आकस्मिक का क्या मतलब है : हम सब ने आकस्मिक जैसे शब्दों को बहुत बार सुना होगा और इसके मतलब का अंदाज़ा भी होगा जैसे की “आकस्मिक बारिश शुरू हो गयी” आपको क्या लगता है इसका क्या मतलब होगा आसानी से हम सब यह कह सकते है की इसका मतलब होगा अचानक से या तुर्रंत आदि होगा
पर इस बात में हमेशा आशंका रहती है की इसके एक ही मतलब है या अलग-अलग क्योंकि बहुत से शब्द है जिनका प्रयोग एकदम विपरीत वाक्यों में होता है जिसके बाद हम खुद आशंकित हो जाते है की इसका मतलब है क्या
आजके इस आर्टिकल में “आकस्मिक का क्या Matlab है” हमारा पूरा उद्देश्य इस शब्द और इससे जुड़े वाक्यों से जुडी सारी समस्याओं को दूर करना है
कई वाक्यों में आकस्मिक का अर्थ इमरजेंसी से भी होता है अर्थात ऐसी अवस्था जो आपातकालीन हो जैसे की
- आकस्मिक कुंजी को संभाल कर रखिये
- आकस्मिक अवस्था में ही मुझे फ़ोन करना वरना मत करना
आकस्मिक का मतलब रैंडम अवस्था या रैंडम शब्द को भी दर्शाने के लिए होता है रैंडम एक ऐसा शब्द है जिसका अर्थ होता है कोई भी या बहुत सारी चीज़ों या अवस्थाओं में किसी एक को अचानक से चुन लेना जो अनिश्चित या जो निर्धारित न हो जैसे की
- कोई भी आकस्मिक गिलास उठा लो
- कोई भी आकस्मिक चाभी से ताला खोलने में समय बर्बाद होगा

अनुक्रम
आकस्मिक का क्या मतलब है – Akasmik matlab Kya Hai
आकस्मिक के बहुत से मतलब है आप ऐसे समझ सकते है की इसका इस्तेमाल ऐसी अवस्थाओं में होता है जहाँ पर अचानक से, अनिश्चित, आम या आपातकालीन अवस्थाओं को या चीज़ों को दर्शाना हो आकस्मिक हिंदी का शब्द है
आकस्मिक का हिंदी में मतलब – Akasmik Ka hindi meaning kya hai
- अचानक
- अनिश्चित
- आपातकालीन
- आम
- अस्थायी
- अकारण
- अनुमति के बिना
आकस्मिक से जुड़े हिंदी में वाक्य
- तुम तो आकस्मिक ही आ गये
इस वाक्य में आकस्मिक शब्द का अर्थ अचानक से है
- आजके समय में प्रदूषण होने के कारण आकस्मिक ही मौसम बदल जाता है
इसमें भी आकस्मिक अचानक होने वाली घटनाओं को दर्शाता है
- कल तो ऐसा कुछ नही था आकस्मिक ऐसा कैसे हो गया
इस वाक्य में ऐसी अवस्था है जो अचानक से आ गयी है
- क्या तुम्हे पता है सौम्या को आकस्मिक क्या हुआ है
किसी के व्यक्तित्व में अचानक से आने वाले बदलाव की बात की गयी है
- कल का परिणाम आकस्मिक है
इसमें अनिश्चित परिणाम की बात की गयी है
- रमन का दिल्ली जाना आकस्मिक जाना आकस्मिक है
इस वाक्य में रमन का दिल्ली जाना अनिश्चित दर्शाया गया है
- इन्सान कितने भी प्रयास कर ले परन्तु उसके भविष में क्या होगा यह आकस्मिक ही रहता है
मनुष्य अपने जीवन में कुछ भी कर ले पर उसे पता नही होता की उसके भविष्य में क्या होने वाला है इसमें भविष्य को अनिश्चित दर्शाया गया है
- हर व्यक्ति को आकस्मिक परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए
इस वाक्य में आपातकालीन परिस्थिति की बात की हुई है
- कंपनी के पास अपना एक आकस्मिक दरवाजा होता है
यह एक आपातकालीन परिस्थिति में बचने के लिए दरवाजा होता है
- हर ताले की एक आकस्मिक चाभी होती है
आपातकालीन चाभी का ज़िक्र इस वाक्य में है
- आजके समय में चिंता करना एक आकस्मिक अवस्था है
आजके इस समय में जहाँ लोग बिना बात के भी दुखी रहना सीख गये है ऐसी अवस्था में चिंता को एक आम बात कहा गया है
- आज कल सिया का देरी से आना आकस्मिक हो गया है
सिया की रोज़ की आदत के कारण उसका देरी से आना आम बात हो गयी है
- हर व्यक्ति चाहे वो छोटा हो या बड़ा उसको आकस्मिक रूप से रहना चाहिए
हर व्यक्ति को सहज रूप से रहना चाहिए एकदम आम आदमी के जैसे
- उसका यह कारोबार आकस्मिक है
इसमें कारोबार को अस्थायी दिखाया गया है
- आकस्मिक नौकरी में बहुत दिक्कत होती हिया
लोग अस्थायी नौकरी के कारण बहुत मुश्किलों से गुजरते है
- आकस्मिक ही तुम मुझपे चिल्ला रही हो
इसमें चिल्लाने को अकारण कहा गया है
- क्या तुम्हे पता है की आकस्मिक यहाँ कुछ नही होता
अकारण चीज़ों के न होने का इस वाक्य में ज़िक्र है
- आकस्मिक चीज़े सिर्फ चिंता का विषय बनती है
कोई भी चीज़ जो अकारण होती है वो यकीनन चिंता ही देती है
- तुम आकस्मिक घर कैसे चले गये
इस वाक्य में बिना अनुमति के बिना किये कृत को दिखाया गया है
- बच्चो को आकस्मिक कही नही जाना चाहिए
बच्चो को माता पिता की अनुमति के बिना कही नही जाना चाहिए
आकस्मिक Meaning in English
जैसे हिंदी में एक शब्द के मतलब बहुत जगह वाक्यों के हिसाब से अलग-अलग होते है वैसे ही अंग्रेज़ी में भी इस शब्द के कई मतलब है और यह मतलब अलग-अलग वाक्यों में बदलते रहते है आइये जानते है की अंग्रेज़ी में आकस्मिक का क्या मतलब है
- suddenly – अचानक
- uncertain – अनिश्चित
- emergency- आपातकालीन
- Common – आम
- Temporary – अस्थायी
- Causeless – अकारण
- without permission – बिना इज़ाज़त के
इसे अंग्रेज़ी में contingent के रूप में जानते है यह एक प्रकार का noun है
अंग्रेज़ी वाक्य में आकस्मिक का मतलब क्या है
- She suddenly starts shouting
वह आकस्मिक चिल्लाने लगती है
- Sudden things are not good
आकस्मिक चीज़ें अच्छी नही होती
- Why did you suddenly come from your trip?
आप आकस्मिक अपनी यात्रा से क्यों आए?
- Life is uncertain
जीवन आकस्मिक है
- Uncertainty brings sadness as well as happiness
आकस्मिकता दुख भी लाती है और खुशी भी
- Why you always leave on uncertain note
आप हमेशा आकस्मिक नोट पर क्यों जाते हैं
- I have to go in emergency
मुझे आकस्मिक स्थिति में जाना होगा
- Why do things get so harsh in emergency
आकस्मिक स्थिति में चीजें बहुत कठोर क्यों हो जाती हैं
- There should be some solution even in emergency
आकस्मिक स्थिति में भी कुछ समाधान होना चाहिए
- it’s common for you not for me
यह आपके लिए आकस्मिक है मेरे लिए नहीं
- Common man is the best man
आकस्मिक आदमी सबसे अच्छा आदमी है
- Thoughts are temporary visitors
विचार आकस्मिक आगंतुक हैं
- Why did you live temporarily
आप आकस्मिक रूप से क्यों रहते थे
- She does things causelessly
वह आकस्मिक चीज़ें करती है
- Sometimes happiness also comes causelessly
कभी-कभी खुशी भी आकस्मिक आती है
आकस्मिक का इस्तेमाल कहाँ पर होता है
आप इसका इस्तेमाल वहाँ कर सकते है जहाँ आपको अचानक से हुई चीज़ या आपातकालीन स्थति, अस्थायी और आम अवस्था को बताना हो यह एक शब्द है
जिसका कोई एक मतलब नही है इसका मतलब वाक्यों के हिसाब से बदलता रहता है आकस्मिक का क्या मतलब है जानने के बाद इसका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से भी कर सकते है जहाँ आपको सही लगे
आम तौर पर इसको अचानक से हुई चीज़ों या हालातों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अगर डिक्शनरी की बात करे तो तो आकस्मिक का अर्थ होता है जो बिना किसी कारण के हो
आकास्मिक्तावाद क्या है
यह खुदमे एक वाक्य है जिसका इस्तेमाल तब होता है जब हमें बताना हो की जो भी होता है वह अचानक से या पहले से निर्धारित नही होता है
जैसे
जीवन आकास्मिक्तावाद है
आकस्मिक अवकाश का क्या मतलब है
- आकस्मिक अवकाश के वाक्य
- तुम्हारी आकस्मिक छुट्टियाँ ख़त्म हो गयी है
- हर व्यक्ति की आकस्मिक छुट्टियाँ अलग अलग होती है
आकस्मिक श्रमिक क्या है
यह अचानक से मिलने वाला काम है और ऐसा काम है जिसे उसके आते ही करना पड़ता है, इसको आकस्मिक रोजगार भी कहा जाता है, ठेके का काम आकस्मिक काम होता है यह अचानक या अनिश्चित टाइम पे आता है और इसे निश्चित समय में पूरा करना होता है
आकस्मिक रोजगार ऐसा रोजगार है जो अनिश्चित समय पे आता है और इसको निश्चित समय में पूरा करना होता है और यह ओन कॉल कार्यों में से एक है अर्थात वह कार्य जो जैसे पता लगे की करना है उसी समय उनको करना पड़े
- बहुत लोग का जीवन आकस्मिक रोजगार पर चल रहा है
- आकस्मिक रोजगार का कोई भरोसा नही होता है
आकस्मिक आय क्या है
आय का मतलब होता है सैलरी और आकस्मिक आय का मतलब होता है आकस्मिक रोजगार से मिलने वाली सैलरी
- आकस्मिक आय किसी किसी काम की ज्यादा और किसी किसी काम की कम होती है
- उसको सिर्फ आकस्मिक आय मिलती है
आकस्मिक मृत्यु का अर्थ
आकस्मिक मृत्यु काअर्थ है जो मृत्यु अचानक से हो या किसी हादसे के कारण हो जिसका किसी को कोई अनुमान ही न हो इसे एक तरीके से अकाल मृत्यु भी कहते है
आजके जीवन में जहाँ कौन कितना जीए इसका कोई पता नही है और रोज लाखों की तादाद में लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है
- वह अभी 25 साल का ही था उसकी तो आकस्मिक मृत्यु हुई है
- आकस्मिक मृत्यु बहुत दर्द देती है
FAQs – Akasmik Meaning In Hindi
सवाल: आकस्मिक का हिंदी में क्या मतलब है ?
आकस्मिक खुद एक हिंदी शब्द है जिसका सरल हिंदी में मतलब अचानक, अस्थायी, आपातकालीन, अकारण आदि से है
आकस्मिक का अर्थ वाक्यों के अनुसार बदलता रहता है
सवाल: आकस्मिक को इंग्लिश में क्या कहते है ?
यह एक contingent है
इसे अंग्रेज़ी में suddent, causeless, temporary, common कहते है
सवाल: आकस्मिक से जुड़े वाक्य ?
- वह आकस्मिक चिल्लाने लगती है
- वह आकस्मिक चीज़ें करती है
- बच्चो को आकस्मिक कही नही जाना चाहिए
- क्या तुम्हे पता है की आकस्मिक यहाँ कुछ नही होता
- उसका यह कारोबार आकस्मिक है
सवाल: आकस्मिक का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है ?
आकस्मिक का इस्तेमाल अचानक, अनिश्चित और मुख्य तौर पर आपातकालीन आवस्थाओं को दर्शाने के लिए होता है
Conclusion
आज इस आर्टिकल हम ने आकस्मिक का क्या मतलब है के बारे में विस्तार में जाना, हमें आशा है की अब आपको आकस्मिक के हिंदी या अंग्रेज़ी दोनों ही मतलब से कोई आशंका नही होगी हमने इससे जुड़े वाक्य भी बताया है
अगर आपको अभी भी आशंका है तो इन वाक्यों को दोबारा से पढ़े हमने हर तरह के वाक्य के ज़रिये आकस्मिक का इस्तेमाल बताया है
हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसको और लोगों तक पहुंचाने के लिए Share करे और अपने सुझाव हमें Comment Box में बताये और यह भी बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया