1 Unit Blood Kitna Hota Hai (1 यूनिट में कितना खून होता है )

1 Unit Blood Kitna Hota Hai : हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण आधारभूत तत्व रक्त के बारे में आज भी कई चीजें हमें पता नहीं है जैसे कि इस का मापन कैसे किया जाता है और यूनिट में कितने प्रतिशत तक खून होता है इत्यादि

हर वस्तु को मापने के लिए एक निर्धारित पद्धति का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के तौर पर यदि दूध को मापना है तो उसके लिए लीटर का प्रयोग किया जाता है तो वही किसी ठोस वस्तु को नापने के लिए किलोग्राम का प्रयोग होता

पर जब मेडिकल साइंस में रक्त को मापने की बारी आती है तो इसे यूनिट में मेजर किया जाता है और हम में से बहुतों को यह पता नहीं होता है कि एक यूनिट में कितने मिलीग्राम या कितना ग्राम रक्त होता है

तो आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम इसी रक्त के मापन से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे एवं साथ ही आज के हमारे इस लेख का मुख्य विषय रहेगा 1 Unit Blood Kitna Hota Hai

इसके अलावा रक्त को यूनिट में क्यों मापा जाता है, हमारे शरीर में रक्त वापस कितने दिनों में बनता है, क्या रक्तदान से रक्त की मात्रा शरीर में कम होती हैं आदि विषयों पर भी हम आज के इस लेख में आपके साथ कुछ जानकारियों को साझा करेंगे

 

1 Unit Blood Kitna Hota Hai
Ek Unit Blood Kitna Hota Hai

 

1 Unit Blood Kitna Hota Hai

अगर मिलीलीटर की बात की जाए तो एक यूनिट में लगभग 450 मिलीलीटर खून होता है और एमरजैंसी पड़ने पर इस एक यूनिट खून को सबसे पहले किसी व्यक्ति के शरीर में ट्रांसफर किया जाता है

वहीं दूसरी ओर अगर खराब में देखा जाए तो एक यूनिट में लगभग 478 ग्राम तक रक्त की मात्रा होती है और यूं कहे तो लगभग 1 यूनिट रक्त में आधा किलो तक रक्त की मात्रा होती है


  • 1 यूनिट रक्त : 450 मिलीलीटर
  • 1 यूनिट रक्त : 478 ग्राम

पर रक्त की मात्रा भी अलग-अलग एक्सपर्ट्स द्वारा अलग-अलग प्रकार से मेजर की जाती है, जिस कारण से इसमें भी हमें कई सारी विभिनता देखने को मिलती हैं

जैसे कि अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी द्वारा की गई हालांकि एक रिसर्च के अनुसार एक यूनिट रक्त का आधार लगभग 500 ग्राम तक होता है

इसके अलावा रक्त की मात्रा किसी व्यक्ति के शरीर में रक्त समूह पर भी निर्भर करती है और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक व्यक्ति के शरीर में चार रक्त समूह होते हैं जो कि धनात्मक एवं ऋण आत्मक वर्गों में विभाजित किए जाते हैं


  1. A+ या A-
  2. B+ या B-
  3. AB+ या AB-
  4. O+ या O-

रक्त के इन चारों समूहों में से सबसे अधिक रक्त की मात्रा वाला समूह AB होता है क्योंकि इसकी प्रतिरोधी क्षमता भी अन्य के मुकाबले ज्यादा होती हैं

 

शरीर में वापस रक्त बनने में लगने वाला समय

अगर एक स्वस्थ मनुष्य द्वारा रक्तदान किया गया है तो उसके शरीर में से लगभग एक से लगाकर दो यूनिट तक रक्त को लिया जाता है तो ऐसे में उस व्यक्ति का खानपान यदि सही है

तो 2 से 3 दिनों में ही उसके शरीर में रक्त कि वह मात्रा जो उसने दान की थी वापस बन जाएगी क्योंकि हमारा शरीर 24 घंटे में इस वक्त की रिकवरी करना शुरू कर देता है और यह बनना भी शुरू हो जाता है

रक्त बनने के लिए आवश्यक तत्व यह भी है कि हमारी हड्डियां भी मजबूत होनी चाहिए क्योंकि हड्डियों की मज्जो में ही इस रक्त का निर्माण होता है और अगर उचित खानपान नहीं है तो यह रक्त बनने में 1 सप्ताह का समय भी लग सकता है

साइंटिफिक एक्सपर्ट्स के अनुसार हमारे खून की एक बूंद में लगभग 10,000 श्वेत रक्त कणिकाएं होती हैं वही इसमें लगभग 2 लाख 50 हजार प्लेटलेट्स भी पाई जाती हैं

अगर किसी व्यक्ति को शुगर या हार्ट संबंधी अन्य कोई बीमारियां हो रखी है तो उसके शरीर में रक्त बनने की मात्रा में लगने वाले समय में विभिन्न ता पाई जा सकती हैं और ऐसे व्यक्तियों को रक्तदान करने से भी बचना चाहिए क्योंकि उनका रक्त किसी व्यक्ति की जान नहीं बचा सकता क्योंकि उनका रक्त आप पहले से संक्रमित हो रखा है

 

ब्लड को यूनिट में है, क्या मापा जाता है

आप में से बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि जब हमें यह बात पता है कि एक यूनिट रक्त में 450 ग्राम तक रक्त होता है तो फिर हम यूनिट को इस रक्त को मापने की इकाई के तौर पर क्यों प्रयोग करते हैं

तो इसके पीछे का रीजन भी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित किया गया है क्योंकि इमरजेंसी में जब भी हमें रक्त की आवश्यकता होती है तो यह डॉक्टर भी पता नहीं लगा पाते हैं कि किसी व्यक्ति को आधा किलो खून चाहिए या 1 किलो तो इसी जद्दोजहद से बचने के लिए इससे यूनिट का आविष्कार किया गया

इसके अलावा विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की पद्धतियों के लिए अलग-अलग प्रकार की इकाइयां निर्धारित की गई है तो शायद एक कारण यह भी रहा हो कि रक्त मापन की भी एक अलग इकाई बनाने की इच्छा हुई

पर इसके अलावा सबसे बड़ा कारण यह माना जाता है कि रक्त को ना तो तरल पदार्थ की श्रेणी में रखा जा सकता है एवं ना ही इसको ठोस पदार्थ की श्रेणी में रख सकते हैं

क्योंकि जब भी हम रक्त को देखते हैं तो यह हमें जेली कि फॉर्म में ही दिखाई देता है और सूखने पर या ठोस बन जाता है तो गिला रहने पर यह में तरल पदार्थ की तरह दिखाई देता है

अतः इस कारण से अगर इसको ग्राम में मापा जाता तो भी मुश्किल होती और अगर इसको लीटर में मापा जाता तो भी मुश्किल होती तो इसी समस्या से बचने के लिए एक मध्य की इकाई का प्रयोग किया गया जो कि आगे चलकर यूनिट के लाई और आज इसी में रक्त का मापन होता है

यह यूनिट का ही केवल ब्लड के लिए ही प्रयोग नहीं होती हैं इसके अलावा जब हम अपने घर का बिजली बिल देखते हैं तो उसमें भी उपभोग की मात्रा हमें यूनिट में ही दिखाई देती हैं

 

क्या रक्त की मात्रा रक्त के घटकों पर भी निर्भर है?

एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में 6 से लगाकर 7 लीटर तक रक्त की मात्रा पाई जाती हैं और या कहे तो 15 से 16 यूनिट तक रक्त उसके शरीर में होता है

पर जो रक्त हमें दिखाई देता है उसमें केवल लाल रंग और पानी ही नहीं होता है इसके अलावा भी ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जिनसे मिलकर हमारे शरीर में घाडे रक्त का निर्माण होता है

रक्त के अंदर पाए जाने वाले इस घाड़ेपन का सबसे बड़ा कारण इस में पाए जाने वाले विभिन्न पदार्थ होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं :


  • RBC ( RED BLOOD CELLS )
  • WBC ( WHITE BLOOD CELLS )
  • प्लाज्मा
  • प्रोटेन
  • वॉटर

इन सभी तत्वों को मिलाकर मानव शरीर का रक्त बना होता है और इसके अलावा कुछ वर्णक भी होते हैं जो कि इस को रंग प्रदान कराने का कार्य करते हैं

इन सभी तत्वों में से लाल रक्त कणिकाओं का महत्व सबसे अधिक होता है क्योंकि यह हमारे पूरे शरीर में रक्त की मात्रा को पहुंचाने का कार्य करती हैं और ऑक्सीजन युक्त रक्त को पूरे शरीर में पहुंचाने का दायित्व इन्हीं लाल रक्त कणिका के ऊपर होता है

अगर यह काम करना बंद कर दे तो पूरे शरीर में रक्त की सप्लाई रुक जाएगी और साथ ही हमारे अंग काम करना भी बंद कर देंगे

 

रक्तदान में कितना Unit Blood दान करते हैं?

रक्तदान में किया जाने वाला खून की मात्रा किसी शरीर पर निर्भर करती हैं क्योंकि अगर किसी शरीर में बहुत सी बीमारियां लगी हुई हैं तो ऐसे शरीर को रक्तदान करने से बचना चाहिए क्योंकि उसके रक्त में पहले से ही एंटीबॉडीज की बहुत ज्यादा कमी है और अगर ऐसे रक्त को किसी दूसरे के शरीर में प्रवाहित कराया जाएगा तो इससे उसे भी किसी प्रकार का लाभ नहीं होगा

इसके अलावा रक्तदान में एक से दो यूनिट तक ही रक्त का दान किया जाता है और वही सामान्यतः लगभग एक यूनिट ही रक्त का दान लिया जाता है क्योंकि 1 यूनिट से अधिक रक्तदान करने पर व्यक्ति को उल्टी और चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं

हालांकि एक हष्ट पुष्ट व्यस्त लगभग 2 से 3 यूनिट ब्लड भी दान कर सकता है परंतु वह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है क्योंकि ऐसे व्यक्तियों के शरीर में 24 घंटे में ही रक्त की पुनरावृति शुरू हो जाती हैं क्योंकि उनका खानपान अच्छा होता है

 

शरीर में कमजोरी कितने यूनिट रक्त होने पर आती हैं?

एक मानव शरीर में रक्त की कमी होने पर इसे एनीमिया रोग का नाम दिया जाता है और इसमें व्यक्ति के हाथ पांव पीले पड़ जाते हैं और आंखें भी पीली पड़ने लग जाती हैं

इसका सबसे बड़ा कारण रक्त में आयरन की मात्रा की कमी होना होता है तो इस कारण से हरी सब्जियों का सेवन करना अच्छा माना जाता है

पर किसी व्यक्ति के शरीर में रक्त के कारण कमजोरी आ गई है तो ऐसा हो सकता है कि उसके शरीर में 14 से 15 यूनिट खून ही बचा हो

इस प्रकार की समस्या होने पर ऐसे व्यक्ति को तुरंत ही एक अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए जाना चाहिए और अच्छे से डॉक्टर की सलाह के तदुपरांत कार्य करना चाहिए

इसके अलावा शरीर में रक्त की मात्रा बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के फल फ्रूट एवं सब्जियों का सेवन किया जाना चाहिए क्योंकि इन में प्रोटीन एवं आयरन की मात्रा भी बहुत अधिक होती है जिस कारण से यह सभी तत्व शरीर में रक्त की मात्रा को बढ़ाने में मदद करते हैं

शरीर में रक्त की मात्रा में कमी होने पर इसका प्रभाव शरीर के अन्य अंगों पर भी पड़ता है जैसे कि हमारा सिर बहुत ज्यादा ही दर्द होता है और इसके अलावा हाथ पैरों में भी जकड़न रहती हैं क्योंकि शरीर के इन अंगों तक रक्त का प्रवाह उचित रूप से नहीं हो पाता है

इस रक्त की मात्रा मैं कमी होने का एक प्रमुख कारण यह भी हो सकता है कि हमारे शरीर में उपस्थित ऑक्सीजन का मिश्रण इस रक्त के साथ सही रूप से नहीं हुआ और जिस कारण से यह शरीर के अन्य भागों में नहीं पहुंच सका

 

FAQs : 1 Unit Blood Kitna Hota Hai

सवाल :  एक यूनिट में कितने मिलीलीटर रक्त होता है?

एक यूनिट में लगभग 450 मिलीलीटर रक्त होता है

सवाल : एक यूनिट में कितने ग्राम रक्त होता है?

एक यूनिट में लगभग 478 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक रक्त होता है

सवाल : रक्त समूह के कौन से वर्ग के रक्त में सबसे अधिक रक्त की मात्रा होती हैं?

रक्त समूह के AB वर्ग में सबसे अधिक रक्त की मात्रा होती हैं

सवाल : संपूर्ण रक्त को कितने समूहों में बांटा गया है?

संपूर्ण रक्त को कुल 4 समूहों में बांटा गया है जो कि हैं A,B,AB,O आदि

सवाल : अगर किसी व्यक्ति के पास एक यूनिट रक्त है तो इससे कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है?

1 यूनिट रक्त द्वारा लगभग 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है और यह डाटा अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी जारी किया गया है

सवाल :  एक स्वास्थ्य इंसान के शरीर में कितने लीटर खून होता है?

एक स्वस्थ मानव के शरीर में लगभग 7 से 8 लीटर खून होता है और यदि इससे यूनिट में देखा जाए तो 16 से 17 यूनिट रक्त एक स्वस्थ मानव के शरीर में पाया जाता है

सवाल :  मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण क्यों जरूरी है और यह कहां होता है?

रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित रखने के लिए इसका शुद्धिकरण जरूरी है और इसका शुद्धिकरण हर्ट में होता है

सवाल : एक व्यक्ति एक बार में कितना यूनिट खून दान कर सकता है?

एक स्वस्थ मनुष्य एक बार में एक से दो यूनिट तक रक्तदान कर सकता है

सवाल :  एक मानव शरीर में वापस रक्त बनने में कितना समय लगता है?

इस प्रक्रिया में 24 घंटे का समय लगता है


Conclusion

तो पाठको हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख 1 Unit Blood Kitna Hota Hai बहुत ज्यादा पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़कर आपको रक्त की मात्रा को किस प्रकार मापा जाता है आदि से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई होगी

अगर आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख के Comment Box में अपने Valuable Suggestions जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि करते रहें

इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद