गोंद खाने के नुकसान : जभी भी हम गोंद का नाम सुनते हैं तब हमें कॉपी किताब को चिपकाने वाला गोंद याद आता है इन दोनों में बहुत फर्क है आज हम खाने वाले गोंद गोंद की बात करेंगे जो हमें पेड़ों से प्राप्त होता है यह पेड़ों से एक द्रव के रूप में प्राप्त होता है
यह पीले कलर का लिक्विड होता है जिसे सुखाकर गोंद कतीरा बनाया जाता है यह ठंडा करने वाला द्रव होता है जिसके कारण इस का इस्तेमाल गर्मी में ज्यादा होता है इसके बहुत से फायदे हैं और इसके बहुत से नुकसान भी हैं
आज हम आपको गोंद कतीरा के नुकसान और फायदे दोनों ही विस्तार में बताएंगे यह एक बदबूदा और बेस्वाद पदार्थ है
पर यह आयुर्वेद में बहुत ही महत्वपूर्ण है इसका अगर सही इस्तेमाल किया जाए तो बहुत बड़ी से बड़ी बीमारी से राहत पा सकते हैं और शारीरिक या मानसिक समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है
इसका इस्तेमाल त्वचा रोग के उपचार के लिए,स्तन में वृद्धि, कब्ज दूर करने, विकास आदि के लिए होता है
इसके इस्तेमाल से हमारे अंदरूनी अंग जैसे दिल, किडनी आदि को भी फायदा होता है औरउनके ख़राब होने का खतरा भी कम हो जाता है पर इसके साथ-साथ इसके खुद कुछ नुकसान भी हैं, नुकसान से आप समझ सकते हैं कि इसका अति में इस्तेमाल करना, गलत तरीके से इस्तेमाल करना, गलत चीज के साथ इस्तेमाल करना है
गोंद कतीरा से शरीर को ताकत भी मिलती है यह गर्मी में हमें सुकून देने का काम करता है यह हमारे शरीर को ठंडक देता है यह गर्मी से होने वाली समस्याएं जैसे कि हीटस्ट्रोक, पसीना आने की समस्या, थकान, कमजोरी आदि से भी छुटकारा दिलाने में सहायता करता है गर्मी से बचाव करने के लिए लाभदाई है

गोंद कतीरा क्या है – Gond Khane ke Nuksan
आयुर्वेद के हिसाब से गोंद कतीरा एक बहुत ही फायदेमंद चीज है, भारत में इसे गर्मी में खाते हैं
यह भारत के उत्तरी भाग पंजाब, राजस्थान, हरियाणा आदि में पाया जाता है
गोंद कतीरा हमें पेड़ों से प्राप्त होता है यह चिपचिपा पदार्थ होता आयुर्वेद में इसे बहुत तरीके से बहुत समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह स्वप्नदोष को भी दूर करने के लिए इस्तेमाल होता है
गोंद कतीरा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं यह औरतों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह उनके मासिक धर्म में उनके दर्द को कम करता है और गर्भवती महिलाओं को भी बहुत फायदा होता है
अनुक्रम
गोंद खाने के नुकसान (Gond khane ke nuksan)
इसके फायदे बहुत सारे हैं पर इसके कुछ नुकसान भी हैं या नुकसान आप की लापरवाही या चीजों के बारे में पता ना होना, गलत इस्तेमाल करने से हो सकता है
- चिपचिपा पदार्थ
यह गोंद कतीरा एक बहुत ही चिपचिपा पदार्थ है यह आपके अंगों, नसों आदि में चिपक सकता है इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि इसको खाने के बाद आप बहुत सारा पानी का सेवन करें ताकि आराम से आपके पेट में जा सके पर यदि यह आपके नसों, आंतों या फिर किसी अंग में चिपक जाए तो यह बहुत ही विकट समस्या का विषय बन जाता है
- एलर्जी
जिन लोगों को गोंद कतीरा के प्रति संवेदनशीलता हो वह इसका सेवन ना करें क्योंकि यह गोंद कतीरा उनके शरीर में प्रतिक्रिया दे सकता है जिससे उनको बहुत नुकसान हो सकता है
जिन लोगों को छाल से भी संवेदनशीलता हो वह भी इसका सेवन ना करें क्योंकि कतीरा उनके लिए भी नुकसानदायक है गोंद से एलर्जी होना भी गोंद खाने के नुकसान है
- गर्भवती महिला के लिए हानिकारक
गर्भवती महिला के लिए गोंद खाने के नुकसान काफी है गोंद कतीरा गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद तो है पर इसका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है
अगर गर्भवती महिला के लिए इसका सही इस्तेमाल ना किया जाए तो यह उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है इसलिए गर्भवती महिला को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए
- सर्दी में इस्तेमाल
इसका सर्दी में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है यदि आप इसका इस्तेमाल सर्दी में करते हैं तो यह आपके शरीर को और ठंडा कर देगा जिसकी वजह से आपको सर्दी लग सकती है या अन्य समस्याएं हो सकती हैं
- साइड इफ़ेक्ट
गोंद कतीरा के सेवन से कुछ व्यक्तियों को सांस लेने में तकलीफ होने लग जाती है जिसको भी ऐसी तकलीफ हो वह गोंद कतीरा का सेवन ना करें गोंद कतीरा के सेवन से यदि आपको कोई छोटा मोटा भी नुकसान दिखता है तो उसका सेवन तुरंत रोक दें
क्योंकि जरूरी नहीं है कि आपका शरीर इसके प्रति असंवेदनशील हो, जरूरी नहीं है कि आपका शरीर इसको आसानी से ग्रहण कर पाए
- शुद्ध गोंद कतीरा का इस्तेमाल
कतीरा को अकेले नहीं खाना चाहिए, इसको किसी चीज के साथ मिलाकर खाना चाहिए इसको आप खास करके किसी द्रव के साथ खाइए चाहे वह कोई लिक्विड हो, दूध हो या फिर पानी हो इसको अकेले सेवन करने से इसके चिपकने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है
जिसकी वजह से आपको समस्या हो सकती है और यह अकेले खाने का नुक्सान हैं शुद्ध रूप से खाना सबसे बड़ा गोंद खाने के नुकसान है
- अधिक मात्रा में सेवन
गोंद कतीरा का ज्यादा मात्रा में सेवन भी हानिकारक है इसकी तासीर ठंडी होती है यह हमारे शरीर को ठंडा करता है इसीलिए इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए भले ही आप इसका इस्तेमाल गर्मी में कर रहे हो फिर भी इसका इस्तेमाल एक प्रचुर मात्रा में करना चाहिए
- पुरुषों के लिए नुक्सान दायक
पुरुषों को ज्यादा गोंद कतीरा खाने से दिक्कत हो जाती है इसलिए उनको कम मात्रा में गोंद कतीरा का सेवन करना चाहिए
यह सब गोंद कतीरा के कुछ मुख्य नुक्सान है ध्यान दीजिए की किसी भी चीज़ का ज्यादा और लम्बे समय तक सेवन नही करना चाहिए चाहे वो कोई औषधि ही क्यों न हों ज़्यादातर तो ये ही गोंद खाने के नुक्सान है पर यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई और नुक्सान दिखे तो भी इसका सेवन बंद कर दे
गोंद कतीरा के फायदे (Gond katera ke fayde)
रक्त चाप सही रखने में सहायक
गोंद कतीरा रक्तचाप को सही रखने में सहायता करता है बहुत लोगों का रक्तचाप कभी-कभी बहुत ज्यादा और कभी-कभी बहुत कम हो जाता है जिससे बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है
गोंद कतीरा के सेवन से आपके रक्तचाप में संतुलन बना रहता है गोंद कतीरा का इस्तेमाल दूध में मिलाकर करना चाहिए इसका रोजाना लगभग 15 दिन के सेवन से आपका रक्तचाप सही रहता है जिससे व्यक्ति की सेहत बनी रहती है
गर्मी में इस्तेमाल
भारत में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है कभी-कभी तो गर्मी के कारण इंसान का स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है, गोंद कतीरा की तासीर ठंडी है
इसके सेवन से यह आपके शरीर को ठंडा करता है जिसके कारण आप गर्मी से बच पाते हैं गर्मी में दोपहर की धूप से भी बचने में गोंद कतीरा सहायक है यह लूह से भी बचाता है
बहुत ज्यादा गर्मी होने पर इसके रोजाना सेवन से गंभीर गर्मी से बचा जा सकता है इसको रोजाना रात में दूध में मिला कर पी लीजिये, गंभीर गर्मी होने में आप इसका रोजाना सेवन कर सकते है,
गर्मी में रोजाना सेवन करने से कोई नुकसान नही होता पर दिन में एक बार ही सेवन करिए और अति में सेवन न करे
मासिक धर्म में सहायक
महिला को मासिक धर्म में काफी समस्याएं होती हैं बहुत लोगों का मासिक धर्म नियमित नहीं होता है और बहुत लोगों को मासिक धर्म में बहुत तकलीफ झेलनी पड़ती है इन सब समस्याओं का समाधान है गोंद कतीरा
गोंद कतीरा का इस्तेमाल करिए और आपको इसके परिणाम स्वरूप इसका मासिक धर्म नियमित हो सकता है और तो और यह महिला को मासिक धर्म के दर्द से भी आराम देने मे सहायक है
बहुत महिलाओं का मासिक धर्म 5 दिन से ज्यादा आता है या 5 दिन से कम आता है यह भी एक समस्या का विषय है इससे भी गोंद कतीरा मदत करता है गोंद कतीरा के इस्तेमाल से मासिक धर्म अपने समय के साथ आने लगता है
वजन घटाने में सहायक
गोंद कतीरा वजन कम करने में सहायक है यह शरीर में मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है जिससे जहरीले पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं
और यह पेट में फैट को कम करता है जिससे हमारा वजन कम हो जाता है जिन लोगों के शरीर में फैट के कारण मोटापा रहता है वह इसके इस्तेमाल से अपना वजन कम कर सकते है
टांसिल में सहायक
बहुत से व्यक्तियों को टांसिल की समस्या होती है वह टॉन्सिल के दर्द से परेशान रहते हैं गोंद कतीरा टांसिल से भी आराम देता है,
10 से 20 ग्राम गोंद कतीरा को भिगो कर रख रख दीजिए और सुबह शाम इस में मिश्री मिलाकर इसका सेवन सेवन करिए 15 से 20 दिन में ही आपको टांसिल से आराम मिल जायेगा
मुंह में छाले
पेट की गर्मी के कारण हमारे मुंह में छाले हो जाते हैं और गोंद कतीरा हमारे शरीर को ठंडा करता है गोंद कतीरा के सेवन से हमारा पेट ठंडा हो जाता है जिसके कारण सारी गर्मी ख़त्म हो जाते हैं
ज्यादा फायदे के लिए आप गोंद कतीरा का पेस्ट बनाकर अपने छाले पर लगाइए, आपको 2 या 3 दिन में असर दिखेगा
महिला के ब्रेस्ट का आकार बढाने में सहायक
औरतों ,में ब्रैस्ट का आकार बढ़ाने में गोंद कतीरा सहायक होता है बहुत औरतों का ब्रेस्ट का आकार बहुत छोटा होता है यदि आप गोंद कतीरा का सेवन करते हैं तो औरतों के ब्रेस्ट का आकार भी बढ़ जाता है
गोंद खाने के नुकसान भी है और फायदे भी है
गोंद कतीरा को इस्तेमाल करने का तरीका
- गोंद कतीरा को रात में भिगोकर सुबह पानी के साथ या पानी में मिलाकर पी सकते हैं
- गोंद कतीरा को पीसकर दूध में डालकर भी पिया जा सकता है
- गोंद कतीरा को पीसकर अन्य चीजों के साथ इस के लड्डू भी बनाए जाते हैं जिसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है
- गोंद कतीरा को भिगोकर रखने से अगले दिन उसके साथ मिश्री मिलाकर सेवन करने से भी बहुत फायदा होता है
- गोंद कतीरा को भिगोकर अगले दिन उसने मुझे मिलाकर दूध के साथ भी सेवन कर सकते है
गोंद कतीरा का इस्तेमाल कहाँ होता है
फैट कम करने वाली दवाइया
गोंद कतीरा हमारे शरीर में फैट को कम करता है यह जहरीली फैट को निकाल देता है जिससे हमारा शरीर फैट मुक्त होने लगता है गोंद कतीरा का इस्तेमाल बहुत सारी फैक्ट्री में किया जाता है
क्योंकि यह चिपक दार होता है और इसके बहुत से फायदे होते हैं तो इसका इस्तेमाल बहुत सारे फूड प्रोडक्ट में किया जाता है
सूक्ष्म जीवाणु मारने वाली दवाई
गोंद कतीरा का इस्तेमाल सूक्ष्म जीवाणु को खत्म करने के लिए किया जाता है सूक्ष्म कीटाणु हमारे शरीर के अंदर होते है और यह हमें बीमार करने का काम करते हैं गोंद कतीरा इन सब माइक्रोब्स को मारने का काम करता है जिससे हमारा शरीर जीवाणु मुक्त हो जाता है
डायबिटीज की दवाई बनाने के लिए
गोंद कतीरा का इस्तेमाल डायबिटीज की दवाई बनाने के लिए किया जाता है यह इन्सुलिन को शरीर में पहुचाने का काम करता है यह मधुमेव के मरीजों के लिए एक आशीर्वाद है
आयुर्वेद में इस्तेमाल
गोंद कतीरा का इस्तेमाल आयुर्वेद में भी किया जाता है यह बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाइयों में पाया जाता है और साथ में इसको आयुर्वेद में और भी बहुत तरीकों से इस्तेमाल करते है
FAQs – Gond Khane ke Nuksan
सवाल : गोंद की क्या तासीर है ?
गोंद कतीरा की तासीर ठंडी होती है यह हमारे शरीर को ठंडा करने का काम करता है इसका इस्तेमाल ज़्यादातर गर्मी में होता है
सवाल : गोंद कब खाना चाहिए ?
यह भारत में गर्मी में खाया जाता है क्योंकि यह हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है और भारत में गर्मी में बहुत ज्यादा गर्मी होती है जिसके कारण गर्मी में इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है
सवाल : सबसे अच्छे गोंद का क्या नाम है ?
सबसे अच्छा गोंद नीम का गोंद होता है यह दिल के स्वास्थ्य को सही रखने में सहायता करता है और तो और यह रक्तचाप भी बनाये रखता है
सवाल : कच्छा गोंद खाने से क्या होता है ?
कच्छा गोंद खाने से कोई नुक्सान नही होगा पर हो सकता है की यह आपके अंगों या नसों में चिपक जाए इसलिए गोंद को अकेले नही खाया जाता है इसको हमेशा किसी द्रव के साथ या भिगो के खाया जाता है
Conclusion
आज इस आर्टिकल गोंद खाने के नुकसान में हमने आपको गोंद खाने के नुकसान और और फायदे दोनों बताये है आप गोंद का सेवन बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने पर या खुदके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी कर सकते है
गोंद कतीरा एक ठंडी तासीर का पदार्थ है इसका इस्तेमाल सावधानी से करिए, गोंद कतीरा एक औषधी भी है
अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लीजिये ताकि आप सचेत हो पाए की इसका इस्तेमाल कैसे करना है हमें आशा है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा,
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको SHARE करिए और हमें अपने विचार COMMENT के ज़रिये बताइए हम आपके कमेंट का ज़ल्द से ज़ल्द उत्तर देंगे