Locomotor Disability meaning in Hindi – लोकोमोटर विकलांगता का अर्थ ?

Locomotor Disability meaning in Hindi : DISABILITY का अर्थ अक्षमता अर्थात  विकलांगता होता है,

विकलांगता शरीर तथा दिमाग की एक अवस्था है जिसमे व्यक्ति के शरीर तथा दिमाग की कुछ गतीविधियों पे या तो रुकावट आती है या तो वह गतीविधियां पूरी तरह से रुक जाती है

Disability (विकलांगता) विस्तृत रूप में दो प्रकार की होती है यह कभी-कभी दिमाग की अक्षमता होती है तथा कभी-कभी यह शरीर से अक्षमता होती है

आज के लेख में हम Locomotor disability meaning क्या होता है Locomotor disability का Hindi मतलब क्या होता है

इसके अलवा लोकोमोटर विकलांगता की परिभाषा और अर्थ क्या है

इस पर विस्तार में चर्चा करेंगे यदि आप भी Locomotor disability के बारे में जानने की कोशिश कर रहे है तब आप सही जगह आये है

क्यों की आज हम विकलांगता के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार में साझा करने जा रहे है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Locomotor Disability Meaning in Hindi 

 

Locomotor Disability meaning
Locomotor Disability Meaning kya Hai

 

शारीरिक अक्षमता (Physical Disability)

जब हमारा शरीर कुछ करने में असमर्थ होता है तो उसे शारीरिक अक्षमता कहते है

  • गामत अक्षमता 

गामत अक्षमता का तात्पर्य हमारे शारीरिक अंगो का काम करना छोड़ने से है, इसमें हम अपने शरीर के कुछ अंगो पर अपना नियंत्रण खो देते है

  • दृष्टी का कम होना 

इसमें हमारी दृष्टी कम हो जाती है यह कम पोषण तथा शरीर में विटामिन A की कमी से होती है कुछ लोगो को जन्म से ही कम दीखता है

तथा कुछ लोग बड़े होते-होते इस कमी को पोषित करते है यह कमी ठीक भी की जा सकती है पर एक समय के बाद इस कमी का इलाज़ नही होता

  • सुनने में परेशानी यह भी कभी कभी जन्म से होती है तथा कभी कभी किसी दुर्घटना द्वारा भी हो सकती  है
  • भाषण और भाषा विकलांगता सही से बोल पाने की असमर्थता से व्यक्ति भाषण भी सही प्रकार से नही दे पता तथा कभी ये मानसिक भी होती है शब्दों को समझ न पाना अथवा उनका जवाब न सोच पाना भी इस अक्षमता को जन्म देता है

 

मानसिक अक्षमता (Mental Disability)

जब हमारा दिमाग कुछ करने में असमर्थ होता है तो उसे मानसिक अक्षमता कहते है

  • घबराहट विकार: यह होरमून या जिसे हम गुणसूत्र कहते है उसके भी कम या ज्यादा होने से घबराहट आदि चीज़ें होती है
  • फोबिया:यह एक प्रकार का व्यक्ति का किसी चीज़ से या कभी कभी किसी हालत से डर को कहते है लोगो को अलग अलग प्रकार का फोबिया होता है कुछ लोगो को ऊंचाई का कुछ लोगो को पानी का आदि
  • चिंता विकार: यह सोचने की ही बीमारी है कुछ लोग अपने अतीत तथा अपने भविष्य में उलझे रहते है तथा चिंता विकार ज़्यादातर उनको होता है जो अपने आजसे संर्तुष्ट नही रहते
  • अवसाद
  • व्यक्तित्व विकार: कभी कभी कुछ कारणों की वजह से एक व्यक्ति एक से ज्यादा व्यक्तित्व दिखता है या अपने ही व्यक्तित्व को सही से निभा नही पाता

तथा कुछ अक्षमता दिमाग की होती है जिसकी वजह से मानसिक बाधाएं भी आती है क्योंकि हमारा दिमाग हमारे शरीर से जुडा हुआ है

 

लोकोमोटर विकलांगता (Locomotor Disability) क्या होता है

 

Locomotor Disability Meaning in Hindi 
Locomotor Disability (लोकोमोटर विकलांगता)

 

locomotor disability शारीरिक अक्षमता का एक प्रकार है, इसको हिंदी में गामन अक्षमता कहते locality का अर्थ गामक होता है तथा Disability का अर्थ अक्षमता होता है

गामक का अर्थ  क्रियात्मक विकास होता है तथा अक्षमता का अर्थ किसी काम को करने की क्षमता न होना होता है

लोकोमोटर शब्द लैटिन शब्दों से लिया गया है

लोको का अर्थ “एक जगह से दूसरी जगह” तथा मोटो का अर्थ (दूसरी जगह गति) होता है पूरे लोकोमोटर डिसेबिलिटी का अर्थ हरकत से है, एक स्थान से दूसरी जगह जाने की असमर्थता से है

गामक अक्षमता का अर्थ व्यक्ति की  बैठने-उठने, चलने, किसी वस्तु को पकड़ने, कूदने, तथा किसी वस्तु को उठा के एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाने में अक्षमता को कहते है

यह भी और प्रकार की अक्षमता में से ही एक है इसमें जिस व्यक्ति को locomotor disability (गामन अक्षमता ) होता है

उस व्यक्ति का क्रियात्मक विकास सही से नही हो पता तथा उसको हर तरह की क्रियात्मक प्रक्रिया में या तो दिक्कत आती है, या तो वह असमर्थ ही हो जाता है |

इस प्रकार गामक अक्षमता  व्यक्ति को एक स्थान से दुसरे स्थान पर पर आवाजाही को बाधित करता है

लोकोमोटर डिसेबिलिटी अर्थात गामक अक्षमता को गतिशीलता विकलांगता या आर्थोपेडिक हानि भी कहा जाता है इसे हम कम शब्दों में “चलने फिरने की असमर्थता” से समझा जा सकता है

  • गामत अक्षमता की परिभाषा RCI(आर-सी-आई) द्वारा 1992 में दी गई थी

आर-सी-आई के अनुसार गामक अक्षमता “व्यक्ति की हड्डियों, मांसपेशियों या तंत्रिकाओं के नुकसान होने के कारण शरीर के अंगों की कुछ गतिविधियों पे प्रतिबंध लगने की अवस्था” को कहते है 

 

लोकोमोटर डिसेबिलिटी (Locomotor Disability) होने के कारण 

  • जन्मजात कारण: जन्मजात दोष वो है जो जन्म के साथ मौजूद हो यह ज्यादातर संक्रमण, पोषण की कमी, माता की सामग्री की कमी, पिता की किसी कमी, देखभाल में  दोष, गर्भावस्था में हुई किसी गलती के कारण अन्य कारणों की वजह से हो सकता है जन्तमजा  दोषी में सबसे आम दोष क्लब फुट, कूल्हे की अवस्था, हड्डियों का गायब होना आदि अक्षमताए आती है

 

  • वंशानुगत कारण: यह जीन की वजह से होता है इसमें अनियंत्रित जीन के कामकाज में हुई किसी गड़बड़ के कारण पीढ़ी दर पीढ़ी बढता रहता है तथा यह अक्षमता का होना यह ज़रूरी नही की व्यक्ति के माता पिता को भी हो ज़्यादातर यह पीढ़ी दर पीढी बढ़ता है पर हर किसी में वृद्धी नही करता यह बहुत कम कारणों में ही सामने आता है तथा व्यक्ति अपने पूर्वजों की बीमारी से पीड़ित हो जाता है

  • उपार्जित कारण:  यह अक्षमता ज़्यादातर अधिग्रहित दोष, जन्म की चोट, दुर्घटना, पोषण की कमी, हड्डियों तथा जोड़ों की खराबी, वायरल के संक्रमण आदि कारणों से हो सकती है

  • अस्थिमज्जा का प्रदाह: यह एक बैक्टीरिया की वजह से होता है जिसका नाम स्टेफिलोकोकास है यह आम तौर पर नाक में पाया जाता है यह रोगाणु विभिन्न तरीकों से शरीर में प्रवेश कर सकते है यह रक्तप्रवाह में भी शामिल होके यह अक्षमता प्रदान करता है

  • रूमेटी: यह स्वस्थ शरीर के ऊतकों पर हमला करके उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को करजोर करते है जिसके कारण यह विकलांगता होती है  पर अभी तक ये पता नही कर पाए है की कौन सी चीज़ इसको ट्रिगर करती है

  • वात रोग: यह गठियो के सामान्य रूपों में से एक है जो टूट-फूट के कारण होता है जोड़ों में संक्रमण अध्वा चोट उपस्थति  ऊतकों की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है

  • मस्तिष्क पक्षघात:  यह असामान्य मानसिकता तथा मानसिक विकास की कमी के कारण होता है यह बच्चो के अंदर मांसपेशियों को नियंत्रित करने की क्षमता को नुकसान पहुचाता है तथा यह जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी से भी होता है

 

 

गामक अक्षमता (locomotor disability) से ग्रहस्त बच्चो तथा व्यक्तियों के लक्षण 


  1. शरीर में दर्द तथा परेशानी का होना
  2. नींद में परेशानी होनी
  3. तथा ऐसी अवस्था में उस व्यक्ति के समाजिक संपर्क सीमित होते है
  4. उसका वाहनों को चला पाने में अक्षमता
  5. व्यक्ति अपने दोनों हाथो को पूरी तरह से ऊपर नही उठा पाता
  6. अपनी इन्ही अक्षमताओं के कारण उदास महसूस करता है
  7. वह शारीरिक रूप से कमज़ोर होता है
  8. सही से सोच पाने में अक्षमता
  9. हड्डियों में एक अलग तरह का दर्द
  10. भारी समान को उठा न पाना
  11. अपने बाजुओं में ताकत न महसूस होना
  12. एक अजीब तरह की असहजता
  13. किसी भी कार्य को करने में आम लोगों से ज्यादा समय तथा मानसिक बल का लगना
  14. मानसिक सीमाओं का एहसान होना
  15. अपने आप को और लोगों से कमज़ोर महसूस करना

लोकोमोटर डिसेबिलिटी के प्रकार

1.प्रमस्तिष्क अंगाघात

यह एक चिकिच्सीय स्थिति है यह जन्म के समय या जन्म से पहले  असामान्य मस्तिष्क के विकार के कारण होती है इसके कारण हाथ और पैर पर नियंत्रण खो जाता है यह मांसपेशियों का जन्मजात विकार है कभी कभी यह दृष्टी, श्रवण , और संवेदना को प्रभावित करता है

  1. मांसपेशियों की मुद्रा में बदलाव:यह या तो बहुत कठोर हो जाती है या तो बहुत लचीली हो जाती है
  2. मोटर कौशल मील के पत्थक तक पहुचने में देरी
  3. मांसपेशियों में संतुलन की कमी
  4. चलने लिखने बोलने में कठिनाई
  5. अत्यधिक लार आना
  6. शिशु संक्रमण
  7. सर में चोट लगना
  8. मात्र संक्रमण
  9. भ्रूण का आघात
  10. मस्तिष्क में रक्त की कमी
  11. जीन उत्परिवर्तन

 

प्रमस्तिष्क अंगाघात से रोकथाम

  1. सुनिश्चित करे की आपको टीका (रूबेला) लगा है की नही
  2. स्वस्थ आहार और नियमित दवाएं ले
  3. गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर के पास नियमित रूप से जाना
  4. सिर की चोंटो से बचे: कार की सीट,साइकिल हेलमेट,सफ़र के दौरान ज्यादा ध्यान दे तथा सिर की चोंटो से बचे
  5. गर्भावस्था में शराब, तम्बाकू, ड्रग्स से बचे
  6. किसी भी तरह की समस्याओं को अनदेखा न करे तथा पूरा ध्यान दे

 

2.पोलियो

पोलियो एक संक्रामक रोग है यह पोलियों विषाणु के कारण होता है ख़ास करके यह छोटे बच्चो में होता है

तथा इन विषाणुओं से सछो की रक्षा करना बहुत ज़रूरी है यह बीमारी बच्चो के किसी भी अंग को जीवन भर के लिए कमज़ोर कर देती है

तथा उनका विकास रोक देती है अगर इसका इलाज़ बचपन में ही न किया जाए तो यह एक लाइलाज बिमारी बन जाती है बचाव तथा इस सही समय ओए टीका लगवाना इसका वेक मात्र हल है

3.अविकसित अंग

पोषण की कमी के कारण बच्चो के कुछ अंग अविकसित रह जाते है

4.चोट के कारण विकृति 

सर पर जब चोट लगती है तो उस कारण ने उस जगह की कोशिकाएं और कोशिकाओं को जन्म नही दे पाती जिसके कारण उस जगह की चोट ठीक नही हो पाती

5.जन्मजात विकृति

जन्मजात विकार माता की पेट में  सही से वृद्धि ना होने के कारण होते है

6.सुनने देखने की अक्षमता

भी लोकोमोटर डिसेबिलिटी अर्थात गामक अक्षमता का ही हिस्सा है इसके भी कई कारण है

 

(Locomotor disability) से बचाव तथा रोकथाम 

  1. विकलांग बच्चो को परिवार द्वारा विशेष देखभाल मिलनी चाहिए विशेष देख भाल उनके मन से उनके अपूर्ण होने की भावना को निकाल सके
  2. माता पिता को अपने बच्चो की विकलांगता के साथ ताल मेल बिठाने के लिए तैयार करना चाहिए ताकि वह अपनी विकलांगता समझ के उससे आगे बढ़ सके
  3. बच्चो का समय-समय पर चेक-अप करवाना चाहिए जिससे उनके शारीरिक समस्याओं का निवारण हो सके
  4. गर्भवती महिला का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि उसके अंदर पल रहे बच्चे को कोई तकलीफ न हो
  5. अगर कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना का शिकार हो जाये तो उसको पूर्ण रूप से आराम करना चाहिए तथा अगर उसका काम उसके छोट खाए अंग को और घायल करता है तो उसको अपना काम बदलना चाहिए
  6. बच्चो की विकृति चर्चा का केंद्र नही होना चाहिए
  7. तथा विकलांग बच्चो की सहायता के लिए अलग अलग फर्नीचर प्रदान करना चाहिए
  8. उन्हें स्वयं की देखभाल और विकास करने के लिए प्रेरित करना चाहिए
  9. बच्चो के पैदा होने के बाद उनकी हरकतों पर ख़ास ध्यान देना चाहियी ताकि अगर कोई विकलांगता हो भी तो समय के साथ दूर की जा सके
  10. किसी भी अक्षमता को नज़रंदाज़ नही करना चाहिए
  11. मानसिक कारणों की वजह से भी शारीरिक विकलांगता आ सकती है इस लिए मानसिक स्थित का भी उतना ही ध्यान देना चाहिए जीना शारीरिक स्थति का देते है
  12. विषैली चीज़ों का सेवन नही करना चाहिए
  13. जितना हो सके सर की चोटों से बचना चाहिए क्योंकि सर की चोंटे पूरे शरीर को निष्क्रिय कर सकती है
  14. शारीरिक पोषण में कोई कमी नही रखनी चाहिए
  15. व्यायाम तथा आयाम से जुड़े रहना चाहिए

 

FAQs – Locomotor Disability ka Hindi Meaning

सवाल : लोकोमोटर विकलांगता क्या होता है

लोकोमोटर विकलांगता का अर्थ व्यक्ति की  बैठने-उठने, चलने, किसी वस्तु को पकड़ने, कूदने, तथा किसी वस्तु को उठा के एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाने में अक्षमता को कहते है यह भी और प्रकार की अक्षमता में से ही एक है इसमें जिस व्यक्ति को Locomotor disability (गामन अक्षमता) होता है उस व्यक्ति का क्रियात्मक विकास सही से नही हो पात

सवाल : लोकोमोटर विकलांगता कितने प्रकार की होती है

यह 6 प्रकार की होती है

  1. अविकसित अंग
  2. चोट के कारण विकृति
  3. जन्मजात विकृति
  4. सुनने देखने की अक्षमता
  5. पोलियो
  6. प्रमस्तिष्क अंगाघात

सवाल : विकलांगता क्या होते है

अपने दिमाग तथा शरीर का उपयोग करने में बढाए होना तथा अपनी क्षमता खो देना विकलांगता होता है

सवाल : मानसिक विकलांगता को कैसे दूर करे

मानसिक विकलांगता भी शारीरिक विकलांगता के जैसी ही होती है तथा इसमें भी हमें डॉक्टर की परिवार जनों की सहायता लेनी चाहिए तथा अपना सही से ध्यान रखना चाहिए

सवाल : विकलांगता क्यों होती है

जीवाणुओं, पोषण की कमी, हादसे इन कमियों को जन्म देते है

सवाल : विकलांगताओं को सही कैसे करे

सकारात्मक सोच,सही देखभाल, चितिक्सक की सहायता आदि से हम विकलांगताओं  को सही कर सकते है या तो उनसे ऊपर उठ सकते है

सवाल : लोकोमोटर हानि की कार्यात्मक सीमाएं क्या है

इसमें व्यक्ति को चलने उठने तथा अपने हाथों पैरों का सही से प्रयोग करने में असहजता होती है

 

Conclusion

इस लेख में आपने Locomotor Disability meaning in Hindi के बारे में जाना आशा करते है | आप लोकोमोटर विकलांगता की परिभाषा क्या है जैसे महत्वपूर्ण विषय की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें।

और इस विषय संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में बताये हम आप के कमेंट का जरूर जवाब देंगे | शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए तहेदिल से शुक्रिया…