असली शिलाजीत की कीमत | Asali Shilajit ki kimat Kithni Hoti Hai

असली शिलाजीत की कीमत : हम जब भी शिलाजीत के बारे में सुनते हैं, तो इसका इस्तेमाल पुरुषों के शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है और साथ ही विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह शक्ति का एवं ऊर्जा का एक आयुर्वेदिक उपाय भी जो है

शिलाजीत का प्रयोग नसों की कमजोरी एवं शारीरिक कमजोरी के साथ साथ ही शारीरिक क्षमता एवं नामर्द दूर करने के लिए भी किया जाता है

शिलाजीत अपनी प्रकृति में बहुत ज्यादा गर्म होता है इसी कारण से बहुत से बूढ़े लोगों द्वारा भी सर्दियों में इसका सेवन हड्डियों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए किया जाता है

जैसे जैसे लोगों को शिलाजीत की अहमियत का पता चला है, वैसे वैसे ही बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं परंतु बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण लोगों को कई बार यह पता नहीं चलता कि असली शिलाजीत और नकली शिलाजीत में क्या अंतर है और उन्हें किस प्रकार से असली शिलाजीत की पहचान करते हुए उसे खरीदना चाहिए क्योंकि शिलाजीत की पहचान उसके भौतिक गुणों के साथ साथ ही उसके कुछ रासायनिक गुणों से भी होती हैं

इन्हीं के बारे में हम आज के इस लेख में विभिन्न प्रकार की चर्चा करने वाले हैं साथी आज किस लिए का हमारा मुख्य विषय रहेगा असली शिलाजीत की कीमत

 

Asali Shilajit ki kimat Kya Hai

 

असली शिलाजीत की कीमत | Asali Shilajit ki kimat

आजकल मेडिकल साइंस की दवाइयों में भी शिलाजीत का प्रयोग बढ़-चढ़कर किया जाता है जो कि पहले मात्र आयुर्वेद की एक महत्वपूर्ण औषधि हुआ करती थी क्योंकि इसके औषधीय गुणों से सभी चित परिचित हैं

आयुर्वेद के अनुसार शिलाजीत को पुरुषों की ताकत का एक पर्याय बताया गया है और इसकी प्रकृति गर्म होने के कारण यह सर्दियों में एक प्राकृतिक हीटर की तरह भी कार्य करता है और शरीर में गर्मी को बनाए रखता है

पर आजकल जैसा कि सभी चीजों में मिलावट आने लगी है तो बहुत से लोग असली शिलाजीत की पहचान करने में अपने आप को नाकाम पाते हैं और कई बार नकली शिलाजीत का प्रयोग करते जाते हैं, जिससे कि उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ते हैं

 मध्य एशिया एवं पाकिस्तान के कुछ भागों में पाई जाने वाली असली शिलाजीत की कीमत 10 ग्राम के हिसाब से ₹200 से लेकर ₹1000 तक हो सकती हैं वहीं अफगानिस्तान के मध्य भाग में प्राप्त होने वाली शिलाजीत की कीमत 10 ग्राम के हिसाब से 1800 से ₹2000 तक भी हो सकती हैं 

शिलाजीत रेजिन जो कि शिलाजीत का सबसे शुद्धतम एवं सबसे कीमती रूप माना जाता है, पाकिस्तान के बलूचिस्तान गिलगित बालटिस्तान प्रांतों में पाया जाता है और इसकी कीमत शिलाजीत में सर्वाधिक होती हैं

साथ ही इसे पहचानने का एक बेहद आसान तरीका यह भी है कि यह सेमी लिक्विड फॉर्म में पाया जाता है यानी कि अर्ध तरल पदार्थ के रूप में

वहीं बहुत से लोगों द्वारा नकली शिलाजीत को बहुत कम दाम में बेचा जाता है जैसे कि 10 ग्राम के लिए ₹100 भी पूरे नहीं लिए जाते हैं तो ऐसे में आप बहुत आसानी से इसका पता लगा सकते हैं कि शिलाजीत की कीमत वास्तविक है या नहीं

क्योंकि इस दाम पर मिलने वाली शिलाजीत को बनाने के लिए सूखे गुड का प्रयोग किया जाता है और उसमें विभिन्न प्रकार के कैमिकल्स को मिलाकर इसमें कड़वापन मिला दिया जाता है

 

असली कीमत वाली शिलाजीत कैसे काम करती हैं

अगर कोई भी व्यक्ति असली कीमत वाली शिलाजीत का प्रयोग करता है तो इसका असर उसे दो से तीन महीनों के बाद दिखाई देना शुरू हो जाता है परंतु बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन करना भी कई बार घातक हो सकता है

ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों के मौसम में गर्म प्रकृति वाली चीजों का परहेज करने के लिए कहा जाता है तो ऐसे में शिलाजीत का प्रयोग करने से बचना चाहिए

बहुत से युवाओं में शुक्राणुओं की कमी होने के कारण शिलाजीत का प्रयोग करना आम बात बनती जा रही है, तो ऐसे में रोजाना 5 से 10 ग्राम शिलाजीत का प्रयोग ही किया जाना चाहिए

और शिलाजीत का प्रयोग करने के बाद गर्म दूध का सेवन करना भी अनिवार्य हो जाता है क्योंकि यह इसके तापमान को संतुलित कर देता है

असली कीमत वाली शिलाजीत शरीर में जाते ही रक्त बनाने की प्रक्रिया को तेज कर देती हैं क्योंकि इसमें फोलिक एसिड की मात्रा अधिक होती हैं

तो ऐसे में आयरन तथा विटामिंस भी अत्यधिक मात्रा में शरीर में बढ़ते जाते हैं, साथ ही जिन व्यक्तियों को मूत्र संबंधी समस्याएं होती हैं उन्हें भी इसका सेवन करने से निजात मिलता है क्योंकि यह ब्लड प्यूरिफिकेशन  के साथ साथ ही इसे पतला बनाने का काम भी करती

साथ ही विशेष तौर पर उन व्यक्तियों को असली कीमत वाली शिलाजीत का सेवन करने की सलाह दी जाती हैं जो कि शारीरिक कमजोरी से ग्रसित हैं

जो हर समय शरीर में कमजोरी महसूस करते हैं क्योंकि यह हड्डियों की मजबूती के लिए भी कारगर होता है परंतु साथ ही इसका सेवन करने के लिए कुछ विशेष सावधानियों को भी ध्यान में रखना चाहिए

 

शिलाजीत की Price में अंतर क्यों

मार्केट में मिलने वाली अलग-अलग शिलाजीत की गोलियों या शिलाजीत की बत्तियों की अलग-अलग कीमत होने का कारण यह है कि यह भारत में नहीं उगाई जाती है

भारत में इसका उत्पादन भी नहीं होता है तो जब ऐसे में जब इनका किसी अन्य देशों से आयात किया जाता है तो इनकी मांग और इनकी कीमत में भी वृद्धि हो जाती है

अगर सामान्य सौ ग्राम शिलाजीत की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 4 से 5 हजारतक भी पहुंच जाती हैं क्योंकि इस प्रकार की शिलाजीत केवल मध्य एशिया के कुछ पहाड़ों में पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी प्रांतों में ही प्राप्त होती हैं

वहीं दूसरी और सस्ती कीमत में मिलने वाली भारत की शिलाजीत की कीमत 100 ग्राम के लिए मात्र हजार रुपए से लगाकर 1500 रुपए होती हैं क्योंकि इन्हें बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के केमिकल  का प्रयोग किया जाता है

शिलाजीत की कीमत में अंतर होने का एक और कारण भी है कि अगर कोई शिलाजीत को एक या डेढ़ साल स्टोर करने के बाद मार्केट में लाया जा रहा है

तो ऐसे में इसकी कीमत ज्यादा होगी क्योंकि फ्रेश शिलाजीत की बजाय स्टोर की गई शिलाजीत में अधिक ताकत होती हैं इसका प्रयोग करने से फायदा भी अच्छा मिलता है

पहाड़ों से लाई गई फ्रेश शिलाजीत का रंग हल्का ब्राउन होता है, वही एक से डेढ़ साल स्टोर की गई असली शिलाजीत का कलर धीरे-धीरे गहरा काला होता जाता है और यह सड़क बनाने वाले डामर की तरह दिखने लगती हैं

इस प्रकार से इन्हीं सब कारणों की वजह से यह होता है कि एक ही प्रकार के शिलाजीत कई बार अलग-अलग भाव में बेची जाती हैं और बहुत से लोग कई बार जानकारी के अभाव में नकली शिलाजीत को भी असली समझकर बहुत अधिक भाव में खरीद लेते हैं

 

असली शिलाजीत और नकली शिलाजीत की पहचान

असली शिलाजीत का रंग गहरा काला होने के साथ ही यह वजन में भी थोड़ी भारी होती हैं वहीं दूसरी और जीभ  पर रखने पर इसका स्वाद बेहद ज्यादा कड़वा होता है

असली शिलाजीत की शुद्धता का परीक्षण करने के लिए आप इसे एक पानी की गिलास या पानी की बाल्टी में डाल दें, अगर यह फैलना शुरू हो जाता है तो मान लीजिए कि यह असली शिलाजीत हैं

वही इसे अंगारों या आग पर रखकर 20 का परीक्षण किया जा सकता है क्योंकि यदि अगर इसमें से दुआ नहीं उठता है तो यह असली शिलाजीत होगी

असली शिलाजीत खाने में बहुत ज्यादा कड़वी होती हैं क्योंकि यह गहरे टार से बनी होती हैं जो कि अपनी प्रकृति में बहुत ज्यादा कड़वा होता है और इसमें केमिकल भी प्राकृतिक रूप से ही बनता है

वही नकली शिलाजीत का स्वाद असली शिलाजीत की द्वारा बहुत ज्यादा कड़वा होने की वजह से थोड़ा मीठा होता है

 

असली शिलाजीत कहां से खरीदें

बाजार में नकली शिलाजीत बेचने वाले बहोत मिलेंगे आप को उनसे सावध रहना है और असली शिलाजीत खरीदने के लिए आप निम्नलिखित स्थानों पर जाना हैं

1) आयुर्वेदिक दवा की दुकान : आप असली शिलाजीत की खरीदारी के लिए आयुर्वेदिक दवा की दुकानों में जा सकते है । ये दुकानें आपके शहर में या नजदीकी क्षेत्रों में मौजूद हो सकती हैं। आपको यहां असली शिलाजीत के बारे में बातचीत करनी होगी आप को ऐसी दुकान चुननी है जो बड़ी हो और वह सभी और्वेदिक दवा और चीज़ो को बेचते हो

2) आयुर्वेदिक प्रदर्शनी: आप आयुर्वेदिक प्रदर्शनी जैसे स्वास्थ्य मेले या विशेष आयुर्वेदिक उत्पादों के प्रदर्शन में भी जा सकते हैं। ये प्रदर्शनी शहरों में नियमित रूप से आयोजित होती हैं और यहां असली शिलाजीत की विभिन्न विकल्पों को देखने और खरीदने का मौका मिलेगा।

3) ऑनलाइन खरीदारी: अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करते हैं, तो आप आयुर्वेदिक उत्पादों की वेबसाइटों पर जाकर असली शिलाजीत खरीद सकते हैं। यह आपको अपने घर से आसानी से उत्पाद की विवरण, मूल्य और उपयोग की जानकारी प्राप्त करने का अवसर देगी।

ध्यान दें कि जब आप शिलाजीत खरीदते हैं, तो आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आप एक प्रमाणित और मान्यता प्राप्त विक्रेता से ही खरीदते हैं

शिलाजीत की गुणवत्ता और पवित्रता की पुष्टि करने के लिए, आपको एक प्रमाणित और प्रसिद्ध विक्रेता से खरीदारी करनी चाहिए।

 

शिलाजीत का सेवन करने के फायदे

शिलाजीत का सेवन करने के निम्नलिखित फायदे होते हैं :

  • यह शारीरिक कमजोरी को दूर करने का काम करता है
  • सर्दियों के दिनों में इसका सेवन करने से शरीर का तापमान गर्म बना रहता है
  • नए जोड़ों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि यह सेक्सुअल लाइफ को अच्छा बनाता है
  • पुरुषों के लिंग एवं उनके जननांगों के लिए यह एक प्राकृतिक औषधि की तरह कार्य करता है
  • अपनी गर्म प्रकृति होने के कारण यह घुटनों एवं जोड़ों के दर्द को कम करने का भी काम करता है
  • शिलाजीत बहुत ज्यादा एंटी एजिंग इफेक्ट को कम करता है, जिससे कि व्यक्ति बहुत ज्यादा बूढ़ा होने के बाद भी उस उम्र का नहीं लगता
  • किसी शारीरिक कमजोरी वाले व्यक्ति के लिए भी यह एक एनर्जी देने वाला पदार्थ माना जाता है और दुबले-पतले लोगों को भी इसका सेवन करने की सलाह दी जाती हैं
  • शिलाजीत हमारे शरीर के आंतरिक तापमान को नियंत्रित करने का कार्य करता है
  • शिलाजीत में फुलविक एसिड की मात्रा अधिक होने के कारण यह व्यक्ति को चुस्त और तंदुरुस्त रखने का कार्य भी करता है

 

शिलाजीत कैसे दिखती हैं

कोई भी व्यक्ति जिसने शिलाजीत का प्रयोग किया है, वह शिलाजीत के आकार एवं उसके रूप को अच्छी तरह से जानता होगा क्योंकि यह अपने स्वाद में बहुत ज्यादा कड़वी होने के साथ ही कठोर भी होती हैं और असली शिलाजीत की असलियत का पता इसे जीब पर रखकर भी किया जा सकता है क्योंकि जब इसे जी पर रखा जाएगा तो यह बहुत ज्यादा कड़वापन छोड़ेगी

हालांकि शिलाजीत का रंग भी अलग अलग हो सकता है क्योंकि जो शीलाजीत बहुत दिनों तक स्टोर की जाती है, उसका रंग थोड़ा काला पड़ जाता है

वही फ्रेश शिलाजीत का रंग हल्का भूरा होता है जो कि सूखे हुए गुड़ की तरह दिखाई देता है और ऐसे में इसका प्रयोग रात को गर्म दूध के साथ ही किया जाता है वही काली शिलाजीत का प्रयोग गर्म पानी के साथ भी किया जा सकता है

आज बहुत से मेडिकल स्टोर पर आप शिलाजीत युक्त दवाइयों को भी देखते होंगे तो ऐसे में आजकल मेडिकल साइंस की विभिन्न दवाइयों में भी इनका प्रयोग किया जाना शुरू हो गया है

 

FAQs : असली शिलाजीत की कीमत 

सवाल : असली शिलाजीत की प्राइस कितनी है?

असली शिलाजीत की कीमत ₹200 से लेकर ₹1000 के बीच होती हैं और यह मात्र 10 ग्राम का रेट है

सवाल : असली शिलाजीत की पहचान करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

असली शिलाजीत की पहचान करने का सबसे आसान तरीका यह होता है कि यह शायद की तरह खींच दी जाती हैं और अपने रंग में बेहद काली होती हैं

सवाल : सौ ग्राम शिलाजीत की कीमत कितनी होती हैं?

सौ ग्राम शिलाजीत की कीमत ₹2000 से लेकर ₹10000 तक हो सकती है क्योंकि शिलाजीत में भी कई प्रकार आते हैं

सवाल : क्या अच्छी कीमत की शिलाजीत का प्रयोग रोजाना किया जा सकता है?

ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि शिलाजीत की प्रकृति गर्म होने के कारण बहुत से लोगों द्वारा गर्मियों के मौसम में इसे प्रयोग नहीं किया जाता है

सवाल : संपूर्ण विश्व में असली शिलाजीत की प्राइस कहां पर सबसे ज्यादा होती हैं?

संपूर्ण विश्व में एशिया के मध्य भाग में प्राप्त होने वाली एवं पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी भाग में प्राप्त होने वाली शिलाजीत का मूल्य सबसे अधिक होता है

सवाल : अच्छे गुणों वाली 10 ग्राम शिलाजीत की कीमत अधिकतम कितनी हो सकती हैं?

अच्छे गुणों वाली 10 ग्राम शिलाजीत की कीमत अधिकतम 1800 से ₹2000 हो सकती हैं

सवाल : कीमती शिलाजीत को पहचानने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

कीमती शिलाजीत को पहचानने का सबसे आसान तरीका होता है कि जब भी आप इसे जीत पर रखते हैं तो यह करेले से भी ज्यादा कड़वापन देती है

 

Conclusion

तो पाठको हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख असली शिलाजीत की कीमत बहुत ज्यादा पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़कर आप यह जान चुके होंगे कि आप किस प्रकार से असली शिलाजीत की पहचान कर सकते हैं और इसे इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आपको आज का हमारा यह लेख वाकई पसंद आया हो तो इस लेख के कमेंट बॉक्स में अपने अमूल्य सुझाव जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इन्हीं सुझावों के मुताबिक आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि करते रहे

इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद