बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे : आजकल की बदलती लाइफस्टाइल ने और अनियमित खानपान की वजह से यह बवासीर फिस्टुला की समस्या आम बनती जा रही हैं
इतना ही आज छोटे बच्चों में भी यह समस्या अपने पैर पसार रही है और उन्हें भी कब्ज जैसी समस्याएं उत्पन्न होना शुरू हो चुकी हैं और यही कब्ज की समस्या आगे चलकर इस बवासीर या फिस्टुला का मुख्य कारण बनती हैं
इस बवासीर की समस्या मैं किसी भी इंसान के गुदाद्वार में बहुत ज्यादा असहनीय दर्द होता है और कभी कभी शौशके समय गुद्दा से खून भी निकलने लगता है और उस समय यह प्रॉब्लम और भी ज्यादा बड़ी हो जाती हैं
आज भारत में लगभग डेढ़ करोड़ के आसपास लोग इस बवासीर की समस्या से ग्रसित हैं और सही उपचार नहीं मिलने के कारण यह समस्या बहुत लंबे समय तक बनी रहती हैं
ऐसे में विभिन्न प्रकार के घरेलू उपायों को अपनाना सही रहता है क्योंकि मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से शरीर में अनियमित तापमान भी बढ़ सकता है
और शरीर का तापमान अधिक होने पर इसका असर सीधे इस बवासीर पर पड़ता है और ऐनल के आसपास दर्द और भी ज्यादा तेज हो जाता है
हालांकि इस बवासीर की समस्या होने के पीछे कुछ विशेष कारणों में कब्ज तथा अनियमित खानपान होता है और इन्हीं 2 मुख्य कारणों की वजह से किसी भी व्यक्ति को बवासीर की समस्या का सामना करना पड़ता है
शरीर में बहुत ज्यादा कब्ज रहने के कारण हमारे पेट का तापमान बढ़ जाता है और इसको शरीर में गर्मी बढ़ना भी कहते हैं, तो ऐसे में यह गर्मी इस बवासीर को जन्म देती हैं और हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की सब अच्छा संबंधी बीमारियां भी इस गर्मी के बढ़ने के कारण हो जाती हैं
इसके अलावा अनियमित खानपान और अन हेल्थी लाइफस्टाइल भी इस बवासीर की समस्या को बढ़ाने में सहायता करती हैं
क्योंकि जो भोजन सुबह करना चाहिए वह व्यक्ति द्वारा दोपहर को किया जाता है तो ऐसे में उस भोजन का पाचन भी सही ढंग से नहीं हो पाता है तो फिर उसे कब्ज की समस्या रहती हैं
आज के इस लेख में हम इसी बवासीर की समस्या को किस प्रकार से सही किया जा सकता है और बवासीर की समस्या से निपटने के घरेलू उपाय कौन-कौन से हैं, इत्यादि विषयों पर चर्चा करने वाले हैं और साथ ही आज के हमारे इस लेख का मुख्य विषय रहेगा बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे

अनुक्रम
बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे – Bawaseer me Garm Pani Pine ke Fayde
बवासीर की समस्या में गर्म पानी पीने से बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं :
-
पेट साफ रहना
अगर बवासीर से पीड़ित मरीज सुबह-शाम गर्म पानी का सेवन करता है तो इससे उसे कब्ज की समस्या नहीं रहती हैं और मल त्यागने के समय होने वाला अत्यधिक दर्द भी कम हो जाता है
साथ ही इस बवासीर से पीड़ित मरीज को जब मल त्यागने के लिए बहुत अधिक जोर लगाना पड़ता है तो इससे कई बार रक्त भी निकलने लगता है
ऐसे में यह बवासीर की समस्या और भी ज्यादा घातक हो जाती हैं क्योंकि मल के साथ रक्त निकलने के कारण कई बार एनल या गुदाद्वार के आसपास में बैक्टीरियल इनफेक्शन भी हो सकता है
ऐसे में पेट का साफ रहना और कब्ज ना रहना बहुत ज्यादा जरूरी है तो गर्म पानी पीने से यह दोनों ही समस्याएं नहीं रहती हैं और आसानी से मल त्याग भी हो जाता है
अगर इस बवासीर की प्रॉब्लम में मरीज का पेट साफ ना रहे तो यह इस बवासीर को बढ़ाने का काम करता है और यह बवासीर का मस्सा बहुत ज्यादा लाल हो जाता है और जिस कारण से इसमें बहुत तेज जलन भी होती हैं
-
शरीर में Detoxifaction की प्रक्रिया
हमारे शरीर की आंतरिक सफाई करने के लिए हमारी त्वचा पर और संपूर्ण शरीर पर छोटे-छोटे रंध्र होते हैं जो कि पसीने को बाहर निकालने का कार्य करते हैं
जब पसीना हमारे शरीर से बाहर निकलता है तो हमें ठंडक भी महसूस होती हैं क्योंकि इससे ना केवल हमारा आंतरिक शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन होता है बल्कि साथ साथ ही कई अन्य हानिकारक पदार्थ भी पसीने के माध्यम से हमारे शरीर से बाहर निकल जाते हैं
अगर बवासीर में यह डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया हो जाए तो इससे भी काफी लाभ मिलता है और इस बवासीर की समस्या में राहत मिलती हैं
यह डिटॉक्सिफिकेशन होने से हमारे शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहता है और बहुत अधिक भी नहीं होता है
शरीर का तापमान यदि नियंत्रित रहता है तो इससे बवासीर की समस्या में भी राहत मिलती हैं क्योंकि यदि शरीर का तापमान एक निश्चित स्तर से ज्यादा होगा तो यह बवासीर के मस्से मैं जलन भी उत्पन्न कर सकता है
-
Blood circulation होने से बवासीर का दर्द कम होना
जब हम गर्म पानी या गुनगुने पानी का सेवन बवासीर की समस्या को सही करने के लिए करते हैं तो यह गर्म पानी हमारे शरीर में मौजूद रक्त वाहिकाओं के लिए भी फायदेमंद रहता है
इन ब्लड वेसल्स के द्वारा ही हमारे शरीर में रक्त की आपूर्ति प्रत्येक अंग तक होती है और अगर किसी कारणवश इन में ब्लड सरकुलेशन बंद हो जाए तो वह अंग काम करना भी बंद कर देता है
तो ऐसे में गर्म पानी का सेवन करने से हमारे शरीर में यह ब्लड सरकुलेशन कंट्रोल रहता है और इससे हमारे गुदाद्वार के आसपास मौजूद मांसपेशियां भी रिलैक्स हो जाती हैं और वहां पर दर्द भी कम रहता है
-
बवासीर के प्रारंभिक चरण मे गर्म पानी है वरदान
अगर किसी व्यक्ति को यह बवासीर की समस्या हाल ही के दिनों में ही हुई है और अभी तक यह अपने प्रारंभिक चरण में है तो ऐसे में नियमित रूप से गुनगुने या गर्म पानी का सेवन करना उसके लिए वरदान से कम नहीं है क्योंकि उसे यह समस्या कॉन्स्टिपेशन के कारण ही हुई है
और अगर समय रहते रोजाना गर्म पानी का सेवन किया जाए तो यह कब्ज की समस्या दूर हो जाएगी तो यह बवासीर अपने आप ही ठीक हो जाएगा
पर यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है तो इस गर्म पानी के उपचार द्वारा ही इसे ठीक नहीं किया जा सकता क्योंकि यह समस्या बढ़ने के बाद इस बवासीर का मस्सा भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और वह लाल भी पड़ जाता है
तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बिना इस प्रकार के घरेलू उपचार करना कई बार हानिकारक भी हो सकते हैं
-
मल त्याग में आसानी
रोजाना उचित रूप से गर्म पानी का सेवन करने से बवासीर या फिस्टुला से पीड़ित मरीज को मल त्यागने में भी आसानी रहती हैं क्योंकि बवासीर से पीड़ित मरीज को शौचालय जाने से भी डर लगने लग जाता है
ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है शौच जाते समय होने वाला असहनीय दर्द और कई बार यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि इस बवासीर के मस्से से खून भी आने लगता है और अगर रोजाना मल त्याग ना किया जाए तो यह और ज्यादा घातक हो सकता है
तो ऐसे में गर्म पानी का सेवन करने के बाद उस बवासीर से पीड़ित मरीज को आसानी से मल त्याग हो जाता है और बहुत ज्यादा एनल एरिया के पास में दर्द और जलन भी नहीं रहती हैं
-
बवासीर की सूजन और दर्द को कम करने में सहायक
अगर बवासीर की समस्या से ग्रसित मरीज इसे गर्म पानी के साथ ग्रीन टी को मिलाकर इसका सेवन करें तो उसे बवासीर के मस्से की सूजन और उससे होने वाले दर्द से भी राहत प्राप्त होती हैं
ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि ग्रीन टी में मौजूद तत्व जिसका नाम टैनिन होता है और इसी टैनिन के कारण इस समस्या में होने वाला दर्द कम होता है
इसके अलावा मल त्याग के समय होने वाला रक्त स्त्राव भी रुक जाता है क्योंकि यह तत्व टैनिन एनल एरिया के पास की मांसपेशियों को ओपन कर देता है और इस कारण से वहां का स्पेस भी बढ़ जाता है
क्या बवासीर में गर्म पानी पीने के कोई नुकसान भी हैं?
जैसा कि हम जानते हैं कि हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं, अगर किसी बीमारी में कोई तत्व हमारी सहायता कर रहा है तो इसके कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं परंतु इसके दुष्प्रभाव बहुत कम हैं
बवासीर में गर्म पानी पीने से होने वाले नुकसान निम्नलिखित हैं :
- बहुत ज्यादा तेज गर्म पानी का सेवन करने से हमारे आंतरिक अंग चल सकते हैं और उन्हें चोट भी पहुंच सकती हैं तो इसलिए बहुत तेज गर्म पानी का सेवन करने से बचना चाहिए
- गर्म पानी पीने से पहले उसके तापमान की जांच जरूर करनी चाहिए क्योंकि बहुत ज्यादा तेज तापमान या बहुत ज्यादा ठंडा तापमान वाला पानी इस बवासीर की समस्या के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहता है
- Bavasir में गुनगुने पानी का सेवन सुबह-शम करना चाहिए और इसके अलावा पूरे दिन में हमेशा गुनगुने पानी का सेवन करने से आपको बहुत ज्यादा हाई टेंपरेचर की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है
- कई बार अधिक मात्रा मे गर्म पानी का सेवन करने से नींद नहीं आती है क्योंकि यह गर्म पानी हमारे नर्वस सिस्टम पर भी कई बार असर डाल देता है
- बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन करने से सिर दर्द जैसी समस्या होने के साथ-साथ ही हमें उल्टियां भी हो सकती हैं क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को गर्म पानी पीने की आदत नहीं है तो उसे गर्म पानी पीने के बाद उल्टी होने की संभावना रहती है
- गर्म पानी का अधिक सेवन करने से हाई ब्लड सरकुलेशन की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है और इससे बवासीर में भी दुषप्रभाव देखने को मिलते हैं
- बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन करने से आपको बार-बार पेशाब की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है तो ऐसे में इसका सेवन सुबह-शाम ही करना चाहिए
बवासीर में गर्म पानी का सेवन कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति अपनी बवासीर की समस्या को शुरुआती चरण में ही सही करना चाहता है तो उसे सुबह शाम तो कम से कम गर्म पानी का सेवन करना ही चाहिए
अगर वह सादे रूप से उबले हुए गर्म पानी का सेवन नहीं कर पा रहा है तो वह थोड़ी सी चीनी मिलाकर भी इसका सेवन कर सकता है
पर इस चीनी की मात्रा ना के बराबर होनी चाहिए क्योंकि इसका प्रयोग उस गर्म पानी में इसलिए किया जा रहा है ताकि वह गर्म पानी हम पी सके
इसके अलावा गर्म पानी के साथ ग्रीन टी बैग का प्रयोग किया जा सकता है और इसका प्रयोग करने से ना केवल आपको बवासीर में सहायता मिलेगी बल्कि आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा
आप इस गर्म पानी का प्रयोग आधे या एक चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं और इसमें थोड़ी मात्रा में सेंधा नमक मिलाकर इसको शिकंजी बनाकर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं
ऐसा इसलिए है, क्योंकि सादा उबला हुआ गरम पानी किसी भी व्यक्ति को नहीं पसंद आता है और इसे पीना भी एक बड़ी चुनौती होती है
गर्म पानी का सेवन करने के लिए एक बर्तन में अपनी आवश्यकता अनुसार थोड़ा गर्म पानी कर लेवे और उसे कुछ देर के लिए गुनगुना होने के लिए रख दे
थोड़ा गुनगुना होने के बाद उस पानी में आप अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी अन्य तत्व मिलाकर उसका सेवन खाली पेट कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से आपको कब्ज की समस्या नहीं रहेगी
Bavasir ki samasya मे गुनगुने पानी का सेवन 1 दिन में 2 बार करना चाहिए
पहली बार आप इस पानी का सेवन सोते समय कर सकते हैं और दूसरी बार सुबह फ्रेश होने जाने से पहले इस गर्म पानी का सेवन किया जाना चाहिए
गर्म पानी का प्रयोग बवासीर में पीने के अलावा और कैसे करें?
आप यदि गर्म पानी का प्रयोग हॉट बाथ टब के तौर पर करते हैं तो ऐसे में यह आपके मस्से की समस्या में बहुत ज्यादा लाभकारी रहता है
इस बाथ टब का प्रयोग करने के लिए आप एक बड़े से बाथ टब में गर्म पानी भर लेवे और उसमें आधे घंटे तक या अपनी आवश्यकता अनुसार अपनी गुदाद्वार को उसमें रखकर आराम से बैठ जावे
जब वह पानी गरम से ठंडा हो जाए तो आप उठ सकते हैं और यह प्रक्रिया कुछ दिन करने के बाद आपको बहुत अधिक लाभ दिखाई देगा
ऐसा करने से आपके एनल एरिया के आसपास की मांसपेशियां सिकुड़ कर छोटी हो जाती है और जिस से मस्से में दर्द भी कम हो जाता है
इसके अलावा गर्म पानी में ग्रीन टी मिलाकर इसका प्रयोग आप चाय के रूप में भी सुबह शाम कर सकते हैं
इससे आपको ना केवल इस बवासीर की समस्या में लाभ मिलेगा बल्कि आपके शरीर का अनियमित वजन भी कंट्रोल में आ जाएगा क्योंकि बहुत से लोगों द्वारा ग्रीन टी का प्रयोग वजन को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है
FAQs : बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे
सवाल : बवासीर में गर्म पानी पीने का सबसे बड़ा फायदा कौन सा है?
इस बवासीर की समस्या में गर्म पानी पीने से शरीर में कब्ज नहीं रहती हैं और जिस कारण से यह बवासीर की समस्या बढ़ती भी नहीं है
सवाल : क्या इस बवासीर को गर्म पानी पीने से सही किया जा सकता है?
अगर बवासीर की समस्या अपने शुरुआती चरण में हैं, तो शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन द्वारा इस बवासीर की समस्या को सही किया जा सकता है और इस प्रक्रिया में गर्म पानी सबसे ज्यादा लाभकारी रहता है
सवाल : बवासीर की समस्या में हॉट सीट बाथ क्या है?
इस प्रक्रिया में एक बड़े से वॉटर टब मे गर्म पानी मिलाकर इसमें सिट बाथ लेने से इस बवासीर की समस्या में राहत मिलती है
सवाल : बवासीर को सही करने के लिए गर्म पानी का सेवन किस प्रकार से करना चाहिए?
रात को सोते समय गर्म पानी में थोड़ा सा नींबू रस मिलाकर इसका सेवन कर लेवे और हो सके तो सुबह उठने के बाद शौच जाने से पहले यही उपाय अपनाएं जिससे कि बवासीर में लाभ मिलेगा
सवाल : बवासीर में हॉट सीट बाथ का सबसे बड़ा फायदा क्या है?
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एनल में मौजूद एस्ट्रिजेंट मांसपेशियों को सिकोड़ कर इसमें सूजन कम कर देता है और ऐसा करने से दर्द भी कम हो जाता है
सवाल : क्या ठंडे पानी से भी बवासीर में राहत मिलती है?
ऐसा नहीं है, बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को ठंडे पानी की बजाय गर्म पानी या गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे उसका पेट साफ रहता है और बवासीर में पेट साफ रहना ही चाहिए
Conclusion
तो पाठको हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे बहुत ज्यादा पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़कर आप यह जान चुके होंगे कि आप किस प्रकार से अपने घर में मौजूद गर्म पानी के द्वारा इस बवासीर जैसी समस्या को सही कर सकते हैं और इस से आराम पा सकते हैं
अगर आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख के Comment Box में अपने Valuable Suggestions जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि करते रहें
इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद