मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए | Manforce Tablet Uses in Hindi

Manforce Tablet Uses in Hindi :मैनफोर्स टैबलेट क्या है ? टैबलेट कैसे खाते है और इसे खाने के फायदे और नुकसान संबधित कही सारे सवाल हमे पूछे जाते है

इसीलिए आज हम आप के साथ मैनफोर्स टैबलेट क्या होता है और यह टेबलेट कब खाना चाहिए ! इसके बारे में पूरी जानकारी आप के साथ साझा करने जा रहे है

उम्मीद करते है इस लेख को पढ़ने के बाद आप अन्य किसी जगह मैनफोर्स गोली के बारे में खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चले बेसिक से शुरवात करते है

 

मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए

मैनफोर्स टेबलेट एक डॉक्टर Prescription टेबलेट है इसका मतलब इस टेबलेट को आप डॉक्टर के अनुमति और रिसिप्ट के बिना किसी भी मेडिकल से खरीद नहीं सकते है

क्यों की इस टेबलेट को कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी होते है इसीलिए डॉक्टर आप के शारीरिक प्रतिक्रिया के अनुसार आपके शरीर पर काम करने के लिए सटीक दवा लिख कर देते है जिसके वजह से आप के शरीर पर किसी भी तरह का नुकसान दिखाई नहीं देता है !

अक्सर ऐसे कही सारे उपभोक्ता होते है जो अपने शारीरिक कमजोरी को बढ़ाने के लिए YouTube पर वीडियोस देख कर अपने मर्जी से मेडिकल या अपने पहचान वाले केमिस्ट से मैनफोर्स टेबलेट आर्डर करते है

लेकिन अपने शरीर की सटीक जानकारी न होने के कारन उन्हें भविष्य में शारीरिक कमजोरी के अलवा कही सारे गुपित रोगों का सामना करना पड़ सकता है

इसीलिए जभी आप मैनफोर्स टेबलेट लेने की सोचते है तो आप अपने डॉक्टर के साथ एक बार जरूर चर्चा कर लीजिये

 

मैनफोर्स क्या है ?

मैनफोर्स 100mg टैबलेट एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जिसका इस्तेमाल पुरुषों में Erectile Dysfunction याने नपुंसकता के इलाज के लिए किया जाता है।

यह लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए काम करता है। यह पुरुषों को इरेक्शन प्राप्त करने या बनाए रखने में मदद करता है। जिसके खाने से से पुरुषों में मर्दाना ताकत और उत्तेजना बढ़ने में मदत होती है

मैनफोर्स टेबलेट का उत्पादन Mankind Pharma company के द्वारा किया जाता है जो एक भारतीय कंपनी है

 

मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए

यह मैनफोर्स टेबलेट स्तंभन दोषी पुरुषों को दी जाती है याने जिनके लिं*ग में स्तंभन प्रोडूस नहीं हो पाता है तो ऐसे में डॉक्टर उन्हें मैनफोर्स टेबलेट लेने सलाह देते है ताकि योन क्रिया करने दौरान उन पेशंट में स्तंभन प्रोडूस हो पाए !

इस टेबलेट के सेवन से जो रक्त है वो तेज़ी से लिं*क में प्रवेश करता है जिसके वजह से पुरुषो में स्तंभन प्रोडूस होने लगता है

मैनफोर्स टेबलेट के काम करने के तरीके को आप इस तरह से जान की जभी आप इस टेबलेट का सेवन करते तब मास पेशी और रक्त वाहिका रिलैक्स होती है उसके बाद लिंग में स्तंभन प्रोडूस होना शुरू होता है

याने सरल भाषा में कहे तो इस टेबलेट के मदत से आप का लिंग तनाम निर्माण होता है और आप का संभोग करने अवधि को बढ़ाने के लिए खाया जाता है

इसके अलावा मैनफोर्स टेबलेट का इस्तिमाल Pulmonary arterial hypertension जैसे बिमारिओं के लिए भी किया जाता है  जो Lung संबंधित बीमारी है जिसका काफी अच्छा रिजल्ट होते है

 

मैनफोर्स टेबलेट खाने का तरीका

मैनफोर्स गोली का उपयोग : यह टेबलेट खाने तरीका होता है जिसके बारे में हम ने निचे बताया कृपया उसे जरूर पढ़े

इस दवा को अपने चिकित्सक द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में लें। इसे पूरा निगल लें। इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। मैनफोर्स 100mg टैबलेट को खाने के साथ या बिना खाए लिया जा सकता है,

लेकिन इसे रोजाना एक निश्चित समय पर लेना बेहतर होता है. वैसे Manforce Tablet को यौन क्रिया करने से ठीक एक घंटे या आधे घंटे पहले ली जाती है.

 

मैनफोर्स टेबलेट को किसे खाना चाहिए

यदि किसी पुरुष में स्तंभन दोष पाया जाता है याने शारीरिक संबंध बनाने के समय लिंग में तनाव निर्माण नहीं हो रहा है या संबंध बनाते समय जल्दी से वीर्यपात होने की समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर की Prescription वे पुरुष मैनफोर्स ले सकते है

इसके अलावा इरेक्टाइल डिसफंक्शन और फुफ्फुसीय धमनी उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए भी डॉक्टर यह दवा लिख कर देते है जिसके काफी अच्छे रिजल्ट होते है

 

मैनफोर्स टेबलेट को किसे खाना नहीं चाहिए

इस दवाई को वो बिलकुल भी ना ले जिन्हे स्तंभन दोषी जैसे कोई भी बीमारी नहीं है या कोई पुरुष उस बीमारी से पीड़ित नहीं है कृपया आप इस दवाई का सेवन ना करे

इसके अलावा बच्चों ने इस दवाई के बारे में सोचना भी नहीं क्यों की बच्चो पर इसका बहोत बुरा असर होता है क्यों की इस दवाई के काफी सारे Side Effects है जिसके बारे में हम ने निचे बताया है

 

Manforce 50 mg tablet V/S Manforce 100 mg uses in hindi

मैनफोर्स 50 एमजी में सिल्डेनाफिल होता है जो phosphodiesterase type 5 (PDE5) inhibitors नामक दवाओं के एक समूह से संबंधित है।

इसका उपयोग स्तंभन दोष वाले वयस्क पुरुषों के इलाज के लिए किया जाता है, जिसे नपुंसकता भी कहा जाता है।

यह तब होता है जब कोई पुरुष यौन क्रिया के लिए उपयुक्त कठोर, सीधा लिंग प्राप्त नहीं कर सकता है या नहीं रख सकता है।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) पुरुषों में संभोग की अनुमति देने के लिए पर्याप्त कठोरता के साथ एक सीधा लिंग प्राप्त करने और बनाए रखने में असमर्थता है। यह दवा लिंग में रक्त वाहिकाओं को आराम देने में मदद करती है, जब आप यौन उत्तेजित होते हैं तो रक्त लिंग में प्रवाहित होता है

 

मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए | Manforce Tablet Uses in Hindi

 

हमेशा मैनफोर्स 50MG को अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लें। यह महिलाओं या बच्चों और 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए उपयुक्त नहीं है। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर सलाह जरूर ले |

Manforce 50mg Tablet 9’S मैं 9 गोलियां होते है जिसे आप दिन में एक बार सेवन कर सकते है | इसके अलवा यदि आप पहले बार इस टेबलेट को सेवन कर रहे है तो आप को मैनफोर्स 50 एमजी ही लेना बेहतर साबित होगा

क्यों की इसमें मैनफोर्स 100 एमजी से कम पावर होती है लेकिन अगर मैनफोर्स 50 एमजी आप के समस्या को दूर नहीं कर रही है तो आप डॉक्टर के सलाह के बाद Manforce 100 mg का सेवन कर सकते है

 

Manforce 50mg in Hindi Manforce 100mg in Hindi
मैनफोर्स 50MG में 9 टेबलेट होते है मैनफोर्स 100 MG में 4 टेबलेट होते है
मैनफोर्स 50MG मेडिकल में 230 से 250 रुपये के शुल्क में उपलब्ध है मैनफोर्स 50MG मेडिकल में 180 से 235 रुपये के शुल्क में उपलब्ध है
मैनफोर्स 50MG का पावर मैनफोर्स 100 MG से कम होती है मैनफोर्स 100 MG का पावर मैनफोर्स 50MG से ज्यादा होती है
इस टेबलेट को दिन में एक बार सेवन किया जा सकता है इस टेबलेट को दिन में एक बार सेवन किया जा सकता है
इसका उपयोग स्तंभन दोष वाले वयस्क पुरुषों के इलाज के लिए या नपुंसकता के लिए किया जाता है इसका उपयोग स्तंभन दोष वाले वयस्क पुरुषों के इलाज के लिए या नपुंसकता के लिए किया जाता है
50MG और 100MG दोनों गोलिया एक समान काम करते है फरक केवल पावर का होता है डॉक्टर के सलाह के बिना इन्हे लेना असुरक्षित है

 

मेडिकल में मैनफोर्स टेबलेट किस नाम से उपलब्ध होती है

यदि आप मैनफोर्स टेबलेट खरीदने के लिए बाजार जाते है तो इस टेबलेट के कही सारे विकल्प और नाम आप के सामने आएंगे जैसे की :

  • मैनफोर्स – Manforce Tablet
  • वियाग्रा – Viyagra Tablet
  • सुहाग्रा – Suhagra Tablet
  • सीलदेनाफिल- Sildenafil tablet
  • कामागरा – kamagra Tablet
  • मैक्स सुथरा – Max sutra Tablet
  • सिनेग्रा – Srinagara Tablet
  • कामसूत्रआ – Kamasutra Tablet

 

बाजार में मैनफोर्स टेबलेट के अलवा और 161 टेबलेट उपलब्ध है जिसे अलग अलग कंपनिया बनाती है |आप अपने डॉक्टर के सलाह से उन किसी भी टेबलेट का इस्तिमाल कर सकते है 

 

मैनफोर्स गोली खाने के फायदे

यदि आप यहाँ तक लेख पढ़ते आये है तो बेशक आप को एक चीज़ का अंदाजा लग चूका होगा की Manforce Tablet ke fayde कितने सारे है | और यह फायदे वही पुरुष आप को सही तरह से बता सकता है जो वर्तमान में इस टेबलेट का सेवन कर रहा है

हम ने हमारे कुछ उपभोक्ता से मैनफोर्स टेबलेट ke fayde पर चर्चा की तो उन्होंने हमे कुछ ऐसे बातें बताये जिसके बारे में हम ने निचे विस्तार में लिखा आप उन्हें एक बार जरूर पढ़ लीजिये

  • मैनफोर्स टेबलेट के सेवन के बाद शारीरिक उत्तेजना का बढ़ने में मदत होती है
  • मैनफोर्स गोली के सेवन के बाद आप के लिंग में तनाव निर्माण होना शुरू होता है
  • मैनफोर्स गोली खाने से संभोग का समय बढ़ता है याने पुरुषों का वीर्य जल्दी इजेक्ट नहीं होता है
  • यदि आप के लिंग में तनाव निर्माण हो रहा है तो आप पार्टनर को भी संतुष्ट कर सकते है
  • मैनफोर्स गोली खाने से फेफड़ों की धमनियों में गड़बड़ी से उच्च रक्तचाप से आराम मिलता है

 

मैनफोर्स गोली खाने के नुकसान

यदि आप डॉक्टर के अनुमति के बिना मैनफोर्स गोली का सेवन करते है तो लाज़मी को आप को नुकसान पोहच सकता है क्यों की इस गोली के काफी सारे दुष्प्रभाव (SIDE EFFECTS) है

जो किसी व्यक्ति पर दिखाई देता है तो किसी व्यक्ति में वे दिखाई नहीं देते है और इस दुष्प्रभाव के बारे में अधिक जानकारी हम ने निचे प्रदान किया है

 

Side Effects of Man Force Tablet in Hindi

SERIOUS SIDE EFFECT OF MANFORCE CAPSULE

  • sudden vision loss (one or both eyes) : अचानक दृष्टि हानि (एक या दोनों आंखें)
  • sudden hearing decrease or hearing loss : अचानक सुनवाई में कमी या सुनवाई हानि

COMMON SIDE EFFECT OF MANFORCE CAPSULE

  • Headache : सरदर्द :
  • flushing : फ्लशिंग
  • upset stomach : पेट की ख़राबी
  • abnormal vision andblurred vision : असामान्य दृष्टि और धुंधली दृष्टि
  • stuffy or runny nose : भरी हुई या बहती नाक
  • back pain : पीठ दर्द
  • muscle pain : मांसपेशियों में दर्द
  • nausea : जी मिचलाना
  • dizziness : चक्कर आना
  • rash : जल्दबाज

RARE SIDE EFFECT OF MANFORCE CAPSULE

  • fainting or irregular heartbeat : बेहोशी या अनियमित दिल की धड़कन
  • decreased blood flow to parts of the brain, feeling of tightening of the throat, numb : मस्तिष्क के कुछ हिस्सों में रक्त का प्रवाह कम होना, गले में जकड़न का अहसास, सुन्न होना
  • eye problems : आँखों की समस्या
  • seeing halos around lights : रोशनी के आसपास प्रभामंडल देखना
  • penile bleeding, presence of blood in semen : शिश्न से रक्तस्राव, वीर्य में रक्त की उपस्थिति
  • dry and swelling of the inside of the nose :सूखी और नाक के अंदर की सूजन

 

मैनफोर्स टेबलेट रिलेटेड चेतावनी और सावधानियां | WARNING AND PRECAUTIONS

यदि आप Manforce 50mg या Manforce 100mg लेने की सोच रहे है तो आप को इस टेबलेट की चेतावनी और सावधानियों के बारे में पता होना जरूरी है | यह जानकारी आप को इंटरनेट पर कोई नहीं बताएगा लेकिन आप को इन सभी चीज़ो के बारे में पता होना जरूरी है |

यदि आप स्वस्थ और सुखी जीवन जीना चाहते है तो इन चीज़ो के बारे में आप को अपने डॉक्टर के साथ जरूर चर्चा करना चाहिए जो आप को सही सुझाव देने का प्रयास करेंगे

  1. मैनफोर्स 50mg चक्कर या आपकी आंखों की रौशनी को प्रभावित कर सकता है. इस दवा को लेते समय किसी भी मशीन को न चलाएं और न ही संभालें।
  2. शराब पीने से इरेक्शन पाने की आपकी क्षमता कम हो सकती है। इस दवा को लेते समय अधिक मात्रा में शराब का सेवन न करें।
  3. सक्रिय गुर्दा रोगों से पीड़ित मरीजों में सावधानी के साथ मैनफोर्स 50MG का उपयोग किया जाना चाहिए। सलाह के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  4. लीवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए मैनफोर्स 50MG की सलाह नहीं दी जाती है। सलाह के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  5. यदि आप सिल्डेनाफिल या इस दवा के किसी अन्य तत्व से एलर्जी (अतिसंवेदनशील) हैं तो इसे न लें।
  6. गंभीर हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए मैनफोर्स 50MG की सलाह नहीं दी जाती है। सलाह के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।

 

यदि आप स्तंभन दोषी या नपुंसकता के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते है तो अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपको ऐसी कोई स्थिति है या नहीं जैसे की :

  • Low blood pressure : कम रक्त दबाव
  • sickle cell anaemia, leukaemia, multiple myeloma (cancer of bone marrow) : सिकल सेल एनीमिया, ल्यूकेमिया, मल्टीपल मायलोमा (अस्थि मज्जा का कैंसर)
  • inherited eye diseases (retinitis pigmentosa) : वंशानुगत नेत्र रोग
  • loss of vision : दृष्टि की हानि
  • deformity of your penis or Peyronie’s disease : आपके लिंग की विकृति या पेरोनी रोग
  • stomach ulcer or bleeding problem (haemophilia) : पेट के अल्सर या रक्तस्राव की समस्या

 

Manforce Tablet 50mg, 100mg uses, side effects, dose and precautions in Hindi

अगर आप सोच रहे  Tablet ko kaise aur kab khana chahiye तो हम आप को बताते है की अगर आप रात इस गोली को खाने की सोच रहे है तो आप को शाम के समय हलका भोजन करना चहिये क्यों की सच्चाई यह है की रात को अधिक मात्रा में भोजन करने से Tablet का असर धीरे हो सकता है

इसके अलावा Manforce टेबलेट को लेने के बाद शराब का सेवन नहीं करना चाहिए | यह टेबलेट लेने के बाद यह दवाई अपना असर दिखाने के लिए कम से कम 30 से 60 मिनिट का समय ले सकती है और ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे लग सकते है ,

लेकिन ज्यादातर व्यक्तिओं में मैनफोर्स टेबलेट का असर 60 मिनिट में दिखाई देता है | शरीर पर असर होने के बाद यह असर कम से कम 2 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 5 घंटे इसका Effect दिखाई देता है

 

मैनफोर्स टेबलेट फॉर फीमेल इन हिंदी | Manforce Tablet for Female in Hindi

मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं या बच्चों और 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए उपयुक्त नहीं है | इसीलिए महिलाय को यह टेबलेट गलती से भी न दे एंव कोई महिला या लड़की खुद भी इस टेबलेट का इस्तिमाल ना करे वरना आप को इसके काफी सारे दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है

 

Manforce Tablet Uses in Hindi (FAQs)

Q. मैनफोर्स टेबलेट क्या होता है?

मैनफोर्स 100mg टैबलेट एक डॉक्टर के पर्चे की दवा है जिसे पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह पेनिस में रक्त प्रवाह बढ़ाकर काम करता है. यह पुरुषों को इरेक्शन प्राप्त करने या बनाए रखने में मदद करता है

Q. महिला जोश की गोली का नाम क्या है ?

इस दवा का नाम लायब्रिडो ( Lybrido) है और यह महिलाओं में इच्‍छाशक्ति बढ़ाने में मदद करेगी

Q. मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए ?

इसे सेक्जुअल इंटरकोर्स से एक घंटे पहले लेना सबसे बेहतर है. लेकिन, आप इसे यौन गतिविधि से 30 मिनट और 4 घंटे पहले कभी भी ले सकते हैं. इसे दिन में एक बार से अधिक बार न लें.

Q. मैनफोर्स कितने रुपए की आती है ?

मैनफोर्स 50mg और मैनफोर्स 100mg दोनों भी टेबलेट मूल किंमत 180 से 270 रुपये तक है

Q. दिन में मैनफोर्स के कितने टेबलेट खाना चाहिए ?

दिन में मैनफोर्स 100 Mg से अधिक गोलियां खाना नहीं चाहिए | याने दिन में आप केवल एक गोली खा सकते है

 

Disclaimer

इस वेबसाइट की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और इसका उद्देश्य पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है।

हम आप से निवेदन करते है चिकित्सा स्थिति के संबंध में अपने किसी भी प्रश्न के लिए कृपया किसी चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य प्रदाता की सलाह लें।