कैंसर कितने दिन में फैलता है : आजकल के इस चलते दौर में हम रोजाना कोई न कोई बीमारियों के बारे में सुनते है, और ज्यादातर बीमारियाँ तो हम जानते भी नहीं है की वो होती क्या है
जिसका हमने सिर्फ नाम ही सुना है, और ये सब बीमारियाँ होती क्यूँ है, क्या वजह है ये भी हम नहीं जानते,अक्सर बीमारियाँ हमारे गलत दिनचर्या , गलत खान-पान , वातावरण , दूषित जल के कारणों से होती है, जिनमे से सबसे खतरनाक और लाइलाज बीमारी है cancer (कैंसर) जिसे “कर्करोग“ भी कहा जाता है |
कैंसर एक दिन के रूप में भी मनाया जाता हैं जिसे (world cancer day) कहते हैं इसे हर साल 4 फ़रवरी के दिन मनाया जाता हैं | तो आप सभी को ये बताने से पहले कैंसर कितने दिन में फैलता है उससे पहले हम ये जान लेते है की कैंसर होता क्या है ?

अनुक्रम
कैंसर कितने दिन में फैलता है | Cancer kitne Dino me Failta Hai
कैंसर मनुष्य की सबसे भयानक बीमारियों में से एक है और पूरी दुनिया में मौत का एक प्रमुख कारण है। एक मिलियन से अधिक भारतीय कैंसर से पीड़ित हैं
और उनमें से बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष इससे मृत्यु हो जाती है। वे तंत्र जो कैंसर के विकास या कोशिकाओं के “oncogenic” परिवर्तन का आधार हैं, इसका उपचार और नियंत्रण जीव विज्ञान और चिकित्सा में अनुसंधान और विभेदीकरण के कुछ सबसे गहन क्षेत्र रहे हैं।
हमारे शरीर में कोशिका वृद्धि और विभेदन अत्यधिक नियंत्रित और विनियमित होता है। कैंसर कोशिकाओं में, इन नियामक तंत्रों का टूटना होता है।
कैंसर एक गंभीर और संभावित जीवन-धमकाने वाली चिकित्सा स्थिति है जो शरीर के विभिन्न भागों को प्रभावित कर सकती है।
सामान्य कोशिकाएं संपर्क अवरोध नामक एक गुण दिखाती हैं जिसके कारण अन्य कोशिकाओं के साथ संपर्क उनकी अनियंत्रित वृद्धि को रोकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि कैंसर कोशिकाओं ने यह गुण खो दिया है।
कैंसर कोशिकाएं बस विभाजित होती रहती हैं और कोशिकाओं और ट्यूमर के द्रव्यमान को जन्म देती हैं|
कैंसर के कारण (CAUSES OF CANCER)
कैंसर कई संभावित कारणों से रोगों का एक जटिल समूह है, कैंसर तब शुरू होता है जब इस प्रक्रिया में कुछ गलत हो जाता है | और आपकी कोशिकाएँ नई कोशिकाएँ बनाती रहती हैं और पुरानी या असामान्य कोशिकाएँ उस समय नहीं मरतीं जब उन्हें मरना चाहिए।
जैसे-जैसे कैंसर कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होती जाती हैं, वे सामान्य कोशिकाओं को बाहर निकाल सकती हैं। इससे आपके शरीर को उस तरह से काम करना मुश्किल हो जाता है जिस तरह से उसे करना चाहिए।
कैंसर कोशिकाओं के भीतर डीएनए (DNA) में परिवर्तन (Mutation) के कारण होता है। एक सेल के अंदर डीएनए बड़ी संख्या में अलग-अलग जीनों में पैक किया जाता है,
जिनमें से प्रत्येक में निर्देशों का एक सेट होता है जो सेल को बताता है कि कौन सा कार्य करना है| धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों का उपयोग इसके मुख्य कारणों में से एक है|
धूम्रपान के अतिरिक्त, कैंसर के जोखिम कारकों में शामिल हैं:
- भारी शराब का सेवन
- शरीर का अतिरिक्त वजन
- भौतिक निष्क्रियता
- खराब पोषण
- धुम्रपान तथा तम्बाकू का सेवन
कैंसर के लक्षण (SYMPTOMS OF CANCER)
कैंसर कई लक्षण पैदा कर सकता है, लेकिन ये लक्षण अक्सर बीमारी, चोट, सौम्य ट्यूमर या अन्य समस्याओं के कारण होते हैं-
- स्वर बैठना (HOARSENESS)
- खाने के बाद अपच या बेचैनी (INDIGESTION OR DISCOMFORT AFTER EATING)
- अस्पष्टीकृत मांसपेशी या जोड़ों का दर्द (UNEXPLAINED MUSCLES OR JOINT PAIN)
- थकान (FATIGUE)
- तंत्रिका संबंधी समस्याएं (NEUROLOGICAL PROBLEMS)
- वजन बढ़ना या वजन कम होना (WEIGHT GAIN OR WEIGHT LOSS)
- रक्ताल्पता (ANEMIA)
- दृष्टि या सुनने की समस्या (VISION OR HEARING PROBLEMS)
- बिना किसी कारण के रक्तस्राव या चोट लगना (BLEEDING OR BRUISING WITHOUT ANY REASON)
- त्वचा परिवर्तन (SKIN CHANGES)
ऊपर हमने कैंसर क्या होता है और यह कैसे पहचाना जाता है यह जाना ,अब जानते है की अलग-अलग प्रकार के कैंसर शारीर में कैसे उत्पन्न होते है तथा कितने दिनों में फैलते हैं –
कैंसर कितने दिन में फैलता है (HOW LONG DOES CANCER SPREAD)
साधारण रूप से कैंसर के पांच चरण होते है इसमें एक से दुसरे चरण में जाने में समय लगता है | रक्तप्रवाह या लसीका प्रणाली के माध्यम से कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं
और जहाँ तक हम दिन की बात करे तो कैंसर ऐसी बीमारी है जो न की दिन देखकर फैलता है बल्कि वो अगर एक जगह पर अपना घर बना ले तो वो बढ़ता ही रहता है सभी प्रकार के कैंसर को फैलने में अलग अलग समय लगता हैं जैसे
उदहारण : के तोर पर हम जान सकते हैं की कोई गिठान अगर हमारे शारीर पर बन जाये तो वो धीरे धीरे अपने आकर में परिवर्तन लाती हैं और यह मनुष्य की शारीरिक छमता (immunity) पर आधारित होता है |
शरीर के एक विशिष्ट क्षेत्र में एकान्त ट्यूमर के रूप में कैंसर की शुरुआत होती हैं |कैंसर को फैलने में महीने भी लग जाते हैं और साल भी लग जाते हैं
कैंसर को बढ़ने में 2 से 4 महीने का वक्त लगना सामान्य बात है | कैंसर कितने दिन में फैलता है यह बात जानने के लिए हमें पहले यह ठीक से समझना होगा की कैंसर का प्रकार कौन सा है
उसी आधार पर हम यह जान सकते है, की कौन से कैंसर को फैलने में कितना समय/दिन लगता है|
उदाहरण के तौर पे मुह के कैंसर को फैलने में 6 से 12 महीने का समय लगता है वहीँ स्तन कैंसर को फैलने में 3 से 6 महीने का समय लगता है |
पूरी जानकारी विस्तार में हम आगे देखंगे…
शरीर में आखिर कैसे फैलता है कैंसर
कैंसर का शीघ्र पता लगाना आवश्यक है क्योंकि यह कई मामलों में रोग का सफलतापूर्वक इलाज करने की अनुमति देता है, क्यूंकि अगर इसका इलाज समय रहते नहीं किया जाये तो यह बोहोत ही तीव्र गति से शारीर के अन्य सभी कोशिकयों को संक्रमित करती हैं
सबसे शारीर के एक हिस्से में होने वाले Tumor को Primary tumor कहते हैं, तथा एक अंग से दुसरे अंग में फैलने की प्रक्रिया को metastasis कहते हैं और उसे Secondary tumor कहते हैं
कैंसर के चार चरण होते है जिसमे पहले और दुसरे चरण से Tumor छोटा होता है और आस पास की ऊतकों (tissues) की गहराई में नै फैलता, बल्कि तीसरे चरण में पहले और दुसरे चरण के मुकाबले Tumor काफी बड़ा हो जाता
और दुसरे अंगो में भी फैलने की संभावना भी बढ़ जाती हैं वही आखरी व चोथे चरण में Tumor अपने शुरूआती अंगो से शारीर के अन्य व महतवपूर्ण अंगो तक फ़ैल चूका होता है
कैंसर तब भी होता है जब प्रतिरक्षा प्रणाली की तुलना में अधिक असामान्य कोशिकाएं होती हैं। मरने के बजाय, असामान्य कोशिकाएं बढ़ती और विभाजित होती रहती हैं, ट्यूमर के रूप में जमा होती रहती हैं
आखिरकार, उस नियंत्रण से बाहर की वृद्धि असामान्य कोशिकाओं को आसपास के ऊतकों पर आक्रमण करने का कारण बनती है
इन सारी प्रक्रिया में जहाँ तक बात है शरीर में आखिर कैसे फैलता है कैंसर तो ये शारीर में तीन तरीको (माध्यम ) से फैलता है
- DIRECT EXTENSION या INVASION ये शारीर के आस पास के अंगो और TISSUES में फैलता है
- LYMPHATIC SYSTEM में कैंसर की कोशिकाए primary कोशिकयों से टूटकर शारीर के दुसरे अंगो तक चली जाती हैं
- LYMPHATIC SYSTEM TISSUES और अंगो का ऐसा समूह है जो INFECTION और बिमारियों से लड़ने के लिए कोशिकाएं बनाकर इन्हें एकत्रित(STORE) करके रखता है , रक्त के जरिये फैलने वाले कैंसर को HEMATOGENIC CANCER कहा जाता है
इसमें Primary Tumor से टूटकर रक्त में आ जाती है और रक्त के माध्यम से शारीर के दुसरे हिस्सों तक पहुँच जाती है | इसमें पांच STAGE होते है की कैंसर कैसे-कैसे फैलता है-
- Stage 0 – कैंसर कोशिकाएं जो जिस स्थान पर पर हैं जहां उन्होंने शुरू किया था वो वहाँ एक साधारण गाँठ के रूप में रहती हैं |
- Stage 1 – स्थानीयकृत कैंसर जो आस-पास के ऊतकों में फैलती हैं । यह भी लिम्फ नोड्स या अन्य क्षेत्रों में नहीं फैलती हैं |
- Stage 2 – कैंसर एक क्षेत्रीय क्षेत्र में या आस-पास के ऊतकों या लिम्फ नोड्स में फैलता हैं |
- Stage 1 – स्टेज 2 की तुलना में अधिक उन्नत क्षेत्रीय प्रसार हो चूका होता हैं तथा Tumor के आकार में काफी वृद्धि आ जाती हैं |
- Stage 4 – कैंसर शरीर के दुसरे महतवपूर्ण हिस्सों में फैल जाता है। इस चरण को अक्सर मेटास्टेटिक(Metastatic) कैंसर, या कैंसर के रूप में जाना जाता है जो शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैल जाता हैं|
कैंसर के प्रकार (TYPES OF CANCER)
आइये जानते है अलग- अलग प्रकार के कैंसर को शारीर के अन्दर कहाँ कहाँ और कैसे फैलते हैं , और कितना समय लगता हैं –
-
मस्तिष्क का कैंसर (Brain Cancer)
ब्रेन कैंसर तब होता है जब ब्रेन में ट्यूमर (TUMOR) बन जाता है। इस प्रकार का कैंसर केंद्रीय रीढ़ को भी प्रभावित कर सकता है। यह मस्तिष्क के कई हिस्सों से विकसित होता हैं
कुछ ब्रेन ट्यूमर खतरनाक नहीं होते क्योंकि वे धीरे-धीरे बढ़ते हैं और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा नहीं करते हैं। हालांकि, मस्तिष्क में बनने वाले कई ट्यूमर (Tumor) तेजी से बढ़ सकते हैं
और शरीर के अन्य भागों में फैल सकते हैं।ब्रेन कैंसर किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में बहुत अधिक आम है। हालांकि, केवल बच्चों को ही कुछ प्रकार के ब्रेन ट्यूमर होते हैं
-
सिर और गर्दन का कैंसर(HEAD AND NECK CANCER)
सिर और गर्दन का कैंसर उन कैंसर का वर्णन करता है जो पूरे सिर या गर्दन के क्षेत्र में होते हैं, जिसमें स्वरयंत्र (VIRUS BOX), गला, मुंह, लार ग्रंथियां, होंठ, नाक गुहा या साइनस शामिल होता हैं
सिर और गर्दन के कैंसर आमतौर पर (squamous) कोशिकाओं में शुरू होते हैं जो मुंह, नाक और गले के अंदर नम, म्यूकोसल (MUCOSAL) सतहों को लाइन करते हैं।
इन स्क्वैमस सेल कैंसर को सिर और गर्दन के स्क्वैमस सेल CARCINOMAS के रूप में जाना जाता है। यदि सिर और गर्दन का कैंसर लार ग्रंथियों में शुरू होता है, तो ट्यूमर को आमतौर पर ADENOCARCINOMA,ADENOID CYSTIC और MUCOEPIDERMOID के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
-
आहार नली कैंसर (ESOPHAGEAL CANCER)
एसोफैगल कैंसर, कैंसर है जो उन कोशिकाओं में शुरू होता है जो अन्नप्रणाली के अंदर की रेखा बनाते हैं, और यह अन्नप्रणाली के साथ कहीं भी हो सकता है।
-
स्तन का कैंसर(BREAST CANCER)
स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है (त्वचा कैंसर को छोड़कर)। पुरूषों में भी स्तन कैंसर विकसित हो सकते हैं। हालांकि, पुरुषों में स्तन कैंसर दुर्लभ है, जो सभी स्तन कैंसर के 1% से भी कम है।
स्तन कैंसर के पहले लक्षणों में से एक तब होता है जब स्तन या अंडरआर्म क्षेत्र में एक सख्त गांठ बन जाती है। कुछ रोगियों के लिए, गांठ दर्दनाक और अनियमित आकार की हो सकती है।
हालांकि, ध्यान रखें कि सभी गांठ स्तन कैंसर का संकेत नहीं देते हैं। स्तन कैंसर कई प्रकार के होते हैं और प्रत्येक रोगी अलग तरह से प्रस्तुत करता है
-
यकृत कैंसर (LIVER CANCER)
लिवर कैंसर वह कैंसर है जो आपके लीवर की कोशिकाओं में शुरू होता है। आपका लीवर एक फुटबॉल के आकार का अंग है जो आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में, आपके डायाफ्राम के नीचे और आपके पेट के ऊपर बैठता है।
लीवर में फैलने वाला कैंसर लीवर की कोशिकाओं में शुरू होने वाले कैंसर से ज्यादा आम है। कैंसर जो शरीर के किसी अन्य क्षेत्र में शुरू होता है – जैसे कि बृहदान्त्र, फेफड़े या स्तन – और फिर यकृत में फैलता है, यकृत कैंसर के बजाय मेटास्टेटिक(METASTATIC) कैंसर कहलाता है|
-
फेफड़े का कैंसर ( LUNG CANCER)
फेफड़े का कैंसर तब शुरू होता है जब फेफड़ों में असामान्य कोशिकाएं विकसित होती हैं और बढ़ने लगती हैं। आखिरकार, वे एक घातक, या कैंसरयुक्त, ट्यूमर में बन जाते हैं।
फेफड़े का कैंसर वह कैंसर है जो फेफड़ों के ऊतकों में बनता है, आमतौर पर उन कोशिकाओं में जो वायु मार्ग को रेखाबद्ध करती हैं। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है इसमें
दो मुख्य प्रकार होते हैं: स्मॉल सेल लंग कैंसर और नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर। ये दो प्रकार अलग-अलग विकसित होते हैं और अलग-अलग व्यवहार किए जाते हैं। नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर अधिक सामान्य प्रकार होता है।
-
आमाशय का कैंसर (STOMACH CANCER)
पेट का कैंसर, जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है, पेट की परत में शुरू होता है और आस-पास के अंगों या शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है।पेट का कैंसर धीमी गति से बढ़ता है
और शुरुआत में इसके लक्षण विकसित नहीं होते , लेकिन बीमारी अक्सर बाद के चरणों में खोजी जाती है, जब अधिक गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं।
-
त्वचा कैंसर (SKIN CANCER)
त्वचा कैंसर तब होता है जब त्वचा की कोशिकाओं को बिना मरम्मत के डीएनए (D.N.A.) की क्षति उत्परिवर्तन (आनुवंशिक दोष) को ट्रिगर करती है।
यह क्षति मुख्य रूप से सूर्य से आने वाली पराबैंगनी U.V. विकिरण के कारण होती है। ये उत्परिवर्तन असामान्य त्वचा कोशिकाओं को एक गुणन उन्माद में बदल देते हैं, जो घातक ट्यूमर बनाते हैं और शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैल सकते हैं।
-
वृषण कैंसर (TESTICULAR CANCER)
वृषण कैंसर सबसे अधिक बार रोगाणु कोशिकाओं (शुक्राणु बनाने वाली कोशिकाएं) में शुरू होता है|अंडकोष पर गांठ अक्सर वृषण कैंसर का पहला लक्षण होता है|
-
रक्त कैंसर (BLOOD CANCER)
रक्त कैंसर आपके रक्त कोशिकाओं के उत्पादन और कार्य को प्रभावित करते हैं। इनमें से अधिकतर कैंसर आपके BONE MARROW में शुरू होते हैं जहां रक्त का उत्पादन होता है।
आपके BONE MARROW के स्टेम कोशिकाएं परिपक्व होती हैं और तीन प्रकार की रक्त कोशिकाओं में विकसित होती हैं: लाल रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं, एवं प्लेटलेट्स।
अधिकांश रक्त कैंसर में, असामान्य प्रकार की रक्त कोशिकयों के अनियंत्रित विकास से सामान्य रक्त कोशिकाओं के विकास की प्रक्रिया बाधित होती है|
-
मुंह का कैंसर (MOUTH CANCER)
मुंह के कैंसर को ORAL CANCER के रूप में भी जाना जाता है, जहां मुंह के एक हिस्से में ट्यूमर विकसित हो जाता है। यह जीभ की सतह पर, गालों के अंदर, मुंह की छत (तालु), होंठ या मसूड़े पर हो सकता है। ये कैंसर ज्यादातर तम्बाकू का सेवन या धूम्रपान करने से होता हैं |
ऊपर दिए हुए कैंसर के प्रकारों के अलावा और भी बहुत सारे कैंसर के प्रकार होते हैं परन्तु यह सभी मुख्य कैंसर के प्रकार है जो हमें ज्यादातर रोगियों में देखने को मिलते है|
ब्रैस्ट कैंसर कितने दिन में फैलता है (Breast कितने दिन में फैलता है )
तो अब हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की ब्रेस्ट कैंसर यानि स्तन का कैंसर होता कैसे है और कितने दिनों में फैलता है | आखिर क्या है ये ब्रैस्ट कैंसर इसके बारे में इतने चर्चे क्यूँ होते हैं तो आइये जानते हैं –
स्तन कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो स्तन में शुरू होता है। यह एक या दोनों स्तनों में शुरू हो सकता है,स्तन कैंसर लगभग पूरी तरह से महिलाओं में होता है, लेकिन पुरुषों को भी स्तन कैंसर हो सकता है।
यह समझना महत्वपूर्ण है कि अधिकांश स्तन गांठ सौम्य होते हैं न कि कैंसर (घातक) का रूप लेते हैं |
स्तन कैंसर तब फैल सकता है जब कैंसर कोशिकाएं रक्त या लसीका प्रणाली में प्रवेश करती हैं और फिर शरीर के अन्य भागों में ले जाया जाता है।
लक्षण –
- धँसा या उल्टा निप्पल |
- निप्पल से निर्वहन, जिसमें रक्त हो सकता है |
- स्तन के आकार या आकार में परिवर्तन |
- स्तन या निप्पल की त्वचा का छीलना, फड़कना या स्केलिंग होना |
अब बात करते है ये कितने दिन में फैलते है –
कोई भी कैंसर को फैलने में महत्व्यपूर्ण भूमिका व्यक्ति के रोग प्रतिरोधक शमता पर निर्भर होता है अगर हम ब्रैस्ट कैंसर की बात करे तो इसे 3 से 6 महीने का समय लगता है फैलने में |
कैंसर कितने दिन में ठीक होता है ? CANCER KITNE DIN ME THEEK HOTA HAI
हम सब लोग जानते है की कोई भी बीमारी को उसके सम्पूर्ण आकर में आने में समय लगता है तो उस बीमारी के बढ़ने से पहले हमें उसका ईलाज करवा लेना चाहिए
और कुछ बीमारी ऐसी होती है की वो ठीक नहीं हो सकती उनमे से कैंसर एक मुख्य रोग हैं, तो जहाँ तक हम बात करे की कैंसर कैसे ठीक होता है तो बता दे की ये इसके इलाज पर निर्भर करता है
कैंसर को हम कुछ THERAPIES, SURGERY, RADIATION और, और भी तरीके के जरिये ठीक कर सकते हैं ,तो इनमे अलग अलग दिन या साल लग सकता है|
कैंसर कितने दिन में होता है ?
हमने पहले बताया था की कैंसर कितने दिन में फैलता है, लेकिन यहाँ बात करेंगे की कैंसर कितने दिन में होता है ?
तो हम बता दे की कैंसर सबसे पहले Tumor के रूप में होता है , ट्यूमर का पता लगने से लगभग दस साल पहले tumor बढ़ना शुरू हो जाता है।
और उद्धरण के तोर पर PROSTATE CANCER के लिए ट्यूमर कई दशक पुराने हो सकते हैं। सबसे पहले, कैंसर कोशिकाएं शरीर के उस ऊतक के अंदर रहती हैं
जिससे वे विकसित हुए हैं, हर कैंसर एक समान दर से नहीं बढ़ता, परीक्षण के परिणामों के लिए एक महीने तक प्रतीक्षा करने से तुरंत उपचार शुरू करने से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं |
मुहँ का कैंसर कितने दिन में फैलता है ?
हिंदुस्तान में जितने कैंसर के रोगियों में से ज्यादतर मुहँ के कैंसर के रोगी वही होते हैं जो बहुत जयादा मात्रा में तम्बाकू या धुम्रपान करते हैं , मुहँ के कैंसर के कुछ बुनियादी चरण होते है-
- STAGE 0 – इसको कार्सिनोमा भी कहा जाता है, और यह पैमाने की शुरुआत है। यह होंठ या मौखिक गुहा के अस्तर में असामान्य कोशिकाओं का वर्णन करता है, जो कैंसर बनने की क्षमता रखते हैं।
- STAGE 1 – इस चरण के कैंसर को बहुत प्रारंभिक चरण में वर्णन किया है। इसमें ये बताया है की ट्यूमर 2 सेंटीमीटर से अधिक नहीं है, और कैंसर लिम्फ नोड्स तक नहीं पहुँचता है।
- STAGE 2 – इस चरण में एक ट्यूमर का वर्णन किया हैं जो 2 सेंटीमीटर से बड़ा होता है, लेकिन 4 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होता है। स्टेज II कैंसर लिम्फ नोड्स तक नहीं पहुँचता है।
- STAGE3 – यह चरण मुहँ के कैंसर का वर्णन करता है जो या तो 4 सेंटीमीटर से बड़ा होता है या गर्दन में लिम्फ नोड में फैल गया होता है
- STAGE4 – चौथा चरण मुंह के कैंसर का सबसे उन्नत चरण है। यह किसी भी आकार का हो सकता है
- आस-पास के ऊतक, जैसे कि जबड़ा या मौखिक गुहा के अन्य भाग में होता है |
- एक बड़ा लिम्फ नोड (आकार में 3 सेंटीमीटर से अधिक) और गर्दन के एक ही तरफ ट्यूमर के रूप में, गर्दन के एक ही तरफ किसी भी आकार के कई लिम्फ नोड्स, या किसी भी आकार के एक लिम्फ नोड पर गर्दन के किनारे ट्यूमर के विपरीत होता है
- मुंह से परे शरीर के दूर के हिस्से, जैसे फेफड़े में होता है |
तो यह चरणों के तोर पर हमने बताया की ये कैसे कैसे और कितने समय में फैलता है |
ब्लड कैंसर कितने दिन में ठीक होता है ?
रक्त कैंसर सबसे आम कैंसर में से एक है और तीन प्रमुख पाए जाने वाले प्रकारों में विभाजित है। इस प्रकार के रक्त कैंसर उनके मूल और उनके प्रभावित होने वाले क्षेत्र के साथ भिन्न होते हैं|
रक्त कैंसर दो अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जो कैंसर से प्रभावित रक्त कोशिकाओं के प्रकार पर निर्भर करता है:
⇒ LEUKEMIA – सफेद रक्त कोशिकाओं का कैंसर
⇒ MYELOMA – प्लाज्मा कोशिकाओं का कैंसर
रक्त कैंसर का उपचार कैंसर के प्रकार और अवस्था, रोगी की आयु, कैंसर से जुड़े अंगों पर निर्भर करता है, इसे भी अलग-अलग उपचारों से ठीक किया जाता है, जिन्हे ठीक होने में अलग-अलग समय लगता है |
FAQ’s Cancer kitne Dino me Failta Hai
Q. क्या कैंसर छुआछूत की बीमारी है
यह बीमारी हमारे शरीर में मौजूद सेल्स से होती है. यह कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के छूने या संपर्क करने से नहीं फैलती.इसीलिए कैंसर पेशंट से डरने की जरूरत नहीं होती है उन्हें हमारे सहारे की जरूरत होती है
Q. कैंसर कैसे फैलता है इन हिंदी
तंबाकू, तंबाकू का धुआं, पर्यावरण, वायरस आदि। कैंसर होने की वजहें देखी जाएं तो ज्यादातर कैंसर दूषित वातावरण के कारण होता है
Q. कैंसर के इलाज में कितना खर्च आता है
इस सवाल का सटीक जवाब कोई नहीं दे सकता है | इसके लिए आप को अपने डॉक्टर से बात करना जरूरी है क्यों की हर व्यक्ति का कैंसर अलग अलग स्तर का हो सकता है इसीलिए खर्च भी उनके अनुसार होता है
Q. कैंसर बीमारी की ऑनलाइन कंसल्टेंसी कैसे प्राप्त करे
कैंसर बीमारी के विशेषज्ञ से ऑनलाइन सलाह लेने के लिए आप डॉक्टर की पसंती Practo App की मदत ले सकते है जहा हजारो डॉक्टर आप की मदत करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते है
Disclaimer
Conclusion
इस लेख में आपने कैंसर कितने दिन में फैलता है के बारें में जाना। आशा करते है आप Cancer kitne Dino me failta hai की पूरी जानकारी जान चुके होंगे
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे अवश्य शेयर करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया …