Heart kis side hota hai : वैसे तो संपूर्ण मानव शरीर ही आज तक भी वैज्ञानिकों के लिए एक पहेली बना हुआ है परंतु मानव हृदय भी किसी रोचक पहेली से कम नहीं है क्योंकि इसके कार्य करने से लेकर इसके आकार तक वैज्ञानिकों में अब तक मतभेद हैं
जैसे कि मानव हृदय किस साइड होता है क्या मानव का हृदय दाएं और होता है मानव हृदय कैसे काम करता है इत्यादि प्रश्नों पर भी वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों के अलग-अलग विचार हैं
परंतु सामान्य जानकारियां हर व्यक्ति के पास उपलब्ध है कि हृदय का क्या काम होता है और यह किस साइड में होता है आदि
बहुत से लोगों को मानव हृदय के बारे में कुछ गलत जानकारियां भी होती हैं जैसे कि कहा जाता है कि पुरुषों का हृदय दाएं और होता है
वही गर्भवती महिलाओं में हृदय कमजोर हो जाता है, परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं होता है क्योंकि एक पुरुष और स्त्री का शरीर एक जैसा ही हैं
अगर उसमें से जननांगों को हटा दिया जाए, तो फिर ऐसे में हृदय कैसे अलग हो सकता है यह सोचने वाली बात होगी
आज के इस लेख में हम इसी हार्ट से संबंधित कुछ विशेष जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे जिसका मुख्य विषय रहेगा Heart kis side hota hai
अनुक्रम
Heart kis side hota hai – हार्ट किस साइड होता है
किसी भी स्वस्थ इंसान के शरीर के बाएं और यानी कि लेफ्ट साइड में हार्ट होता है और कई लोगों को कई बार यह भ्रम भी रहता है कि क्या उनका हृदय दाएं और है या बाईं और परंतु अधूरी जानकारी के अभाव में वह कई बार इसे अपने दाएं और बता देते हैं
इंसान के अलावा ऐसे बहुत से दूसरे जानवर हैं जिनमें की हार्ट उनके शरीर के राइट साइड यानी कि दाएं और हो सकता है जैसे कि मेंढक या फिर मगरमच्छ इत्यादि
अगर आपको यह पता करना हो कि आपके शरीर में हृदय किस और हैं तो आप अपनी छाती के दोनों और हाथ रखे और जिस ओर से आपको धक धक की आवाज सुनाई दे उस और ही आपका हृदय होगा
हार्ट की स्थिति और आकार
एक मानव दिल का आकार एक बंद मुट्ठी की तरह होता है जो कि एक ओर से दो पाइप तो वहीं दूसरी ओर से भी दो पाइप की संरचना से बना होता है
और जब भी हम इसका चित्र देखते हैं तो यह दो रंगों में दिखाई देता है पहला लाल और दूसरा नीला क्योंकि यह दोनों रंगों की सूक्ष्म नलिकाए ही हमारे पूरे शरीर में फैली रहती हैं
जब भी हम अपने दोनों हाथों की मुट्ठियो को बंद कर आपस में जोड़ लेते हैं तो हमें एक मानव हृदय की आकृति प्राप्त होती हैं और किसी भी स्वास्थ्य मनुष्य के शरीर में हृदय उसके शरीर के समानांतर की तुलना में उसकी बाई ओर होता है
हार्ट का काम
एक मानव शरीर में स्वस्थ हृदय का काम पूरे शरीर की कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त को ऑक्सीजन से भरे रक्त के बनाने का होता है
यानी कि शरीर का पूरा रक्त यहां पर ऑक्सिजनेटेड होने के लिए आता है और यहीं से पूरे शरीर में जाता है क्योंकि हमारे शरीर में श्वसन केवल फेफड़ों में ही नहीं बल्कि शरीर की प्रत्येक कोशिका में होता है तो ऐसे में शरीर की हर कोशिका तक ऑक्सीजन इसी रक्त के माध्यम से पहुंचती हैं
इस प्रकार से हार्ट का काम पूरे शरीर में ऑक्सीजन से युक्त रक्त को पहुंचाने का होता है जो कि यह छोटी-छोटी नलिको या आर्टिरीज के माध्यम से करता हैं
हार्ट की स्थिति कैसे जानें
अपने शरीर में हृदय की स्थिति जानने के लिए आप सीधी अवस्था में खड़े हो जाए या लेट जाए
उसके बाद सामान्य स्टेथोस्कोप की सहायता से भी आप अपनी दिल की धड़कन को सुनते हुए हार्ट की स्थिति को जान सकते हैं कि वह किस और स्थित हैं
इसके अलावा आप अपनी हथेलियों को सीधा रखते हुए अपनी छाती के दोनों और रखें और साथ ही अपने वक्ष स्थल पर जिस और आप धड़कन की ध्वनि को महसूस करते हैं उस और ही आपका ह्रदय होगा
दिल की सामान्य स्थिति
किसी भी मानव के शरीर में उसका ह्रदय उसकी शरीर की तुलना में उसके हाथों के बाई और स्थित होता है और जिसका अंदाजा वह चलते हुए या दौड़ते हुए भी लगा सकता है
क्योंकि इस दौरान धड़कने की गति तेज हो जाती हैं और कोई भी व्यक्ति आसानी से यह पता लगा सकता है कि उसके शरीर में हृदय किस ओर स्थित है
वही बहुत ही दुर्लभ केसेज में ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति के दाएं और यानी कि राइट साइड में हृदय हो और अगर ऐसा हो भी जाता है तो इससे पूरे शरीर का स्वसन तंत्र और हृदय तंत्र भी प्रभावित होता है
हार्ट अटैक के लक्षण
जैसा कि हम हृदय की संरचना के बारे में पढ़ चुके हैं कि यह 4 पाइपों के द्वारा जुड़ा होता है और हृदय में जिस पाइप के द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड युक्त ब्लड आता है, अगर वहां पर किसी प्रकार का ब्लॉकेज आ जाए तो ऐसे में हार्टअटैक आने की संभावना रहती हैं
मानव हृदय में ऐसे ब्लॉक आ जाने के सबसे बड़े कारण होते हैं कोलेस्ट्रोल का बढ़ जाना है, साथ ही ब्लड प्रेशर का बढ़ जाना तो ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए और चिकनाई एवं कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन का त्याग करना चाहिए
इन ब्लॉकेज के कारण कई बार ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है तो कई बार ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा लो भी हो जाता है क्योंकि रक्त को गुजरने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता है
हार्ट दर्द के कारण
मानव हृदय में दर्द के कई कारण हो सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं :
- अत्यधिक हाई ब्लड प्रेशर के कारण हृदय का दर्द हो जाता है
- हृदय की एड्रेस में ब्लॉक के जाने के कारण ऐसा हो सकता है
- बहुत तेज धड़कन बढ़ने के कारण भी हृदय में दर्द उत्पन्न हो सकता है
- घी एवं तेल का अत्यधिक सेवन करने के कारण कई बार कोलेस्ट्रॉल हाई हो जाने के कारण भी हार्ट के दर्द का कारण हो जाता है
- हृदय की आर्टिज में ब्लॉकेज आने के कारण भी यह दर्द उत्पन्न हो सकता है
- मानव ह्रदय के एक ओर से कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त का अधिक प्रवाह होने के कारण भी हृदय का दर्द हो सकता है
हार्ट के दर्द का इलाज
हृदय के दर्द का इलाज सबसे पहले इस बात पर निर्भर करता है कि वह दर्द किस कारण से हो रहा है
जैसे कि अगर हृदय में उठने वाला दर्द आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण हो रहा है तो ऐसे में डॉक्टर द्वारा स्टैंड को फिट किया जाता है
जो कि कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त को निकलने के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करते हैं
वहीं पर समस्या बहुत अधिक गंभीर हो जाने पर हृदय की बीमारियों में बाईपास सर्जरी भी की जाती हैं जिसमें की मानव के शरीर कि किसी अन्य आर्टरीज को लेकर हृदय में फिट किया जाता है
पुरुषों में दिल किस साइड होता है
बहुत से अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगों में यह मिसकनसेप्शन बना हुआ है कि महिलाओं का हृदय दाएं और और पुरुषों का हृदय बाई और होता है
परंतु ऐसा बिल्कुल गलत है क्योंकि यदि महिलाओं एवं पुरुषों के जननांगों को हटा दिया जाए तो उनके शरीर की आंतरिक बनावट लगभग एक ही प्रकार की होती हैं तो ऐसे में यह संभव नहीं है कि किसी भी महिला का हृदय दाएं और हो और किसी पुरुष का हृदय बाई और हो
साथ ही हमें इमोजी में जिस प्रकार के हृदय की आकृति दिखाई देती हैं वह बिल्कुल गलत हैं क्योंकि यह कभी भी एक समान समतल आकृति का नहीं होता है और साथ ही इसमें जो पाइप लगे होते हैं, वह भी मांसपेशियों के होते हैं
लड़कियों में दिल किस साइड होता है
सामान्य अन्य मनुष्यों की तरह लड़कियों में भी हृदय का स्थान उनके शरीर के लेफ्ट साइड में यानी कि बाएं और ही होता है तो ऐसे में इस भ्रम को भी दूर किया जाना बहुत जरूरी है की लड़कियों का हृदय दाएं और होता है
लड़के और लड़कियों के बीच में जब भी दिल की बात होती है तो ऐसी बचकानी बातें होना स्वभाविक हैं परंतु वैज्ञानिक रूप से एवं डॉक्टर्स के अनुसार यह केवल एक फेक इंफॉर्मेशन से ज्यादा कुछ भी नहीं है
गर्भधारण के समय दिल किस साइड होता है
किसी भी गर्भधारण की हुई महिला के शरीर में भी हृदय की स्थिति एक सामान्य मनुष्य की तरह बाई और यानी कि लेफ्ट साइड में ही होती हैं
परंतु सामान्य धड़कन की बजाए उसके दिल के धड़कने की रेट थोड़ी बढ़ जाती हैं क्योंकि गर्भवती महिला के शरीर का वजन भी इस दौरान सामान्य वजन से अधिक होता है
साथ ही अपरा या प्लेसेंटा नाड के द्वारा उसका बच्चा भी उससे जुड़ा रहता है तो उसके शरीर का भी पोषण महिला के शरीर से ही होता है
जब हार्ट का दर्द गंभीर हो
यदि मानव हृदय की बीमारी या दर्द गंभीर हो तो इसे किसी से भी छुपाने से बचना चाहिए और किसी अच्छे से कार्डियोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए
क्योंकि वर्तमान समय में हार्टअटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है अनुचित खानपान और बिना ढंग से जी जाने वाली जीवनशैली
अगर हृदय का दर्द ब्लॉकेज के कारण उठ रहा हो तो कार्डियोलॉजिस्ट की सलाह लेकर तुरंत ही हृदय में स्टैंड्स को फिट करवा लेना चाहिए
जिससे कि आने वाले समय में हृदय को कोई और परेशानी ना हो और साथ ही खानपान का पूरा ध्यान रखते हुए प्रातः काल व्यायाम और योगा को बढ़ावा देना चाहिए
मनुष्य द्वारा खानपान में ऐसी वस्तुओं का सेवन करना चाहिए जिससे कि रक्त पतला होता है क्योंकि बहुत ज्यादा रक्त गाढ़ा होने के कारण मानव हृदय से नहीं गुजर पाता और जिस कारण से ब्लॉकेज की समस्या भी हो जाती हैं
तो ऐसे में खून को पतला करने के लिए लहसुन की कच्ची कलियों का सेवन भी सुबह-सुबह किया जा सकता है जो कि रक्त को पतला करने का एक प्राकृतिक उपाय मानी जाती हैं
FAQs : Heart kis side hota hai
सवाल : शरीर में किस SIDE होता है दिल
किसी भी मानव का हृदय उसके बाएं तरफ यानी कि लेफ्ट साइड में होता है
सवाल : क्या किसी का हार्ट दाएं और या राइट साइड भी होता है?
ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है क्योंकि ऐसा होने के कारण हृदय की समस्त गतिविधियां भी बदल जाती हैं
सवाल : हार्ट अटैक किस कारण से होता है?
मानव हृदय की आर्टिरीज में ब्लॉकेज होने के कारण शुद्ध रक्त और अशुद्ध रक्त का प्रवाह हार्ट मे नहीं होता है, जिस कारण से हार्ट अटैक आ जाता है
सवाल : क्या पुरुषों का हृदय दाई और या राइट साइड में होता है?
यह बिल्कुल असत्य एवं गलत कथन हैं क्योंकि कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा गया है कि पुरुषों का हृदय दाई और होता है परंतु वैज्ञानिक रूप से यह सत्य नही है
सवाल : गर्भवती महिला के हृदय में क्या क्या परिवर्तन आता है?
सामान्य महिला के मुकाबले गर्भवती महिला के हृदय में रक्त का प्रवाह थोड़ा तेज होता है
सवाल : एक मानव शरीर में हृदय का मुख्य कार्य क्या होता है?
मुख्य रूप से हार्ट हमारे शरीर के पूरे रक्त को शुद्ध करण का काम करता है जो कि कार्बन डाइऑक्साइड से भरे हुए रक्त को दूसरी ओर से ऑक्सीजन युक्त रक्त के द्वारा बाहर निकाल देता है
सवाल : मानव हृदय का आकार कैसा होता है?
अगर हम अपने दोनों हाथों को मिलाकर इस की मुट्ठियो को बंद कर ले तो हमें मानव हृदय का शेप मिल जाएगा और कुछ इसी प्रकार का मानव हार्ट होता है
Conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से हमने देखा कि Heart kis side hota hai और क्यों हमारे शरीर में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
हमने यह भी जाना कि दिल हमारे शरीर का मुख्य अंग होता है, जो हमारी जीवन शक्ति का स्रोत होता है। इसे हमारी सांसों को खून से ओकर कर विभिन्न अंगों तक पहुंचाने का कार्य करता है।
दिल बायोलॉजी में बाईं ओर स्थित होता है, हालांकि इसका आकार और आयाम हमारे शरीर के व्यक्तित्व और शारीरिक स्वस्थ्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
हमने देखा कि दिल के दो संकुचित और बड़े हिस्से होते हैं, जिनमें से प्रत्येक हिस्सा अपने-अपने कार्यों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार होता है।
इस ब्लॉग से हमने यह भी जाना कि दिल के बीमारियों के कारण और लक्षण क्या हो सकते हैं और उनकी चिकित्सा की आवश्यकता क्या हो सकती है।
यह लेख हमें यह भी याद दिलाता है कि हमें अपने दिल की देखभाल करनी चाहिए, जैसे नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और स्ट्रेस प्रबंधन करके। यह हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें इसे स्वस्थ और सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए।
उम्मीद करते है आप को हमारा यह लेख पसंत आया होगा यदि आप के मन में इस लेख संबंधित कोई भी सवाल होगा तो आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर जवाब देने की कोशिश करेंगे | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया