Baya hath konsa hota hai | दांया और बांया हाथ कौनसा होता है

Baya hath konsa hota hai – हमारी इस दुनिया में अनेकों ऐसे लोग है जो बाएं हाथ से काम करते हैं और बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो दाएं हाथ से काम करते हैं जहां पर लोग बोलने के लिए हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं यूं कहें तो लोग हिंदी भाषी होते है

उनके मन में भी अक्सर एक सवाल आता होगा जब वह फिल्म में एक डायलॉग सुनते होंगे कि ये तो मेरे बाएं हाथ का खेल है तो इस वक्त बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं कि फिल्म में बोले गए डायलॉग में राइट वाले हाथ की बात हो रही है या फिर लेफ्ट वाले हाथ की बात हो रही है

इंग्लिश भाषा में प्रयोग होने वाले शब्द जिसमें (Right or Left) इस्तेमाल होता है, इन दोनों शब्दों से इंग्लिश बोलने वाले लोग और हिंदी बोलने वाले लोग दोनों ही समझ सकते हैं कि दाया हाथ कौन सा है और बाया हाथ  कौन सा है

मगर ऐसे बहुत से लोग भी है जो आसानी से नहीं बता सकते हैं कि बाया हाथ कौनसा होता है और दाया हाथ कौनसा होता है 

 

Baya hath konsa hota hai
Daya aur Baya Hath konsa Hota Hai

 

Baya hath konsa hota hai

ऐसे बहुत से आसान तरीके है जिससे ये जानना बहुत ही ज्यादा आसान हो जायेगा कि बाया हाथ कोनसा होता है और हम सबको अगर ये मालूम पड़ जाए कि बाया हाथ कौन सा है तो हम सभी लोग तुरंत ही समझ जायेंगे कि दूसरा हाथ दाया है

 

बाया हाथ पहचानने का पहला तरीका


बी और डी के आकार से पहचाने अपना बाया या दाया हाथ
बी और डी के आकार से पहचाने अपना बाया या दाया हाथ

अगर आपको जानना है कि दोनों हाथों में से बाया हाथ कौन सा है और दाया हाथ कौन सा है तो आप अपने अंगूठे ( Thumb ) को पास वाली तर्जनी उंगली ( Index Finger ) से मिलाइए

मिलने के बाद अगर इंग्लिश वर्णमाला के दूसरे अक्षर (B) से अगर मेल खाती है तो आप आसानी से समझ जाइएगा कि वह बाया हाथ है

इसी के साथ अब आप ये भी समझ गए होंगे कि अंगूठे और तर्जनी उंगली को मिलने से जिसमें B बना, तो वो बाया हाथ हो गया तो अब जो दूसरा हाथ बचा है तो वो दाया हाथ हो गया

लेकिन ऐसे बहुत से होंगे जो ये भी जानना चाहते होंगे कि दाया हाथ को पहचानने के लिए क्या करना चाहिए

तो अब दोबारा अपने हाथ के एक अंगूठे को पास वाली उंगली से मिलाइए और अगर (D) की आकृति नजर आती है तो ये संकेत देता है कि ये आपका दाया हाथ है

बस आपको ये ध्यान में रखा है कि बाया हाथ हो पहचानने के लिए (B) की आकृति बननी चाहिए और दाया हाथ को पहचानने के लिए (D) की आकृति बननी चाहिए

अभी आपने एक तरीके से जाना कि बाया हाथ कोनसा होता है तो अब दूसरे तरीके से जानते हैं

(B), (D) आकृति से आप समझ जायेंगे कि बाया हाथ कौन सा है और दाया कौन सा है परंतु आप और अच्छे से भी याद कर सकते हैं अगर आप बाया को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं

तो बाया को इंग्लिश में (Baya) लिखते हैं और इसी प्रकार से दाया का भी आप इंग्लिश में कैसे लिखते है समझ लीजिए

तो दाया को इंग्लिश में Daya लिखते हैं तो आप दाया शब्द की स्पेलिंग से साफ साफ समझ जायेंगे कि दाया हाथ को पहचानने के लिए अगर Daya  शब्द के पहले अक्षर (D) बनता है तो वह दाया हाथ है

इसी प्रकार से बाया हाथ को भी पहचान सकते हैं बस आपको बाया की इंग्लिश में लिखना आना चाहिए और अगर आपको बाया की स्पेलिंग आती है

तो आप आसानी से जान जायेंगे कि बाया की स्पेलिंग के पहले अक्षर (B) की आकृति अंगूठा और तर्जनी उंगली मिलने से बनती है तो वह बाया हाथ है अन्यथा वह दाया हाथ है

यह Baya hath konsa hota hai पहचानने का अच्छा तरीका है


बाया हाथ पहचानने का दूसरा तरीका


बाए हाथ में घडी पहनना
बाए हाथ में घडी पहनना

दूसरे तरीके से पहचानने के लिए आप ये देखिए कि आप घड़ी किस हाथ में पहने हैं ज्यादा तर लोग घड़ी को बाए हाथ पर ही पहनते है इससे भी आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस हाथ में घड़ी पहनी है वह बाया हाथ है

परंतु ऐसी भी स्थिति आ जाती है कि कुछ लोग घड़ी नहीं पहनते हैं अगर वह बाहर है तो आस-पास कोई भी ऐसा इंसान नहीं है

जो घड़ी पहना हो फिर ऐसे में ये जानने में बहुत ही परेशानी होती है कि बाया हाथ कौन सा है और दाया हाथ कौन सा है

तो चिंता करने वाली कोई भी बात नहीं है क्यूँकि और भी ऐसे तरीके है जिससे आप जान जाएंगे कि बाया हाथ कौन सा है

लेकिन अगर आप घड़ी पहनते हैं या आपके आस-पास कोई घड़ी पहना है तो आप देख कर जान सकते हैं कि बाया हाथ है या फिर दाया हाथ है बस आपको ये देखना है कि घड़ी किस हाथ में है

अगर वह हाथ में घड़ी पहना है तो आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस हाथ में घड़ी है वह बाया हाथ है और दूसरा वाला दाया हाथ है

इस तरीके से Baya hath konsa hota hai यह पहचाना तो जा सकता है पर ज़रूरी नही की हर पुरुष अपनी घडी बाए हाथ में ही पहने


 बाया हाथ पहचानने का तीसरा तरीका

बाया हाथ को पहचानने के लिए तीसरा तरीका बहुत ही ज्यादा आसान और कारगर रहा है क्योंकि तीसरा तरीका एक ऐसा तरीका है जो आपके सामने होते हुए भी शायद ही कभी आपका ध्यान गया होगा

तो आज हम आपको बताते हैं कि बाया हाथ को किस तरह से पहचान सकते हैं

आज के इस आधुनिक युग में फैशन का बहुत ज्यादा बोल-बाला है लोग तरह-तरह के वस्त्र पहनते हैं उन्हीं वस्त्रों में से एक वस्त्र है जिसको हम सभी जींस और पैंट के नाम से जानते हैं

हां यह वही जींस और पैंट है जो आज के इस युग में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है हम सभी लोग जींस और पैंट से पहचान सकते हैं कि हमारा बाया हाथ कौन सा है

तो जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे की जींस और पैंट में एक बटन भी लगी होती है बटन को लगाने के लिए एक होल भी होता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जींस और पैंट में बटन दाए ओर लगी होती है तो इससे आप आसानी से जान सकते हैं कि दाया हिस्सा कौन सा है और इसी से आप समझ जायेंगे कि दाया हाथ कौन सा है

तो जींस और पैंट के बटन को देखिए जिस भी तरफ बटन लगी है तो उस तरफ का हाथ आपका दाया हाथ हो गया है और जिस तरफ होल होता है वह हिस्सा बाया हिस्सा हो गया है इससे ये पक्का हो जाता है कि वह हाथ बाया हाथ है


बाया हाथ वालों के कुछ रोचक तथ्य

  • पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं
  • बाया हाथ से काम करने वालों की लिखावट बहुत अच्छी होती हैं
  • अगर जुड़वा बच्चों का जन्म होता है तो बहुत ज्यादा मुमकिन है कि एक बच्चा बाया हाथ से काम करे
  • बाए हाथ वाले लोग बहुत अच्छे फाइटर भी होते हैं
  • बाया हाथ वाले लोग ज्यादा तर कला और संगीत में रुचि रखते हैं और इन्हीं क्षेत्रों में जाना पसंद करते हैं
  • बाया हाथ वाले बहुत ज्यादा रचनात्मक विचार वाले होते हैं

दुनिया में ऐसी बहुत सी हस्तियां है जो बाया हाथ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं

  • अलबर्ट आइंस्टीन
  • आईसेक न्यूटन
  • पाबलो पिकासो
  • एलेक्जेंडर द ग्रेट
  • क्वीन विक्टोरिया
  • बिल क्लिंटन
  • नेपोलियन बोर्नापार्ट
  • लियोनार्दो द विंची
  • जॉर्ज बुश
  • चार्ली चैपलिन
  • बराक ओबामा
  • अमिताभ बच्चन
  • जूलिया रॉबर्ट
  • सौरव गांगुली
  • टॉम क्रूज

ऊपर हम सभी ने जाना कि बाया हाथ कौन सा होता है तो चलिए अब थोड़ी नजर बाया हाथ और दाया हाथ के बारे में जान लेते है


बाया और दाया हाथ की पहचान कैसे करे 

जब भी किसी को लगता है कि यह काम बहुत आसान है तब लोग हमेशा एक डायलॉग का प्रयोग करते हैं ( ये तो मेरे बाए हाथ का खेल है ) तो जब कभी भी आपसे कोई कहता है तो अब आप समझ जायेंगे कि वह किस हाथ की बात कर रहा है

हमारी दुनिया में अनेकों ऐसे लोग है जो दाहिने हाथ से काम करते हैं अगर सरल भाषा में कहा जाए तो Right hand से ज्यादा काम करते हैं और वहीं दुनिया में ऐसे भी लोग है

जो बाए हाथ से काम करते हैं मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें तो पूरी दुनिया में दाया हाथ से काम करने वालों की संख्या बाया हाथ से काम करने वाले लोगों से बहुत ज्यादा है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाया हाथ को गलत और दया हाथ को सही के अर्थ से भी जाना जाता है

इंग्लिश में हम बाया हाथ को Left Hand कहते हैं और दाया हाथ को Right Hand कहते हैं इंग्लिश वर्णमाला में Right का मतलब ’सही’ और दाया भी कहते हैं

अगर एक अंदाजा लगाया जाए तो करीब  92 प्रतिशत से लेकर 93 प्रतिशत लोग दाहिने हाथ वाले हैं

वहीं दूसरी हो करीब 7 प्रतिशत लोग बाया हाथ वाले हैं और अगर विद्वानों की बात पर अगर प्रकाश डालें तो उनके मुताबिक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बाया हाथ वाले लोग मानव इतिहास में बहुत ज्यादा हों

नोट – बाया हाथ वाले लोगों को खब्बू के नाम से भी जानते हैं 

मनुष्य का दिमाग जो दो हिस्सों से बटा होता है वहीं हाथ जो मनुष्य के पास दो होते हैं हमारे हाथ भी तब ही काम करते हैं जब दिमाग हाथों को संदेश पहुंचाता है

साइंटिस्ट ने बहुत पहले बता दिया था कि हमारे दिमाग के दो हिस्से होते हैं जो एक दाहिने ओर होता है एक बाए ओर होता है

दिमाग का दाहिना हिस्सा बाया हाथ को संदेश पहुंचाता है और वहीं बाया दिमाग दाहिने हाथ को संदेश पहुंचता है

बाया हाथ वाले लोग भले ही पूरी दुनिया में बहुत कम हो और दाहिने हाथ वाले लोग बहुत ज्यादा हों मगर ऐसे बहुत से काम है जो बाया हाथ वाला बहुत आराम से कर सकता हैं

कहा जाता है कि बाया हाथ वाले इंसान को कुछ मुश्किलें आती है परंतु कुछ ऐसी खूबियां भी मिलती है जो दाहिने हाथ वालों के अंदर नहीं होती

परेशानियों की अगर बात करें तो बाया हाथ से काम करने वाले लोगों को अधिक परेशानी होती है क्योंकि दुनिया की ज्यादातर आबादी दाहिने हाथ वाले लोगों की हैं वहीं कुछ प्रतिशत लोग ही है जो बाया हाथ का इस्तेमाल करते हैं

इसीलिए ज्यादा तर रोजमर्रा की चीज़ों को इस तरह से बनाया जाता है जिससे दाहिने लोग इस्तेमाल कर सके क्योंकि दाहिने लोग अधिक मात्रा में हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाया हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक स्पेशल दिन भी आता है

 13 अगस्त, एक ऐसा दिन जब पूरी दुनिया में इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे ( International Left – Handers Day )  मनाया जाता है 

क्योंकि पूरी दुनिया में बाया हाथ वाले लोग दाहिने हाथ वालों से बहुत कम है तो इसी वजह से बाया हाथ वाले लोगों का होना थोड़ा स्पेशल हो जाता है

सन् 1976 के ऐसा दिन था जब इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे की शुरुआत हुई थी इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे का उद्देश्य यही था कि वह बाया हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों की विशेषता को जागृत किया गया था

उनकों एकत्रित करके जब इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे की शुरुआत हुई उसके बाद अनेकों ऐसे एसोसिएशन आए जिन्होंने निरंतर बाया हाथ वाले लोगों के लिए कार्य किया


FAQs – Baya hath konsa hota hai

सवाल : बाया हाथ कौनसा है?

जब अंगूठे को तर्जनी उंगली से मिलाइए हैं और अगर इंग्लिश वर्णमाला के अक्षर (B) की आकृति बन कर आए तो वह हाथ बाया हाथ होता है

सवाल : दाया हाथ कौन सा होता है?

जब अंगूठे को तर्जनी उंगली से मिलाइए हैं और अगर इंग्लिश वर्णमाला के अक्षर (D) की आकृति बन कर आए तो वह हाथ दाया हाथ होता है

सवाल : बाया हाथ वाली प्रमुख हस्तियां के नाम बताइए?

अलबर्ट आइंस्टीन, आईसेक न्यूटन, पाबलो पिकासो,एलेक्जेंडर द ग्रेट, क्वीन विक्टोरिया, बिल क्लिंटन, नेपोलियन बोर्नापार्ट, लियोनार्दो द विंची, जॉर्ज बुश, चार्ली चैपलिन, बराक ओबामा अमिताभ बच्चन, जूलिया रॉबर्ट, सौरव गांगुली, टॉम क्रूज आदि प्रमुख हस्तियों के नाम

सवाल : इंग्लिश में बाया हाथ को क्या कहते हैं?

इंग्लिश में बाया हाथ को Left Hand कहते हैं

 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम सभी ने जाना कि बाया हाथ कौन सा होता है Baya hath konsa hota hai और साथ में ये भी जाना कुछ रोचात तथ्य भी जाने जो बाया हाथ वालों की खूबियों के बारे में था और साथ में कुछ ऐसी हस्तियों के नाम भी जाने जो बाया हाथ का इस्तेमाल करते हैं

हम  आशा करते है कि आपको आज का ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा जो जानकारी आप ढूंढने आए होंगे हम समझते है कि आपको वह जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपके कुछ भी सुझाव हो तो आप अपने सुझाव Comment box के जरिए से बताइए और अपने दोस्तों के साथ भी Share करिए