1 kilometre mein kitne metre hote Hain

1 kilometre mein kitne metre hote hain- किलोमीटर दूरी नापने का एक मानक तरीका है जिसकी मदद से हम किसी दूर स्थित स्थल को उसका नाप लेकर उसे किलोमीटर में बदलकर दूरी का पता कर सकते है, तो वही मीटर भी दूरी नापने का मानक इकाई होती है, लेकिन इसकी दूरी कम और संख्या अधिक होती है।

अधिक दूरी को कम रूप में नापने के लिए हमेशा kilometre का ही इस्तेमाल की जाती है, जिससे हम लाखों मीटर distance वाली जगह को किलोमीटर में बदलकर कम संख्या में जान सकते है। अक्सर विद्यार्थी से बड़े-बुजुर्ग इस तरह के सवाल-जवाब करते रहते है।

किलोमीटर एक अँग्रेजी भाषा का एक शब्द है, जिसे हिन्दी में सहस्रमान कहा जाता है। प्राचीनकाल में हमारें पूर्वज इसके जगह पर कोस मानक इकाई का इस्तेमाल किया करते थे जिसका स्थान आज सहस्रमान यानि किलोमीटर ने ले लिया है।

इस आर्टिकल में आप 1 किलोमीटर में कितना मीटर होता है और 1 किलोमीटर में कितने फूट होते है के बारें में विस्तार से जानने वालें है साथ ही आप इससे संबन्धित सभी चीजों के बारें में जानने वालें है।

 

1 kilometre mein kitne metre hote Hain
1 kilometre mein kitne metre hote Hain

 

1 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं – 1 kilometre mein kitne metre hote hain

अगर आप 1 KM equal to metre के बारें में जानना चाहते है तो आपको बता दे 1000 मीटर का एक किलोमीटर होती है।

जब किसी चीज की लम्बाई 1000 मीटर होती है तब अंकों की संख्या को कम करने के लिए और अन्य लम्बाई मानक इकाई का इस्तेमाल कर इसे किलोमीटर में बदला जाता है।

दूरी को मापने की कई मात्रक है जैसे फुट, मीटर ,किलोमीटर। इनमे सबसे छोटा फुट होता है। मीटर का प्रयोग कम दूरी को मापने के लिए होता है

परंतु किलोमीटर का प्रयोग ज्यादा दूरी मापने के लिए होता है। 1 किलोमीटर मे 1000 मीटर के बराबर होता है। kilometre को संछिप्त शब्दों में KM और Metre को M लिखकर उसका बोध प्रकट किया जाता है।

 

किलोमीटर यूनिट क्या है | what is kilometre unit in hindi

यह एक मीट्रिक प्रणाली का लम्बाई नापने का एक इकाई है जो एक हजार मीटर के बराबर होती है। यह एक ऐसी माप इकाई है, जिसकी मदद से दुनिया के अधिकांश हिस्सों में भूमि पर भौगलिक स्थलों के बीच की दूरी को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

किलो का मतलब होता है सहस्त्र , मतलब एक हजार (1000) सहस्त्र, अब कोई कहता है एक किलोमीटर तो इसका मतलब हुआ एक हजार मीटर, ठीक उसी तरह, एक किलोग्राम मतलब एक हजार ग्राम, एक किलोलीटर मतलब एक हजार लीटर, मीटर , लीटर और ग्राम ये सारे यूनिट कहलाते है,

अर्थात कोई भी लंबाई, वजन या नाप को बताने के लिए इसी तीनों का इस्तेमाल होता है। मीटर मीट्रिक प्रणाली में लम्बाई की एक इकाई है, और इकाइयों की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली (एसआई) में लंबाई के आधार इकाई है।

एसआई में लंबाई के आधार इकाई और (मीटर, किलोग्राम और सेकंड के आसपास आधारित) अन्य MKS प्रणाली के रूप में मीटर ऐसे बल के लिए न्यूटन के रूप में माप की अन्य इकाइयों प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

माप की परिभाषा :- किसी भी वस्तु का वह मापदंड जिससे उसकी लंबाई ,चौड़ाई, मोटाई , ऊंचाई, भार तथा व्यास आदि का ज्ञान कराए उसे माप कहा जाता है।

माप की इकाइयां :- माप की दो इकाइयां हैं-

  • मीट्रिक प्रणाली
  • ब्रिटिश प्रणाली

 

अब हम किलोमीटर और मीटर के बीच अलग-अलग अंकों के साथ उसका प्रदर्शन करते है, जिससे हमें इसके बारें में अधिक सीखने में रुचि जागेगी।

किलोमीटर मीटर
1 किलोमीटर 1000 मीटर
5 किलोमीटर 5000 मीटर
7 किलोमीटर 7000 मीटर
20 किलोमीटर 20000 मीटर
50 किलोमीटर 50000 मीटर
70 किलोमीटर 70000 मीटर
80 किलोमीटर 80000 मीटर
100 किलोमीटर 100000 मीटर
200 किलोमीटर 200000 मीटर
500 किलोमीटर 500000 मीटर
700 किलोमीटर 700000 मीटर
1000 किलोमीटर 1000000 मीटर

 

1 मीटर में कितना किलोमीटर होता है ?

अब हम मापक यूनिट इकाई को कम करके एक बड़ी यूनिट इकाई के साथ लम्बाई पता करते है, जिससे आप One metre equal to km के बारें में भी समझ सकते है।

 

मीटर किलोमीटर
1 मीटर 0.001 किलोमीटर
5 मीटर 0.005किलोमीटर
7 मीटर 0.007 किलोमीटर
20 मीटर 0.02 किलोमीटर
50 मीटर 0.05 किलोमीटर
70 मीटर 0.07 किलोमीटर
80 मीटर 0.08 किलोमीटर
100 मीटर 0.1 किलोमीटर
200 मीटर 0.2 किलोमीटर
500 मीटर 0.5 किलोमीटर
700 मीटर 0.7 किलोमीटर
1000 मीटर 1 किलोमीटर

 

1 किलोमीटर के बराबर | 1 kilometre equal to

नीचे हम अलग-अलग मापक इकाई में एक किलोमीटर के बराबर के बारें में जानते है, जिससे हम किस इकाई में कितना किलोमीटर और उसका अर्थ क्या होती है उसके बारें में पता कर सकते है: –

1 किलोमीटर 1000 मीटर
1 किलोमीटर 100000 सेंटीमीटर
1 किलोमीटर 1000000 मिलीमीटर
1 किलोमीटर 1e+9 माइक्रोमीटर
1 किलोमीटर 1e+12 नैनोमीटर
1 किलोमीटर 0.621371 मील
1 किलोमीटर 1093.61 यार्ड
1 किलोमीटर 3280.84 फूट
1 किलोमीटर 39370.1 इंच
1 किलोमीटर 0.539957 नॉटिकल मील

 

1 किलोमीटर में कितने फूट होते है – 1 Kilometre main kitane foot hai

जिस तरह 1 किलोमीटर में 1000 मीटर होती है उसी तरह फूट एक छोटी मानक इकाई होती है जिसके अंदर 1 मीटर के बराबर 3.28084 फूट होती है। अब हमें 1KM में फूट की संख्या ज्ञात करने के लिए इन दोनों में गुणा करना होगा, जो कुछ इस तरह होगी: –

  • 1 किलोमीटर = 1000 मीटर
  • 1 मीटर = 3.28084 फूट
  • 1000 मीटर X28084 फूट =3280.840 फूट

इस तरह एक किलोमीटर में 3280.840 फूट होती है। इसकी संख्या को आसान करने के लिए 3280 फूट भी कहा या लिखा जा सकता है। फूट भी एक अँग्रेजी शब्द है, जिसे हम संछिप्त में ft. के साथ व्यक्त करते है।

 

1 किलोमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं – 1 kilometre main kithane metre hota hai

इंटरनेट पर अक्सर इस सवाल को भी खूब सर्च किया जाता है। आपको बता दे मिलीमीटर मीटर का ही एक छोटा सा लम्बाई मीट्रिक प्रणाली है। जिसमें 1 मीटर के बराबर 1000 मिलीमीटर होता है। इस तरह हमें किलोमीटर में बदलने के लिए इस प्रक्रिया से गुरजना होगा: –

  • 1 मीटर = 1000 मिलीमीटर
  • 1000 मीटर = 1 किलोमीटर
  • 1000 मिलीमीटर X 1000 मीटर = 1000000 मिलीमीटर

 

1000 मीटर में कितने किलोमीटर होते हैं – 1000 metre main kithane kilometre hota hai

यह सवाल पुछने का एक उल्टा तरीका है जिससे आप अधिक संख्या का बोध करके उससे कम संख्या को प्राप्त कर सकते है। जैसा कि आप जानते है 1KM = 1000M उसी से यह पता लग रही है कि 1000 मीटर में 1 किलोमीटर की लम्बाई प्राप्त होती है।

Unit to Equivalent units convert in Hindi | इकाई से समतुल्य इकाइयों में कनवर्ट करें

Sr. No. Unit Equivalent units
1. 1 kilometre 1000 metre
2. 1 kilometre 0.62 mile
3. 1 meter 100 centimeter
4. 1 meter 3.28 feet
5. 1 centimeter 100 millimeter
6. 1 mile 8.00 furlong
7. 1 furlong 220 yard
8. 1 yard 3 feet
9. 1 centimeter 0.01 kilometer
10. 1 millimeter 0.10 centimeter
11. 1 inch 2.45 centimeter
12. 1 foot 0.333 yard

 

conclusion

इस लेख में आपने आप 1 kilometre mein kitne metre hote Hain और 1 किलोमीटर में कितने फूट होते है के बारें में जाना। आशा करते आप 1 किलोमीटर के बराबर | 1 kilometre equal to की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…