आँख फड़कने के माइने अलग होते है और महिलाओं के बाई आख फड़कने के बारे में अलग धारणाए है
जिसके बारे में हम आज देखेंगे, पर विज्ञान की माने तो दाई और बाईं आँख का फड़कना हमारे लिए एक चेतावनी भी हो सकती है जो किसी शारीरिक समस्या की तरफ इशारा करती है
पर जैसा मैने शुरू में ही बताया की हमारी परंपराओं का विज्ञान से संबंध है तो आजके आर्टिकल में हम देखेंगे की पुरुषों में बाई आँख फड़कने से क्या होता है और महिलाओं में बाई आँख फड़कने से क्या होता है
आँख फड़कने के बारे में विज्ञान क्या कहता है और यह किस बीमारी के लक्षण को दिखाता है, आजका हमारा आर्टिकल इसी विषय पर आधारित है, इन सब चीज़ों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े
अनुक्रम
बाई आंख की ऊपरी पलक का फड़कना | Bai Aankh ka Fadakna in Hindi
बाई आँख के फड़कने की विज्ञान में और हमारे परंपराओं में अलग मान्यता है या सामान है इसके लिए एक एक करके इसके बारे में विस्तार में जानते है
पुरुषों की बाईं आंख फड़कना देता है कई अशुभ संकेत
- आंतरिक समस्या
यदि पुरुष की बाई आँख फड़कती है और उसके साथ उसको आँख में दर्द या कोई अन्य शारीरिक समस्या हो तो यह उसके शरीर की आंतरिक समस्या का संकेत है
जिसको अनदेखा करना आगे के समय किसी विशाल वीमारी के रूप में सामने आ सकता है, इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे की इसे अनदेखा न करे
और ज़ल्द से ज़ल्द किसी चिकित्सक के पास जाके अपना चेकअप कराए
- मानसिक समस्या
पुरुषो में अत्यधिक तनाव या बहुत ज्यादा चिंता लेने से भी उनकी बाई आख फड़कती है जोकि उनके मानसिक स्वास्थ्य के सही न होने की तरफ इशारा करती है
यदि ऐसा होता है तो पुरुष को ध्यान देना चाहिए की कही वह अपनी ही मानसिक स्वास्थ्य को चिंता और तनाव से ख़राब तो नही कर रहा है
- भविष्य में समस्या
ऐसा माना जाता है की यदि किसी पुरुष की बाई आँख फड़कती है तो यह आगे आने वाले दिनों में वह मानसिक या शारीरिक रूप से बीमार होने वाला है
और यह एक संकेत के रूप में काम करती है की पुरुष को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए, और अपने स्वास्थ्य को लेके और ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए
- पैसो की तंगी
पुरुषों में बाई आँख का फड़कना से देखा गया है की उनको आगे चलके ज्यादा धन की हानि होती है कभी यह कम पैसे ही हानि भी हो सकती है
पर ऐसा माना गया है की यदि किसी पुरुष की बाई आँख फड़क रही है तो यसे धन की हानि तो होगी ही चाहे वो जिस भी रूप में हो
- बड़ी मुसीबत का आगमन
ऐसा भी माना जाता है की पुरुषों का आख फड़कना उनके जीवन में किसी बड़ी आपदा के आने का संकेत देता है, और किसी दुर्भाग्य से मिलने का इशारा भी करता है
ऐसे में पुरुष को सतर्क हो जाना चाहिए और प्रयास करना चाहिए की कम से कम मुसीबत में पड़े पुरुषों में बाई आंख की ऊपरी पलक का फड़कना
पुरुषों में बाई आँख फडकने के उपाय
- ज्यादा सावधानी देना
आपको अपने हर काम में ज्यादा सावधानी बरतनी है, और किसी भी काम में लापरवाही नही करनी है, या किसी भी फ़ालतू के विवाद में नही पड़ना है
- स्वास्थ्य पर ध्यान दे
आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना है, ज्यादा तनाव और चिंता नही लेनी और अपने शरीर का भी ध्यान रखना है यदि आपको कोई भी शारीरिक समस्या है तो उसे नज़रंदाज़ बिलकुल न करे
- आँखों को आराम दे
ज्यादा रौशनी वाली जगह पर न जाए, ठंडे पानी में कपडा भिगो के अपनी आँखों पर रखे, यदि किसी प्रकार की खुजली, जलन या दर्द आपकी आँखों में हो रहा है तो डॉक्टर को जाके दिखाए
- पैसो को संभाल कर इस्तेमाल करे
आपको अपने पैसों को बहुत ही संभाल कर इस्तेमाल करना है क्योंकि बड़ी हानि का डर है, और साथ में किसी भी विवाद में फसने से बचना है
क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है और आगे चलके आपको नुकसान हो सकता है
महिलाओं की बाईं आंख फड़कना देता है कई शुभ संकेत
- कुछ अच्छा होने का संकेत
यदि किसी महिला की बाईं आँख फड़कती है तो यह माना जाता है की उसके साथ कुछ अच्छा होने वाला है और उसके जीवन में कुछ ऐसा होने वाला है जो अचानक से होगा और बहुत ही अच्छा होगा
यह किसी अनजान ख़ुशी के आने का इशारा है, सरल शब्दों में बोले तो खुशखबरी के आने का संकेत है
- अच्छे स्वास्थ्य की निशानी
ऐसा माना जाता है की यदि महिलाओं की बाईं आँख फड़कती है तो यह उसके अच्छे स्वास्थ्य होने का इशारा है, और यह ख़ुशी की बात है, और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का संकेत है
- समृद्धि का आगमन
महिलाओं के बाईं आख के फड़कने का यह भी अर्थ होता है की आपके घर में समृद्धि और सुख आने वाला है और आने वाले समय में आपके घर में बहुत पैसा आने वाला है
- मेहमान का आगमन
महिलाओं के आख फडकने का एक और अवधारण बनी हुई है की जब भी महिलाओं की बाईं आँख फड़कती है तो यह किसी मेहमान के आने का संकेत है
और यह मेहमान अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ भी लाएगा
- अच्छे संबंध बनना
यदि किसी महिला की दाई आख फड़कती है तो उसके प्रेम जीवन और सभी सम्बन्धियों बच्चो और माता पिता के साथ उसके संबंध और अच्छे होने वाले है
यह एक शुभ संकेत है की उस महिला को उसके सभी संबंधो से सुख तथा संतुष्टि का अनुभव होगा
- आँखों में समस्या होना
हम इस बात को नज़रंदाज़ नही कर सकते है की आँखों का फडकना आँखों में समस्या होने का भी सूचक हो सकता है
इसलिए महिला हो या पुरुष यदि आपके आँखों में कोई तकलीफ है या आँख फड़कती है तो उसपे ध्यान से और चिकित्सक के पास जाए हमने जाना महिलाओं में बाई आंख की ऊपरी पलक का फड़कना क्यों होता है
ज्योतिष के अनुसार आँख फड़कने का क्या अर्थ होता है
- महिला
ज्योतिष के अनुसार यदि महिला की दाई आँख फड़कती है तो यह किसी दुर्भाग्य का इशारा है और इसे अशुभ माना गया है
और महिला को धन, स्वास्थ्य आदि की हानि होने के आसार बने रहते है और उसके संबंधो में भी बिगाड़ हो सकता है
और यदि महिला की बाई आँख फड़कती है तो यह उसके लिए हर तरह से शुभ माना गया है जिसके बारे में हमने ऊपर भी बताया है
- पुरुष
यदि पुरुष की दाई आँख फड़कती है तो यह उसके लिए शुभ संकेत होता है, उसके जीवन में प्यार, पैसा ख़ुशी सबके आने का संकेत होता है, और साथ में उस पुरुष का स्वास्थ्य भी बना रहेगा और मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहेगा
पर यदि पुरुष की बाईं आँख फड़कती है तो यह उसके लिए दुर्भाग्य की बात है और साथ में स्वास्थ्य और धन दोनों की हानि होने का संकेत है
विज्ञान के हिसाब से आँख क्यों फड़कती है
विज्ञान के अनुसार आँख फड़कने के मुख्य कारन हमने नीचें दिए है और यह पुरुषों और महिलाओं के लिए सामान है
- एलर्जी
किसी एलर्जी के कारन भी आँखों में फडफडाहट हो सकती है, और अगर ऐसा है तो आँखों का लाल होना या दर्द होना भी लाज़मी है
मुख्य रूप से साइंस के हिसाब से आँखों में फडफडाहट किसी दवाई की एलर्जी के कारन भी हो सकता है
- स्टिमुलेशन
चमकदार चीज़ों के लगातार प्रभाव में आने से या आँखों पर ज्यादा चमकीली चीज़ का बार बार प्रकाश डालने से हमारी आँखों के नसों के अंदर मौजूद न्यूरॉन में वृद्धि होती है
और वह फडफडाने का कारन बनता है जिसे स्टिमुलेशन कहते है
- न्यूरोलॉजिक कारण
दिमाग से जुडी समस्याओं के कारन भी आँख फडफडा सकती है, इसलिए विज्ञान के हिसाब से न्यूरोलॉजी में ऐसे बहुत से कारन है जिसके कारण हमारी आँख फडफडाती है
जिसमे माइग्रेन, आँखों की नसों में समस्या आदि मुख्य कारन हो सकते है
- तनाव
जब हम बहुत ही चिंता लेते है और या बहुत ही घबरा जाते है या किसी प्रकार की मानसिक समस्या का सामना कर रहे होते है तो हमारे आँख की मांसपेशियों पर बहुत प्रभाव पड़ता है
जिसके कारन उनमे फडफडाहट आम बात है इसलिए तनाव, चिंता आदि में ऐसा होना आम बात है
- मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य का ख़राब होना
यदि किस व्यक्ति का मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य खराब होता है तो वह उसके पूरे शरीर की मांसपेशियों पर असर डालता है
इसलिए स्वास्थ्य का खराब होना भी आँखों के फडफडाने का एक कारण है
- आँख में समस्या
आँख में समस्या, दर्द, पानी निकलना, सूजन आदि भी आँख की मांसपेशियों पर फरक डालते है और मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती है
जिसके कारन भी आँख की पलके फड़कने लगती है
- मौसम का परिवर्तन
मौसन का परिवर्तन पूरे शरीर को प्रभावित करता है और साथ में आँख को भी प्रभावित करता है, जब भी मौसम बदलता है तो हम जल्दी बीमार पड़ने लगते है वैसे ही आँखों में बदलाव यानी लाल होना या फडफडाना आम बात है
- कॉफीन या एल्कोहल की मात्रा का अधिक होना
जब भी हमारे शरीर में इन तत्वों की मात्रा अधिक हो जाती है तो हमारी आँखे लाल हो जाती है और हमारी आँखों की नसे भी चढ़ जाती है ऐसे में एक आँख या दोनों आँख भी फडफडा सकती है
- नींद से जुडी समस्या
यदि कोई व्यक्ति सही से नही सोता है तो उसको नींद से जुडी समस्याएँ हो जाती है और उसकी आँखे बहुत ज्यादा प्रभावित होती है
जिसमे आँख भी फडफडा सकती है
यह विज्ञान की नज़र में आँख के फडफडाने के मुख्य कारण है और जिसका हमारी पारंपरिक धारणाओं से कुछ ज्यादा सम्बन्ध देखने को नही मिलता है
आँखों का फडफडाना जिस भी कारणों से हो सकता है हमने उन सबके बारे में चर्चा की है, हम आपको यही कहना चाहते की विज्ञान और हमारी परम्पराएं होनो ही झूठी नही है
दोनों में टक्कर ज़रूर चलती रहती है पर एक स्वस्थ जीवन के लिए दोनों के बारे में पता होना आवश्यक है
FAQs : बाई आंख की ऊपरी पलक का फड़कना
सवाल : महिला की बाईं आंख फड़कने से क्या होता है
यदि महिला की बाई आख फड़कती है तो इसका अर्थ है की कोई अच्छी चीज़ होने वाली है और साथ में स्वास्थ्य और पैसे से जुडी समस्याएँ नही होंगी, हो सकता है की आपके घर में लक्ष्मी आए और आपके घर में अनचाहे मेहमान के आने का भी संकेत होता है
सवाल : बार बार आंख फड़के तो क्या करें
पानी से धुले, आराम करे और कुछ समय के लिए आँख को बंद करे
सवाल : पलक फड़कने का क्या कारण है
थकान, आँखों मे कोई दिक्कत या शराब के अत्यधिक सेवन से भी पलक फड़क सकती है
सवाल : पुरुष की कौन सी आंख फड़कना शुभ होता है
दाई आँख फड़कना पुरुषों के लिए शुभ होता है
Conclusion
आँखों का फड़कना आँखों में किसी कमी के कारन भी हो सकता है, और हमारे हिन्दू परंपरा के हिसाब से आँखों के फडफडाने के अलग अलग मतलब रहते है
और मर्दों और औरतों की आँख फड़कने के दो अलग मतलब होते है, मर्दों की दाई आँख फड़कना शुभ होता है वही औरतों की बाई आँख फड़कना शुभ होता है
आजके इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की आँख फड़कने के और भी बहुत से कारन होते है जैसे हमने विज्ञान के हिसाब से भी देखा और पारंपरिक रूप से भी देखा की आँख फड़कने से क्या होता है
वैसे यदि आपकी आँख काफी ज्यादा देर से काफी ज्यादा दिन से फड़क रही है तो आपके स्वास्थ्य में किसी कमी का कारन हो सकता है
आँखों की नसों पर तनाव पड़ने से आँखों में फडफडाहट हो सकती है, यह ही आँख फडफडाने का मुख्य कारन है
हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल बाई आंख की ऊपरी पलक का फड़कना पसंद आया हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद