पीरियड लाने की टेबलेट का नाम : पीरियड को हिंदी में मासिक धर्म अवधि, काल, समय कुछ भी कह सकते है यह एक प्रणाली है जो महिलों से जुडी है और इस प्रणाली के वजह से ही महिलाएं वर्तमान तथा भविष्य में गर्भवती रहती है
पीरियड के मासिक धर्म और चक्र के बारे में ज्यादतर सभी महिलाओं को पहले से पता होता है क्यों की यह प्राकृतिक है जिसे MC भी कहा जाता है
पीरियड में योनि के माध्यम से गर्भाशय की आंतरिक परत से रक्त और श्लेष्म ऊतक का नियमित निर्वहन होता है और यह आमतौर पर पहली अवधि 12 और 15 की उम्र के बीच शुरू होती है।
हर महिला को महीने में एक बार पीरियड से गुजरना होता है और यह अवधि हर 28 दिनों में होती है, लेकिन कुछ महिलाये में यह मासिक धर्म चक्र 21 दिन से लेकर 40 दिन के बिच में आ सकता है और यह आम बात है
आज के लेख में हम पीरियड क्या होता है मासिक धर्म चक्र किस तरह से काम करता है और क्यों महिलाये जल्दी पीरियड लाने की टेबलेट का नाम इंटरनेट पर खोजते है इन सभी विषय पर विस्तार में जानकारी साझा करेने की कोशिश करेंगे
यदि आप को भी Periods jaldi lane ki Tablet के बारे में जान ना है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़े जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा
अनुक्रम
पीरियड लाने की टेबलेट का नाम – Periods jaldi lane ki medicine
पीरियड लाने की टेबलेट का नाम पता करने के पहले हम संक्षेप में पीरियड याने क्या होता है यह सरल भाषा में जानने की कोशिश करेंगे : जैसे की हम सभी को पता है पीरियड्स मासिक धर्म चक्र का वह हिस्सा है जब एक महिला की योनि से कुछ दिनों के लिए खून बहता है। जिसे हम मासिक धर्म कहते है
मासिक धर्म आमतौर पर 12 साल की उम्र में शुरू होता है, हालांकि कुछ लड़कियों में 12 साल के पहले या बाद में भी शुरू हो सकता है | पीरियड्स शुरू होने में देरी आमतौर पर चिंता का कारण नहीं होती है। अधिकांश लड़कियों को 16 से 18 वर्ष की आयु तक नियमित मासिक धर्म होना शुरू होता है
एक अवधि के पहले दिन और अगले के पहले दिन के बीच की सामान्य अवधि युवा महिलाओं में 21 से 45 दिन होता है
यदि इसे हम सरल भाषा में समझे तो यदि किसी युवा महिला को जनवरी के 1 तारीख से 5 तारीख के बिच में पीरियड का काल है तो उसकी अगली मासिक धर्म 21 जनवरी से 25 जनवरी के बिच में हो सकती है
तो कही बार मासिक धर्म में देरी भी सकती है यह देरी युवा महिलाओं में 21 से 45 दिनों तक हो सकती है वही वयस्कों में, सीमा 21 से 31 दिनों के बीच होती है
पीरियड के दिन रक्तस्राव आमतौर पर लगभग 2 से 7 दिनों तक रहता है वही गर्भावस्था के दौरान मासिक धर्म रुक जाता है तो ” Menopause” के बाद मासिक धर्म आना बंद हो जाता है, जो आमतौर पर 45 से 55 साल की उम्र के बीच होता है
जल्दी पीरियड लाने की टेबलेट का नाम – Periods jaldi lane ki Tablet
महिलाय क्यों चाहती है उनका पीरियड जल्दी आये यह सवाल कायम है जिसका जवाब काफी आसान भाषा में हम देने की कोशिश करेंगे :
जैसे की हम ने कहा पीरियड के दिन योनि के माध्यम से गर्भाशय की आंतरिक परत से रक्त और श्लेष्म ऊतक का नियमित निर्वहन होता है जिसे लिक भी कहा जाता है जो पूरी तरह से प्राकृतिक है
लेकिन पीरियड के दिनों में कुछ ऐसे नियम होते है जिसे महिलाओं को पालना जरूरी होता है जो उनके आस्था से जुड़ा है जैसे की मासिक धर्म के दिन मंदिर या भगवान से दूर रहे, शादी एंव पार्टी जैसे समेलन में जाना टाले.इत्यादि
लेकिन कुछ लड़किया या महिलाएं पीरियड के दिनों में नार्मल होती है और ऐसे में वे बहार निकलती है शादी जैसे प्रोग्राम अटेंड भी करती है लेकिन कुछ महिलाओं को पीरियड के समय काफी दर्द होता है
और उस कारन वे किसी पूजा या शादी जैसे प्रोग्राम में जा नहीं सकती है तो ऐसे में वे चाहते है की उनका पीरियड जल्दी आकर चले जाये ताकि वे FREE हो जाये और इसी कारन ज्यादतर महिलाये Periods jaldi lane ki tablet को खोजने की कोशिश करते रहते है
इसके अलावा कही बार महिलाओं का पीरियड सही समय पर नहीं आता है तो ऐसे में वे यह सोच कर डर जाते है की इस समय पीरियड में देरी क्यों हूई विशेष तब जब कोई फिजिकल एक्टिविटी है
तो बेशक ऐसे परिस्थिति में हर कोई महिला पीरियड को जल्दी लाने के लिए उपाय ढूंढेगी या Periods jaldi lane ki medicine लेने की कोशिश करेगी ताकि उनका पीरियड जल्द से जल्द आये
पीरियड्स मिस होने के कारण
1) STRESS : यदि कोई महिला ज्यादा तनाव में रहती है या उन्हें हर बार किसी न किसी चीज़ की टेंशन रहती है तो यह एक कारन है जिसके वजह से महिलाओं की पीरियड्स मिस हो सकती है या आगे जा सकती है पीरियड्स में देरी हो सकती है
2) CONTRACEPTIVE PILLS : यदि आप ने birth control pill का सेवन किया है तो आप का पीरियड मिस हो सकता है | इसीलिए हमेशा चिकित्सक के सलाह के बाद ही इस तरह के टेबलेट का सेवन करना चाहिए
3) UNDER/OVER WEIGHT : यदि आप का वजन सामान्य से बहोत कम या ज्यादा है तो भी आप का पीरियड्स का समय पर आना मिस हो सकता है
4) RECENTLY MENSTRUATION : यदि किसी लड़की को अभी अभी पीरियड्स साइकिल शुरू हूआ है जैसे की 12 से 15 साल के लड़कियों के पीरियड्स मिस हो सकते है
5) MENOPAUSE : आमतौर पर 45 से 55 साल की उम्र के बीच होता है तो मासिक धर्म का आना बंद हो जाता है, तो ऐसे में यदि कोई महिला 45 से 55 साल के उमर में है तो उनका Menopause के वजह से पीरियड रूक सकता है
6) THYROID PROBLEM : यदि किसी महिला को T3, T4 या Thyroxine या हार्मोन में उतार चढ़ाव रहता है याने किसी को थाइरोड की परेशानी है तो भी पीरियड्स मिस हो सकते है
7) PCOS : यदि किसी महिला को या या उसके के परिवार में किसे Polycystic ovary syndrome की प्रॉब्लम है तो ऐसे में उस महिला का पीरियड्स मिस हो सकता है या आगे जा सकता है
8) DIABETES : यदि किसी महिला को diabetes की परेशानी है या कोई महिला स्टेरॉयड ले रही है या लंबे समय से कोई डिसेस है तो यह एक कारन है की महिला का पीरियड्स मिस हो सकता है या आगे जा सकता है
9) FEEDING MOTHER : फीडिंग के समय प्रोलैक्टिन नामक हार्मोन काफी ज्यादा बढ़ जाता है उसके कारन पीरियड मिस हो सकते है
पीरियड लाने की दवा और घरेलू उपचार – Periods Jaldi Lane Ke Gharelu Upchar
यदि किसी कारन आप का पीरियड मिस हूआ है या समय पर नहीं आया है तो आप को किसी भी तरह का स्ट्रेस नहीं लेना है क्यों की ” STREES ” से पीरियड आने में और समय लग सकता है
हम ने निचे Periods jaldi lane ka Upay साझा किये है जिसके मदत से आप के पीरियड जल्द से जल्द आ सकते है और विशेषज्ञ के अनुसार भी पीरियड लाने की टेबलेट लेने से पहले घरेलू उपचार करना सुरक्षित होता है
पीरियड लाने के लिए कही महिलाय अनानास, पपीता खाना शुरू करते है तो वही जीरा को गुनगुने पानी में डालकर पीना या नियमित अदरक वाली चाय का सेवन करना भी काफी लाभदाय साबित हूआ है
इसके अलवा निचे भी हम ने कुछ घरेलु उपचार के बारे में जानकारी साझा की है जिसे आप TRY कर सकते है लेकिन मेडिकल रिसर्च अभी इनकी पुष्टि नहीं करती है लेकिन आयुर्वेद में इन घरेलु उपचार के के फायदे बताये गए है
और आज भी कही सारे महिलाओ को इन उपचार पर भरोसा है और वे नियमित रूप से इन्हे फॉलो भी करती है जो निम्नलिखित है

धनिया और गरम पानी
2 कप पानी में 1 चमच धनिया पाउडर को मिलाये और उस पानी को उबाले यह पानी इतनी उबाले की 2 कप का 1 ग्लास पानी बचे और इस पानी को सुबह और शाम को 2 बारे पिए यदि आप इस घरेलु उपचार को नियमित रूप से करते है तो 1 से 3 दिन के अंदर आप के पीरियड आ जायेंगे
तील और गरम पानी
यदि आप को जल्दी पीरियड चाहिए तो तिल को गरम पानी के साथ रात को सोने के पहले और सुबह उठने के बाद लेना चाहिए क्यों की तिल पीरियड पर काफी लाभदायक होता है
मेथी के दाने और पानी
बेशक मेथी काफी कड़वी होती है लेकिन इसके लाभ काफी गुणदायक होते है जैसे की यदि आप को पीरियड जल्दी लानी है तो 2 कप में 1 चमच मेथी दाना मिलाये और उस पानी को उबाले यह पानी इतनी उबाले की 2 कप का 1 ग्लास पानी बचे और इस पानी को सुबह और शाम को 2 बारे पिए
मेंथीपानी ज्यादा गरम होता है इसीलिए पीरियड पर यह काफी फायदेमंद होती है जैसे ही इस पानी का आप सेवन करोगे वैसे ही आप को पीरियड हो जायेंगे
दालचीनी और पानी
आधा चमच दालचीनी और एक ग्लास पानी को मिलाकर सुबह शाम पीना है | इस पानी को गरम करने की जरूरत नहीं है क्यों की दालचीनी काफी गरम होती है जिस से आप का रुका हूआ पीरियड जल्द से जल्द आने के संभवना ज्यादा होती है
शहद और दूध
यदि आप शहद के साथ दूध या देसी गुड़ के साथ दूध का सेवन करते है तो आप का पीरियड जल्दी आ जायेगा और आप को दर्द भी नहीं होयेगा क्यों की गुड़ आप का खून शुद्ध करने का काम करता है और आप के हार्मोन को बैलेंस में रखने का काम करता है
Period lane ki Tablet aur medicine Name in Hindi
हम ने अभी तक पीरियड लाने की घरेलू उपचार और नुस्खे के बारे में जाना और आशा करते है की इन नुस्खे के मदत से आप को जल्द से जल्द पीरियड आना शुरू हो जाये |
लेकिन किसी कारन यदि आप के नियमित अवधि चक्र के अनुसार नहीं आ रहे है या आप को जल्द से जल्द पीरियड लाना है तो आप निचे दिए टेबलेट का सेवन कर अपने पीरियड को जल्दी ला सकते है
Primolut-N Tablet 10’s
Zydus Healthcare Ltd का Primolut-N Tablet 10′s आप को किसी भी नज़दीकी मेडिकल में प्राप्त हो जाएगी जिसकी किंमत केवल 48 Rs से 60 Rs के बिच में उपलब्ध है | यह टेबलेट खरीदने के लिए आप को डॉक्टर के Prescription की जरूरत होगी
मासिक धर्म का न आना या रुकना जैसे समस्या के लिए डॉक्टर इन टेबलेट का सेवन करने का सलाह देते है
इसके अलावा इस टेबलेट का इस्तिमाल एंडोमेट्रियोसिस के इलाज में भी किया जाता है इसके अलावा कही महिलाओं को पीरियड के समय काफी दर्द होता है तो वही अधिक रक्तस्त्राव की परेशानी भी होती है तो ऐसे में उस दर्द से राहत के लिए डॉक्टर यह टेबलेट लेने की सलाह देते है
DOSE –
यदि इस टेबलेट के डोस की बात करे तो यह टेबलेट 5mg की होती है जिसे आप को दिन में 2 बार खाना खाने के बाद पानी के साथ लेना होता है
इस टेबलेट को आप अपने पीरियड के 3 दिन पहले से लेना शुरू कर सकते है जिसे 5 दिनों तक लगतार लेना है कोर्स पूरा होने पर पीरियड्स तीन-चार दिन में शुरू हो जाता है
Side Effects of Primolut-N Tablet 10’s
Primolut N को गलत रूप से इस्तेमाल करने से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है जो निम्नलिखित है :
- दस्त – Diarrhea
- कब्ज – Constipation
- मतली – Nausea
- सिरदर्द – Headache
- शुष्क मुंह – Dry mouth
- पेट दर्द/ऐंठन – Abdominal pain/cramps
- चक्कर आना – Dizziness
- स्तन दर्द और कोमलता – Breast pain and tenderness
- योनि से असामान्य रक्तस्राव या स्पॉटिंग – Unusual vaginal bleeding or spotting
Meprate 10mg Tablet
मेप्रेट 10mg टैबलेट में progesterone होता है, जो महिला हार्मोन और ओव्यूलेशन और मासिक धर्म के नियमन में महत्वपूर्ण है ।
इसका उपयोग उन महिलाओं में मासिक धर्म का कारण बनने के लिए किया जाता है जो रजोनिवृत्ति (MENOPAUSE) तक नहीं पहुंची हैं
लेकिन शरीर में प्राकृतिक Progesterone की कमी के कारण मासिक धर्म नहीं हो रही हैं। इसके प्रभावी होने के लिए आपको Meprate 10mg का निर्धारित दवा का उपयोग करना चाहिए।
डॉक्टर ज्यादातर इस टेबलेट का इस्तिमाल उन महिलाओं को करने की सलाह देते है जिन्हे समय पर पीरियड नहीं आते है या जिन्हे पीरियड के समय ब्लडिंग कम या बहोत होती है
कही बार कही महिलाओं के पीरियड समय के पहले या समय के बाद आते है या कही बार मिस होते है तो ऐसे परिस्थिति में डॉक्टर इस टेबलेट का सेवन करने की सलाह देते है
इसके अलावा महिलाओं से जुड़े कही सारे अन्य समस्या के लिए भी Meprate 10mg का इस्तिमाल किया जाता है
DOSE –
इस दवा को अपने डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में लें। इसे पूरा निगल लें। इसे चबाएं, कुचलें या तोडना नहीं चाहिए । मेप्रेट 10mg टैबलेट को खाने के साथ या बिना खाए लिया जा सकता है, लेकिन इसे रोजाना एक निश्चित समय पर लेना बेहतर होता है
डॉक्टर इस टेबलेट को दिन में 2 बार खाना खाने के बाद लेने की सलाह देते है यह महिलाओं के समस्या पर निर्भय करता है की इस टेबलेट का डोज़ किस तरह होगा इसीलिए डोज़ लेने के पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिये
Side effects of Meprate Tablet
इस टेबलेट के गलत रूप से इस्तेमाल करने से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है जो निम्नलिखित है :
- सिरदर्द – Headache
- पेट में दर्द – Abdominal pain
- दुर्बलता – weakness
- घबराहट – Nervousness
- चक्कर आना – Dizziness
- अनियमित मासिक चक्र – irregular menstrual cycle
Provera 10mg Tablet
प्रोवेरा 10mg टैबलेट में Progesterone होता है जो Meprate 10mg Tablet में पाया जाता है | इस टेबलेट की क़ीमत ₹60.53 रुपये है जो स्टेट वाइज कम ज्यादा हो सकती है |
यदि आप पीरियड लाने की टेबलेट का नाम खोज रहे है तो Provera 10mg Tablet एक अच्छा विकल्प है जिसमे मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन उपलब्ध है यह एक प्रकार का महिला हार्मोन (progestin) है।
यदि किसी महिला के शरीर में शारीरिक रूप से Progesterone नहीं बन रहा है तो यह दवा Progesterone के समान है जो आपका शरीर स्वाभाविक रूप से बनाता है और हार्मोन को बदलने के लिए दिया जाता है
इस दवा के कई उपयोग हैं जैसे की : उन महिलाओं में जो गर्भवती नहीं हैं और रजोनिवृत्ति से नहीं गुजर रही हैं तो उन लिए डॉक्टर इस टेबलेट को Suggest करते है यो वही इस दवा का उपयोग गर्भाशय से असामान्य रक्तस्राव के इलाज के लिए और उन महिलाओं में सामान्य मासिक धर्म को बहाल करने के लिए किया जाता है
DOSE –
इस दवा का उपयोग शुरू करने से पहले अपने फार्मासिस्ट द्वारा दिए गए सूचना को पढ़ें | यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अपने प्रश्न पर चर्चा करे
पीरियड में देरी, ब्लडिंग, दर्द या अनियमित मासिक धर्म जैसे परेशानी से राहत के लिए डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार इस टेबलेट को भी अन्य टेबलेट की तरह दिन में 2 बार खाना खाने के बाद खाना चाहिए
Side effects of Provera Table
क्यों की Provera Tablet भी Meprate Tablet की तरह काम कराती है इसीलिए इसके साइड इफ़ेक्ट भी Meprate Tablet टेबलेट जैसे है | इस टेबलेट के गलत रूप से इस्तेमाल करने से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है जो निम्नलिखित है
- सिरदर्द – Headache
- पेट में दर्द – Abdominal pain
- दुर्बलता – weakness
- घबराहट – Nervousness
- चक्कर आना – Dizziness
- अनियमित मासिक चक्र – irregular menstrual cycle
Deviry 10mg tablet
Deviry 10mg tablet भी Meprate 10mg Tablet की तरह काम कराती है इस टेबलेट में भी Progesterone होता है, जो महिला हार्मोन और ओव्यूलेशन और मासिक धर्म के नियमन में महत्वपूर्ण है
इसका उपयोग उन महिलाओं में मासिक धर्म का कारण बनने के लिए किया जाता है जिनका अभी प्रकृति रूप से पीरियड का आना बंद नहीं हूआ है लेकिन शरीर में प्राकृतिक Progesterone की कमी के कारण मासिक धर्म नहीं हो रही हैं।
इसके प्रभावी होने के लिए आपको Deviry 10mg tablet का निर्धारित दवा का उपयोग करना चाहिए। डॉक्टर ज्यादातर इस टेबलेट का इस्तिमाल उन महिलाओं को करने की सलाह देते है जिन्हे समय पर पीरियड नहीं आते है या जिन्हे पीरियड के समय ब्लडिंग कम या बहोत होती रहती है
DOSE –
इस दवा को अपने डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में लें। इसे पूरा निगल लें। इसे चबाएं, कुचलें या तोडना नहीं चाहिए । मेप्रेट 10mg टैबलेट को खाने के साथ या बिना खाए लिया जा सकता है, लेकिन खाना खाने के बाद लेना उचित होगा | इसे रोजाना एक निश्चित समय पर लेना बेहतर होता है जैसे सुबह और रात खाने के बाद
डॉक्टर इस टेबलेट को दिन में 2 बार खाना खाने के बाद लेने की सलाह देते है यह महिलाओं के समस्या पर निर्भय करता है की इस टेबलेट का डोज़ किस तरह होगा इसीलिए डोज़ लेने के पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिये
Side effects of Deviry 10mg Table
- घबराहट – Nervousness
- दुर्बलता – weakness
- चक्कर आना – Dizziness
- सिरदर्द – Headache
- पेट में दर्द – Abdominal pain
- अनियमित मासिक चक्र – irregular menstrual cycle
3 दिन में पीरियड्स जल्दी लाने की टेबलेट – EP Forte Ayurvedic Tablet
यदि किसी महिला एंव लड़की का पीरियड रुका है या अनियमित रूप से आता रहता है या पीरियड संबंधित अन्य परेशानी है तो ऐसे महिला EP Forte Ayurvedic Tablet का खुराक ले सकती है
यह एक Ayurvedic Tablet है जिसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है यदि आप को एलोपैथिक दवाई को लेने में डर महसूस होता है तो आप इस आयुर्वेदिक टेबलेट का इस्तिमाल कर सकते है
इस टेबलेट में गाजर बीज, कपास जड़, मूली बीज, उलटकंबल, कशिश भस्मा, क्लैविसेप्स पुरपुरिया.इत्यादि उपलब्ध जो पीरियड पर काफी गुणकारी है यदि किसी महिला के पीरियड मिस होते है तो इस के तुरंद सेवन से उस महिला के पीरियड जल्द से जल्द आ सकती है
यह दवा आप को किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर में आसानी से मिल जाएगी यदि किसी स्टोर में यह उपलब्ध नहीं है तो आप उन दुकानदार से बात कर उन्हें मंगाने के लिए कह सकते है
DOSE –
यह एक Ayurvedic DAWA है इसमें 3 टेबलेट आती है। आपको इसका उपयोग रात में भोजन करने के बाद तीन दिन लगातार एक गोली लेनी है
पीरियड जल्दी लाने की टेबलेट का नाम – पतंजलि अशोकारिष्ट
कही महिलाये पीरिएड जल्दी लाने के लिए एलोपैथिक दवाई का इस्तिमाल करने से बेहतर पंतजलि दवा का सेवन करते है जिस में Patanjali Ashokarishta महिलाओं के अनियमित मासिक धर्म चक्र के लिए काफी फायदेमंद है
PATANJALI महिलाओं के लिए अशोकरिश्ता, अशोकरिश्थ अत्यधिक रक्तस्राव, पेट में दर्द, पोस्ट-पार्टम संक्रमण, श्लेष्म निर्वहन, अनियमित मासिक धर्म जैसी जीनाकोलॉजिकल समस्याओं का इलाज करता है.
अशोकरिश्थ में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो संक्रमण के मूल कारणों को खत्म करने में मदद करते हैं. कॉम्पोनेन्ट हर्ब में मल्टीविटामिन होते हैं जो आपको तेजी से ठीक करने और ताकत हासिल करने में मदद करते हैं.
पतंजलि अशोकारिष्ट को आप किसी भी नज़दीकी पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन वेबसाइट से आर्डर कर सकते है आप इसका दिन में 2 बार सेवन कर सकते है
पीरियड लाने की होमियोपैथी दवा – Jonosia Ashoka
जानोसिया अशोका बहोत बढ़िया होमियोपैथी दवा है और शायद आप ने इसका नाम सुना होगा | ज्यादातर वे महिलाय इस दवा का इस्तिमाल करती है जिनका पीरियड समय पर नहीं आता है या अनियमित रूप से आता है और यकींन माने यह काफी अच्छे तरह से महिलाओं पर काम करता है
DOSE –
जानोसिया अशोका के 15 बूंद आधे कप पानी में मिलाकर दिन में 3 बार लेने से आप के अनियमित पीरियड नियमित रूप से आना शुरू हो जायेंगे | वैसे तो इस के कोई दुष्प्रभाव नहीं लेकिन इस दवा का सेवन करने से पहले होमियोपैथी चिकित्सक की सलाह लेना सुरक्षित रहेगा
पतंजलि दिव्य स्त्री रसायन वटी – Divya Stri Rasayan Vati
बाबा रामदेव की यह मेडिसन महिलाओं की पीरियड या माहवारी जैसे समस्या से समाधान के लिए बहोत ही सुरक्षित मानी जाती है | इन में बहोत तरह के जड़ीबूटियां उपलब्ध है जो हार्मोन का बैलेंस बनाये रखता है | 40 टेबलेट की बोतल आप को किसी भी नज़दीकी पतंजलि स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी
स्त्री रसायन वटी के कही सारे फायदे है जो निम्नलिखित है :
- मासिक धर्म की समस्याओं में, अनियमित पीरियड्स में, भारी या कम पीरियड्स में फायदेमंद होता है
- हिस्टीरिया के लिए हर्बल उपचार के रूप में कार्य करता है और एमेनोरिया में फायदेमंद होता है
- भ्रम और घबराहट के इलाज में मदद करता है
- पैरों और आंखों के तलवों में उत्पन्न जलन में लाभकारी
- चेहरे पर झुर्रियां, आंखों के नीचे काले घेरे, शरीर में थकावट का अहसास और आलस्य को दूर करता है
DOSE –
पतंजलि दिव्यस्त्री रसायन की 2-2 गोली सुबह और शाम भोजन के बाद दूध या गर्म पानी के साथ या चिकित्सक के निर्देशानुसार लें
दिव्या राज प्रवर्तनी वटी – Divya Raj Pravartini Vati 20 gm
रज को आयुर्वेदा में पीरियड के नाम से जाना जाता है रामदेव बाब के Herbal medicine में से यह एक उत्कृष्ट टेबलेट है जिसमे कन्या (एलोवेरा), कसीसा (शुद्ध ब्लू विट्रियल), टंकाना (बोरेक्स), और रमाथा (आसा फोएटिडा) शामिल हैं
इस टेबलेट का इस्तिमाल वे महिलाय कर सकती है जिन्हे Amenorrhea की परेशानी है याने अनियमित मासिक धर्म का आना, अधिक या कम रक्तस्राव होना, पीरियड आगे-पीछे जाना जैसे सभी पीरियड संबंधित परेशानी के लिए इस टैबलट का इस्तिमाल किया जा सकता है
बाबा रामदेव और पतंजलि टीम ने बहोत ही सावधानी से अनियमित पीरियड के लिए यह जड़ी बूटियों से दवा बनाई है | 80 टेबलेट की बोटल आप को किसी भी पतंजलि स्टोर में आसानी में मिल जाएगी
DOSE –
पतंजलि पीरियड लाने की टेबलेट को लेने का समय : आप के लास्ट पीरियड आने के डेट के बाद के चौथे हफ्ते के शुरवात से लेकर पीरियड जबतक ना आये तबतक लेना है
( मासिक धर्म शुरू होने के तुरंत बाद या 2-3 दिन बाद दवा बंद कर देनी चाहिए )
दिव्य राज प्रवर्तिनी वटी (125 – 250 मिलीग्राम) 1 – 2 गोलियां दिन में एक या दो बार, भोजन से पहले या बाद में या आयुर्वेदिक चिकित्सक के निर्देशानुसार लें
( इस के ओवर डोज़ से अधिक रक्तस्त्राव हो सकता है ) इसीलिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है
सुरक्षा संबंधी जानकारी – Safety information:
- उप्पर दिए सभी एलोपैथिक और होमियोपैथी टैबलेट के साथ शराब का सेवन करना सुरक्षित है या नहीं यह पता नहीं है | कृपया अपने चिकित्सक से इस विषय पर चर्चा करे
- गर्भावस्था के दौरान एलोपैथिक टेबलेट का इस्तेमाल अत्यंत असुरक्षित है. अपने डॉक्टर की सलाह लें क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर अध्ययन ने विकासशील बच्चे पर महत्वपूर्ण हानिकारक प्रभाव दिखाया है इसीलिए जोखिम न ले और अपने डॉक्टर से इस विषय पर चर्चा करे
- एलोपैथिक टैबलेट को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करना असुरक्षित है. सीमित मानव डेटा से पता चलता है कि दवा स्तन के दूध में जा सकती है और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।
- ऐसे मरीज जिन्हें किडनी या लीवर से जुड़ी कोई बीमारी है, उन्होंने यह टेबलेट इस्तिमाल करने के पहले . कृपया अपने चिकित्सक के साथ चर्चा करें
FAQ’s Periods jaldi lane ki Tablet in Hindi
Q. पीरियड्स न होने पर कौन सी दवा खानी चाहिए ?
पीरियड्स न होने पर महिलाय अनानास, पपीता खाना शुरू करते है तो वही जीरा को गुनगुने पानी में डालकर पीना या नियमित अदरक वाली चाय का सेवन करने से रुका पीरियड जल्दी आता है
Q. 5 मिनट में पीरियड कैसे लाए ?
पपीता में ऐसा तत्व होता है जो यूटरस में कसाव पैदा करता है। कसाव के कारण पीरियड्स जल्दी आ जाते हैं। कच्चे पपीते का जूस बनाकर पिएं या अपने मासिक चक्र के बीच में रोज पपीता खाएं
Q. पीरियड जल्दी आने के लिए कौन सी गोली खानी चाहिए ?
Primolut-N, Meprate 10mg, Provera 10mg, Deviry 10mg, EP Forte Ayurvedic Tablet जैसे गोली का सेवन कर सकते है लेकिन इन गोलियों के साइड इफ़ेक्ट भी है इसीलिए इन गोली को डॉक्टर के सलाह के बिना घर पर न खाये
Q. अजवाइन से जल्दी पीरियड कैसे लाये
अजवाइन को गर्म पानी में डालकर पीएं. अनियमित मासिक धर्म अजवाइन का पानी नियमित पीरियड्स के लिए मदद करती है
Q. पीरियड मिस होने पर क्या करना चाहिए
यदि आप किसी के साथ फिज़िकली एक्टिव हो तो सब से पहले Pregnancy Test करना जरूरी है जिसके लिए आप Pregnancy kit का इस्तिमाल कर यूरिन के माध्यम से घर बैठे खुद कर सकते है
लेकिन यदि आप फिज़िकली एक्टिव नहीं हो तो तनाव, हॉर्मोनियंस के बदलाव, शरीरिक कष्ट के कारन पीरियड मिस हो सकता है इसके अलावा कही सारे रीज़न हो सकते है जिसे हम ने ऊपर विस्तार में साझा किया है
Q. समय के पहले पीरियड लाने की टेबलेट का नाम बताये
समय के पहले का मतलब मासिक धर्म के अवधि के पहले आप को पीरियड लाना है तो भी आप ऊपर दिए सभी टेबलेट का इस्तिमाल कर सकते है
पीरियड को पहले लाने एंव बाद में लाने के लिए भी इन्ही टेबलेट का इस्तिमाल किया जाता है | आप अपने डॉक्टर के सलाह से अपने पीरियड को आगे-पीछे कर सकते है
Disclaimer
Conclusion
इस लेख में आपने पीरियड लाने की टेबलेट का नाम (Periods jaldi lane ki medicine) के बारें में जाना। आशा करते है आप Periods jaldi lane ki Tablet की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे अवश्य शेयर करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…