बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज: आयुर्वेदिक दवाओं, योग और आहार से करें उपचार

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज – न जाने हम बचपन में कही सारी गलतिया करते है लेकिन कुछ बचपन की गलतिया ऐसी होती जिसके कारन किशोर अवस्था में उन गलतियों का परिणाम देखने मिलता है

हम उन गलतियों की बात नहीं कर रहे है जो हर बच्चे बचपन में करते है हम उन गलतियों की बात कर रहे है जहा 12 से 16 साल के बिच के बच्चे न जाने इंटरनेट, टीवी, पोस्टर में क्या क्या देख कर अपने शरीर के साथ गलतिया करते है

अब वे कौनसी गलती है और उसे अगर सीधे भाषा में क्या कहते है उसके बारे में तो हम जानेंगे ही लेकिन इस से महत्वपूर्ण बचपन की गलती के वजह से आई कमजोरी का इलाज कैसे करे इस विषय पर अधिक चर्चा करने की हम कोशिश करेंगे

यदि जाने अनजाने में अगर आप से बचपन में गलतिया हो चुकी है तो परेशांन होने की जरूरत नहीं है क्यों की आज मेडिकल सायंस ने काफी उन्नति की है जिसके कारन आज हर एक बीमारी का इलाज हमारे पास है

इस लेख के माध्यम से हम आप को बचपन में की गलती के वजह शरीर में आयी कमजोरी के घरेलुआयुर्वेदिक और रामबाण इलाज के बारे में विस्तार में जानने की कोशिश करेंगे तो चले शुरू करते है

 

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज

 

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज | Bachpan ki galti se aayi kamzori ka ilaj

यदि हम सरल भाषा में कहे की बचपन की गलती का मतलब हस्तमैथुन से है तो शायद आप को ज्यादा शॉक नहीं लगेगा क्यों की दुनिआ में 99 % लोग हस्तमैथुन करते है लेकिन 100 % लोग उसे स्वीकारते नहीं है

अब यह गलतिया लोग बचपन से करते आते है और इसके पीछे विशेषज्ञ कहना यह है की बचपन याने 12 से 16 साल के बिच के लडके एंव लड़किया ज्यादा हस्तमैथुन करना पसंत करते है

क्यों की यह एक ऐसी उमर होती है जिसमे बालक धीरे धीरे किशोर अवस्था में आना शुरू करता है जिसके कारन उनके हार्मोन विरुद्ध लिंग के और आकर्षित होना शुरू होते है

और ऐसे परिस्थिति में इंटरनेट, टीवी, पोस्टर, गंदे वीडियो जैसे मीडिया माध्यम से या दोस्तों के संगत से हस्तमैथुन, संबंध जैसे बातों के और ज्यादा आकर्षित होते है

और अनुभव के लिए वे चुपके से हस्तमैथुन करना पसंत करते है और मुठ मारने के बाद जो अनुभव उन्हें प्राप्त होता है

उसी सुखद अनुभव को वे बार बार लेने के लिए लगातार हस्तमैथुन करना पसंत करते है और यही गलती उन्हें किशोर अवस्था में शारीरिक कमजोरी का शिकार बना देती है

उम्मीद करते है आप को बचपन की गलतियां क्या होती है यह आप को पता चला होगा अब हम बचपन की गलती के वजह से शरीर में किस तरह से कमजोरी आती है इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे

 

बचपन की गलती से आई कमजोरी  के लक्षण

हस्तमैथुन या Muth मारना एक अश्लील गतिविधि होती है जो शारीर के लिए हानिकारक हो सकती है। अधिकतर लोग इस गतिविधि को बचपन से करना शुरू करते हैं

जो अधिक तनाव, अनिद्रा, मानसिक तनाव, लघु बाल्य अध्यापन और संभोग रुचि आदि के कारण होता है। अधिक हस्तमैथुन से आपके शरीर में अनेक समस्याएं हो सकती हैं और उनमे से कुछ लक्षण हम ने निचे प्रदान किये है :

  • स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं:

बार बार गलती के कारन से शारीर की कमजोरी होती है जो दिल की समस्याएं, नपुंसकता, ढीलापन, उन्नत उम्र में कमजोरी, नींद की कमी आदि का कारण बन सकती है।

  • मनोवैज्ञानिक समस्याएं:

विशेषज्ञ के अनुसार ज्यादा हस्तमैथुन से मानसिक तनाव बढ़ता है जो अधिक चिंता, तनाव, निराशा आदि के कारण होता है। जिसके कारन आप को कोई भी काम करने का मूड नहीं बनेगा और हमेशा मन में एक गिल्टी बनी रहेगी की यह गलती नहीं करनी चाहिए थी !

मन से जुडी बीमारी को हम मनोवैज्ञानिक समस्याएं कह सकते है और बार बार गलती के कारन यह समस्याएं ज्यादा निर्माण होती है

बार बार बचपन की गलती के कारन शरीर की कुछ खास क्षमताएं दूर होने लगती हैं जैसे बढ़ती उम्र के साथ ताकत कम होना, यौन शक्ति में कमी, सामान्य थकान, मन की थकान आदि। यह समस्या अधिकतर युवाओं में देखी जाती है। और यही बचपन की गलती से आई कमजोरी मुख्य लक्षण है

 

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज कैसे करे 

आप ने अक्सर कही जगह विज्ञापन देखे होंगे वह लिखा होता है की यहाँ “बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज ” किया जाता है तो बेशक आप के मन में यह विचार आता रहेगा की यह विज्ञापन वाले किस तरह से शारीरिक कमजोरी का इलाज कर सकते है

तो हम आप को बताना चाहते है की विशेषज्ञ के अनुसार ” हस्तमैथुन ” एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और यदि आप इसकी एक लिमिटेड सिमा तय करते है तो यह आप के लिए वरदान भी है,

क्यों की मुठ मारने के कही सारे फायदे भी है लेकिन यदि आप इसे बिना लिमिट के दिन में 2 से 4 बार कर रहे है तो बेशक आप को इसके नुकसान भी देखने मिल सकते है

लेकिन आयुर्वेदा और मेडिकल में इस बीमारी का इलाज उपलब्ध है और यह विज्ञापन वाले ज्यादतर आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक इलाज के अनुसार आप के शारीरिक कमजोरी को रिकवर करने की कोशिश करते है तो वही डॉक्टर एलोपैथिक तरीके से इस बीमारी का इलाज करते है

 

आयुर्वेदिक उपचार बचपन की गलतियों से होने वाली कमजोरी के लिए

बचपन की गलती और ज्यादा मुठ मारने के समस्या से निजात पाने के लिए आयुर्वेद में कुछ उपाय बताए गए हैं जो इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • अश्वगंधा 

यह एक प्राकृतिक जड़ी बूटी है जो यौन शक्ति बढ़ाने में मदद करती है। इसके अलावा इसे स्ट्रेस और नर्वस सिस्टम के लिए भी उपयोग किया जाता है। आप इसे कप्सूल या पाउडर के रूप में ले सकते हैं। शारीरिक कमजोरी के रिकवरी के लिए विशेषज्ञ अश्वगंधा का सलाह देते है

  • शतावरी

यह एक प्राकृतिक जड़ी बूटी है जो स्त्री संबंधी समस्याओं के इलाज में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा यह यौन शक्ति बढ़ाने में भी मदद करता है। इसे पाउडर या कप्सूल के रूप में ले सकते हैं,

शतावरी में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर होते हैं जिसके कारन वजन को कम करने में मददगार हैं. शतावरी एंटीऑक्सिडेंट तत्‍व से भरपूर होती हैं, और यह आप के चेहर पर भी एक चमक लाती है इसके इसके अलावा शतावरी के शारीरिक रूप से कही सारे फायदे होते है

  • अमला

अमला शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे आप अपने दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं। यह लिंग की कमजोरी के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसीलिए नियमित अमला का सेवन आप के बचपन की गलती से आई कमजोरी का घरेलु इलाज बन सकता है

  • ब्राह्मी:

ब्राह्मी (Bacopa monnieri) का एक औषधीय पौधा है जो भूमि पर फैलकर बड़ा होता है, आयुर्वेद के अनुसार ब्राह्मी बुद्धिवर्धक, पित्तनाशक, मजबूत याददाश्त, ठंडक देने के साथ शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है.

