पेट में चुभन के कारण (Pet me chubhan ka karan in Hindi)

पेट में चुभन के कारण : हमारे पेट में कई बार सुई की तरह बहुत ज्यादा चुभन होती हैं और कई बार यह पेट में होने वाला दर्द असहनीय हो जाता है और मुख्यता ऐसा होने के पीछे हमारे पेट में होने वाले कुछ एसिड और भोजन का पचना नही होता है

पेट में चुभन की समस्या मुख्यता उन लोगों को होती है जो कि भोजन ग्रहण करने के बाद बहुत कम पानी का सेवन करते हैं या भोजन करने के तुरंत बाद बहुत सारा पानी ग्रहण कर लेते हैं

भोजन करने के तुरंत बाद बहुत सारा पानी ग्रहण कर लेने के कारण हमारे पेट में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर पाता है

और उसकी मात्रा हमारे आमाशय में सामान्य से ज्यादा निकलती है और ऐसा होने पर पेट में बहुत ज्यादा तेज चुभन और दर्द होता है

अगर यह चुभन का दर्द बहुत ज्यादा है तो हमारी अमाशय की भीतरी त्वचा यानी कि एपिडर्मिस को भी नुकसान पहुंचा सकता है और उसमें छोटे-छोटे फफोले भी हो सकते हैं

हमारे पेट में होने वाली इस समस्या से आमाशय के अंदर सूजन भी आ सकती हैं और हमारे पाचन तंत्र पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है

इन सभी समस्याओं के पीछे आज का खानपान भी एक प्रमुख कारण बनता जा रहा है क्योंकि फास्ट फूड और जंक फूड जैसी वस्तुएं खाने के कारण हमारा अमाशय इन सब चीजों को आसानी से पचा नहीं पाता है

और भोजन को पचाने में सहायक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल भी अपनी अनुचित मात्रा में स्रावित हो जाता है

बहुत सारे लोगों में यह प्रवृत्ति होती है कि वह इस प्रकार से पेट में होने वाली जुबान को एक सामान्य दर्द मानकर इग्नोर कर देते हैं

और आगे चलकर यह किसी एक बड़ी समस्या को जन्म दे देती है क्योंकि पेट में होने वाली ऐसी चुभन कई बार किडनी स्टोन या पेट की पथरी होने का संकेत भी हो सकती हैं

इन सभी तथ्यों के अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जिनसे हमें पेट में चुभन हो सकती हैं और आज के इस लेख में हम इन्हीं सब कारणों के बारे में विस्तार पूर्वक आप के साथ चर्चा करेंगे और साथ ही आज के इस लेख का हमारा मुख्य विषय रहेगा पेट में चुभन के कारण

 

Pet me chubhan ka karan
Pet me chubhan ka karan aur upchar 

 

पेट में चुभन के कारण – Pet me chubhan ka karan kya Hai 

पेट में होने वाली चुभन जैसी समस्याएं कई बार हमारे संपूर्ण पाचन तंत्र के लिए भी बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकती हैं क्योंकि यह आमाशय के अलावा हमारी छोटी आंत और बड़ी आंत को भी प्रभावित करती है

यह चुभन किस कारण से हो रही है इस बात का पता होना भी पहले जरूरी है क्योंकि ऐसा करने के बिना किसी भी प्रकार का घरेलू उपाय या मेडिकली उपाय नहीं लिया जा सकता

पेट में चुभन होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं :

  1. अत्यधिक फास्ट फूड एंड जंक फूड का
  2. किसी वायरल इंफेक्शन के कारण
  3. Kidney stone के कारण
  4. अमाशय के अम्ल का ज्यादा रिसाव होने के कारण
  5. आमाशय में सूजन होने के कारण
  6. भोजन का पाचन ना होने के कारण
  7. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण
  8. पेट में आफरा आने के कारण या गैस बनने के कारण
  9. हैवी भोजन करने के कारण
  10. अत्यधिक चाय या कॉफी का सेवन करने के कारण
  11. अधिक ऑइली फूड का सेवन करने के कारण
  12. बहुत ज्यादा पानी पीने के कारण
  13. पेट के कीड़ों का पनपना भी है, पेट में चुभन का कारण
  14. अपेंडिक्स  के कारण
  15. बहुत ज्यादा कब्ज रहने के कारण

उपरोक्त उल्लेखित सभी कारणों के कारण भी हमारे पेट में चुभन होने की समस्या हो सकती हैं तो अगर आप भी इस प्रकार के लक्षणों से प्रभावित हैं तो जल्द ही आपको इसका इलाज लेना चाहिए

आमतौर पर पेट से संबंधित कोई भी समस्या होने के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारा खान-पान ही होता है और जैसा कि बुजुर्गों द्वारा भी कहा गया है कि हमेशा सादे भोजन का प्रयोग करना चाहिए परंतु आज के समय में बिल्कुल भी ऐसा नहीं हो रहा है

अगर समय रहते उचित खानपान को अपना लिया जाए तो पेट में चुभन होने की समस्या के साथ-साथ ही पेट से संबंधित सभी समस्याओं से निजात मिल सकता है और कहावतों में भी कहा गया है कि पेट सफा तो हर रोग दफा

 

क्या पेट में चुभन होना है, किसी बड़ी समस्या का संकेत

अगर आपके पेट में चुभन कि नहीं सामान्य कारणों से हो रही है तो आप इसे सामान्य इलाज द्वारा सही कर सकते हैं

परंतु अगर यह पेट की चुभन किसी अन्य कारण जैसे कि पथरी या अपेंडिक्स के कारण हो रही है तो इसका ऑपरेशनल इलाज बेहद जरूरी है

वैसे तो आजकल हर जन्मजात बच्चे की अपेंडिक्स की नाल को डॉक्टरों द्वारा जन्म के समय ही काटकर अलग कर दिया जाता है

परंतु जिन लोगों का जन्म बहुत पहले हुआ था, उन्हें आज भी इस समस्या से जूझना पड़ता है और कई बार हमारे पेट की चुभन होने के पीछे इस अपेंडिक्स की नाड़ का हाथ भी हो सकता है

यह अपेंडिक्स की नाड़ हमारे अमाशय के दाई और मौजूद होती हैं और एक छोटी लकीर की तरह यह सिमटी रहती हैं और जब भी इसमें दर्द होता है तो यह हमारे पेट को बहुत ज्यादा फुलाकर रख देती है और पेट में असहनीय दर्द तथा चुभन भी होती हैं

वही पेट में चुभन होने के दूसरे सबसे खतरनाक कारण के रूप में किडनी स्टोन या पेट की पथरी को माना जाता है और यदि आपके पेट के निचले हिस्से के दाएं तरफ बहुत ज्यादा तेज चुभन या दर्द हो रहा है तो यह सीधा सा किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है

ऐसे समय में आपको तुरंत किसी अच्छे से डॉक्टर की कंसल्ट लेते हुए आगे का इलाज लेना चाहिए और इसे बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए

 

पेट में चुभन जैसे दर्द से बचने के उपाय

अगर आप पेट में चुभन होने के कारणों को हटा दें तो यही इसके उपाय बन सकते हैं क्योंकि हर समस्या का निवारण उसके कारणों में ही छुपा होता है और यदि उसके कारणों को खत्म कर दिया जाए तो वह समस्या अपने आप ही खत्म हो जाती हैं

 

पेट में चुभन से बचने के निम्नलिखित उपाय हैं :

1) बहुत ज्यादा फास्ट फूड या जंक फूड का सेवन ना करते हुए एक हेल्दी लाइफ़स्टाइल को अपनाना चाहिए और हरी सब्जियों एवं सादे भोजन का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए, जिनसे कि आपके शरीर में विटामिन एवं मिनरल्स की कमी पूरी हो सके

2) खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने की बजाय आपको उसके आधे से एक घंटा बाद पानी का सेवन करना चाहिए और खाने के बाद कुछ एक्सरसाइज करने की आदत भी डालनी चाहिए

3) अगर आप शारीरिक रूप से कमजोर हैं तो ऐसे कार्यों को बिल्कुल ना करें जिनसे आपके मांसपेशियों में खिंचाव पड़ता है क्योंकि ऐसा होने पर भी आपके पेट में दर्द या चुभन हो सकती हैं

4) अपेंडिक्स की समस्या के कारण पेट में चुभन होने पर आपको ऑपरेशन के द्वारा इस अपेंडिस की नाड़ को शरीर से बाहर निकलवा लेना चाहिए

5) Kidney stone के कारण पेट में चुभन होने पर आपको इस समस्या का इलाज करवा लेना चाहिए

6) पेट में बहुत ज्यादा कब्ज की समस्या ना रहने दे एवं जब भी कब्ज हो तो इसे तोड़ने की दवाई जरूर लेव क्योंकि यह भी पेट में दर्द है या चुभन उत्पन्न कर सकती हैं

7) पेट में कीड़े पड़ जाए तो इन्हें मारने के लिए दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए या कुछ एंटीबायोटिक्स का प्रयोग करके भी इन कीड़ों को खत्म किया जा सकता है जिससे कि आपको पेट की चुभन में राहत मिलेगी

8) बहुत ज्यादा ऑइली फूड खाने की बजाय आपको हरी सब्जियों का सलाद एवं खट्टी छाछ का प्रयोग करना चाहिए जो कि आपके शरीर में बहुत ज्यादा गर्मी को भी कम करते हुए आपको पेट की समस्याओं से भी निजात दिलाएंगे

 9) पेट में गर्मी उत्पन्न करने वाली वस्तुओं का सेवन कम से कम करना चाहिए

10) चाय एवं कॉफी में सबसे ज्यादा कैफीन की मात्रा पाई जाती हैं जो कि हमारे अमाशय में पाए जाने वाले हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ प्रतिक्रिया करके एक नकारात्मक रिएक्शन उत्पन्न करती हैं और इस कारण से पेट में चुभन भी हो सकती हैं और जब भी आपके पेट में से आवाज आती हैं तो उसके पीछे यही कारण विद्यमान होता है

11) एक साथ बहुत ज्यादा पानी पीने की बजाय आपको थोड़ी थोड़ी देर में थोड़ा-थोड़ा पानी पीना चाहिए, जिससे कि आपका किडनी सिस्टम भी सही ढंग से काम कर पाए और आपके पाचन तंत्र पर भी इसका कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े

12) पेट में चुभन से बचने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय सौंफ का सेवन है क्योंकि यह आपके अमाशय की गर्मी को दूर करते हुए, इसमें चूभन की समस्या को भी मिट आती हैं और खाना खाने के बाद इसका सेवन करने से मुंह की बदबू भी दूर होती है

 

FAQs : पेट में चुभन का क्या कारण है

सवाल :  पेट में चुभन होने का मुख्य कारण क्या है?

पेट में चुभन होने का मुख्य कारण भोजन का सही ढंग से अमाशय में ना पच पाना है

सवाल : क्या किसी वायरल इन्फेक्शन से भी पेट में चुभन हो सकती हैं?

हां, ऐसा संभव है अगर वह वायरल इनफेक्शन हमारे अमाशय को नुकसान पहुंचाता है तो हमें पेट में चुभन की समस्या हो सकती हैं

सवाल : क्या हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अत्यधिक मात्रा भी हमारे पेट की चुभन को बढ़ाती है?

आमाशय में भोजन को पचाने में सहायता करने वाले अम्ल अर्थात की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की आवश्यकता से अधिक मात्रा में रिसाव होना भी पेट में चुभन की मात्रा को बढ़ा सकती है

सवाल :  पेट में होने वाली चुभन की समस्या से कैसे बचा जा सकता है?

आवश्यकता से अधिक फास्ट फूड एवं हैवी फूड की जगह आपको हेल्दी फूड एवं हेल्दी लाइफ़स्टाइल को अपनाते हुए अच्छा भोजन करना चाहिए इसी से आप इस समस्या से बच सकते हैं

सवाल : क्या चाय कॉफी का सेवन करना भी पेट में चुभन होने का एक कारण है?

चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन करने वाले लोगों के अमाशय में कैफीन की मात्रा बढ़ जाती हैं और जिस कारण से पेट में चुभन होती हैं

सवाल : क्या पथरी के कारण भी पेट में चुभन हो सकती हैं?

हां, अगर आपके पेट के सबसे निचले हिस्से में दर्द या सुई की तरह चुभन हो रही है तो यह पथरी एक प्रमुख कारण हो सकता है

सवाल :  बहुत ज्यादा जंक फूड एवं फास्ट फूड का सेवन करने से किस प्रकार हमारे पेट में चुभन होती है?

फास्ट फूड एंड जंक फूड में कुछ ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जिनका पाचन हमारा आमाशय से सही ढंग से नहीं कर पाता है और इसी कारण से पेट में बहुत ज्यादा दर्द एवं अपाचन के कारण चुभन होने लगती हैं

सवाल :  क्या अपेंडिक्स की समस्या होने पर भी पेट में सुई की तरह चुभन होने लगती हैं?

अगर किसी बच्चे की अपेंडिक्स की नाड को जन्म के समय ही ना काटा जाए तो आगे चलकर यह उसमें विभिन्न प्रकार की पेट संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं और उसी में से एक समस्या है, पेट में सुई की तरह तेज चुभन होना

सवाल : बहुत ज्यादा कॉफी का सेवन किस प्रकार से पेट में चुभन को बढ़ाता है?

अपनी प्रकृति में गर्म होने के कारण बहुत ज्यादा कॉफी का सेवन आमाशय में चुभन को बढ़ा देता है

सवाल :  क्या गैस के कारण भी पेट में चुभन हो सकती हैं?

कई बार भोजन का सही ढंग से पाचन ना होने पर पेट में आफरा आ जाता है और ऐसा होने पर आफरे के दौरान पेट में सुई की तरह चुभन होने लगती हैं


Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख पेट में चुभन के कारण बहुत ज्यादा पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़कर आप किन किन कारणों से पेट में चुभन होती है एवं हम किन किन उपायों को अपनाकर इस दर्द से बच सकते हैं, इन सभी जानकारियों को अच्छे ढंग से समझ चुके होंगे

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख के Comment Box में अपने Valuable Comments जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि करते रहे

इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद