नजर उतारने के प्राचीन उपाय | Nazar Utarne ke Upay

नजर उतारने के प्राचीन उपाय : बुरी नजर के बारे में आप सभी ने सुना होगा। हमारे आसपास के काफी लोग, हमेशा कहते हैं कि नजर लग गई… नजर लगने से बच्चा बीमार हो गया है, नजर लगने से काम ठप्प हो गया है, या किसी की नजर लगने से आपके रिश्ते में दरार आ गई है…

बड़ेबुजुर्ग हमे आशिवाद देते है की भगवान आपको बुरी नजर से बचाए… लेकिन आखिर यह नजर है क्या ? और यह कैसे लगती है ? और क्या वाकई बुरी नजर लगने के बाद उतारी जाती है ? इस हर सवाल का जवाब जानने के लिए यह लेख अंततक जरूर पढ़े

काफी लोग नजर लगने को अंधविश्वास कहते हैं लेकिन, वैज्ञानिक तौर से बताया जाए तो हमारे आसपास कई तरह की ऊर्जा होती है इनमें से कुछ सकारात्मक होती है, कुछ नकारात्मक तो कुछ विरोधात्मक

यह ऊर्जा हमारे व्यवहार से, सोच से, या क्रियाओं से आती है। इन्हें वाइब्स या फिर वाइब्रेशन भी कहा जाता है

और जब इन सभी ऊर्जाओं में से नकारात्मक ऊर्जा किसी पर हावी होती है तो उसे समान भाषा में नजर लगना कहते हैं। नजर लगने से हमारे स्वास्थ्य, सोच, और प्रगति पर अचानकसे रुकावट आ जाती है

यह रुकावट काफी तेज होती है, इसके कारण एकदम से सब कुछ बिखर जाता है, या फिर सबकुछ अचानक से रुक जाता है। इस दौरान, देखते ही देखते  हम जिस ऊर्जा से प्रभावित होते हैं उसी तरह का व्यवहार करने लगते हैं

नजर उतारने के प्राचीन उपाय | Nazar Utarne ke Upay

 

नजर उतारने के प्राचीन उपाय

 

नजर कैसे लगती है | Nazar Kaise Lagti Hai

जब कोई व्यक्ति या समूह आपके उपलब्धियों से, या आपके कामयाबी से परेशान होता है तथा  घृणा करता है तब वह आपके बारे में बुरा सोचना शुरू कर देता है

वह जाने अनजाने में, मन ही मन में, भीतर ही भीतर आप के विनाश का चिंतन मनन करने लग जाता है या, यूं कहें कि आपके बारे में वोबुरा सोचने लगता है

यही नकारात्मक ऊर्जा / विचार बार-बार दोहराने से, आपके आसपास के वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है, और वह नकारात्मक ऊर्जा किसी नकिसी प्रकार से बौद्धिक, शारीरिक, या सामाजिक स्तर पर आपको कष्ट पहुंचाना शुरू कर देती है

नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सर्वाधिक छोटे बच्चो, अति भाऊक व्यक्ति, या कमजोर रोगप्रतिकरक शक्ति के व्यक्ति पर होता हे, इस नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आपके ऊपर किस तरह असर करेगा ये आपके ईच्छा शक्ति के ऊपर निर्भर है

 आगर आपकी इच्छा शक्ति काफी अछि है तो, नकारात्मक ऊर्जा का आपके उपर कोई भी बुरा असर नाही होगा। 

 

बुरी नजर के लक्षण : नजर लगी है या नहीं कैसे पता लगाएं

  • घर में बिना कारण क्लेश, तान तनाव बढ़ना
  • घरके लोगो का लगातार बीमार पड़ना, या बीमारियों में आप का अधिक धन खर्च हो जाना
  • रोजगार में बार बार उतार चढ़ाव आना या बार बार नौकरी लगना और छूटना
  • काफी समय तक नौकरी के बिना रहना
  • अचानक से कारोबार ठप हो जाना
  • कारोबार में लगा हुआ धन फस जाना या बिना कारण ऐसा महसूस होना की आपका व्यवसाय बंद हो जाएगा
  • आप का मन कायम अशांत रहना
  • हमेशा थकावट, चिड़चिड़ापन या घबराहट होने जैसी परेशानियां बनी रहना
  • सर में दर्द की समस्या और ठीक ढंग से नींद न आना
  • अचानक व्यापार में भारी नुकसान होना
  • बच्चे का बोहोत जादा रोना, चिड़चिड़ा होना या खाना पीना छोड़ना
  • पती पत्नी मे छोटी छोटी बात मे अनबन होना

 

नजर उतारने के उपाय | Nazar Kaise Utare

कहा जाता है कि बुरी नजर ग्रीक संस्कृति का एक अभिशाप है जो दशकों से चला आ रहा है और आज भी मौजुद है

जब भी कोई आपसे ईर्ष्या करता है तो उनके पास बुरी नजर देने और आपके लिए दुर्भाग्य भेजने के शक्ति होती है। काफी लोग आजकल बुरी नजर से बचने के लिए आंख के चिन्ह का (Evil Eye) उपयोग कर रहे हैं

ये आज केफैशन का हिस्सा बन गया है। इसे लोग गले में, हात में, या घर में लगते है । लेकिन क्या आप को नजर ना लगने के या नजर से बचने के कुछ पुराने और प्राचीन काल से चल ते आ रहे उपाय के बारे में पता है ?

शायद आपने कभी ये आपने माँ, नानी, या दादी को करते देखा होगा या सुना होगा लेकिन क्या सच में यह उपाय, उपयोगी है?

या इस का असर सच मे होता हैं ? आओ जानते है नजर उतारने के प्राचीन उपाय और उनका असर आपके जीवन पे कैसा होता है

बुरी नजर पर, या बुरी नजर लगने पर विश्वास करना न करना, एक अलग बात है ये आप के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन हमे हमारी दादी, नानी, या माँ से पता चलता है, कि वे नजर उतारने के लिए सदियोसे क्या – क्या उपाय करते आ रहे हैं जो आज भी हमरे काम आते है

जैसे की अगर किसी बच्चे को नजर लग गई तो वो अचानक रोना शुरू कर देता है

या चिड़चिड़ा होकर खाना या दूध पीना छोड़ देता है। ऐसी हालत में आप निचे दिए उपाय को अपना कर देख सकते है

  • दो से चार सुखी मिर्च, सेंधा नमक, सरसो के दाने लेकर, बच्चे के सर के उपर से नीचे की ओर तीन बार उतारकर उसे जला दें

थोड़ी ही देर में सब ठीक हो जाएगा और नजर का बुरा असर समाप्त हो जाएगा

  • या फिर आप बस कुछ लाल मिर्च लेकर भी नजर उतार कर उसे चूल्हे में या गैस पर जला सकते हो, यदि तीखी गंध आपके घर में फैलती है तो नजर नहीं लगी है, और यदि मिर्च जलाने के बाद भी कोई भी गंध ना आए तो समझ लेना नजर लगी हुई है

जैसे जैसे धूआ कम होगा वैसे-वैसे बच्चे के उपर से बुरी नजर कम होती जाएगी और वो अच्छा महसुस करणे लगेगा

इतनाही नहीं, ऐसा कहा जाता है कि बच्चे का जन्म होते ही लोग तरह-तरह के टोटके करते हैं इस बुरी नजर से बच्चो को बचने के लिए, हाथ की कलाई में या गले में काला धागा पहनते हैं या उसे काला टीका लगाते हैं

और माँ के पास लोहे का सामान रखते हैं ताकि माँ और बच्चा दोनों बुरी नजर से दूर रह पाए

नजर किसी को भी लग सकती है, इसमें उम्र की सीमा नहीं होती। कभी-कभी अचानक आपका स्वास्थ्य ऐसे बिगड़ जाता है कि कोई दवाई भी काम नहीं आती

जब कुछ भी असर न हो तो समझ लीजिए की यह बादा किसी के द्वारा कराई गई है या फिर अनजाने में राह में हमारे किसी कर्म के कारण हुई है

  • ऐसे हालात में आप बीमार व्यक्ति के ऊपर से सात बार २ से ३ लाल मिर्च उतारे और उसे जला दे
  • या फिर एक नींबू ले और उसे उस व्यक्ति के सर से पांव तक ऊपर से नीचे की ओर सात बार घुमाएं और उस नींबू के चार टुकड़े करके उसे बहार फेक दे। इस उपाय से वो जलदी ठीक हो जायएगा और फिरसे तंडरूस्त महसुस करणे लग लगजायएगा

यदि आपको यह महसूस हो रहा है कि आपके काम को नजर लग गई है, और काम मे या व्यवसाय मे लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है

  • तो आप आपके दुकान के बहार नींबू मिर्ची टांग सकते हो। यह सिर्फ आपको नजर दोष से ही नहीं बल्कि वास्तु दोष से भी दूर रखेगा। या फिर आप एक नींबू लेकर दुकान की चारो तराफ घुमाकर उसके चार टोकड़े करके बाहर फेक दे।

इसके अलावा किसी की नजर उतारने के लिए :

  • थोड़ा सा नमक लेकर, उसके सिर के ऊपर से नीचे की ओर सात बार उतारे और एक गिलास पानी में डाल दे

जैसे-जैसे नमक पानी में घुलेगा वैसे-वैसे बुरी नजर का असर भी पानी में घुल जाएगा और आपसे बुरी नजर दूर हो जाएगी बाद में इस पानी को बाहर फेकना न भुले

 

नजर उतारने के लिए नींबू और मिर्ची का इस्तेमाल क्यों करते हैं

स्वास्थ्य की दृष्टि से नींबू बहुत ही लाभदायक होता है। नींबू का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो ये आपके संकट को दूर करने की क्षमता भी रखता है। कहते हैं कि नींबू बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है

जिसके घर पर नींबू का पेड़ होता है वहा कोई भी नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं रह पाती। आप अगर उस पेड़ के पास जाओ तो उसके आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। इतना ही नहीं तो नींबू का पेड़ घर से वास्तु दोष को भी दूर रखता है

जब किसी की नजर उतारने के लिए नींबू का उपयोग होता है तो यह सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए किया जाता है

इसी कारण कई बार दुकान के बाहर या फिर घर के दरवाजे के ऊपर नींबू को लटकते हैं। दरअसल, आजकल लोंग मार्केट में प्लास्टिक के बने हुए नींबू और मिर्च भी बेचने लगे हैं, काफी लोग इसे घरीद के अपने घरों और दुकानों पर लगाते हैं

लेकिन ये जान ले कि इसका आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा, क्योंकि ये प्लास्टिक से बने होने के वजह से, ना तो इनमें कोई गंध आती है और ना ही वस्तु के हिसाब से आपको इसका कोई फायदा होता है

इसलिए आप हमेशा घर को या दुकान को लगने के लीए ताजा नींबू और मिर्च का ही इस्तेमाल करें और इसे वक्त पर बदलते रहे

वैज्ञानिक भाषा में कहे तो नींबू और मिर्ची टांगने से घर में कीड़े मकोड़े नहीं आते

क्योंकि नींबू खट्टा पदार्थ होता है और मिर्ची तीखी होने के वजह से इसके गंध से मक्खियों मच्छर जैसे कई कीड़े, मकोड़े घर में प्रवेश नहीं करते।

जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। जाब हम ईसे दरवाजे पर या दुकान के बहर टांगते है तो साइंटिफिक तौर पर जब कोई व्यक्ति इसके तरफ देखता हैं, तब उसके मन में एक खट्टेपन और तीखेपन का स्वाद महसूस होने लगता है

जिसके कारण कोई उस स्थान पर ज्यादा देर तक नहीं रह सकता या फिर ऐसा कहे कि उसे देर तक नहीं देख सकता

जब यह नींबू और मिर्ची दुकान पर टांगते है तब उसे सुई की मदद से छेद करके धागे में डालकर लटकते हैं इसी से मिर्च और नींबू का सुगंध हवा के जरिए हमारे वातावरण में फैला है जिसके कारण उड़ने वाले बैक्टीरिया घर में या दुकान में प्रवेश नहीं करते और वातावरण शुद्ध रहता है

इसे लगाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि इसे हफ्ते में एक बार जरूर बदलें नहीं तो इसकी दुर्गंध से वातावरण प्रदूषित हो जाएगा

कहते हैं कि नींबू आपके आसपास की सारी नकारात्मक ऊर्जा सोखकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इस करणार नजर को दूर राखने के लीए या नजर उतरणे के लीए नींबू और मिर्ची का उपयोग किया जाता है

 

बुरी नजर के लिए नमक का इस्तेमाल क्यों करते है

देखा जाए तो हमारी सेहत के साथ ही ज्योतिषी शास्त्र में भी नमक का विशेष महत्व है यह हमारी सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करता ही है, लेकिन इसके कई और भी फायदे है

काफी लोग सबूत नमक को घर के मुख्य दरवाजे पर बांधकर टांग देते हैं। ऐसा करने से कोई भी नकारात्मक शक्ति घर के अंदर प्रवेश नहीं करती

यही नहीं यदि आपके परिवार में किसी को नजर लग जाए तो चुटकी भर नमक लेकर उसे पीड़ित व्यक्ति के सर के ऊपर से पैर तक सात बार घूमर इस नमक को बहते हुए पानी में बहा दिया जाता है, ऐसा करने से उस व्यक्ति के ऊपर की बुरी नजर हट जाती है

 

क्या नमक नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है

ज्योतिष शास्त्र में या तंत्र शास्त्र में नमक का उपाय करने से विशेषण लाभ होता है उनके हिसाब से चुटकी भर नमक भी आपकी किस्मत बदल सकता है

लेकिन क्या नमक सही में नकारात्मक शक्तियां या ऊर्जा दूर करता है? हमने अक्सर यह सुना है कि नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखना चाहिए क्योंकि नमक प्लास्टिक, स्टील या लोहे के बर्तन में रखने से हमारी सेहत पर बुरा असर हो सकता है

नकारात्मक ऊर्जा दूर रखने के लिए नमक के काफी सारे उपाय आपने सुने या पढ़े होंगे। अगर आप पोछा लगाते समय पानी में चुटकी भर नमक डाल दे तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी क्योकी ऐसा करनेसे सूक्ष्म कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। यह क्रिया आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं

इसी तरह जब आप बीमार होते हो या कहे कि आपको जब नजर लग जाती है तब आपके ऊपर से नमक उतरने से आपके आसपास की हवा शुद्ध होकर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है

जिस कारण आपको अच्छा लगने लगता है, या काहे की आपके ऊपर की बुरी नजर हट है जाती है

हम सभी अपने जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को हटाना चाहते हैं और एक सुखी समृद्ध जीवन जीना चाहते हैं। सब कुछ अच्छा चलते हैं अचानक से हमारे साथ कुछ बुरा हो तो हम खुद ही यह मानने लगते हैं कि हमें नजर लग गई है

और असर में होता भी ऐसे ही है। हमारे घर में या जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आना शुरू होता है तो हम इसे महसूस करना शुरू कर देते हैं। इस चीज से निकलने के लिए हम उपाय खोजने लगते हैं

प्राचीन काल से ही हमारी दादी या नानी अपने बच्चों को बुरी नजर से दूर रखने के लिए या बचाने के लिए तरह-तरह के टोटके करते रहते हैं

दरअसल नजर लगा कोई बीमारी नहीं है लेकिन कोई भी व्यक्ति नजर लगने के बाद ऐसा महसूस करने लगता है कि वह बीमार है

अपने जीवन में काफी सारी समस्या और बाधाओ का सामना करता है। देखते ही देखे नजर लगने के बाद व्यक्ति के अच्छे विचार और अच्छी ऊर्जा नकारात्मक में बदलने लगती है और इसी कारण उसके जीवन मे मुसीबतें बढ़ती जाती है

 

क्या आपको कभी नजर लगी है

काफी बार आपने सुबह उठकर एनर्जेटिक, उत्साही और प्रभावशाली महसूस किया होगा। आप काफी अच्छे लग रहे हैं, आपका ड्रेस आप पर जच रहा है, या आपका सब कुछ बहुत ही अच्छा और सुंदर है

लेकिन इसके बाद जैसे ही आप कुछ लोगों से मिलते हैं वह भी आपकी प्रशंसा करते हैं। और अचानक ही इसके बाद सब कुछ बुरा होना शुरू हो जाता है

अचानक आपके सिर में दर्द होता है, आपको बीमार महसूस होता है या फिर बुखार आ जाता है। काम अच्छा चलता है तो कोई आपको ठोक देता, है आपका काम तो बोहोत अच्छा चल रहा है

या आपके बच्चो की बोहत तारीफ कर देता है। बस तभी सब कुछ गडबड होने लगता है, और यही ऐसी चीज है जो हमें वास्तव में यह यकीन दिलाता है कि नजर लगती है। और तभी अचानक से सबकुछ बिखर जाता है

कहते हैं की नजर लगने के बाद बड़े से बड़े पत्थर भी चकनाचूर हो जाते हैं, मिंटो में बसे बसाये परिवार बर्बाद हो जाते हैं। जो लोग कुछ पल पहले सफलता की बुलंदियों पर खड़े होते हैं अगले पल में मुसीबत से घिर जाते हैं

अचानक ही आपकी खुशियां, लोकप्रियता, और प्रसिद्धि लोगो के ईर्षा का कारण बन जाती है। कई बार तो ऐसा महसूस होता है कि जीवन की गाड़ी को अचानक किसी ने जोरसे ब्रेक लगा दिया हो

इसलिए आप माने या ना माने नजर तो लगती है

काफी बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोग आपके मुंह पर आपकी प्रशंसा करते हैं लेकिन मन ही मन में वह आपसे ईर्ष्या या जलन महसूस करने लगते हैं, ऐसे लोगों की डाह आपके जीवन को पेभावित करती है

विज्ञान भी यह मानता है कि हमारी आंखों से कुछ ऐसी तरंगे निकलती है जो सामने वाली व्यक्ति पर सकारात्मक या नकारात्मक असर करती है

अगर ये तरंगे बहुत तेज है और इनमे नकारात्मक प्रभाव हो तो इन तरंगों का सामने वाले व्यक्ति पर बुरा असर होगा। लेकिन इसका असर सभी पे एक जैसा नहीं होता है।

तो इस तराह से आप नजर उतारने के प्राचीन उपाय से अपनेआपको या आपके आपनो को बुरी नजर से मुक्त कर सकते हो

 

FAQs – बुरी नजर उतारने के प्राचीन उपाय

सवाल : नजर उतरना क्या होता है?

नजर उतरना एक पौराणिक मान्यता है जिसके अनुसार, नजर एक ऐसी शक्ति होती है जो नकारात्मक ऊर्जा को आपके पास आने से रोकती है। नजर उतारने के उपाय एक प्रकार की संरक्षण उपाय है जिसका उपयोग लोग इस ऊर्जा के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करते हैं।

सवाल : नजर उतारने के प्राचीन अचूक उपाय कौन से हैं

नजर उतारने के प्राचीन उपाय विभिन्न धार्मिक और पौराणिक संस्कृतियों में प्रचलित हैं। कुछ प्रमुख उपायों में शाबर मंत्र, नजर बाधा से बचाव के टोटके, दृष्टि को टालने के उपाय, तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ के प्रयोग शामिल हैं

सवाल : नजर उतारने के लिए प्राचीन उपाय कैसे करें

नजर उतारने के प्राचीन उपाय को करने के लिए आपको इन उपायों की समझ और ज्ञान की आवश्यकता होती है। यदि आप इन उपायों को सही ढंग से करना चाहते हैं, तो आपको एक अनुभवी पंडित या गुरु की मार्गदर्शन का सहारा लेना चाहिए। वे आपको उपाय की विधि, मंत्रों का उच्चारण और समय-सामयिक नियमों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और उनके मदत से आप किसी की नज़र उतार सकते है

सवाल : नजर उतारने का सही समय क्या होता है

दिन के समय में सूर्यास्त के बाद, रात्रि को, चंद्रमा की उपस्थिति में नजर उतारने का सही समय होता है

 

Conclusion 

इस ब्लॉग के माध्यम से हमने नजर उतारने के प्राचीन उपाय के बारे में बहुत कुछ सीखा। नजर की बुराई हमारे जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, लेकिन इन प्राचीन उपायों की मदद से हम अपने घर और परिवार को नजर से सुरक्षित रख सकते हैं

हमने देखा कि नजर उतारने के लिए कई उपाय मौजूद हैं, जैसे कि नींबू कटा हुआ रखना, काजल लगाना, शंख बजाना आदि। ये उपाय विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं में प्रचलित हैं और इनका उपयोग लोगों द्वारा किया जाता है

हालांकि, हमें ध्यान देने की आवश्यकता है कि ये उपाय अभी तक वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हुए हैं और केवल पौराणिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमें अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग करके इनका उपयोग करना चाहिए