यह जड़ी-बूटी आपकी मनोदशा को स्थिर करती है जो हस्तमैथुन के लक्षणों को कम करने में मदद करती है। ब्राह्मी का उपयोग कई वर्षों से आयुर्वेद में औषधी के रूप में किया जाता आ रहा है

 

बचपन की गलती से आई कमजोरी के इलाज के लिए इससे अच्छी Homeopathy दवाई नही मिलेगी

आयुर्वेदिक जड़ी बुटिआ एंव सामग्री के बारे में हम ने जाना जिसका उपयोग सदियों से होते आ रहा है,

और आयुर्वेदिक टेबलेट या पाउडर में ऊपर दिए सभी सामग्री का इस्तिमाल किया जाता है क्यों की यह सभी दवाई मर्दाना कमजोरी दूर करने के लिए काफी फायदेमंद उपयोगी साबित हुई है

इसके अलावा शरीर में कमजोरी का इलाज के लिए विशेषज्ञ होम्योपैथिक दवाई का भी सलाह देते है

मर्दाना कमजोरी दूर करने लिए और Hastmaithun से छुटकारा पाने के लिए आज हम आप के लिए सब से अच्छी दवाई लेकर आये है जिसके इस्तिमाल से आप की हस्तमैथून की आदत 100 % छूटेगी |

लेकिन केवल दवाई खाने से सब कुछ बदल जायेगा ऐसे नहीं होता है उसके लिए आप को खुद पर नियत्रण भी रखना जरूरी है

 

1) Origanum 30 or 200 :  

यह दवा उन लोगों के लिए है जिन्हे गंदे सपने आते है, और यह सपने तभी आते है जब कोई पूरा दिन शारीरिक संबंध, या विपरीत लिंग के बारे में सोचते रहते है, या उन्हें बार गंदे वीडियो देखने की इच्छा होती है

और ऐसे में उन्हें स्वप्नदोष या हस्तमैथुन की आदत लग जाती है और लिमिट के बहार यदि कोई गलती करता है तो उन्हें वर्तमान तथा भविष्य में शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है

Origanum 30 Uses in Hindi 

इस दवा को 15 से 20 दिन अपने जीभ पर रखना है यह आप इंस्ट्रक्शन के अनुसार कभी भी रख सकते है 15 से 20 के अंदर आप की आदत शूट जाएगी


2) Ustilago 30

उस्तिलागो 30 एक प्रकार की दवा है जो उत्तेजना विकारों को ठीक करने में मदद कर सकती है, उस्तिलागो 30 में उपस्थित सक्रिय घटक क्लॉज़बेन्झाप्रीन होता है जो उत्तेजना विकारों को ठीक करता है।

यह दवा उन्हें लेना चाहिए जिन्हे सपने तो आते है लेकिन इसके अलवा उन्हें स्वप्न दोष की बीमारी है याने रात को नींद में अपने आपन वीर्य निकल जाना या किसी लड़की के साथ बाते करते समय या कोई वीडियो देखते समय धीरे-धीरे वीर्य निकल जाना जैसे पेशंट ने इस दवा का इस्तिमाल करना चहिये

इस दवा के उपयोग से जुड़ी कुछ सामान्य दुष्प्रभाव जैसे नींद आने में परेशानी, मतली या उलटी हो सकती है। इसलिए, अगर कोई दुष्प्रभाव महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

Ustilago 30 Uses in Hindi 

यह दवा आमतौर पर लिक्विड फॉर्म में उपलब्ध होती है । यह दवा जीवाणु युक्त सामग्री से तैयार की गई छोटी गोली या गोलियों के रूप में ली जाती है।

इस दवा को सीधे मुंह में रखकर या पानी के साथ मिलाकर सेवन नहीं किया जाना चाहिए। जीवाणु युक्त सामग्री से बनी गोलियों को जीभ के नीचे रखकर सुखाने के बाद सेवन करना चाहिए। विशेषज्ञ के अनुसार इस दवा को दिन में 3 बार लेना जीभ पर रख कर लेना चाहिए


3) Bufo rana 30 or 200

आप ने ऐसे कही सारे लड़को को देखा होगा जो हमेशा अपने लिंग के साथ खेलते रहते है या बार बार आपने लिंग को हाथ लगाना पसंत करते है तो ऐसे लड़को की बात सुने तो उनके अनुसार उन्हें अपने लिंग के साथ खेलना पसंत रहता है

वही जभी उन्हें अकेलापन महसूस होता है तब वे अपने सामान के साथ खेलना शुरू करते है और वही उन्हें बारे बार बचपन की गलती अभी भी करनी की इच्छा होती है तो ऐसे पेशंट के लिए Bufo rana एक अच्छी Homeopathy दवा है

Bufo rana Uses in Hindi 

बुफो राना 30 का उपयोग डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और दिशा-निर्देशों के अनुसार करना चाहिए। यह दवा भी पर लिक्विड फॉर्म में उपलब्ध होती है, डॉक्टर इस दवा के 2 -2 बूंद दिन में 3 बार लेने की सलाह देते है


उप्पर दिए सभी Homeopathy दवाई अच्छे है लेकिन यदि आप इन के साथ Calcarea phos 6x को भी लेते है तो आप को काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है, यदि इस टेबलेट की इस्तिमाल की बात करे तो आप को यह 4-4 गोली दिन में 3 बार लेनी है

ऊपर दिए किसी भी मेडिसिन के साथ आप Calcarea phos 6x का सेवन कर सकते है जो आप के बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज करने में काफी उपयोगी साबित हो सकता है


होम्योपैथी दवाई पेशेंट के लक्षण और शारीरिक रचना के अनुसार दी जाती है, यदि आप अपने लक्षण और शारीरिक रचना के अनुसार दवा लेने के सक्षम नहीं है तो कितनी भी अच्छी दवाई हो वो आप पर काम नहीं करेगी इसीलिए आप को डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद किसी भी होम्योपैथी दवाई का सेवन करना चाहिए

इसके अलवा हम ने प्रदान किये सभी दवाई का रिजल्ट अच्छा है लेकिन यदि आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस दवा का सही रूप से उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि यह आपकी समस्या को सही ढंग से ठीक कर सके

Dr.Sachin Tomar – किसी भी भी होमेओपेथी दवाई के साहयता के लिये आप Call या Whatsapp करे – 8646864606, 8287921850 ,8595859413 ,8595642991

 

बचपन की गलती से आई कमजोरी की पतंजलि दवा

हस्तमैथुन एक सामान्य शारीरिक गतिविधि है जो अक्सर युवाओं में देखी जाती है। इसके लिए कोई विशेष दवा उपलब्ध नहीं है।

पतंजलि आयुर्वेद द्वारा यहां तक कि अन्य किसी आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी हस्त-मथुन के लिए कोई विशेष दवा की सलाह नहीं दी जाती है।

हालांकि, अगर आपको किसी अन्य शारीरक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप पतंजलि या किसी अन्य आयुर्वेदिक दवाई का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए, सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

 

Divya Shilajit Capsule

दिव्य शिलाजीत कैप्सूल का प्रयोग स्वस्थ के लिए बहुत लाभदायक है। क्या कैप्सूल में शिलाजीत का प्रयोग किया जाता है जो कि एक प्राकृतिक जड़-बूटी से प्राप्त किया जाता है।

दिव्य शिलाजीत कैप्सूल शारीरिक बाल बढ़ाने, वीर्य की वृद्धि करने, मनोवांछित ताकत प्राप्त करने, मसपेशियों के दर्द को कम करने, प्रतिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने आदि कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

 

Divya Shilajit Capsule 

 

इसके अलावा, ये शरीर में खून की कमी को दूर करता है, शरीर को ताकत प्रदान करता है, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है, दिमाग की कमर को दूर करता है, और शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है।

दिव्य शिलाजीत कैप्सूल का प्रयोग केवल आयुर्वेदिक वैद्य के सलाह के अनुसर किया जाना चाहिए। इसके सेवन से पहले अपने वैद से परामर्श लेना बहुत जरूरी है।

 

Patanjali VADMANS Ashvashila

पतंजलि वडमन्स अश्वशिला एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका उपयोग शारीरिक शक्ति के निर्माण के लिए किया जाता है।

ऐसे में अश्वगंधा और शिलाजीत के मिश्रण का उपयोग किया जाता है, जो शरीर में ताकत बनाने में सहायक होता है।

patanjali vadmans अश्वशिला का प्रयोग शरीर के बाल बनाने, वीर्य को ठीक करने, मनचाही ताकत पाने, मांसपेशियों के दर्द को कम करने, श्वास तंत्र को मजबूत बनाने आदि के लिए किया जा सकता है।

 

patanjali capsul

 

इसके अलावा यह शरीर में रक्त के थक्के को कम करने में मदद करता है, शरीर को ताकत देता है, श्वसन प्रणाली को मजबूत करता है, दिमाग की कमजोरी को दूर करता है

और शरीर के चयापचय में सुधार करता है। बचपन के गलती से शूटकरा पाने के लिए यह पतंजलि दवा आप को काफी मदत कर सकती है लेकिन इस गोली का सेवन वैद्य या डॉक्टर के सलाह के अनुसार लेना चाहिए

 

Divya vasant kusumakar ras 1 gm price

दिव्य वसंतकुसुमाकर रस एक पतंजलि का आयुर्वेदिक दवा है, जो शारीरिक ताकत बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

इस दवा में अनेक प्रकार के जड़ी-बूटी के गुणों का मिश्रण होता है, जो शरीर में ताकत बढ़ाने में सहायक होता है। ये दवा बहुत से रोग में भी फयदामंद है, जैसे की शारीरिक कमजोरी, तकलीफ, स्वप्न दोष, वीर्य की कमी, वात रोग, आदि।

 

Divya vasant kusumakar ras 1 gm price

 

इसके नियमित सेवन से शारीरक संबंधित समस्या से जल्द से जल्द निजाज़ पाना आसान है परंतु स्वस्थ संबंधित किसी भी निर्णय के पहले आयुर्वेदिक वैद्य के सलाह के अनुसर किया जाना चाहिए। इसके सेवन से पहले अपने वैद से परामर्श लेना बहुत जरूरी है।

हम ने निचे शारीरिक कमजोरी, तकलीफ, स्वप्नदोष से आई कमजोरी, वीर्य की कमी, वात रोग संबंधित पतंजलि दवा के नाम प्रदान किये है

जिसे आप नज़दीकी पतंजलि शॉप से खरीद सकते है लेकिन यह सभी दवाये आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और उनकी सलाह के अनुसार ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।

  • Divya Mukta Pishti-4 gm
  • Divya Giloy sat-10 gm
  • Divya Trivanga Bhasm-10 gm
  • Vanshlochan-25 gm
  • Verya Shodhan Churna-50 gm

Dosage : इन दवाई को दिन में दो बार नाश्ते और रात के खाने से एक घंटे पहले गुनगुने पानी या शहद के साथ लिया जाता है, इन दवाई के खुराक डॉक्टर आप के शारीरिक रचना और आप के बीमारी के अनुसार तय कर सकते है इसीलिए किसी भी स्वास्थ संबंधित निर्णय लेने पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह जरूर ले


मर्दाना कमजोरी दूर करने के उपाय

मर्दाना कमजोरी दूर करने के लिए ढीलापन की दवा पतंजलि द्वारा विकसित कई आयुर्वेदिक दवाओं में शामिल हैं। ढीलापन एक सामान्य समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है, जैसे शारीरिक थकान, मानसिक तनाव, खान-पान की बुरी आदतें आदि।

पतंजलि में कमजोरी के लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध हैं, जैसे की आश्वगंधा चूर्ण, शिलाजीत कैप्सूल, अश्वशिला कैप्सूल, ब्रह्मी वटी आदि। इन दवाओं के सेवन से शरीर में ताकत बढ़ती है, मन तनाव से राहत पाता है और ढीलापन दूर होता है।

यदि आपको आदिक ढीला – पन की समस्या है तो आपको अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और उनकी सलाह के अनुसार ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।

 

बचपन की गलती से आई कमजोरी का घरेलू इलाज

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है की बचपन में की गलती, जवान अवस्था में नहीं हो सकती है क्यों की मुठ मारना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है,

लेकिन जब यह बार-बार होता है तो इससे शारीरिक और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, यह आदत को रोकने के लिए घरेलू इलाज की भी कुछ विधियाँ हैं जिसे हम ने नीचे प्रदान किये है

डॉक्टर के अनुसार यदि आप अपने मन पर कण्ट्रोल रखते है तो बिना दवाई के भी इस बीमारी से समाधान पा सकते है लेकिन इसे हम बीमारी नहीं कह सकते है एक आदत कह सकते है

और इस आदत से जल्द से जल्द शूटकरा पाने के लिए आप कुछ घरेलु उपाय भी कर सकते है और यदि आप के मन में बचपन में की गलती का खयाल बार – बार आ रहा है

और उसके वजह से आप को शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही है तो सब से पहले आप को निचे दिए स्टेप को फॉलो करना जरूरी है

 

  • ध्यान और मेडिटेशन 

रोजमरना के जीवन में आज मानवी जीवन काफी तनावपूर्ण हो चूका है और इस तनाव से मुक्ति पाने के लिए लोग गलत काम करना शुरू करते है

लेकिन यदि आप को इस गलत कामो से और शारीरिक कमजोरी से समाधान पाना है तो आप का तनावपूर्ण जीवन जीना काफी जरूरी है

और उसके लिए ध्यान और मेडिटेशन करना चाहिए जिस से आप का मानसिक तनाव कम होता है, और गलत काम करने से रोकने में मदद मिलती है

 

  • शरीरिक व्यायाम:

मानसिक बीमारी के अलवा शारीरिक कमजोरी भी काफी नुकसानदायक होती है इसीलिए आप को नियमित व्यायम करना जरूरी है शारीरिक व्यायाम करने से आपकी शारीरिक तंगी दूर होती है और आपकी दिमागी स्थिति भी सुधरती है।

यह भी गंदे काम करने को रोकने में मदद कर सकता है।

 

  • संतुलित आहार:

हमारा खान -पान हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ सुधारने में बहोत उपयोगी होता है संतुलित आहार खाने से आपके शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं,

जिससे आपका शारीर तंगी से दूर रहता है और आपकी मानसिक स्थिति भी सुधरती है।और यदि आप की मानसिक स्थिति सुधरती है तो आप के मन में कोई गंदे विचार नहीं आएंगे और आप ने जो बचपन में गलती की है उसे फिर से करने की कोशिश नहीं करोगे

 

  • दूध और शहद : 

दूध और शहद एक साथ मिलाकर पीने से Hastmaithun को रोकने में मदद मिल सकती है,

इसीलिए आप को रोजाना दूध और शहद पीना चाहिए, इसके अलवा शहद – दूध से आप का शारीरिक स्थिति भी सुधर जाती है, और चहरे पर चमक आती है इसीलिए आयुर्वेदा में दूध और शहद का बहोत बड़ा समर्थन है

 

  • लौंग और काली मिर्च:

लौंग और काली मिर्च को मिलाकर पानी में उबालने से एक दवाई बनती है जो आप के आदत को रोकने में मदद करती है

 

FAQs : Bachpan ki galti se aayi kamzori ka ilaj

सवाल : बचपन की गलतियों से बर्बाद हुई जवानी में वापस जोश कैसे लाया जाये

बिलकुल आप बचपन की गलती से आयी कमजोरी को रिकवर कर सकते है उसके लिए आप को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और डॉक्टर की सलाह की जरूरत है

सवाल : बचपन की गलती क्या है

वैसे तो बचपन में जाने अनजाने में बहोत सारे गलतिया हम करते है लेकिन सब से बड़ी गलती नियमित हस्तमैथुन करना है

सवाल : मर्दाना कमजोरी दूर करने के उपाय कौन से है

मर्दाना कमजोरी को फिर से लाने के लिए आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, एलोपैथी उपाय है जिसके मदत से आप फिर से मर्दाना जोश ला सकते है इसके अलवा आप का तनावमुक्त जीवन जीना महत्वपूर्ण है उसके लिए नियमित मेडिटेशन और व्यायाम करना जरूरी है

सवाल : शारीरिक कमजोरी संबंधित किसी भी बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना जरूरी है

यह आप के लक्षण पर निर्भय करता है यदि कोई आदत ऐसी है जिसे आप लाख कोशिश के बाद भी छोड़ना संभव नहीं हो रहा है तो बेशक आप को डॉक्टर की मदत लेना जरूरी है | क्यों की यह बीमारी आप के शारीरिक कमजोरी अलवा निजी जीवन में भी बहोत समस्या निर्माण कर सकती है

 

Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज बहुत ज्यादा पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़कर आप इस बीमारी के संबधित सभी दवाइयों और इलाज की महत्वपूर्ण जानकारियों को समझ चुके होंगे

अगर आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों को साथ भी जरूर साझा करे

और इस लेख संबंधित किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है जिसका जवाब हम जल्द से जल्द देने की जरूर कोशिश करेंगे

यदि पोस्ट को लेकर आप का कोई सुझाव गा तो वे निचे जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे

और आपके ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि करते रहे , इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद

आज के इस लेख से जुड़ी विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाओं को भी हमारे साथ साझा करना ना भूले