Aurat ko patane ka tarika – Kisi bhi shadishuda Aurat ko kaise pataye

Aurat ko patane ka tarika : आज हम भारतीय सविधान के नियम ” ACT 497 की जानकारी और इस ACT से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जानने की कोशिश करेंगे

क्यों की यदि आप भारतीय सविधान के नियमों को पालन करे बिना ” Aurat ko patane ka tarika ” जान ने कोशिश करोगे तो वर्तमान तथा भविष्य में आप परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |

बेशक कही सारे वेबसाइट पर शादीशुदा महिला भाभी को आकर्षित कैसे करें की जानकारी प्रदान की है लेकिन उन्हें फॉलो करने के पहिला आप को न्यायालय के कौनसे नियमों का पालन करना जरूरी है और इसकी जानकारी शायद कोई नहीं देगा |

इसीलिए आज हम यह लेख प्रदान करने पहले धारा 497 आईपीसी के बारे में संक्षेप में जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिसके बारे में सभी को पता होना जरूरी है

 भारतीय दंड संहिता की धारा 497 के अनुसार, अगर शादीशुदा पुरुष किसी अन्य शादीशुदा महिला के साथ संबंध बनाता है तो यह अपराध है। लेकिन इसमें शादीशुदा महिला के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है। 

इस सेक्‍शन में सबसे जरूरी बात ये है कि विवाहित महिला का पति भी अपनी पत्‍नी के खिलाफ केस दर्ज नहीं करा सकता है। इस मामले में शिकायतकर्ता विवाहित महिला से संबंध बनाने वाले पुरुष की पत्‍नी ही शिकायत दर्ज करा सकती है।

इस कानून के तहत अगर आरोपी पुरुष पर आरोप साबित होते है तो उसे अधिक्तम पांच साल की सजा हो सकती है |

इस से पुरुषो को यह समझ लेना जरूरी है की यदि कोई पुरुष शादीशुदा है और वो किसी शादीशुदा महिला के साथ रिलेशन में रहते उस से संबंध बनाता है तो वे कानून के नज़र में अपराध है

लेकिन वो महिला अपराधी नहीं है और यदि उस महिला ने या उसके पति ने किसी सबूत के साथ उस शादीशुदा पुरुष पर केस डाली तो उस पुरुष को 5 साल की जेल हो सकती है जो जमानती है

अब आप पूछोगे की इस ACT का और हमारा क्या कनेक्शन है तो दोस्तों यदि आप औरत पटाने का तरीका खोज रहे है तो जाहिर है की कोई भी औरत जिसकी उम्र 25 से 30 साल के उप्पर है वो शादीशुदा है

और शादीशुदा महिला या भाभी को पटाने के पहले आप को इस ACT के बारे में पता होना जरूरी है |

क्यों की यदि आप आज हमारे इस लेख को पढ़ रहे है तो बेशक आप ने गूगल पर “shadishuda Aurat ko kaise pataye” जैसे शब्द को सर्च कर के आये है और हमारा पूरा कार्य बनता है की इस लेख को शुरू करने के पहले ACT 497 के बारे में जानकारी प्रदान करे

अब आगे आप अपने सूज बुज़ से किसी भी शादीशुदा महिला से रिलेशन बनाने की सोचे और यदि सोच रहे है तो इस बात की तसल्ली करे की जिस महिला पर आप का दिल आया है

क्या वो वाकही में आप को धोका नहीं देगी और यदि वो पकड़े जाने पर गलती से भी पलटी मारती है तो आप को एक्ट 497 आईपीसीस से कोई नहीं बचा सकता है क्यों की यह कानून महिला के पक्ष में है इसीलिए जो भी करना है वो सोच समझ कर करे

 

Aurat ko patane ka tarika

 

विशेषज्ञ की राय

मैं आपको बताना चाहती हूं कि क्यों आप इस तरीके के तरीके जानना चाहते हैं क्यों आप यह चाहते हैं कि एक मैरिड लड़की को पटाये है उसे के साथ रिलेशन बनाई और उस से दोस्ती करें

यह हर तरीके से एक गलत चीज है यह सामाजिक प्रति नहीं है जो लड़की शादी शुदा है उसकी कुछ जिम्मेदारियां है जो अपने घर परिवार और पति बच्चों को संभाले

