कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय | Kalsarp Dosh ka Ramban Upay

कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय – ज्योतिष शास्त्रों में अनेक दोषों के बारे में बताया गया है जैसे शनि दोष, मांगलिक दोष, प्रेत दोष, केमद्रुम दोष, अमावस्या दोष, ग्रहण दोष, चाण्डाल दोष, पितृदोष आदि इसमें से ही आज हम कालसर्प दोष के बारे में आगे पढ़ेंगे

कालसर्प दोष का प्रचलन ज्योतिष में कुछ दशकों से बढ़ा है हालांकि कालसर्प दोष को शास्त्रों में पहले से ही वर्णित किया गया है

मनुष्य की जन्म कुंडली में कालसर्प योग तब बनता है जब लग्न कुंडली में 12 खानों में राहु और केतु के बीच में सारे ग्रह एक ही तरफ आ जाते हैं और दूसरी ओर सभी भाव खाली हो जाते हैं

राहु और केतु को कुंडली में एक तरह से नॉर्थ पोल और साउथ पोल भी कहा जाता है इन दोनों ग्रहों के मध्य छह भावों का अंतर पाया जाता है

इन्हीं छह भावों में जब एक ओर सभी ग्रह होते हैं तो उस समय कालसर्प दोष बनता है मानव समाज में इस कालसर्प दोष के बारे में बहुत सी भ्रांतियां विद्यमान हैं

इन भ्रान्तियों के अनुसार माना जाता है है कि जो बालक कालसर्प दोष में जन्म लेता है वह जीवनभर परेशानी में ही जीवन व्यतीत करता है तथा उसका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहता है

उस बालक के जीवन के महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाते हैं और उसे हमेशा किसी न किसी प्रकार का धोखा उठाना पड़ता है तथा उसके जीवन में निराशा का भाव बना रहता है इस तरह कई नकारात्मक धारणाएं लोगों के मन में फैली हुई है

हम आपको बता दें कि कालसर्प दोष का नाम सुनकर आपको घबराने की जरुरत नहीं है पर यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण राहु की ओर से हो भी रहा है तो उससे थोड़ी बहुत परेशानी अवश्य हो सकती है

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय के बारे में विस्तार से सारी जानकारियां आपको प्रदान करेंगे,

इसलिए कालसर्प दोष दूर करने का एक रामबाण उपाय जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें

 

Kalsarp Dosh dur karne ka 1 Ramban Upay
Kalsarp Dosh dur karne ka ek Ramban Upay

 

कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय – Kalsarp Dosh dur karne ka 1 Ramban Upay

कालसर्प दोष के बुरे प्रभावों को रोकने ले लिए ज्योतिषशास्त्र में कई उपायों का वर्णन किया गया है जिसमें से कुछ सरल व जल्दी असरदायक उपायों को हम आपको आगे बताने जा रहें हैं

नीचे हमने कालसर्प दोष दूर करने का एक रामबाण उपाय के साथ-साथ कालसर्प दोष दूर करने का 8 रामबाण उपाय भी बताएं हैं हमे उम्मीद है कि आपको ये विस्तारपूर्वक जानकारियां अवश्य पसंद आएंगी इसलिए इन्हे जरूर पढ़ें

 

1) भगवान विष्णु की प्रतिदिन पूजा

यदि आप भगवान विष्णु की प्रतिदिन पूजा करते हैं तो इस दोष से पड़ने वाले बुरे असर को कम किया जा सकता है


2) कोयले के टुकड़ों को विसर्जित करना 

शनिवार के दिन बहते पानी में कोयले के टुकड़ों को चलते पानी में विसर्जित करने से भी आपको काफी लाभ प्राप्त हो सकता है


3) मसूर की दाल और साबुत नारियल को प्रवाहित करना 

मसूर की दाल और साबुत नारियल को बहते हुए पानी में प्रवाहित करने से काफी परेशानियों के हल अपने आप होना शुरू हो जाते हैं


4) भगवान शिव की रोजाना पूजा

कालसर्प दोष को ठीक करने के लिए भगवान शिव की रोजाना पूजा करनी चाहिए और दिन में दो बार सुबह और शाम शिव जी की आरती करनी चाहिए


5) पीपल के वृक्ष की पूजा

शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करनी भी इन दोष वाले जातकों के लिए अति उत्तम मानी जाती है साथ ही जातकों को पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा भी करनी चाहिए


6) कृष्ण जी की पूजा करे 

यदि आप एक वैवाहिक जीवन जी रहे हैं और घर में कलह कलेश हो रहा हो और जोडे़ में कोई एक कालसर्प दोष से पीड़ित है

तो श्री कृष्ण की मोरपंख मुकुट धारण की हुई प्रतिमा को घर में स्थापित करना चाहिए और प्रतिदिन उसकी पूजा करनी चाहिए


7) महामृत्युंजय मंत्र का जाप

कालसर्प दोष दूर करने के लिए श्रावण मास में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए और भगवान शिव की प्रतिमा पर प्रतिदिन जल चढ़ाते रहना चाहिए, जल चढ़ाते समय उसमें थोड़ा कच्चा दूध भी मिला लेना चाहिए


8) पलाश के पत्तों को गौमूत्र में डाल कर उपयोग करे 

पलाश के पत्तों को गौमूत्र में डाल कर छाया में रखकर चूर्ण तैयार करना चाहिए थोड़ा चंदन भी पीस लें फिर उस पीसे हुए चंदन के साथ इस बनाए हुए चूर्ण को मिला लें और इससे शिवलिंग पर त्रिपुण्ड का आकार बना दें

यह उपाय कालसर्प योग से पीड़ित उन जातकों के लिए उपयुक्त है जिनको नौकरी नहीं मिल पा रही है

ऊपर हमने कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय को अच्छे से बताया है इसमें हमने कालसर्प दोष दूर करने के 8 उपाय को विस्तारपूर्वक बताया है

आगे इस आर्टिकल में हम इस कालसर्प दोष को दूर करने के अनेकों उपाय बताएंगे उन्हें भी अवश्य पढ़ें


क्या होता है कालसर्प दोष- kya hota hai Kalsarp Dosh

 

कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय

 

व्यक्ति की कुंडली में यह दोष राहू तथा केतु द्वारा बने बुरे प्रभाव से उजागर होता है जब जातकों की जन्मकुंडली में राहु और केतु के बीच में ग्रह आ जाते हैं तो इसी दोष को कालसर्प दोष कहा जाता है

राहु को काल के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ हिंदी में मृत्यूू होता है और सर्प को केतु का अधिदेवता माना जाता है तथा हिंदी में सर्प को सांप को कहा जाता है

इसी प्रकार ज्योतिषशास्त्र में राहु को सांप का मुंह और केतु को सांप की पूंछ के रूप में माना जाता है

कालसर्प दोष में राहु और केतु ग्रहों के अच्छे प्रभावों को बिल्कल नष्ट कर देते हैं और ग्रह राहु और केतु के बीच में स्थित होते हैं जिनके कारण यह ग्रह सकारात्मक परिणाम देते में विफल रह जाते हैं

शास़्त्रों में राहु के छाया ग्रह के नामों का उल्लेख है यह दोष होने पर जीवन में सारी सुख सुविधाएँ होते हुए भी जातक या जातिका दुखी ही रहती है

परंतु उसे यह भी नहीं पता चल पाता है कि वह किस कारण से दुखी हैं हम ऐसा भी नहीं कह सकते हैं कि इस दोष के प्रभाव हमेशा बुरे ही होते हैं तथा हमेशा व्यक्ति को कष्ट ही देते हैं

लेकिन राशियों और लगनों पर स्थित ग्रहों के भावों के आधार पर इसके प्रभावों को निश्चित किया जा सकता है कि यह कालसर्प योग आपके जीवन में अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है या दोष बनकर आपको दुख एवं परेशानियों की ओर लेकर जाने वाला है


कालसर्प दोष के प्रकार- Kalsarp Dosh Ke Prakar

ज्योतिषी शास्त्रों में कालसर्प दोष के 12 प्रकार के बताए गए हैं जिनके नाम आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए हैं

  1. अनन्त कालसर्प दोष
  2. कुलिक कालसर्प दोष
  3. वासुकि कालसर्प दोष
  4. शंखपाल कालसर्प दोष
  5. पद्म कालसर्प दोष
  6. महापद्म कालसर्प दोष
  7. तक्षक कालसर्प दोष
  8. कर्कोटक कालसर्प दोष
  9. शंखचूड़ कालसर्प दोष
  10. विषधर कालसर्प दोष
  11. घातक कालसर्प दोष
  12. शेषनाग कालसर्प दोष

कुंडली में 12 तरह के कालसर्प दोष होने के साथ ही राहु की दशा या शत्रु राशि में बैठे ग्रह मारकेश या वे ग्रह जो वक्री हों, उनके चलते जातक को कई कष्टों का सामना करना पड़ता है

इस योग के चलते जातक असाधारण तरक्की भी कर सकता है, परंतु उसका पतन भी एकाएक ही हो जाता है


कालसर्प दोष के लक्षण- Kalsarp Dosh Ke Lakshan

  1.  मेहनत का पूरा फल प्राप्त नहीं होता
  2. व्यवसाय में बार-बार हानि का सामना करना पड़ना
  3. अपनों से ठगे जाना
  4. बिना कारण कलंकित होना
  5. निसंतान होना या संतान की उन्नति में रुकावट होना, विवाह ना होना या वै‍वाहिक जीवन में अस्तता व्यस्तता होना
  6. स्वास्थ्य में खराबी रहना
  7. बार-बार चोट- दुर्घटनाओं का सामना होना
  8. अपने द्वारा किए गए अच्‍छे कार्यों का यश दूसरों को मिलना
  9. बार-बार भयावह स्वप्न आना, स्वप्न में नाग-नागिन बार-बार दिखना
  10. सपने में काली स्त्री, जो भयावह हो या विधवा हो, का रोते हुए दिखना
  11. सर्पकाल दोष से ग्रस्त लोग हमेशा रोगों से घिरे रहते हैं, तथा उनका स्वास्थ भी सही नहीं रहता है
  12. घर में किसी प्रकार का मांगलिक कार्य नहीं हो पाता है
  13. मृत व्यक्ति का स्वप्न में कुछ मांगना, बारात दिखना, जल में डूबना, अंगहीन दिखना आदि कालसर्प दोष के ही लक्षण हैं
  14. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उन्हें स्वप्न में नदी, तालाब, कुएं और समुद्र का पानी दिखाई देता है
  15. ज्योतिषी शास्त्र का कहना है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है उसे अपने सपने में मकान या पेड़ से फल गिरते हुए दिखाई देते है

कालसर्प दोष को दूर करने के कुछ अन्य उपाय- Kalsarp Dosh ko dur karne ke kuch anya upay

  1. चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा बनवाकर पूजन करके जल में बहाएं
  2. नारियल पर ऐसा ही जोड़ा बनाकर उसे मौली से लपेटकर जल में विसर्जित करें
  3. सपेरे को पैसे देकर नाग या उसके जोड़े को जंगल में स्वतंत्र करें
  4. जिस मंदिर पर शिवजी पर नाग नहीं हों, ऐसे किसी शिव मंदिर में प्रतिष्ठा करवाकर नाग चढ़ाएं
  5. चंदन की लकड़ी के बने 7 मौली को प्रत्येक बुधवार या शनिवार शिव मंदिर में अवश्य चढ़ाएं
  6. शिवजी को चंदन का इत्र चढ़ाएं तथा नित्य उन्हें स्वयं चंदन भी लगाएं
  7. नागपंचमी को शिव जी के मंदिर की साफ-सफाई, मरम्मत तथा पुताई आदि करवाएं
  8. निम्न दिए गए मंत्रों के जप-हवन करें या करवाएं

    नागेन्द्र हाराय ॐ नम: शिवाय’
    ‘ॐ नागदेवतायै नम:’ या नागपंचमी मंत्र
    ‘ॐ नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नौ सर्प प्रचोद्यात्’


     

  9. अपने वजन के बराबर कोयले को पानी में बहाएं
  10. हमेशा गौमूत्र से दांत साफ करें
  11. भैरव जी की पूजा व उपासना करें
  12. अपने घर या किसी मंदिर में श्रीमद् भागवत और श्री हरिवंश पुराण का पाठ करवाते रहें
  13. राहु तथा केतु के मंत्रों का जाप करें या करवाएं
  14. घर के बड़ों का आशीर्वाद लें तथा किसी का दिल न दुखाएं और अपमान न करें
  15.  शिव जी को अर्क पुष्प, धतूर पुष्प, तथा फल आदि चढ़ाए तथा उनका अभिषेक भी कराएं
  16.  घर में दुर्गा पाठ करवाएं या स्वयं इसका पाठ करें
  17. श्री महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से राहु केतु का असर खत्म होता है
  18. अपने कुंडली से कालसर्प दोष को नष्ट करने के लिए जातक को प्रतिदिन 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, और हनुमान जी पर सिंदूर, चमेली का तेल व बताशा चढ़ाना चाहिए
  19. अपने कुंडली से कालसर्प दोष योग को दूर करने के लिए किसी भी अमावस्या को अपने पितरों के आत्मा की शांति के लिए दान अवश्य करें
  20.  कालसर्प दोष को नष्ट करने के लिए किसी भी शुभ मुहूर्त में अपने घर के मुख्य द्वार पर अष्टधातु या चांदी का या अष्टधातु का स्वस्तिक लगाएं और उसके दोनों ओर धातु से बने नाग भी लगाएं

FAQ’s : कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय

सवाल : कालसर्प दोष के नुकसान क्या है?

कालसर्प दोष होने व्यक्ति को बुरे सपने आने लगते हैं जिसमें बार-बार मृत्यु के सपने, सपनों में अधिक सांपों का दिखाई देना शुरू हो जाता है व्यापार में लगातार हानि होने लगती है विवाह होने में देर होती है मानसिक एवं शारीरिक कष्ट भी बढ़ने लग जाते हैं

सवाल : कालसर्प दोष का मंत्र क्या है?

नाग गायत्री मंत्र: ‘ॐ नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात् ‘ इस मंत्र को कालसर्प दोष निवारण के लिए काफी प्रभावी माना जाता है इसके अलावा आप ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘ॐ नागदेवताय नम:’ मंत्र का भी जाप कर सकते हैं

सवाल : काल सर्प दोष कितने प्रकार के होते है?

काल सर्प दोष 12 प्रकार के होते हैं जिनके बारे में हमने आपको अपने आर्टिकल में विस्तार से बताया है

सवाल : कालसर्प दोष दूर करने का एक रामबाण उपाय बताइए?

नाग पर्व में कालसर्प की शांति के लिए विशेष पूजा, अर्चना एवं जाप करके कालसर्प दोष के प्रभाव को दूर किया जा सकता है चांदी के सर्प का जोड़ा सोमवार, शिवरात्रि या नाग पंचमी को दूध में रखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भी इस दोष से निवारण हो सकता है

सवाल : कालसर्प दोष का निवारण कहाँ होता है?

कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नासिक के पास त्रयंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अनुष्ठान करवाना चाहिए, यह स्थान इस दोष के निवारण के लिए सबसे उत्तम माना जाता है

 

Conclusion

यदि आपने हमारा आज का आर्टिकल अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको हमारे मुख्य सवाल का जवाब अवश्य पता चल ही गया होगा तो हमारा आज का सवाल था कि कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय

इसके कई उपायों के बारे में हमने बहुत ही विस्तार से सारी जानकारियां आपको प्रदान की हैं इसके अलावा हमने आपको कालसर्प दोष होता क्या है, इसके कितने प्रकार होते हैं

इसके लक्षण और अंत में इसके अन्य उपायों के बारे में भी बताया है तो अब अगर आपसे कोई पूछे कि बताइए 1 रामबाण इलाज जो  Kal Sarp Dosh को दूर करे तो यदि आप हमारा ये आर्टिकल एक बार भी अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आप आसानी से इसका जवाब दे पाएंगे

तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे और लोगों से Share करके उनकी भी सहायता करे, और हमें Comment Box में बताएं की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा