फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले – Fitkari se dant ka kida kaise nikale

फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले : दांत का दर्द एक गंभीर और असहनीय पीड़ा पैदा करता है इसका कारण दांत में कीड़ा लगना या कोई अन्य समस्या भी हो सकती है दांत में कीड़ा लापरवाही, ज्यादा मीठा खाने से और कभी कभी तो हम कारण भी नही जान पाते की दांत में कीड़ा क्यों लगा है पर यह एक गंभीर समस्या है

दांत में लगे कीड़े धीरे धीरे आपकी दांत की सतह पर जाने लगते है और एक समय के बाद वह दांत की जड़ को भी ख़राब कर देते है | जिसके बाद आपको गंभीर परेशानियों को झेलना  और तो और बहुत महंगे-महंगे ट्रीटमेंट का सहारा लेना पड़ता है

इस परेशानी को समय रहते जितनी ज़ल्दी हो सके ख़त्म करने का प्रयास करे

 

फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले
Alum Benefits For Teeth in hindi

 

अनुक्रम

फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले – Fitkari se dant ka kida kaise nikale

यह तो आप जानते ही होंगे की फिटकरी हमारे दांतों के लिए लाभकारी है इसलिए  तो इसका उपयोग मंजन में भी किया जाता है, आम दांत से जुडी समस्या के लिए फिटकरी के पानी का गरारा लेने की भी सलाह दी जाती है

अब जहा फिटकरी के इतने फायदे है तो अवश्य ही इससे दांत के कीड़े भी ख़त्म हो सकते होंगे तो आइये जानते है  फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले

 

फिटकरी से दांत का कीड़ा निकालने के उपाय 

1) कॉटन का कपडा और फिटकरी के पाउडर से दांत का कीड़ा निकाले 

  • फिटकरी के पाउडर को खरीदे या तो उसके पत्थर को पीस कर फिटकरी का चूर्ण बना ले इसे चूरन या पाउडर कह सकते है
  • इस पाउडर को कॉटन के कपडे में लपेट कर अपने उस दांत में दबा ले जिसमे कीड़ा लगा है
  • ध्यान दे की कॉटन के छोटे से कपडे में सिर्फ कुछ मात्रा में फिटकरी का पाउडर डाल के एक छोटी सी पोटली जैसा बनाले और इस बात का ध्यान रखे की उस से फिटकरी निकलें न
  • इस कॉटन के कपडे में रखा फिटकरी दांत में रखने से एक तो ये आपके पेट में ज्यादा मात्रा में नही जाएगा और दूसरी बात यह कीटाणुओं को मारने का काम करता है यह फिटकरी आपके दांत में मौजूद उन सब जीवाणुओं को मार देगा जो फिटकरी के संपर्क  में आयेंगे
  • इसे प्रतिदिन 5 से 7 मिनट तक अपने मुह में रखे आपके दांत के जितने अन्दर कीड़ा गया होगा उतना ही समय लगेगा अगर कीड़ा अभी लगना शुरू ही हुआ होगा तो यह ज़ल्दी असर दिखायेगा पर यदि कीड़ा बहुत अन्दर तक चला गया है तो थोडा समय दीजिए और नियमित करते रहिये
  • आप इस उपाय को ज्यादा से ज्यादा एक महीने तक कर सकते है उससे ज्यादा मत करियेगा क्योंकि फिटकरी थोड़ी थोड़ी मात्रा में आपके पेट में जाता रहेगा और बहुत ज्यादा मात्रा में जाने पर यह आपके लिए हानिकारक भी है पर एक महीने तक बिना किसी च्निता के आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
  • आपके दांत में कैसे भी कीड़े लगे हो आपको समय के साथ आराम दिखेगा
  • अगर आप यह उपाय कर रहे है तो दिन में कमसे कम एक बार करे और ज्यादा से ज्यादा दो बार इस उपाय को कर सकते है

2) फिटकरी के पानी से दांत का कीड़ा निकाले 

  • क्या आप जानते है फिटकरी के पानी से गरारा करने पर बहुत सी समस्याएँ दूर होती है
  • फिटकरी के पत्थर को पानी में रखिये थोड़े समय बाद उस पत्थर को निकाल दीजिए और पानी से नियमित और दिन में 3 बार गरारा करिए आपके मुह की हर समस्या दूर होगी और साथ में कीड़े से भी मुक्ति मिलेगी
  • यह बहुत ही असरदार और ऐसा तरीका है जिससे एक लम्बे समय तक कोई नुक्सान नही होगा

3) फिटकरी के साथ चूना के उपयोग से दांत का कीड़ा निकाले 

  • फिटकरी और चूने को समान मात्रा में मिलाइए आप फिटकरी के पत्थर को तो इस्तेमाल नही कर पाएँगे इसलिए फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल करें
  • आपको फिटकरी के पाउडर और चूने को मिला कर थोडा सा पानी डाल कर पेस्ट बना लेना है
  • इस पेस्ट को अपने दांत के बने गढ़े में लगा दीजिए आपको अब अपनी लार अन्दर नही लेनी
  • अपना मुह खुला रखे और जितनी भी लार बन रही है उसको मुह से बहार निकाल दे हमने फिटकरी को सीधा लगाया है इसलिए इससे बहुत ज़ल्दी असर दिखेगा
  • पांच मिनट तक मुह में बनने वाली लार को बाहर निकालते रहे और 5 मिनट बाद अपना मुह अच्छे से साफ़ कर ले
  • आप दोबारा मंजन कर सकते है जिससे दांत में गया चूना और फिटकरी का पेस्ट बाहर आ जाएगा
  • यह उपाय थोडा कठिन है पर इसका असर बहुत ज़ल्दी होता है
  • इस उपाय को ज्यादा से ज्यादा दो हफ्ते और कम से कम 1 हफ्ते तक कर सकते है उससे ज्यादा करने में हानि है
  • एक दिन में बस एक बार इस उपाय को करे

4) फिटकरी के पाउडर से दांत का कीड़ा निकाले 

  • आप फिटकरी के पाउडर का सीधा भी प्रयोग कर सकते है
  • आप फिटकरी के पाउडर को कम मात्रा में उस जगह पर भर ले जहाँ दांत में कीड़ा लगा है
  • कूल पांच मिनट तक अपने मुह को खुला रखे और सारी लार को बहार आने दे
  • पांच मिनट बाद अपने मुह को धुले और मंजन कर ले ताकि फिटकरी का सारा पाउडर बाहर आ जाये
  • यह उपाय अभी तक सबसे असर्मंद उपाय है पर सावधानी की बात ये है की इसका उपयोग प्रतिदिन मत करिये
  • एक दिन छोड़ के इसका उपयोग करिए आप एक दिन छोड़ कर ज्यादा से ज्यादा दो महीने इसका इस्तेमाल करिए आपकी समस्या का हल ज़रूर होगा

5) फिटकरी और सरसों के तेल से दांत का कीड़ा निकाले 

  • आपको इस उपाय में भी पेस्ट ही बनाना है पर पेस्ट सरसों के तेल और फिटकरी से बनाना है
  • थोड़ी सी मात्रा में फिटकरी ले लीजिये उसमे दो या तीन बूँद सरसों का तेल डालकर पेस्ट बना लीजिये
  • इस पेस्ट में आपको बिलकुल भी पानी का उपयोग नही करना है
  • इसमें भी आपको इसे जिस दांत में कीड़ा लगा है वह पर लगना है और मुह खुला रखना है ताकि उस पेस्ट से जुडी लार आपके पेट में न जाए
  • जो भी आपके मुह में लार बने उसे बहार निकाल दीजिए और ऐसा 5 मिनट तक करते रहिये
  • उसके बाद अपने मुह की सफाई कर लीजिये जिससे सारा पेस्ट बाहर आ जाए और आपकेर पेट में ज्यादा न जाये
  • यह बहुत ही असरदार और कम नुक्सान पहुँचाने वाला तरीका है
  • इसका उपयोग दिन में एक बार करे और रोजाना के हिसाब से एक महीने तक इसका प्रयोग कर सकते है उससे ज्यादा इसका प्रयोग न करे
  • हमने इसमें एक और तरीका बताया है  जिससे आप Fitkari se dant ka kida kaise nikale जान सकते है

6) फिटकरी के पत्थर से दांत का कीड़ा निकाले 

  • फिटकरी के पत्थर को छोटे टुकड़े में तोडिये
  • उसको उस जगह पर रख दीजिए जहाँ पर कीड़ा लगा है
  • आप देखेंगे की धीरे धीरे उस पत्थर से लार आपके दांत के गड्ढे में जा रही है
  • ऐसा 10 मिनट तक करिये और थोड़े थोड़े समय पर मुह खोलकर सारी लाल बाहर निकाल दीजिए ऐसा आप संवेदनशीलता के लिए भी कर सकते है
  • इससे कोई नुक्सान नही है पर दिन में एक या दो बार करिए और महीने में जब आपका मन करे या नियमित रूप से भी कर सकते है

7.फिटकरी और सेंधा नमक से दांत का कीड़ा निकाले 

  • इसमें आपको मंजन करने के लिए एक पाउडर बनाना है
  • सबसे पहले फिटकरी  के पाउडर को तवा पर भून ले आपको इसको धीमी सेक पर थोड़े समय के लिए भूनना है इसको भून कर बस थोडा भूरा करना है ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट के लिए ही भूने
  • फिर इसको ठंडा करे
  • उसके बाद इसमें एक प्रचुर मात्रा में सेंधा नमक मिला दे सेंधा नमक फिटकरी के पाउडर से आधा होना चाहिए
  • अब आपका मंजन करने योग्य मिश्रण तैयार है
  • रोजाना 15 दिन के लिए सुबह और शाम इससे मंजन करे
  • आपको आराम अवश्य दिखेगा

हमें आशा है किन आप अब जान गए होंगे की फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले


फिटकरी का हमारे दांतों पर असर

फिटकरी का हामरे दांतों पर कोई बुरा असर नही है इसलिए तो इसका इस्तेमाल हर जगह होता है

फिटकरी का इस्तेमाल हमारे खाने में, हमारे मंजन में और भी बहुत जगह होता है

पर फिटकरी को अमृत मान लेना भी ज़रूरी नही भले ही इसके बहुत फायदे है पर किसी भी चीज़ का इस्तेमाल ज़रुरत से ज्यादा नही करना चाहिए

इसलिए फिटकरी का तबतक कोई नुक्सान नही है जबतक इसको बहुत ज्यादा मात्रा में न इस्तेमाल किया जाये और जितना हो सके फिटकरी को सीधे अपने शरीर के अन्दर जाने से रोकिये थोडा बहुत चला जाये तो कोइ बात नही पर जान बूझ के शुद्ध फिटकरी के सेवन से बचे


दांत में कीड़े लगने का कारण

दांत में कीड़ा बहुत से कारणों के कारण लगता है हमने आपको कीड़ा लगने के चार  महत्वपूर्ण कारण बताये है

  • हमारे दांत में थोड़ी सी जगह होती है और खाना खाने के बाद कुल्ला न करने के कारण खाने के कुछ अंश रह जाते है वह दांत में जो जगह होती है वही जाके एकत्र हो जाते है और ज्यादा समय तक पड़े रहने की वजह से उस जगह पर कीड़ों का जन्म हो जाता है यह कीड़े आपके दांत को ही खाना शुरू कर देते है आपका दांत अन्दर से खोंखला होने लगता है
  • मीठा खाना भी कीड़ा लगने का एक बहुत बड़ा कारण है मीठा खाने वालों के दांतों में  सबसे ज़ल्दी कीड़े लगते है मीठा कीड़ो को सबसे ज़ल्दी जन्म और आमंत्रण देता है जो लोग टॉफ़ी, चॉकलेट आदि का सेवन करते है और अपने मुह को साफ़ नही रखते ऐसे लोगो के दांतों के बीच में कीड़े पड जाते है
  •  साफ़ सफाई न रखना अर्थात कुछ भी खाना और बिलकुल भी अपने मुह के अन्दर की गन्दगी का ध्यान न रखना भी कीड़ा लगने का एक मुख्य कारण है कीड़े गन्दगी से भी लगते है अगर आप अपने मुह को साफ़ नही रखेंगे तो ज़रूर न आपके दांत स्वस्थ रहेंगे न ही ज्यादा दिन तक आप अपने दांतों का सुख भोग पाएँगे इसलिए अपने मुह की साफ़ सफाई भी किया कीजिए यही से सब खाना आपके शरीर में जाता है इसका साफ़ होना तो ज़रूरी ही है
  • डॉक्टर दो समय ब्रश करने की सलाह देते है ताकि आपका मुह हर तरह की गन्दगी और खाने या मीठी चीजों के अंश से मुक्त रहे पर बहुत लोग एक समय ही ब्रश करते है यह भी कीड़ा लगने का कारण है और अगर आप ब्रश कर रहे है तो अच्छे से करिये लापरवाही से ब्रश करने का कोई फायदा नही है

दांत में कीड़ा लगने के लक्षण 

दांत में कीड़ा लग गया है और अगर आपको समय पर इसकी जानकारी नही होगी तो यह बढ़ता ही जाएगा इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपके दांत स्वस्थ है या नही

हमने दांत में कीड़ा लगने के कुछ लक्षण बताये है अगर आप भी इन लक्षणों को देख रहे है तो अपने डॉक्टर से सलाह लीजिये या घरेलु उपाय भी कर सकते है पर इसको अनदेखा करना बिलकुल भी सही नही है

  • दांत का दर्द

जब दांत में कीड़ा लग जाता है तो अनियमित रूप से आपके दांत में दर्द रहेगा यह दर्द आपके गले तक भी पहुच सकता है आपको हो सकता है की ये पता न चले की दर्द असली में हो कहाँ से रहा है पर पूरा मुह सब दांत और मसूड़े सब दर्द दे रहे है ऐसा महसूस होगा

ऐसा अनियमित रूप से होना भी दांत में कीड़ा लगने की निशानी है दांत में एक तरफ से जहाँ कीड़ा लगा है वहाँ से कुछ खाया पीया भी नहीं जाएगा

  • झनझनाहट

दांतों में ठंडा और गरम खाने पर झनझनाहट होना भी दांतों में कीड़ा पड़ने के लक्षण है और जिस तरफ के दांत में कीड़ा लगा है उस तरफ तो ठंडा या गरम पड़ते ही एक असहनीय चुभने वाली पीड़ा होती है कभी कभी तो सामान्य खाना भी चुभन देने लगता है

  • काले धब्बे और गड्ढे

जिस दांत में कीड़ा लगा है उस दांत की जगह पे काला हो जाता हगे और एक गड्ढे पड जाते है जिन गड्ढों को आप शीशे की सहायता से या किसी और की साहयता से भी देख सकते है ज्यादा करके कीड़े हमारे सबसे मजबूत और बड़े दांतों में पड़ते हसी जो सबसे किनारे होते है हमारे मुह में कुल 8 ऐसे दांत होते है जिनके बीच में जगह भी होती है और तो और यह बड़े भी होते है और इन्ही दांतों की सहायता से हम कूचते है यह सबसे ज्यादा खाने या मुह में जाने वाली चीज़ों के संपर्क में आते है

  • खाते समय दर्द

कुछ कूचते समय सबसे ज्यादा दर्द होना भी कीड़े पड़ना का लक्षण है क्योंकि कीड़े पड़ने के कारण आपके दांत कमज़ोर हो जाते है और यह आम प्रक्रिया में भी दर्द पैदा करते है तो कुछ खाते समय दर्द होना भी कीड़े पड़ने का ही लक्षण है


दांत का कीड़ा हटाने का घरेलु उपाय

कुछ घरेलु उपाय भी है जिससे दांत से कीड़ा निकाला जा सकता है हम आपको फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले ये तो बता ही चुके है अब बिना फिटकरी के और अन्य चीज़ों का इस्तेमाल करके दांत का कीड़ा कैसे निकाले आइये देखते है

  • लौंग का तेल

लौंग को दर्द से राहत देने के लिए जाना जाता है और इसका उपयोग दांत के दर्द को कम या ख़त्म करने के लिए होता है लौंग के तेल से दिन में 3 या 4 बार अपने दांत के प्रभावित हिस्से पर मसाज करे ऐसा करने से आपको ज़ल्द ही आपके दांत के दर्द से राहत मिलेगा

  • नीम

नीम को तो आयुर्वेद में औषधी समझा गया है इसके बहुत फायदे है इसके पत्तों को रोज खाली पेट चबाने से आपके दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते है यह मुह के अन्दर रहने वाले सब कीड़ों को मार देता है जिससे आपके दांतों और मसूड़ों की सेहत बनी रहती है

  • नारियल का तेल

नारियल के तेल से कुल्ला करने पर भी बहुत फायदा मिलता है

आपको नारियल का तेल दिन में एक बार कमसे कम 5 मिनट के लिए अपने मुह में रखना है और उसको अपने मुह के हर एरिया में घुमाना है और उसके बाद कुल्ला कर देना है इससे भी बहुत आराम मिलता है

  • हल्दी

हल्दी को जीवाणु को मारने के लिए भी जाना जाता है यह कर प्रकार के कीटाणु और जीवाणु को मारने में सक्षम है

हल्दी और सरसों के तेल का पेस्ट बना लके इसको 15 मिनट के लिए अपने दांत पे लगा ले और अपने मुह को खुला रखे ताकि लार बहार जाती रहे

हल्दी हमारे स्वस्थ्य के लिए बिलकुल हानिकारक नही है तो यदि इसका कुछ अंश मुहं में चला भी जाए तो भी कोई चिंता की बात नही है

  • आंवला

आवले का पेस्ट बना के अपने दांत के गड्ढे में भर दे और इसको भरा रहने दे आप इसको लगाने के बाद भी अपने रोजाना ज़िन्दगी को जी सकते है

इसका कोई नुक्सान नही है इसलिए इसका आपके शरीर में जाने से भी कोई फरक नही पड़ता उल्टा आवंला हमारे शरीर और दांतों के लिए लाभकारी है

आप दिन में एक आंवला भी खा सकते है इससे आपके दांतों की सेहत बनी रहेगी और आपको ज़ल्द ही अपनी दांत की हर समस्या से आराम मिल जाएगा

  • लह्सुन

दांत में लगी समस्या से छुटकारा पाने के लिए  लहसुन भी बहुत कारीगर है यह हर तरक के संक्रमण या कीटाणु को मारने में सक्षम है

आप लहसुन का पेस्ट बना कर अपने दांतों के छेड़ में भर दे और इसको 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दे इसके अंश के पेट में जाने से भी कोई दिक्कत नही है

और 20 मिनट बाद कुल्ला कर ले ऐसा नियमित एक हफ्ते करने पर आपको पक्का ही कीड़ों की समस्या से राहत मिलेगा

  • मुलेठी

मुलेठी का भी इस्तेमाल कीड़े की समस्या से छुटकारा पानने के लिये किया जाता है आप मुलेठी के टुकड़े को पीस कर पाउडर बना के रख ले और नियमित दिन में दो बार इससे ब्रश करे आपको एक हफ्तें में ही असर दिखना शुरू हो जाएगा  मुलेठी की भी हमारे आयुर्वेद में बहुत महत्ता है

हमने आपको जो भी उपाय बताये है उसमे से एक भी उपाय आपकी सेहत को नुक्सान पहुचने वाला नही है इसमें से तो बहुत से उपाय सीधा आयुर्वेद से है इसलिए आप इनका इस्तेमाल चिंता मुक्त होकर कर सकते है


दांत में से कीड़ा निकालते समय घरेलु उपाय इस्तेमाल करते समय सावधानी

  • किसी भी उपाय का इस्तेमाल उसके दिए समय से ज्यादा मत करिए क्योंकि भले ही इस चीज़ के प्रचुर मात्रा में नुक्सान नही है पर किसी भी चीज़ की अति से नुक्सान ही होता है
  • अगर उपाय करने से आपको कोई नुक्सान दिख रहा है तो उसको वही पर रोक दीजिए इसका कारण ये है की हो सकता है आपको उस चीज़ से एलर्जी हो या वह चीज़ आपको सूट न कर रही हो
  • अगर उपाय से फायदा न हो तो एक उपाय को छोड़ कर दूसरा उपाय और दुसरे उपाय को छोड़ कर तीसरा उपाय करने की आवशयकता नही है यह सभी उपाय कारीगर है अगर एक से फायदा नही है तो दुसरे का इस्तेमाल भले कर ले पर अगर दुसरे से भी फायदा नही है तो यही रुक जाइये हो सकता है अब आपकी समास्या आम नही रह गयी समस्या के बहुत बढ़ जाने पर ही ऐसा होता है इसलिए अब सीधा दांत के डॉक्टर को दिखाइए और पूरा इलाज करवाइए

 

FAQs – Fitkari se dant ka kida kaise nikale in Hindi

सवाल : क्या फिटकरी से दांत गिर जाते है ?

फिटकरी से ऐसा कोई नुक्सान नही होता हो सकता है आपके दांत की कमजोरी की वजह से ऐसा लग रहा हो पर फिर भी फिटकरी एक एसिड के गुण रखता है इसलिए इसका ज़रुरत से ज्यादा उपयोग ज़रूर नुकसान दायक है

सवाल : दांतों की कैविटी को कैसे दूर करे ?

दांतों की कैविटी को दूर करने के बहुत से घरेलु और उपयोगी उपाय है

आप फिटकरी और सरसों का लेप बना कर अपने दांत पर लगा सकते है, हल्दी और सरसों के लेप का भी इस्तेमाल कर सकते है, नीम की पत्ती को कूचने से भी आराम मिलता है, आंवला को कूचना भी बहुत उपयोगी है आदि उपायों से कैविटी को दूर कर सकते है

सवाल : फिटकरी से दांत को क्या फायदे होते है? 

फिटकरी आपके मुंह से हर प्रकार के कीटाणु और जीवाणु को मारने में उपयोगी है यह आपके दांतों को मजबूत बनाने में सहायक है और तो और इससे मसूड़े भी स्वस्थ रहते है

सवाल : दांत में कीड़े कैसे लगते है ?

मुह की सफाई न करने से, खाने के बाद कुल्ला न करने से, सही से ब्रश न करने से और अत्यधिक मीठा खाने से दांत में कीड़े लगते है यह आपके दांत को अन्दर से खोखला कर देते है जिससे बहुत दर्द और परेशानी का सामना करना पड़ता है

सवाल : दांतों को मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए ?

क्या आपको पता है की हामरे दांत सबसे ज्यादा कैल्शियम से स्वस्थ रहते है इसलिए कैल्शियम  को खाना दांतों की सेहत के लिए अच्छा है

आप कैल्शियम युक्त भोज, दूध, फल आदि का सेवन करिए इससे आपके दांत और आपकी हड्डियाँ सब मजबूत रहेंगी

सवाल : फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले ?

हमने  6 सबसे ज्यादा प्रभावी और सुरक्षित उपाय बताये है जिससे आप फिटकरी की सहायता से अपने दांत के कीड़े निकाल सकते है

  1. कॉटन का कपडा और फिटकरी के पाउडर से
  2. फिटकरी और सेंधा नमक से
  3. फिटकरी के पाउडर से
  4. फिटकरी और सरसों के तेल से
  5. फिटकरी के पत्थर से
  6. फिटकरी और सरसों के तेल से

 

Conclusion

इस लेख में आपने फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले के बारे में जाना आशा करते है | आप Fitkari se dant ka kida kaise nikale जैसे महत्वपूर्ण विषय की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें

हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने अमूल्य सुझावों को हमारे सुझाव बॉक्स में जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार की सकारात्मक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में वृद्धि करते रहे। धन्यवाद

 

error: Content is protected !!