Free Mein Call boy Job kaise karen | कॉल बॉय जॉब कैसे करे

Free Mein Call boy Job kaise karen : वैसे तो आप ने कॉल गर्ल के बारे में कही बार सुना होगा जो कही देशो में वैध है तो कही देशों में अवैध | भारत की बात करे तो भारत में देह व्यापार करना वैध भी है और अवैध भी |

क्यों की भारत का लॉ इस केस को अलग तरह से देखता है याने यदि कोई महिला खुद के मर्जी से देह व्यापार जैसे लाइन में आती है तो भारत का कानून उन्हें कोई पनिशमेंट नहीं देता है

चाहिए आप इंडियन Law panel की बात करे या immoral traffic prevention act 1956 की बात करे कॉल गर्ल को कोई पनिशमेंट नहीं मिलती है लेकिन जो इस देहव्यापार के घर चलाते है जिसे हम ब्रोकर (दलाल) भी कहते है उन्हें जरूर पनिशमेंट मिलती है

इसका मतलब ऐसा नहीं है की कॉल गर्ल खुले आम कुछ भी करे तो उनके लिए भी कानून उपलब्ध है जैसे की offering S*** for public place याने यदि कोई महिला पब्लिक स्पेस पर कोई व्यापार करती है

तो यह अवैध है और उसके लिए उनपर जरूर करवाई होगी | इसके अलवा पब्लिक स्पेस पर पैसे लेकर देह व्यापार करना भी अवैध है जहा कॉल गर्ल को जरूर सजा होगी

sita and pita act के अनुसार कही सारे कानून है जो इस व्यापार को दो भागो में अलग करता है और इस कानून के बारे में हम अगले पोस्ट में पता करेंगे तो फिलाल के लिए यह patakare की कॉल गर्ल के लिए भी हमारे भारत में कानून है जिसे उन्हें अपने अधिकार के अंतर्गत जीने का मौका देती है


Immoral Traffic (Prevention) Act, 1956


 

Free Mein Call boy Job kaise karen | कॉल बॉय जॉब कैसे करे

 

कॉल बॉय जॉब कैसे करे | Free Mein Call boy Job kaise karen

कॉल बॉय जॉब करने के पहले पता करे Call Boy जॉब याने क्या होता है और क्या वाकही में आप को यह जॉब करना जरूरी है ?

क्यों की रिपोर्ट के अनुसार इस काम को करने वाले लोगों का इंटरव्यू लिया गया तब उनके मुँह से कुछ बाते सामने आये जिसके बारे में हमने निचे विस्तार में प्रदान किया है

 

कॉल बॉय याने क्या ?

कॉल बॉय को Gigolo भी कहा जाता है | जिगोलो शब्द का अर्थ आमतौर पर एक ऐसे व्यक्ति से है जो अलग जीवन शैली को अपनाता है, जो समर्थन के अन्य साधनों के बजाय क्रमबद्ध रूप से ऐसे रिश्तों की संख्या से युक्त है। जिगोलो से यह उम्मीद की जाती है कि वह सहवास प्रदान करे, संबंद, पार्टी करे, डेट पर जाये इत्यादि |

 

लेकिन अगर एक बात कहे तो यह Call boy या Gigolo जैसे कोई जॉब यहाँ उपलब्ध नहीं है इस तरह के जॉब वेस्टन जैसे देशो में चलते है फिर भी हम आप को Free Mein Call boy Job kaise karen यह बताने की कोशिश करेंगे जो वास्तविक नहीं लेकिन काफी हद तक आप को हेल्प कर सकता है

 

हम ने शुरवात में ही आप को Act 1956 and suppression immoral के बारे में बताया था जो हमारे भारत के कानून के अनुसार चलता है और यदि आप इस कानून को फॉलो नहीं करते है तो आप पर करवाई हो सकती है

 

Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 and suppression immoral traffic act

 

Allowed

Strictly illegal.

परिवार के पेशे को अंजाम देने के लिए इस व्यापार कर सकता है अगर उसके माता-पिता उसी पेशे में हों इस व्यापार का संचालन करना या इसे बढ़ावा देना
शा*रीरिक संबं*ध के लिए क्षतिपूर्ति प्राप्त करना।

 

किराये पर कोई जगह लेकर इस व्यापार को शुरू करना
पब्लिक स्पेस को डिस्टब किये बिना अपने मर्जी से अकेले इसे करना पब्लिक में इस काम को बढ़ावा देना या इसे प्रोमोट करना
नेटवर्क को बढ़ाना और संचालित करना।

 

हमारे संविधान में अंत में ये सभी नियम केवल महिला कर्मी के लिए हैं। पुरुष वर्कर को वे*श्या की परिभाषा में मान्यता नहीं है और न ही इसका कही उल्लेख है।और इसी कारन इंटरनेट पर Call boy Job संबंधित हजारो वेबसाइट उपलब्ध है

 

कॉल जॉब क्यों करते है | Call boy job kyo karate hai

रिपोर्ट के अनुसार हमारे सामने ऐसे कही सारे कॉल बॉय आये है जो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर कर रहे है जैसे की यह जॉब करने की सब की अपनी अपनी मज़बूरी है जैसे की |

कोई पैसे के लिए यहाँ काम करता है तो कोई मजे के लिए काम करता है | रिपोर्ट के अनुसार जो अकेले है या जिसे प्यार में धोका मिला है या कोई इन्हे प्यार के लिए साथ नहीं देता है तो बदले के आग से लोग इस काम को करने के लिए मजबूर होते है और समय के चलते इस काम में जकड जाते है

कॉल बॉय के अनुसार शादी सुधाये महिलाये तथा पुरुष वर्ग उन्हें सम्बंद बनाने के लिए कॉल करते है शुरवात में उन्हें पुरुषो के साथ भी संबंद बनाना पड़ता है जिसके बाद उनके ताकद को देखते हुए महिलों के लिए छोड़ा जाता है |

इस काम के लिए अच्छा दिखाना जरूरी नहीं है आप काले होंगे तो भी चलेगा लेकिन आप का अनुभव इसमें ज्यादा होना चाहिए जिसके बदले आप को पैसे दिए जाते है

इस काम में आप को कभी भी कही से भी कॉल आ सकता है | जहा आप को सर्विस देना जरूरी होता है | कही बार तुम्हे फुल नाईट के लिए बुलाया जाता है तो कही बार कुछ घंटो के लिए यहाँ कपल लोग ज्यादाकर के कॉल करते है

इस काम में ऐसा भी देखा गया है की सर्विस देने के बाद सामने से आप को पैसे नहीं मिलते है और समाज के डर से आप झगड़ा भी नहीं कर सकते है |

कही बार हमे खुद पर घिन आती है क्यों की हम खुल कर इस बारे में किसी से बात नहीं कर सकते है | मन ही मन में ऐसा लगता है की हम हमारे फॅमिली और प्रेयसी को धोका दे रहे है इसी तरह के खयाल एक Call boy के मन में हमेशा आते रहता है

लेकिन मजबूरी और समाज के डर को इन बातो को मन में ही दबाया जाता है | HIV जैसे कही सारे बीमारी को भूलकर इस काम को करना पड़ता है  याने यु कहे जिंदगी को दाव पर लगाना पड़ता है |

इस काम में सब से बड़ी परेशानी तब होती होती है जब कोई महिला हमे बुलाती है और बिना सुरक्षा के संबं*द बनाने कहती है जिसके बाद कुछ महीनो के बाद वे हम से प्रेगनेंट होती है और हमारे खिलाब आवाज़ उठाती है तो यह एक बहोत बुरा अनुभव होता है जिसके वजह से पूरा भविष्य ख़राब हो सकता है

 

Fraud call Boy agency Job in Hindi

इंटरनेट पर तमाम वेबसाइट उपलब्ध है जहा कॉल बॉय जॉब के लिए Vacancy हमेशा रहती है | तो हम हमारे अनुभव और रिसर्च के अनुसार आप को यह बता देते है की वे सभी वेबसाइट fraud है |

याने यदि आप Google पर Call Boy job खोजते खोजते किसी वेबसाइट पर पोहच रहे है तो वे वेबसाइट फेक है जहा आप को ठगने के लिए लडकिया बैठी होती है |

 

कॉल बॉय फ्रॉड कैसे होता है

यदि आप कॉल बॉय जॉब खोजते खोजते किसी वेबसाइट पर विजिट करते है तो वह आप guarantee दी जाती है | की आप को एक कॉल के लिए 10 हजार से 15 हजार रुपये कमाने का मौका है और आप इस कॉल बॉय का जॉब कर के आसानी से लाखो रुपये कमा सकते है तो आप यह सब देख कर उनका ऑनलाइन फॉर्म भर देते है |

जिसके बाद उनका कॉल या मेसेज आप को आता ही की आप ने दो फोटो और हाइट ,लोकेशन उन्हें सेंड करे जिस से आप को ऐसे लगेगा की वाकही में आप को अब जॉब मिलेगी |

जिसके बाद वे आप से पैसे की डिमांड करेंगे कहेंगे की एक बार आप को पैसे भर ने है जिसके बाद हम आप के लोकेशन के अनुसार आप को कॉल प्रदान करेंगे

और आप जैसे ही उन्हें पैसे देते है उसके बाद आप को कोई कॉल नहीं आएगा या न कोई मैसेज आप ने जितने पैसे दिए थे वो तो गए और आप की information भी जैसे की फोटोज वगेरा लिक हो गए अब वे आप के फोटो को अपने फेक वेबसाइट पर उपलोड करेंगे औरो को ठगने के लिए

और सब से बड़ी बात यह है की आप समाज के डर से उनके खिलाप कंप्लेंट भी नहीं कर सकते है | और इन्ही चीज़ो का फायदा यह call Boy agency लेती है जिस से आप को दूर ही रहना है

 

Call boy Job kaise karen

हम ने ऐसे कॉल बॉय देखे है जो अपने कस्टमर को फेसबुक और इंस्टग्राम जैसे एक्टिव प्लेटफॉर्म से लाते है लेकिन वह भी आप को एक रिस्क है | जैसे की यदि वह आप अपने प्रोफाइल से कोई अकाउंट क्रिएट कर रहे है तो बेशक आप के पहचान वाले आप को पहचान लेंगे |

और यदि आप अन्य अकाउंट से अपने काम के लिए फेसबुक एड्स चला रहे है तो Facebook policy violation के अनुसार आप को अवैध एक्टिविटी के चलते ब्लॉक कर देगा

और दूसरी बात यदि आप फेसबुक पर Ads Run भी करते है तो आप को वह से प्राप्त होने वाले कॉल को बड़े होशियारी से देखना होता है

क्यों की आप किसी के उप्पर भी ट्रस्ट नहीं कर सकते है ” हो सकता है जिसने आप को कॉल किया है वो को गैंग हो जो आप को लुटने के लिए बैठी हो ” या कोई पुलिस का जाला हो जो इन एक्टिवटी को बढ़ावा देने वालो पर नज़र रख के बैठी हो तो हमारे अनुसार इस काम को ऐसे पब्लिक सोशल मीडिया ना लाये जिसके वजह से आप को आगे जाकर परेशानी हो

 

लेकिन फिर भी आप कॉल बॉय जॉब करना चाहते है तो आप निचे कमेंट कर सकते है जहा हम आप को ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताएँगे जिसके जरिये आप कुछ हद तक लोगों से दोस्ती कर सकते है और उस दोस्ती को प्यार में बदल सकते है /नहीं हम डेटिंग एप्प के बारे में नहीं बता रहे है हम independent call boy के बारे में बता रहे है

 

Disclaimer

आज हम ने यह जाना की कॉल बॉय जॉब क्या होता है | और क्यों आप को कॉल बॉय जॉब करना नहीं चाहिए | यह लेख लिखने के पीछे लोगों को जागरूक करना है |

की इस तरह के कामो के इंटरनेट पर मत खोजे वरना आप भी उन हजारो लोगों में शामिल हो जाओगे जिन्हे इन जॉब वालों ने लुटा है |

इसके अलावा दे*ह व्यापार के लिए देश का कानून क्या है यह आप को पता होना चाहिए और यदि अभी भी आप के मन में कोई सवाल है तो बेशक निचे सवाल पूंछो के बटन पर क्लिक करे अपना सवाल पूछे जिसका जवाब 132 करोड़ जनता देगी