शादी के लिए लड़की चाहिए | कहा कांटेक्ट करे

shadi ke liye ladki chahiye contact number : शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम हिंदू धर्म में सब से पवित्र माना जाता है | और इस रिश्ते को निभाने के लिए हर कोई अपने अमुसार कोशिश करता है

कही बार लोगों की शादी हो पाती है तो कही लोगों के नसीब में यह संगम नहीं होता है | इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आप की शादी कभी नहीं होगी बेशक आप की भी शादी होगी लेकिन आप को वे तरीका पता होना चाहिए जिसके बारे में आज हम आप को बताने वाले है |

वैसे तो हमे शादी के लिए लड़की चाहिए या शादी के लिए रिश्ते कैसे पता करे जैसे तमाम सवाल पूछे जाते है जिस पर अलग अलग स्थिति में अलग तरीके काम आते है तो आज हम उन सभी स्थिति और तरीके के बारे में आप को विस्तार में बताने की कोशिश करेंगे जिसके बाद आप के मन में शादी के लिए लड़की चाहिए जैसे सवाल कभी पैदा होंगे तो चले शुरू करते है

 

शादी के लिए लड़की चाहिए | कहा कांटेक्ट करे

जैसे की हम ने आप को बताया की शादी एक बहोत पवित्र बंधन होता है जिसे जीवन में एक ही बार किया जाता है लेकिन कही बार किसी वजह से इन रिश्तो में दरारे आते है और यह पति -पत्नी का रिश्ता टूट जाता है | हमारे भारत के कानून के अनुसार यदि आप दूसरी शादी करना चाहते है तो बेशक कर सकते है लेकिन आप को पहले डिवोर्स लेना जरूरी होता है उसके बिना दूसरी शादी करना गैर कानूनी है |

शुरवात में हम ने अलग अलग स्थिति के बारे में बात की थी जो आप के हमारे और आने वाले भविष्य के युवा के लिए भी एकसमान होगी जैसे की इंडियन लॉ के अनुसार यदि महिला 18 साल और पुरुष 21 साल के ऊपर है तो वे बालिक के श्रेणी में आते है |

जहा उनकी शादी की सकती है अब यह उन पर निर्भय करता है की उन्हें Love Marriage करना है या Arranged Marriage सरकार उन्हें अपनी शादी अपने पसंती साथी के साथ करने का पूरा अधिकार देती है जहा आप अपने मर्जी से या अपने घरवालों के मर्जी से शादी कर सकते है

 

शादी के लिए लड़कियों के कांटेक्ट नंबर चाहिए

पहले स्थिति में हम यह मान लेते है की आप युवा हो याने आप की अभी अभी शादी के लिए तैयार हो रहे है | तो ऐसे में जाहिर सी बात है आप के रिश्तेदार आप के माता पिता आप के लिए लड़की खोज लेंगे | क्यों की उन्हें आप से ज्यादा आप की फिकर है | यदि आप पढ़े लिखे हो , नौकरी पर हो तो आप को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्यों की आप के लिए आप के घर वाले ही शादी के लिए अच्छी लड़की ढूंढ लेंगे

लेकिन यदि वैसे हो नहीं पा रहा है याने | लाख कोशिश करने के बावजूद भी आप के घर वाले आप के लिए लड़की ढूंढने में सक्षम नहीं है तो आप को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है अब आप की शादी पक्की हो जाएगी |

नहीं हम आप को एजेंट के पास जाने की सलाह कभी नहीं देंगे क्यों की वह वो लोग कमाने के लिए बैठे है

ऐसे कंडीशन में आप ऑनलाइन आ सकते है जी हाँ दोस्तों यदि आप युवा हो | यदि आप का डिवोर्स हुआ हो | या किसी वजह से आप की शादी हो नहीं हो पा रही है तो आप ऑनलाइन तरीको से शादी के लिए लडकिया को खोज सकते है तो चले पता करे Exactly यह पूरा सिस्टम किस तरह से काम करता है

 

शादि के लिए ऑनलाइन लड़की कैसे ढूंढे

अब आप के मन में एक सवाल आया होगा की यह किस तरह होगा और ऑनलाइन लडकिया शादी के लिए कैसे मिलेंगे | तो हम आप को बताते है की असल में ऐसे कही सरे Matrimony कंपनी है जो इस startup को पिछले 10 सालो से Successfully चला रहे है

यहाँ उन्होंने ऑनलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म क्रिएट किया है जहा लड़का या लड़की अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते है जिसके बाद लडके या लड़की के अनुसार पार्टनर खोजने का काम यह कंपनी करती है तो यह एक बेस्ट तरीका है शादी के लिए लड़की खोजने का |

 

शादी के लिए लड़की या लड़का कैसे ढूंढे | कांटेक्ट करे

आज हम आप को कुछ ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जिसके मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन शादी के लिए लडकिया ढूंढ सकते है |

इसके लिए आप को किसी भी तकनीकी नॉलेज की जरूरत नहीं है आप के पास केवल एंड्राइड मोबाइल तथा कंप्यूटर होना चाहिए जिसके मदत से आप आसानी से जितने चाहिए उतने लडकिया और उनके कांटेक्ट नंबर के बारे में पता कर सकते है

यहाँ कोई फरक नहीं पड़ता है की आप युवा हो या बुजुर्ग इस मंच पर आप के लिए हर उमर की पार्टनर उपलब्ध है यहाँ तो चले शुरू करते है

भारत में कुछ Matrimony sites उपलब्ध है जो काफी लोकप्रिय और चर्चित है जिसके मदत से आप शादी के लिए लड़की ढूंढ सकते है | आज हम आप को जिन वेबसाइट के बारे में बताने वाले है वो 100 विश्वस्त है जिस पर आप भरोसा कर सकते है

 

शादी के लिए लड़की चाहिए | कहा कांटेक्ट करे

 

Shaadi.com

भारत की सब से पुराने और बड़े विवाह स्थलों में से Shaadi यह एक है जो लोगों में काफी चर्चित है | इस वेबसाइट अनुसार इनके वेबसाइट पर मिलियन से अधिक उपभोक्ता रजिस्टर है और उनमे से हजारो लोगों की शादी इस प्लेटफॉर्म के वजह से हो पाई है |

आप को भी Shaadi community से जुड़ना है तो आप को यहाँ अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा जो फ्री है | लेकिन अपने अनुसार किसी लड़की से बात करना या उसका प्रोफाइल चेक करने जैसे एक्टिविटी के लिए आप को इन्हे कुछ भुगतान करना पड़ता है

हमारे अनुसार यह भुगतान कुछ भी नहीं है | क्यों की घर बैठे आप अपने अनुसार जितने चाहिए लड़कियों से बात कर सकते है उनके प्रोफाइल को देख सकते है

और ख़ुशी की बात यह है की यहाँ रजिस्टर सभी लडकिया या महिला ये भी शादी के लिए ऑनलाइन लड़का खोज रहे होते है तो यहाँ आप को बात करने के पहले सोचने की जरूरत नहीं है बस अपना अकाउंट क्रिएट करना है प्रोफाइल मेंटेन करना है और शादी के लिए लडकिया ढूँढना है

 

jeevansati.com

1998 से Jeevansathi.com भारत में अग्रणी और सबसे विश्वसनीय मैट्रिमोनी वेबसाइटों में से एक है। जीवनसाथी शादी के लिए सही साथी चुनने के महत्व को समझते हैं, विशेष रूप से भारतीय सांस्कृतिक में |

यह अपने सभी सदस्यों को 100% स्क्रीनिंग, अनन्य गोपनीयता विकल्प, फोटो सुरक्षा सुविधाओं और फोन नंबरों के सत्यापन और अधिक जानकारी सुनिश्चित करके सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक मैचमेकिंग अनुभव प्रदान करता है।

जहां अन्य ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट लाखों लोगों को सीधे जोड़ती है, वहीं जीवनसाथी एक समर्पित कस्टमर केयर टीम भी रखता है और भावी दुल्हनों, दूल्हे और / या परिवारों के साथ गहन और व्यक्तिगत बातचीत के लिए देश भर में ऑफलाइन मैच प्वाइंट सेंटर प्रदान करता है।

jeevansati में सभी धर्म और भाषों को प्राधान्य दिया जाता है जैसे की : Bihari, Bengali, Hindi, Delhi, Hindi, Gujarati, Kannada, Malayalam, Marathi, Oriya, Punjabi|, Rajasthani, Tamil, Telugu, Hindi, UP, Hindi, MP, Konkani, Himachali, Haryanvi, Assamese,  Kashmiri, Sikkim,  Nepali, Tulu | इसीलिए आप किसी भी धर्म के हो यहाँ आप को अपने लिए जीवन साथी जरूर प्राप्त होगा

Jeevansathi plan

FREE PAID
Browse Profiles Browse Profiles
Shortlist & Send Interest Shortlist & Send Interest
Message and chat with unlimited users Message and chat with unlimited users
View contacts of members you like View contacts of members you like
Priority customer support Priority customer support
Make your contacts visible to others Make your contacts visible to others
Profile Boost Profile Boost

 

bharatmatrimony.com

भारतमैट्रीमोनी, भारत की ऑनलाइन मंगनी सेवाओं की अग्रणी प्रदाता, अपनी वेबसाइटों के माध्यम से भारत और भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए मंगनी सेवाओं का वितरण करती है।

भारत में 140 केंद्रों के ऑन-द-ग्राउंड नेटवर्क द्वारा पूरक मोबाइल साइटें और मोबाइल ऐप के द्वारा इंडिया स्टडी रिपोर्ट के अनुसार (16 शहरों में 20,000 ब्रांडों को कवर करने वाला एक अध्ययन) द्वारा भारत के सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन मैट्रिमोनी ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है।

 

Me

 

BharatMatrimony.com में 15 क्षेत्रीय पोर्टलों का एक नेटवर्क शामिल है। BharatMatrimony को लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में ” सबसे अधिक संख्या में प्रलेखित विवाह ऑनलाइन” के लिए प्रस्तुत किया गया है | इस से आप एक अंदाजा लगा सकते है की इस वेबसाइट पर कितने सारे रिश्ते है जहा शायद वह आप का कोई इंतजार कर रहा है

 

अन्य ऑनलाइन वेबसाइट जहा आप को शादी के लिए लडकिया मिलेंगे

यहाँ दिए सभी वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट क्रिएट कर के शादी के लिए लडकिया ढूंढ सकते है | ऊपर दिए वेबसाइट की तरह यह भी Online matrimony portal है जिस पर एक बार जरूर नज़र डाले

chennaimatrimony Elite Matrimony
kmmatrimony Love Vivah
m4marry Humsafar Matrimony
tamilsuyamvaram Lifepartner
swayamwara Simply Marry

 

फेसबुक या व्हाट्सप्प पर हम शादी के रिश्ते ढूंढ सकते है ?

वैसे तो ऐसे हजारो स्टोरी है जहा लोगों की शादी फेसबुक से के माध्यम से हूई है लेकिन अब हम फेसबुक पर भरोसा नहीं कर सकते है

क्यों की पिछले कुछ सालो में फेसबुक का इस्तिमाल कर के शादी के बहाने से कही लोगों के साथ फ्रॉड | किडनैप जैसे वारदातों को अंजाम दिया गया है

इसीलिए हम यह नहीं चाहते है की आप भी उसका शिकार बने इसीलिए फेसबुक पर शादी के लिए लड़की या लड़की के कांटेक्ट नंबर खोजना बंद कर दिजिए |

फिर भी आप को फेसबुक से शादी के लिए लड़की खोजनी है तो बने रहे हमारे साथ क्यों की आने वाले पोस्ट में हम आप को फ़ेसबुक से शादी के लिए लड़की ढूढ़ने का सही तरीका बताने की कोशिश करेंगे

व्हाट्सप्प पर शादी के लिए लड़की ढूंढना असंभव है और ऐसा क्यों इसके बारे में भी हम बहोत ही जल्द एक लेख यहाँ शेयर करने वाले है उसे भी एक बार जरूर पढ़ लेना

 

शादी कराने के नाम पर ठगा जा रहा है

इंटरनेट पर ऐसे हजारो फ्रॉड वेबसाइट और ग्रुप है जो आप से पैसे लेकर शादी कराने करते है तो हम आप को ऐसे दावा करने वाले ग्रुप या वेबसाइट से दूर रहने की सलाह देंगे क्यों की |

यह एक व्यापार हो चूका है जहा फ्रॉड लोग लोगों के Emotional के साथ खेलते है जिसके बदले जल्द से शादी होने के सपने में लोग इन्हे पैसे देते है

और यह फ्रॉड लोग उनके पैसे लेकर गायब हो जाते है तो हम आप को यही बताएँगे जभी किसी एजेंट या ग्रुप को पैसे देने के पहले उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना आप की जिम्मेदारी बनती है वरना पैसे भी चले जायेंगे और शादी भी नहीं होगी |

 

shadi ke liye ladki chahiye contact number FAQ’s

 

सवाल : – ऑनलाइन विवाह स्थल के अलावा ऐसा कोई मंच है जिसके मदत से में शादी कर सकता है

जवाब :- वैसे तो आप अपने रिश्तेदार या पंडित या दोस्तों के मदत से अपने जीवन साथी को ढूंढ सकते है लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का तरीका तेज़ और Trusted है जहा आप को बहोत सारे choices मिलते है

सवाल :- फ्री में शादी के लिए लड़कियों के कांटेक्ट नंबर चाहिए 

जवाब :- यदि आप इंटनेट पर फ्री में शादी के लिए लड़किया खोज रहे है तो आप समय बरबाद कर रहे है क्यों की ऑनलाइन आप को फ्री में कोई लडकिया नहीं मिलेंगी | उसके पीछे बहोत बड़ा कारन है जो हम आप को नेक्स्ट पोस्ट में बताएँगे

सवाल :- Online matrimony portal पर अपना अकाउंट खोलना सुरक्षित है ?

जवाब :- जी हाँ हमारे द्वारा प्रदान किये सभी पोर्टल सुरक्षित है

सवाल :- शादी के लिए डिवोर्स या विधवा लड़की चाहिए कहा मिलेगी 

जवाब :- Divorce या विधवा लड़की भी आप को इन पॉपुलर पोर्टल पर मिलेंगे इसके अलावा Thesecondmarriage.com भी एक ऐसी वेबसाइट है जहा आप को केवाल डाइवोर्स या विधवा लडकिया शादी के लिए मिलेंगे

 

conclusion

आज हम ने जाना यदि आप को shadi ke liye ladki chahiye contact number 2021 तो किस तरह से आप ऑनलाइन ढूंढ सकते है |

क्यों की आज का जमाना ऑनलाइन हो चूका है जहा घंटो का काम सेकड़ो में हो जाता है इसीलिए हम भी आप को शादी के लिए ऑनलाइन लडकिया ढूंढने की सलाह देंगे |

यदि आप को ऐसा लगता है की यह पोस्ट आप के लिए हेल्पफूल साबित हुई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और इस वेबसाइट को फ्री में Subscribe करना ना भूले क्यों की यहाँ जरा हटके लेख शेयर किये जाते है