ना कि वह इसलिए उपलब्ध है कि आप उसको पटाये और उसके साथ में अपना टाइम पास करें अगर आपको इस तरीके के का कोई भी संबंध बनाना है तो हमारी उचित सलाह है आप अपने परिवार वालों से कह कर वो आपकी शादी करवा दें और आप भी अपनी पत्नी के साथ में अच्छा और खूबसूरत समय बिताएं

  • Khushbu
  • Counselor|Lawyer/Experienced Life Coach

 

अनुक्रम

Aurat ko patane ka tarika – Kisi bhi shadishuda Aurat ko kaise pataye

अभी हम ने धारा 497 के बारे में जाना अब महिला और पुरुषों की साइकोलॉजी पर थोड़ा ध्यान केंद्रित करेंगे क्यों की इस साइकोलॉजी के बारे जानकर आप किसी भी महिला को आकर्षित कर सकते है

किसी भी महिला या पुरुष को आकर्षित करने के लिए हम सब से पहले उनके मन को पढ़ना होगा | हमे सामने वाले की मन में क्या चल रहा है इसके बारे में जानना जरूरी होता है

बेशक इंटरनेट पर कही सारे वेबसाइट पर आप को ” Aurat ko patane ka tarika साझा किया होगा लेकिन उन सभी वेबसाइट में एक तरीका बार बार बताया जाता है

जो सभी के लिए एक समान होता है और बेशक उन तरीकों से शायद किसी को अबतक कोई औरत पटी होगी तो नहीं दोस्तों ऐसा कुछ होता नहीं है

विशेषज्ञ के अनुसार हर महिला को आकर्षित करने का तरीका अलग अलग होता है इसके अलवा जो पुरुष किसी शादीशुदा महिला को आकर्षित करना चाहता है

उन्होंने भी अपने आप को सब से पहले एक सवाल पूछना जरूरी है की क्या वाकही में आप इस कार्य को करना चाहते है

और क्या वाकही में आप अपने व्यक्तित्व से किसी शादीशुदा महिला को impress करने की हिम्मत रखते है और अगर मन से बिना डरे / कतराए आवाज़ आता है ” YES ” तो बेशक आप इस कार्य को पूरा कर सकते है

लेकिन आप इस खेल में नए है और आप ने अभीतक किसी लड़की से बात भी नहीं की है और सीधे किसी औरत को आकर्षित करना चाहते है तो अफ़सोस से आप को यह कहना पड़ सकता है

आप पहले लड़कियों से बातें करना सीखे खुद में Confident बढ़ाये और जभी आप को लगे की आप अभी Kisi bhi shadishuda Aurat ko impress कर सकते है तो आप इस रास्ते पर चल पढ़े

 

Shadishuda Aurat ko patane ka tarika

जैसे की यदि आप यह सवाल किसी वकील को पूछते है तो वकील आप को हमेशा इन चीज़ो से दूर रहने की सलाह देंगे क्यों की वे हमेशा यह सोचेगा की आप किसी कानूनी तौर पर किसी मुसीबत में न फसे

और वही यदि आप यही सवाल किसी मनोविज्ञान को पूछोगे तो वे आप के मन में चल रहे विचार को पढ़कर उसपर कोई समाधान निकालने की कोशिश करेगा |

लेकिन अगर आप इंटरनेट पर इस सवाल को खोजोगे तो हजारो ऐसे लेख आप को प्राप्त होंगे जिसमे Bhabhi ko kaise pataye | जैसे लेख साझा किये गए है |अब यह आप पर निर्भय करता है की आप को क्या करना है

लेकिन यदि आप ने फिल्मो या वेबसीरीज को देख कर मन बना ही लिया है तो आप को निचे दिए तरीकों को एक बार इस्तिमाल करना चाहिए | यह सभी तरीके हम ने उन विशेषज्ञ से जाना है जिन्होंने काम / सूत्र जैस लेखो से ज्ञान प्राप्त किया है

बेशक हम भी आप आप को कभी इस तरह से कार्य करने की सलाह नहीं देंगे | और आप को भी यह लेख केवल नॉलेज के लिए पढ़ना है | आकर्षित करना है तो आप लड़कियों को आकर्षित कर सकते है लेकिन शादीशुदा महिला से रिलेशन बनाकर आप उसकी आप की और और उसके जीवन साथी की लाइफ ख़राब कर रहे है और यह वेबसाइट इस तरह के कामों को कभी बढ़ावा नहीं देगी

 

किसी भी औरत को पटाने का तरीका

यदि आप किसी भी औरत को पटाना चाहते है तो उसके कुछ तरीके होते और यदि आप उन तरीकों को सही तरह से फॉलो करते है तो आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते है | निचे हम ने कुछ तरीके साझा किये है जिसे आप को जरूर पढ़ना चाहिए

 

किसी भी औरत को पटाने के लिए कम बोलिये ज्यादा सुनिए

जी हाँ हम ने ऐसे कही सारे लडके देखे है जो खुद को स्मार्ट दिखाने के लिए लड़कियों या महिलाओं के सामने ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश करते है जो किसी भी महिला को पसंत नहीं होता है

हाँ यदि आप किसी युवा लड़की जो अभी अभी कॉलेज गयी है उनके सामने दिखाओगे तो उन्हें आप का अंदाज पसंत आ सकता है लेकिन महिला / औरत जो होती है वो काफी Mature होती है

और उन्होंने अपने जीवन में ऐसे स्मार्ट लडके कही सारे देखे होते है इसीलिए महिलाओं के सामने स्मार्ट बनकर खुद की मूल्य कम न करे

शादीशुदा महिला या भाभी से दोस्ती करने के लिए आप जितना शांत रहोगे उतना उनके करीब आओगे | हमेशा उनकी सुनो एक बात कायम ध्यान में रखो सुनाने से अच्छा सुनाने की आदत डालना शुरू करो

क्यों की आप जितना सामने वालो की सुनोगे उतना सामने वाले को यह लगेगा की आप उनके बातों को कितना Important दे रहे है और इसी वजह से वे अपनी बात सुनाने के लिए आप से फिर से मिलाना पसंत करेगी और इसी बहाने में आप में और उनमे दोस्तों की शुरवात होगी

नोट : औरत को पटाने के लिए नहीं बल्कि यह आदत आप को भविष्य में हमेशा काम आएगी | विशेषज्ञ के अनुसार हम जभी सामने वाले की ज्यादा सुनते है तब उन्हें अपने पास आकर्षित करने की जरूरत नहीं होती है वे अपने आप हम से आकर्षित होते है

 

औरत को आकर्षित करने के लिए हसता चेहरा जरूरी है

इस भागदौड़ के ज़माने में अक्सर सभी परेशान रहते है और ऐसे परिस्थिति में यदि किसी के जीवन में किसी के वजह से 2 पल ख़ुशी के आते है तो उस 2 पल को वे इंसान कभी नहीं भूलता है और इसी 2 पल का वजह आप को बनना होगा |

और यह तभी संभव होगा जब आप खुद खुश होंगे और आप के चहरे पर एक हसी होगी और यकीं मानिये यही हसी है जो किसी के भी चहरे पर मुस्कान ला | सकती है इसीलिए आप को हमेशा खुश रहना है और खास कर उस महिला के सामने जिसे आप आकर्षित करना चाहते है

इस से होगा यह की जभी वो महिला या औरत आप से किसी भी बहाने से बातें करेगी तो हमेशा आप के चहरे पर एक मुस्कान होगी और एक बात हमेशा याद रखे ” हसता चेहरा सभी को पसंत होता है ” जो उत्साह का प्रतिक है

जभी आप उस औरत को मिलोगे तब आप को हमेशा हसते रहना है | एक प्यारी मुस्कान के साथ बात करनी है, कही आते-जाते उन्हें प्यारी सी मुस्कान देकर जाना है और इसी मुस्कान से वे आप से आकर्षित होगी और आप में रूचि दिखाना शुरू करेगी

लेकिन आप को मुस्कान भी एक सिमित तक देनी है ” न की पूरा दिन उन्हें मुस्कान देते रहना है ऐसे करने से उन्हें नकारात्मक इशारा भी जा सकता है याने असुरक्षित भी महसूस हो सकता है इसीलिए परिस्थिति और समय को देखते आप को उन्हें प्यारी सी मुस्कान देनी है

 

लड़की एंव किसी भी औरत को इम्प्रेस करने के लिए हंसी मजाक करते हैं

थोड़ा सेंस ऑफ ह्यूमर रखना जरूरी है क्यों की महिलाएं उन पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं जो हंसी मजाक करते हैं | सीरियस टाइप के पुरुषों को ज्यादतर कोई नहीं पसंत करता है

क्यों की सीरियस रहनेवाले को शायद घमंड से जोड़ा जाता है और इसी वजह से कोई भी औरत किसी घमंडी पुरुषो से दोस्ती करना नहीं चाहेगी

इसीलिए अपना बर्ताव नार्मल रखे और किसी भी महिला या औरत जिसे आप इम्प्रेस करना चाहते है उनके सामने थोड़ी हंसी मजाक करते रहे

जोक, चुटकुले मारते रहे ताकि उन्हें ऐसे लगे की आप का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है और वे भी अपने रोज के भागदौड़ के जिंदगी से कुछ समय निकाल कर दिमाग को शांत रखने के लिए आप के साथ दोस्ती करने के लिए तैयार हो !

क्यों की हम सोचते है की इस दुनिआ में पैसो से बढ़कर कुछ नहीं है लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होता है | हमारे हिसाब से सब से बड़ा धन शांति और संतुष्टि है यदि आप का दिल शांत है और आप चारों और से संतुष्ट है तो पैसे न होकर भी आप से आमिर इस दुनिआ में कोई नहीं होगा

 

औरत / महिलाय पुरुषों को पसंद करती हैं, रोने वाले बच्चों को नहीं

हम ने ऐसे कही सारे लड़के देखे है जो लड़कियों के या महिलाओं के सामने जा कर बच्चों के जैसे रोना धोना शुरू करते है है यह सोचकर की सामने वाली फीमेल उनके आँसू देख पिगल जाएगी |

याने वे इमोशनल ड्रामा कर लड़की एंव औरत को पटाने की कोशिश कर रहे होते है लेकिन यह तरीका किसी काम का नहीं है

लड़किया हमेशा प्रोटेक्शन चाहती है वे यह सोचती है की उसका साथी उसे दुनिआ से बचाकर उसे सुरक्षित रखे ” न की बच्चों जैसे रोते रहे |

लड़किया या महिलाय खुद एक ऐसा मजबूत सीने से लिपटना चाहती है जो वाकही में मजबूत हो ‘ जिस पर वे अपना सर रख कर रोए अपना दिल हल्का करे-दिल की बातें एक दूसरे के साथ शेयर करे

और यदि आप ऐसा विश्वास किसी भी लड़की /महिला को देते है तो आप से आकर्षित हो सकती है इसीलिए कभी भी लड़की के सामने मजनू बन कर रोना-धोना शरू न करे और एक मजबूत शख़्सियत बन उनके सामने खड़े रहे फिर देखे आगे होता क्या है

 

किसी भी औरत /आंटी / लड़की के सामने एक्स गर्लफ्रेंड बुराई न करे

विशेषज्ञ कहते है की यदि कोई इंटरनेट पर Aurat ko patane ka tarika खोज रहा है तो उन्होंने इस विषय के सब से महत्वपूर्ण बिंदू पर ध्यान देना जरूरी है जो की वर्तमान में किसी भी औरत के या लड़की के सामने भूतकाल में बीते किसी भी एक्स गर्लफ्रेंड की बुराई न करे !

ऐसा इसीलिए क्यों की Mature महिलाए यह सोचती है की यदि आप आज आप के भूतकाल में बीते किसी क्स गर्लफ्रेंड की बुराई कर रहे है तो बेशक आप भविष्य में उनकी भी बुराई कर सकते है

और यह बात किसी भी महिला या लड़की को पसंत नहीं होती है | इसीलिए यदि आप को किसी भी लड़की एंव औरत को इम्प्रेस करना है तो भूतकाल के सभी चीज़ो को भूल जाओ और नए से जीना शुरू करो

 

शादीशुदा महिलाओं को इम्प्रेस करने के लिए कभी जल्दबाज़ी न करे

कही सारे लड़कों की एक परेशानी होती है जो उन्हें इस खेल में कभी कामयाब नहीं बनाती है | याद रखे लड़की को पटना, शादीशुदा महिलाओं को इम्प्रेस करना एक ART है जिसे हम कला कहते है और इस कले को आप को पहला सीखना होगा और हर एक चीज़ को सीखने में समय लगता है

और उतना ही समय आप को इस ART के लिए भी देना होगा | लेकिन कही सारे लड़के इतना जल्दबाज़ी में रहते है की उन्हें रातों रात लड़की को पटाकर उन्हें रूम में लेकर जाना होता है तो यह पूरी तरह से गलत तरीका है औरत तो दूर ऐसे करने से कोई लड़की भी जल्दबाज़ी करने वाले लड़के से इम्प्रेस नहीं होगी

इसीलिए आपको अपने शांत दिमाग से परिस्थिति का अंदाज लेकर, शातिर दिमाग से खेल खेलना होता है इस खेल में आप जितना समय लोगे उतना लड़कियों के करीब आओगे

और ऐसे हम इसीलिए कह रहे है क्यों की लड़किया हमेशा अपनी सुरक्षा पहली देखती है उसके बाद सामनेवाले इंसान को आप को उन्हें भरोसा देना है की आप गलत इंसान नहीं है

और आप वो इंसान हो जिस ओर वो भरोसा कर सकती है और यह सभी बातें प्रूफ करेने में समय लगता है

और लड़किया / महिलाये भी पहले ही मुलाकात में आप से दोस्ती कभी नहीं करेगी वो कुछ महीनो तक आप को सही तरह से जानने की कोशिश करेगी

और उन्हें जभी लगे की आप उनके दोस्ती के लिए सही इंसान हो फिर वो आप के दोस्ती को स्वीकार करेगी और उसके बाद शुरू होता है दोस्ती को प्यार में कन्वर्ट करने का खेल

 

स्त्री जात की हमेशा सम्मान करे और अपने बच्चों को सिखाये 

हर एक स्त्री का आदर करना हमारा कर्तव्य है क्यों की आज आप इस दुनिआ में है तो वे केवल एक स्त्री के वजह से है | स्त्री की ताकद का अंदाजा कोई पुरुष लगा नहीं सकता है स्त्री के ममता का कोई तोड़ नहीं वही स्त्री के बिना पुरुषो का मूल्य नहीं

आप जितना किसी महिला एंव लड़की को सम्मान दोगे उनका आदर करोगे | उतना उनके दिल में आप के प्रति सम्मान बढ़ेगा और वे भी आप को एक अच्छे इंसान के रूप में स्वीकार करेगी

आप किसी भी राज्य से हो | किसी भी जगह से हो | आप मोबाइल से यह लेख पढ़ रहे या कंप्यूटर से पढ़ रहे है कोई फर्क नहीं पड़ता है | फरक तब पढ़ेगा जब आप अपने बच्चो को भी स्त्री का स्थान क्या होता है और हमे उनकी क्यों आदर करना चाहिए यह सब बताओगे

 

शादीशुदा महिला को खुश रखने के लिए उन्हें घूमने के लिए ले जाये

क्यों की वह शादीशुदा है, इसलिए उसका रिश्ता शायद नीरस है। मौज-मस्ती और उत्साह की संभावना देना एक विवाहित महिला को आकर्षित करने का एक निश्चित तरीका है।

जब कोई पुरुष किसी महिला के मूड को हल्का करना जानता है, तो उसके द्वारा ठुकराए जाने की संभावना नहीं है। वह अपने वर्तमान संबंधों की एकरसता से बाहर निकलने के लिए आपके साथ रहना चाहेगी । साथ ही, वह आपके साथ में आनंद लेना शुरू कर सकती है और आपको उसका अधिक साथ देने की कोशिश करेगी

इसीलिए जभी आप की किसी महिला के साथ दोस्ती होती है तो उन्हें घूमने जाने के लिए पूछे | फिर देखे वे अपने रोजमरी जिंदगी से कुछ हसींन पल आप के साथ बिताना चाहेगी

 

किसी भी औरत को पटाने के लिए उन्हें खास महसूस कराएं :

यदि आप किसी विवाहित महिला को आकर्षित करना चाहते है तो आप को उन्हें खास महसूस करवाना होगा | क्यों की विवाहित महिलाएं अक्सर शिकायत करती हैं कि उनके पति उन्हें हल्के में लेते हैं। उन्हें समय नहीं देते है

और ऐसे में यदि आप उनके शिकायत को दूर कर सकते है तो बेशक वो आप के साथ समय बिताना चाहेगी |

और सब से महत्वपूर्ण बिंदू यह है की आप को उन्हें खास महसूस करवाना है | जैसे उन्हें यह साबित करवाना होगा की उनका आप के जीवन में काफी महत्वपूर्ण रोल है |

जभी भी आप की और उनकी मुलाकात होगी तो आप को उन्हें खास महसूस करवाना है

उसके लिए उन्हें मिलने के पहले साफ सूत्र कपडे पहनना होगा | उनकी हर बातों को उन्हें Important देना होगा | यदि उन्हें किसी भी चीज़ की जरूरत होगी तो आप उसमे उन्हें मदत कर अपनी मौजुदी साबित करना होगा |

कभी कबर ऑनलाइन वेबसाइट से उन्हें कपडे कुछ गिफ्ट या घर के चीज़े डिलीवर कर उन्हें इम्प्रेस कर सकते है ( लेकिन यह चीज़े तब करे जब उनकी और आप की अच्छी दोस्ती बन जाये शुरवात में आप को यह नहीं करना है )

हालाँकि, कुछ महिलाओ से आपको बहुत सावधान रहना पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें लग सकता है कि आप जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। एक विवाहित महिला को डेट करना आसान नहीं है इसलिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे

 

औरत को पटाने के लिए उनसे स्वस्थ बातचीत करते रहे

वह एक विवाहित महिला के लिए पिकअप लाइन बहुत अलग होता है। विवाहित महिलाओं को पारिवारिक दायित्वों के बोझ तले दबा दिया जाता है और उन्हें शायद ही कभी स्वस्थ, सार्थक बातचीत में शामिल होने का मौका मिलता है।

परिजनों के साथ उनकी बातचीत आम तौर पर पारिवारिक जीवन, खाना पकाने और सांसारिक कार्यों के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसीलिए जभी मौका मिले तब उनके साथ दिन-प्रतिदिन के मामलों पर चर्चा करें – धर्म, राजनीति, फिल्में, देखने और घूमने की जगहें के बारे गपशप करे |

महिला को जिस चीज़ में रूचि है उसके ऊपर ज्यादा से ज्यादा बाते करे उदहारण : उन्हें किताबों में रूचि है, तो किताबों’के बारे में बात करना बहुत अच्छी बात है

देखें कि उसे सबसे ज्यादा किस्मे दिलचस्पी है और उसके साथ मानसिक रूप से उत्तेजक बातचीत करें। साथ ही, उसे बार-बार यह बताने की कोशिश करें कि आप उसके तर्क करने के तरीके को पसंद करते हैं। उसे लगेगा कि आप उसकी क्षमताओं के लिए उसकी सराहना करते हैं, न कि केवल उसके अच्छे लुक के लिए

 

महिलाओं को इंप्रेस करने के तरीके – बड़ी उम्र के महिला को कैसे पटाये

1. एक विवाहित महिला को आकर्षित करने की तब संभावना बढ़ जाती है जब आप उसकी समस्याओं को सुनते हैं और उसका समर्थन करते हैं। लेकिन याद रखें कि कभी भी उनके पति की आलोचना न करें

2. यदि आप किसी भी महिला को आत्मविश्वास देते हैं और एक दोस्त बन जाते हैं जिस पर वह भरोसा कर सकती है, तो आप उसके साथ एक मजबूत बंधन बना सकते हैं

3. यदि किसी महिला का प्रमोशन होता है, या वे कोई बढ़ी चीज़ खरीदती है या उनका जन्मदिन है तो ऐसे समय उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई देने की कोशिश करे यदि नहीं दे सकते हैं तो उन्हें एक व्हाट्सप्प पर संदेश भेजें।

4. यदि किसी महिला ने पहले दफा कुछ खाने में बनाया है तो उस चीज़ की तारीफ करे | क्यों की अपनी तारीफ सुनना हर किसी को पसंत होता है इसीलिए जभी मौका मिले तब उनकी तारीफ करे लेकिन उसका भी एक समय होना चाहिए ऐसा नहीं आप हर समय उनकी तारीफ करते रहे तो यह गलत है

5. उसे विश्वास दिलाएं कि आप भरोसेमंद हैं और दूसरों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं करेंगे। विवाहित महिलाएं अक्सर अपनी शादी के बाहर के रिश्तों से कतराती और बेशक उन्हें कतराना भी चाइये

क्यों की After marriage relationship क़ानूनी अपराध है ACT 497 यह कहता है की यदि कोई महिला किसी विवाहित पुरुष के साथ रिलेशन रखती है और पति इस रिलेशन की शिकायत करता है तो इस केस में महिला सुरक्षित है लेकन पुरुषो को परेशानी हो सकती है | हो सकता है महिला सुरक्षित है लेकिन उन्हें भी मानसिक रूप से कही सारे परिशानी का सामना करना पड़ सकता है

 

Aurat ko patane ka Formula in Hindi

Formula 1 : किसी भी औरत को पटाने के पहले उस औरत के background के बारे में जानना अनिर्वाय है | यदि आप जिसे चाहते है वे अपने जीवन में सुखी है तो आप उनके जीवन में परेशानी न क्रिएट करे तो ही अच्छा होगा |

क्यों की ऐसे में वे महिला आप को Entertainment नहीं करेगी “ना ही आप को भाव देगी और यदि आप ऐसे महिला के पीछे हाथ धोकर पड़ते है तो वे आप के खिलाप एक्शन ले सकती है इसीलिए किसी भी औरत /लड़की /महिला को पटाने के पहले उनके Background के बारे में जानना जरूरी है

Formula 2 : जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की शादीशुदा महिला भाभी को आकर्षित करना या उन्हें पटाने की कोशिश करना गलत बात है लेकिन यदि किसी शादीशुदा महिला का तलाक हो चूका है तो आप उन्हें अपने पास आकर्षित कर सकते है उन से दोस्ती कर सकते है

और यदि उन्हें आप में अच्छा इंसान दिख रहा है तो भविष्य में वे आप से शादी भी कर सकती है | और ऐसे महिला से शादी कर उनके जीवन में खुशिया लाना वाकही में पुण्य का काम होता है

Formula 3 : लड़कियों को इम्प्रेस करना आसान होता है महिला /औरत को इम्प्रेस करना मुश्किल होता है क्यों की यदि भविष्य में आप के और उस लड़की जिस की शादी नहीं हूई है उनके बारे में समाज में या परिवार में पता चलता है तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी

लेकिन यदि शादीशुदा महिला के extra affairs के बारे में समाज या परिवार में पता चलता है तो उस महिला का भविष्य ख़राब हो सकता है इसीलिए कोई भी महिला इस परेशानी में गिरना नहीं चाहती है इसलिए लड़कियों से ज्यादा महिला को इम्प्रेस करना मुश्किल होता है 

Formula 4 : यदि महिला के पास रोजमरना के चीज़ो को खरीदने के लिए पैसो की कमी होती है तो उन्हें मदत कर उन से दोस्ती कर सकते है

Formula 5 : कोई भी महिला बेफालतू लोगों से कभी दोस्ती करना नहीं चाहेगी | इसके अलवा आप अकेले नहीं है जो किसी भी औरत और महिला के पीछे लगे हो आप के जैसे कही सारे लडके उस महिला के पीछे लगे होंगे |

इसका मतलब उनके पास चॉइस ज्यादा है तो ऐसे में हमेशा कोशिश करे की उन सभी लड़को से आप किस तरह अलग लग रहे है और हमेशा अपने से एक सवाल पूछे की :आप के पास ऐसी कौनसी चीज़ है जिसके वजह से वे आप से आकर्षित होगी फिर आप के सवाल का जवाब आप को अपने आप मिल जायेगा 

Formula 6: जोर -जबरजस्ती किसी भी मसले का हल नहीं होता है | यदि आप जिस महिला को चाहते है और अगर वो आप को नहीं चाहती है तो उन्हें अकेले छोड़ने में ही भलाई है और यह एक अच्छे शख़्सियत की निशानी होती है

 

Aurat ko patane ka nuksan

इंटरनेट आप को कही सारे लेख मिलेंगे जहा हर कोई अपने अंदाज में औरत को पटाने के तरीके बता रहे होते है लेकिन इसके नुकसान कोई नहीं बता रहा होता बल्कि सब से महत्वपूर्ण जानकारी यही होती है जो आप सभी को पता होना जरूरी है

निचे हम ने शादीशुदा महिला भाभी को आकर्षित करने के नुकसान साझा किये है जिसे जरूर पढ़ लीजिये

  • सब से पहला नुकसान यह है की ACT 497 महिला के पक्ष में है इसका मतलब यदि आप विवाहित महिला के साथ पकड़े जाते है तो महिला के लिए कोई परेशानी नहीं है लेकिन आप के लिए वे अपराध है और ऐसे में यदि महिला एंव उनका पति आप के खिलाप शिकायत करते है तो आप को ACT 497 के अंतर्गत 5 साल की जेल हो सकती है
  • यदि आप शादीशुदा औरत को आकर्षित करने किये उन्हें लाइन दे रहे है और अगर उन्हें यह पसंत नहीं है तो वर्तमान में आप काफी बड़े परेशानी में फस सकते है
  • हर महिला एक सामान नहीं होती है जो आप के द्वारा किये प्रपोज़ की अपने पति या भाई से छुपाकर रखे | यदि किसी महिला ने आप के खिलाप उनके पति या परिवार में किसी को जानकारी दी तो आप को काफी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है
  • अगर आप शिक्षित है और वेब सीरीज और मूवीज को देख औरत को पटाने के लिए निकले है और भगवन न चाहे आप का तरीका और सामने वाली औरत गलत निकली तो आप के एरिया में आप की काफी बदनामी हो सकती है इसके अलवा आपके परिवार को भी इस बदनामी का सामना करना पड़ सकता है
  • अगर आप शादीशुदा हो | और आप के बच्चे है और आप किसी अन्य महिला को आकर्षित करने कोशिश करते पकड़े जाते है तो आप के परिवार को काफी बड़े मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है
  • आप के और उस महिला के किसी भी एक गलती के वजह से आप का एंव उनका तलाक भी हो सकता है | इसीलिए इन चीज़ो को गंभीरता से लेना जरूरी है

 

conclusion

इंटरनेट पर कही सारे ऐसे वेबसाइट उपलब्ध है जहा से आप Aurat ko patane ka tarika – Kisi bhi shadishuda Aurat ko kaise pataye जैसे तरीकों के बारे में जान सकते है लेकिन हम ने जो information आप के साथ साझा की है वे आप के सुरक्षा / कानून और महिला के सम्मान के पक्ष में किया है

हम हमेशा हमारे पाठकों को यही सलाह देंगे की यदि आप शादीशुदा है तो अपने जीवनसाथी का साथ दे | और उन्हें खुश रखने की कोशिश करे क्यों अगर भविष्य में उन्हें आप के extra affairs के बारे में पता चलता है तो यकीन माने काफी दुःख होता है |

उसी तरह आप जिस shadishuda Aurat को आकर्षित करना चाहते है तो बेशक उनके जीवन में भी उन्हें चाहने वाला कोई न कोई जीवनसाथी होगा | तो आप के प्रवेश से उनके जीवन में परेशानी और समस्या आना शुरू होगा

वही इस कार्य 4 लोगों की जिंदगी ख़राब हो सकती है जैसे की आप और आप की जीवन साथी = वो महिला और उनका जीवनसाथी |

इसीलिए हो सके तो इंटरनेट पर Aurat ko patane ka tarika को खोजना बंद करे और इस वेबसाइट को फॉलो करे क्यों की यहाँ इसी तरह के महत्वपूर्ण लेख विशेषज्ञ के राय के साथ साझा किये जाते है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा